*जुलाई माह में चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 17 से 31 जुलाई तक घर घर दस्तक देंगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम*


मिर्जापुर- जिले में जुलाई माह भर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा जिसमें दस विभागों के सहयोग से संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता के साथ साथ उनके रोकथाम के प्रयास किये जाएंगे। सत्रह जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा भी मनाया जाएगा जिसमें आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर घर जाकर बुखार व टीबी के संभावित रोगियों को ढूंढेंगी। पहली बार पखवाड़े के दौरान फाइलेरिया और कुष्ठ के रोगियों की स्क्रिनिंग की भी जिम्मेवारी टीम को दी गयी है। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में विवेकानन्द सभागार में बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में तैयारियों की समीक्षा के साथ तय हुआ कि एक जुलाई को अभियान का शुभारम्भ नगर विधायक द्वारा सीएमओ कार्यालय से किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रामक रोगों से बचाव के प्रति सतर्क है। संक्रामक रोगों की समय से पहचान और इलाज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक पखवाड़े की अहम भूमिका होगी। इस कार्यक्रम में सामुदायिक सहभागिता से अच्छे परिणाम सामने आएंगे। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल आयोजन के लिए 10 विभागों की मदद ली जाएगी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉक्टर गुलाब वर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक पखवाड़े के इस चरण को भी पूर्व चरणों की भाति बेहतर ढंग से चलाया जायेगा। इस मुहिम में सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

किसकी क्या होगी जिम्मेदारी

माह भर के अभियान में शिक्षा विभाग विद्यालय में संचारी रोगों के बारे में बच्चों को आसान भाषा में समझाएगा। साथ ही पोस्टर, वाद विवाद व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं से उन्हें जागरूक करेगा। बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से डायरिया, दस्त और बुखार के रोगियों को त्वरित उपचार दिलवाया जाएगा। आशा कार्यकर्ता ओआरएस का पैकेट व क्लोरीन की टैबलेट वितरित करेगा। इसी प्रकार नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्रों में एवं पंचायती राज विभाग नगरीय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के उपाय, शुद्ध पेय जल का प्रयोग, मच्छरों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान संचालित करने के साथ क्षेत्रों में फागिंग एवं हाई रिस्क क्षेत्रों में सघन वेक्टर नियंत्रण गतिविधियां एवं संवेदीकरण करेगा। पशुपालन विभाग पशुओं के बाड़ों की साफ सफाई, कचरा निस्तारण तथा मच्छर रोधी जाली के प्रयोग के लिए पशुपालकों को जागरूक करेगा। कृषि एवं सिंचाई विभाग मच्छर रोधी पौधों के बीजों वितरण करेगा।

पिछले अभियान के परिणाम

नोडल अधिकारी ने बताया कि पिछले अभियान के दौरान जिले में 1562 रैली निकाली गयीं। 1584 घरों का विजिट कर लोगों को जागरूक किया गया । पंचायती राज विभाग के माध्यम से 809 ग्रामों में प्रभात फेरी निकाली गई और झाड़ियों की कटाई व सफाई की गई। इसके साथ 121 हैण्डपम्पों की सफाई के साथ ही साथ 5879 शौचालयों का निर्माण किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा 12375 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया और अति कुपोषित 32 बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र पर भर्ती कराया गया। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर 1186 बैठक के आयोजन के साथ ही साथ 2041 मातृ बैठक का आयोजन भी किया गया। ग्राम प्रधाम के माध्यम 1381 ग्रामवासियों का संवेदीकरण किया गया। जिले में 1721 विद्यालयों में रैली भी निकाली गयी।

घर घर होगी दस्तक

जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर संजय द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग 17 जुलाई से 31 जुलाई संयुक्त रूप से दस्तक पखवाड़ा मनाएगा। इसमें इसके लिए 2058 आशा व आंगनबाड़ी की टीम गठित की गई है। यह टीम घर घर जाकर पांच प्रकार के मरीजों से सम्बन्धित सूचनाएं इकट्ठा करेगी। पहला बुखार के रोगी, दूसरा कोविड के लक्षण वाले रोगी, तीसरा टीबी के लक्षण वाले रोगी, चौथा कुपोषित बच्चे व पांचवां जिन घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया जाए ऐसे घरों की सूचना। साथ ही पहली बार यह टीम कुष्ठ और फाइलेरिया के संभावित रोगियों को भी खोजेंगी।

*मिर्जापुर के पटेहरा के सेंटर मोड़ पर दो बाइक नहर में गिरी, तीन की मौत, एक का ट्रामा सेंटर में भर्ती*


मिर्जापुर। संतनगरथाना अंतर्गत पटेहरा में सेंटर मोड़ पर दो बॉइक अनियंत्रित होकर मड़िहान ब्रांच में चली जिससे तीन की मौत एक रेफर किया गया।मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा खुर्द निवासी राजू धरकार के लड़के विकास की शादी थाना सन्तनगर के पटेहरा कला अमरेश धरकार के यहां गई थी। बारात में राजू के पड़ोसी 20 वर्षीय मनीष व चचेरा भाई 21 वर्षीय छोटू उर्फ रामबाबू व फुफेरा भाई राजापुर बलुहवा निवासी 21वर्षीय प्रमोद कुमार बुधवार शाम को पटेहरा बारात में शामिल होने के लिए बॉइक से निकले थे।

राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नदिहार निवासी 40 वर्षीय जानकी भी इसी बारात में गया था रात 12 बजे एक बॉइक पर मनीष प्रमोद व रामबाबू बारात से घर के लिए निकले कुछ ही दूर जाने के बाद बनकी रजवाहा के सेंटर मोड़ पर बॉइक अनियंत्रित होकर मड़िहान ब्रांच में चली गई। सभी सवार नहर से 12 फिट ऊपर उछाल मार कर नहर के पार खेत में चले गए ।थाना संतनगर की पुलिस तीनों को पीएचसी पटेहरा लेकर पहुंचे ही थे कि उसी बारात से घर को लौट रहे दूसरी बॉइक भी नियंत्रण खोकर उसी जगह नहर में दस फिट नीचे चली गई । पुलिस तत्काल बॉइकर जानकी को लेकर पीएचसी पटेहरा पहुंचे। जहां देखते ही डाक्टर भानू प्रताप ने मनीष व रामबाबू को मृत घोषित करते हुए प्रमोद व जानकी को मण्डलीय अस्पताल एम्बुलेंश से रेफर किया जहा रास्ते मे प्रमोद की भी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक में जानकी का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

तीन मौत एक साथ होने की खबर आग की तरह फैल गई सभी मृतक के स्वजनों का रो रो बुराहाल हो गया। सभी शव हाउस भेजे गए थाना प्रभारी सन्तनगर अरबिंद कुमार सरोज ने बताया कि तीनों शव को पीएम हाउस भेज दिया गया है ।मृतक मनीष दो भाइयों में बड़ा था मा सीता देवी का रो रो बुरा हाल हो गया,मृतक रामबाबू दो भाइयों में छोटा था मा जड़ावती का रो रो बुरा हाल है ,मृतक प्रमोद तीन भाइयों में बीच का भाई था मा गुलजारी देवी का रो रो बुराहाल हो गया है।

*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया निरीक्षण*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विन्ध्य कारीडोर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ, प्रथम तल, द्वितीय तल सहित अन्य प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्य कारीडोर निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुये कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने मलबे को हटाने का निर्देश नगर पालिका को दिया। उन्होंने कहा कि वर्षा के पूर्व मलबों को हटा लिया जाय। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम उपस्थित रहें।

*प्राकृतिक लोंहदी नदी का होगा जीर्णोद्धार ,डीएम ने फावड़ा चलाकर व मंत्रोच्चार के साथ किया शुभारम्भ*


मिर्जापुर। ग्राम पंचायत बरकछा खुर्द के अटारी बार्डर के पास से भोकवा नाला से निकली हुयी प्राकृतिक लोेंहदी नदी का जीर्णोद्धार जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रारम्भ किया गया। 

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने नदी में पूजन अर्चन व मनरेगा मजदूरो के साथ फावड़ा चलाकर जीर्णोद्धार कार्य का शुभारम्भ किया। 11 ग्राम पंचायतो यथा छीतपुर, नकहरा, सिरसी बघेल, सिरसी गहरवार, चन्दईपुर, लोंहदी खुर्द, लोहंदी कला, गोपालपुर, राजापुर, बसही व कंतित से होते हुये यह नदी लगभग 18.8 किलोमीटर की दूरी तय करते हुये गंगा नदी में जाकर मिलती हैं। नदी का प्राकृतिक जल स्रोत भोकवा नाला के अतिरिक्त विकास खण्ड के सामने पाताल तोड़ कूप व लोहंदी महावीर के पास 11 तख्वा पुल के पास स्थित कूप से अनवरत पानी भारी मात्रा में निकलते हुये नदी में जल स्रोत बनाये रखने की अहम भूमिका थी, परन्तु जल स्तर नीचे चले जाने के कारण प्राकृतिक रूप से जल स्रोत कम होने के फलस्वरूप नदी में पाट, झाड़ी आदि होने जाने के कारण नदी के पानी का बहाव नही हो पा रहा था। 

कतिपय ग्राम वासियों व विभिन्न सूत्रो से जिलाधिकारी को इस नदी के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर जल स्रोत को बनाये रखने एवं नदी की साफ सफाई के लिये जिलाधिकारी द्वारा इस नदी के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया गया तत्पश्चात जीर्णोद्धार का कार्य मनरेगा, पंचम राज्य वित्त, श्रमदान व जन प्रतिनधियों आदि के सहयोग से लांेहदी नदी के विस्तार व पूर्व में स्थित प्राकृतिक जल से स्वच्छ बनाये रखने हेतु जीर्णाेद्धार का कार्य प्रारम्भ किया गया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि मनरेगा व पंचम राज्य वित्त के तहत कार्य से कराया जायेगा। जिसमें लगभग रू0 01.25 करोड़ व्यय होने की सम्भावना हैं। जिसमें 46600 मानव दिवस का उपयोग करते हुये 40 दिन में कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा। इस लोंहदी नदी के पुनर्जीवित करने का कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वाधान में सभी ग्रामीणों के द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि सीमित संशाधनों के होते हुये भी ऐसे कार्यक्रमो को चिहिन्त करके कराया जायेगा। 

उन्होने कहा कि हमे उम्मीद है लोग ऐसे जुड़ते रहे और अपने संशाधनों से भी श्रमदान करते हुये छोटी-छोटी नदियों को पुर्नजीवित करने का कार्य करें। इसके पूर्व भी कर्णावती नदी को जीर्णोद्धार कराया गया था जिससे उस क्षेत्र के लोगो को लाभ मिल रहा हैं। उन्होने कहा कि हमारे आने वाले पीढ़ी व बच्चों के कल के लिये बहुत आवश्यक हैं कि नदियों को पुर्नजीवित रखें। उन्होने कहा कि नदियों के जीर्णोद्धार का कार्य पुण्य का भी काम हैं। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी सिटी, ब्लाक प्रमुख सिटी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।

*सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने से कच्चे मकान में लगी आग*


ड्रमंडगंज/ मिर्जापुर। थानांतर्गत बेलन बरौंधा चौकी क्षेत्र के ददरी गांव में बुधवार की सुबह बजे गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से रसोई गैस लीक होने से कच्चे मकान में आग लग गई। जिससे उनके मकान में रखा करीब एक लाख रुपए मूल्य का घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।

 गांव वालों ने अथक परिश्रम कर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। ददरी गांव निवासी रामराज सिंह के बड़े पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह की पत्नी बुधवार की सुबह अपने कच्चे मकान के रसोईघर में गैस चूल्हा पर चाय पका रही थीं। उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर से गैस लीक होने के कारण उनके रसोईघर में आग लग गई। देखते ही देखते कृष्ण बहादुर सिंह के घर में लगी आग ने उनके घर से सटे छोटे भाई शिवबहादुर सिंह के कच्चे मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

 उसके बाद घर में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद कृष्ण बहादुर सिंह ने शोर मचाया तो गांव के लोग बाल्टी डिब्बा लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। कुंआ और हैंडपंप से पानी लेने में हो रही देरी के कारण एक पड़ोसी का सबमर्सिबल पंप चलाकर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया गया तब जाकर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। उधर घर में लगी आग को बुझाते समय शिवबहादुर सिंह तथा उनके पुत्र अमित सिंह व सुमित सिंह भी झुलस गए।

 तीनों लोगों का स्थानीय स्तर पर ही इलाज कराया जा रहा। सूचना देने के करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी।

*औषधि निरीक्षक ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया निरीक्षण*


मिर्ज़ापुर। शासन के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने जनपद में संचालित कई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने सभी स्टोर संचालकों को हिदायत दी कि जन औषधि केंद्र बीपीपीआई व औषधि प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप ही संचालित किए जाए बताते चले की शासन द्वारा प्रदेश भर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की जांच, निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने का फरमान जारी किया गया था ।

उसी क्रम में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मंडलीय अस्पताल में संचालित जन औषधि केंद्र के साथ ही घुरहुपट्टी, रतनगंज में चल रहे अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। औषधि निरीक्षक ने केंद्र संचालकों को निर्देश दिया की यदि किसी केंद्र पर जेनरिक अथवा बीपीपीआई द्वारा अधिकृत दवाओं के अलावा अन्य दवा पाई गई तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

*सड़क के किनारे गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की चोरी*


मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव में सड़क के किनारे गुमटी का ताला तोड़कर मंगलवार की रात्रि चोरों ने रखा सामान उठा ले गए। सुबह परिजन जब गुमटी के पास गए तो देखा पीड़ित ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अहुगी खुर्द गांव निवासी वाहिद अली हलिया देवरी मार्ग पर स्थित अहुगी खुर्द के पास गुमटी में किराना बेसातबाना सहित पेट्रोल गुमटी में रखा था शाम को बंद कर 100 मीटर दूर अपने घर रात्रि सोने के लिए चला गया गोमती में रखा 4 पेटी कोल्ड ड्रिंक, साबुन बेसातबाना आदि सामान रात्रि चोरों ने गोमती का ताला तोड़कर उठा ले गए सुबह जब दुकानदार गोमती के पास गया तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और सामान नहीं था जिसे देखकर होश उड़ गए बुधवार को हलिया थाने में आकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

*अहरौरा में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र बहन सुभद्रा की पावन शोभा यात्रा*


मिर्जापुर। अहरौरा नगर के सत्यानगंज मोहल्ले में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में विराजमान ठाकुर जी के नाम से विख्यात मोर मुकुट बांके बिहारी के रूप में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष को भगवान को मंदिर के पुजारी श्री अमरेश चन्द्र पाण्डेय आशीष पाण्डेय ने भगवान को विधिवत स्नान कराकर वस्त्र अलंकार आभूषण व मनमोहक पूष्ष मालाओं से श्रीगार किया फिर भगवान की मंगल आरती हुई।

जिसमे सैकड़ों भक्त श्रध्दा सुमन करने के लिए देर तक खड़े होकर अपनी अपनी बारी की प्रतिक्षा करते नजर आए भगवान जगन्नाथ जी की रथ शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संत्यानगज नई बाजार बाजारगंज कसरहट्टी, चौक बाजार, टिकरा खंरजा साहुआईन का गोला पाण्डेय जी का गोला होते हुए रामसागर पोखरे पर स्थित विशाल शिव जी के मंदिर परिसर में पहुंचती है ।

जिसके बाद आरती प्रसाद वितरण के बाद भक्त पुनः देर रात्रि मंदिर परिसर में पहुंचते हैं जहा परम्परागत भगवान को काढ़ा बनाकर पिलाया जाता है इस अवसर पर बड़े ही भक्तिमय हो भक्त गांजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से नाचते गाते हुए आनंदित जय जगन्नाथ जी का जयघोष करते आते हैं ।

इस अवसर पर मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी अर्पित रहे वही सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस पि एससी बल की तैनाती की गई थी यह मेला एक दिवसीय रथयात्रा मेला के रूप में मनाया जाता है उक्त अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश जयसवाल, पारसनाथ केशरी, मंत्री राजकुमार अग्रहरी सुनील कुमार, विजय कुमार, विनित बचाऊलाल त्रिलोकी नाथ आदि लोग मौजूद रहे।

*अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल चकबंदी न्यायालय हलिया को लालगंज तहसील में स्थानांतरित कराने के लिए एसओसी को पत्रक सौंपा*


लालगंज(मीरजापुर): उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल चकबंदी न्यायालय हलिया को लालगंज तहसील में स्थानांतरित कराने के लिए एसओसी को पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपते हुए कहा गया कि हलिया के बजाय लालगंज न्यायालय संचालित होने पर वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को आसानी होगी।

पत्रक देते हुए अधिवक्ताओं ने यस ओसी से मांग की कि हलिया में निजी भवन मे संचालित हो रहे चकबंदी न्यायालय को लालगंज तहसील बिल्डिंग में संचालित कराये जाने से वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को काम करने और कराने में आसानी होगी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में तहसील लालगंज के हलिया रतेह मवई कला में चल रहे निजी भवन में न्यायालय पर रोक लगाते हुए सरकारी बिल्डिंग में न्यायालय चलाने का निर्देश दिया गया था निर्देश के क्रम में रतेह में संचालित हो रहे चकबंदी न्यायालय को लालगंज सरकारी भवन में शिफ्ट किया गया अभी हलिया एवं मवई कला में संचालित हो रहे चकबंदी न्यायालय को लालगंज स्थानांतरित नहीं किया गया है। 

जिसे अबिलंब लालगंज सरकारी बिल्डिंग में संचालित कराए जाने का निर्देश दिया जाए। यस ओ सी ने अधिवक्ताओं से पत्रक लेते हुए समाधान करने का आश्वासन दिए इस अवसर पर उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, सचिव हृदय शंकर चतुर्वेदी, केदारनाथ शुक्ला, बृज भूषण पांडे, विपिन तिवारी, मिथिलेश पांडे, राजकुमार पांडे, उमेश दुबे, राकेश दुबे, हरि नंद सिंह पन्नालाल पटेल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

*जल शक्ति मंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन*


मिर्जापुर। मंत्री सिचाई एवं जल संशाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापर्ति स्वतंत्र देव सिंह ने मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल पहंुचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के उपरान्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए समाज के सभी वर्गों एवं सभी दलों को एकजुट होकर रचनात्मक कार्य करना चाहिए।

वाराणसी में मोदी जी ने अस्सी घाट पर झाड़ू उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान, हर घर शौचालय और हर घर नल से जल के पीछे स्वच्छता का मूल मंत्र है। पर्यटन का उद्योग बढ़ रहा है। वहां लाखों की संख्या में पर्यटक आने लगे है। होटल, नाव दुकानदार सब खाली नहीं है। उन्होने कहा कि तेज गर्मी के बीच प्रकृति ने संदेश दिया है कि जल संचय करें। धरती को स्वस्थ रखें और पेड़ लगाए।

प्रकृति की अनदेखी किया गया तो आने वाले समय में एक बोतल पानी की तरह आक्सीजन का एक बोतल पीठ पर लादकर घूमना पड़ेगा। कहा कि इसके लिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संचय और वृक्षारोपण करना होगा। तत्पश्चात मंत्री द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह में नमामि गंगे, सिचाई, बाढ़ नियंत्रण, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोंरेशन, जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति कार्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, लाल बहादुर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिचाई सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।