*शीतल जल से विद्याथिर्यों की बूझेगी प्यास लगेगा आरो प्लांट*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।अब तपती गर्मी में छात्र- छात्राओं संग गुरुजनों की प्यास शीतल जल से बुझ सकेगी। इसके लिए काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय में सोलर आरो प्लांट लगाने के लिए नगर पंचायत ज्ञानपुर की ओर से जमीन चिन्हांकन कर लिया गया है। नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता और ईओ राजेन्द्र दूबे ने केएनपीजी के प्रधानाचार्य के साथ जमीन का चुनाव कर लिया है।
15 वें वित्त आयोग पूरे नगर में पौने दो करोड़ की लागत से हर वार्ड में दो आरो प्लांट लगाए जाने की योजना है। इसी क्रम में केएनपीजी में जमीन का चिन्हांकन किया गया। प्लांट लगने के बाद विद्यार्थियों को निःशुल्क शीतल जल का लाभ मिलेगा। केएनपीजी काॅलेज में हर- दिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं आते हैं, लेकिन शीतल जल उन्हें बाहर की दुकान से खरीदना पड़ता है। प्लांट लगने के बाद विद्यार्थियों को बाहर से नहीं खरीदना पड़ेगा।
Jun 23 2023, 12:03