*टेल तक पहुंचा 18 हजार क्यूसेक पानी, तालाब रह गए सूखे*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भीषण गर्मी के बीच मुख्य पंप कैनाल से 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जिले के मुख्य नहर, रजबाहा और माइनर पानी से लबालब भर गए हैं। दूसरी तरफ निकायों व गांवों में स्थित तालाबों पूरी तरह से सूख गए हैं। तालाबों के पास पहुंचने वाले बेजुबान जानवरों की प्यास नहीं बुझ पा रही है।जिले के तहसील भदोही, औराई और सदर के अंतर्गत 546 ग्राम पंचायतों में लगभग 1200 राजस्व गांव के साथ भदोही, गोपीगंज नगर पालिका तथा ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, नईबाजार, सुरियावां निकायें हैं।
जहां लगभग तीन हजार तालाब राजस्व खातों में दर्ज हैं। ये सभी तालाब भीषण गर्मी सूख रहे हैं। कुछ प्राचीन व बड़े तालाबों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर तालाबों पर अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है। इनका संरक्षण न होने से गर्मी के दिनों में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।
80 तालाबों में भरा है पानी, शेष में कनेक्टिविटी का संकट
ज्ञानपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम में दो बार चलाई गई नहर का मुख्य उद्देश्य था कि तालाब भरे जाएंगे। अब तक जिले के 80 तालाब पानी से भरे जा चुके हैं। शेष तालाबों को भरने में कनेक्टिविटी का संकट सामने आया है। जल्दी ही इनमें भी पानी पहुंचाया जाएगा।
Jun 23 2023, 12:00