जिला प्रशासन के पहल पर सीएसआर के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 7 ओपन जिम बनकर तैयार
खुली हवा में आधुनिक उपकरणों के साथ जिले वासी रख सकेंगे अपनी सेहत का ख्याल
रामगढ़:उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं जिला प्रशासन की पहल से सीएसआर के तहत रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 7 जगहों पर ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। इसके लिए पूर्व में जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं सीसीएल, दरभंगा हाउस, रांची के द्वारा एमओयू किया गया था जिसके उपरांत लगातार समन्वय कर बेहद कम समय में जिलेवासियों के लिए सभी 7 ओपन जिम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
सीएसआर के तहत मांडू प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचायत भवन के समीप, मांडूचट्टी बाजारटांड़ एवं कुज्जू पब्लिक हाई स्कूल, पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा पंचायत भवन के समीप, सयाल हिल व्यू स्टेडियम के समीप, मयूर स्टेडियम रिवर साइड बुध बाजार एवं चितरपुर प्रखंड अंतर्गत अर्पणा वाटिका में ओपन जिम का निर्माण कराया गया है।
निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत उपायुक्त द्वारा आधिकारिक रूप से जल्द से जल्द जिलेवासियों के लिए ओपन जिम का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया है वही संचालन शुरू होने के उपरांत जिलेवासी खुली हवा में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर अपनी सेहत का ख्याल रख सकेंगे। इस संबंध में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सीएसआर के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 7 ओपन जिम अधिष्ठापित करने के लिए सीसीएल दरभंगा हाउस रांची का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोग इतने व्यस्त हैं कि अपनी सेहत के लिए समय नहीं निकाल पाते वही अधिक व्यस्तता से तनाव भी उत्पन्न होता है।
उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में जहां बच्चे मनोरंजन के लिए ज्यादा समय खेल मैदानों में बिताते थे वही आज के दौर में बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल इस्तेमाल करने पर दे रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। ओपन जिम का निर्माण करने का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य के लिए पहल करना है। जहां लोग तनाव कम करने के लिए सुबह या शाम के वक्त टहलते हैं उसी जगह उन्हें अगर आधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे तो कहीं ना कहीं वे टहलने के साथ कसरत भी कर सकेंगे। साथ ही बच्चे आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल से मनोरंजन के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य भी अच्छा रख सकेंगे। गौरतलब हो कि ओपन जिम में सीट अप बोर्ड, चेस्ट प्रेस कम सीटेड पुलर, डबल स्टैंडिंग ट्विस्टर, सीट अप बेंच, पैरलल बार, मंकी बार, लेग प्रेस, ताईची(2इन1), क्रॉस ट्रेनर, ट्रिपल स्टैंडिंग ट्विस्टर, 3 इन 1 एयर वॉकर सोल्डर बिल्डर एवं लेग प्रेस सहित अन्य आधुनिक उपकरण lउपलब्ध होंगे।
Jun 22 2023, 18:38