*जिला अस्पताल में बनेगी नवग्रह वाटिका*
भदोही। महाराजा चेत सिंह जिला अस्पताल में हर्बल गार्डेन के बाद नवग्रह वाटिका तैयार करने की कवायद शुरु हो गयी है। इसके लिए अस्पताल में एक्स-रे कक्ष के सामने जगह चिह्नित कर ली गई है।
जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। बीमारी से परेशान मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में मरीजों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने परिसर में नवग्रह वाटिका बनाने की पहल की है। सीएमओ डॉ. राजेन्द्र कुमार ने इसके लिए एक्स-रे कक्ष के सामने जमीन चिह्नित की है।
उन्होंने इसकी जिम्मेदारी जिले में ट्री मैन के नाम से मशहूर अशोक गुप्ता को सौंपी है। यह जिले की तीसरी नव ग्रह वाटिका होगी। इसके पहले बीएसए कार्यालय में तत्कालीन मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने नवग्रह वाटिका स्थापित की थी। इसके बाद सीडीओ की पहल पर विकास भवन में और अब जिला चिकित्सालय में नवग्रह वाटिका बनेगी।
Jun 22 2023, 13:05