*स्टीमर न चलने से मोटरबोट संचालक वसूल रहे मनमाना किराया*
भदोही। रामपुर और धनतुलसी-डेंगुरपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुलों के टूटते ही लोगों को गंगा पार आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। गंगा के जल स्तर में कमी और टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने से नि:शुल्क स्टीमरों का संचालन नहीं हो सका है। ऐसे में यात्री मोटरबोट के सहारे पार हो रहे हैं। यात्रियों का आरोप है कि मोटरबोट संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं।रामपुर और धनतुलसी गंगा घाट पर हर साल हजारों रुपये खर्च कर पीडब्ल्यूडी की ओर से पीपा पुल का निर्माण होता है।
मानसून सीजन को देखते हुए गंगा दशहरा के बाद पुलों को तोड़कर आवागमन बाधित कर दिया जाता है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से ही यात्रियों की सहूलियत के लिए नि:शुल्क स्टीमर का संचालन कराया जाता है। हालांकि इस बार अब तक स्टीमर का संचालन नहीं हो सका है। विभाग के अनुसार गंगा का जलस्तर कम होने के कारण स्टीमर के संचालन में कठिनाई आ रही है। वहीं विभाग की ओर से स्टीमर संचालन के लिए ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। स्टीमर संचालित न होने का फायदा मोटर बोट संचालक उठा रहे हैं।
यात्रियों का आरोप है कि गंगा पार कराने के लिए मोटरबोट संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। रामपुर घाट पर पहुंचे मनोज, सूबेदार, रंगबहादुर ने बताया कि वह प्रतिदिन गंगा पार कर हाईवे पहुंचते हैं। मोटर बोट संचालक आर-पार कराने के लिए मनमाना किराया वसूल रहे हैं। ऐतराज जताने पर पार उतारने से मना कर देते हैं।
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अंशू मिश्रा ने कहा कि जल स्तर कम होने से स्टीमर संचालन में समस्या हो रही है। इसके चलते चार मोटर बोट की व्यवस्था की गई है। स्टीमर संचालन के लिए ई-टेडरिंग की प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूरा होते ही स्टीमर का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। मोटर बोट संचालकों के सवाल पर कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
Jun 23 2023, 13:39