Bihar

Jun 22 2023, 10:48

विपक्षी एकता पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा-विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान

डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी पार्टी को एक करने की मुहिम चला रहे है। इसे लेकर 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। 

इधर इस बैठक को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान है। एकता के नाम पर हर दल शर्तें थोप रहा है। मायावती, कुमार स्वामी, केसीआर, नवीन पटनायक, वाईएसआर ने तो पहले ही किनारा कर लिया। वहीं अरविंद केजरीवाल तो बैठक के प्रारंभ में ही संविधान की कक्षा लगाएंगे। 

भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल की शर्त है कि एकता के पहले अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस समर्थन की घोषणा करे। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर सभी को पत्र तक लिख डाला है। विपक्षी दलों में एजेंडा को हाईजैक करने की होड़ लगी है। शरद पवार न्यूनतम साझा कार्यक्रम तो नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ एक उम्मीदवार की रणनीति तो कांग्रेस बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के एजेंडे पर पहले बात करना चाहती है।

Bihar

Jun 22 2023, 09:28

जी-20 की बैठक आज, विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डेस्क : आज राजधानी पटना में जी-20 देश के प्रतिनिधियों के एल-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। बीते बुधवार को ही इस शिखर सम्मेलन जी-20 के श्रम भागीदारी समूह सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमान राजधानी पटना पहुंच गए। 

इधर जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए आए विदेशी मेहमानों को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। हवाई अड्डे से लेकर होटल तक जाने वाले मार्गों में पटना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस के 25 अधिकारियों और 100 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।

ट्रैफिक पुलिस ने मेहमानों के आने-जाने वाले रास्तों का रूट चार्ट भी जारी किया है। यातायात पुलिस अधीक्षक के अनुसार बुधवार को एयरपोर्ट, शहीद पीर अली खान मार्ग, पटेल गोलंबर से अटल पथ, जेपी गंगा पथ, आयुक्त कार्यालय के सामने (अशोक राज पथ) होते सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर (बापू सभागार) से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए जेपी गोलंबर, मौर्या होटल तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

मौर्या होटल से महाराणा प्रताप गोलंबर (वाया फ्रेजर रोड), वहां से एसपी वर्मा रोड होते हुए न्यू डाक बंगला रोड से दाहिने डाकबंगला चौराहे तक, वहां से आयकर गोलंबर होते हुए बिहार म्यूजियम तक। इसके आधार पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है।

Bihar

Jun 22 2023, 09:21

जी-20 की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रतिनिधियों का पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, आवभगत से गदगद हुए विदेशी मेहमान

डेस्क : आज राजधानी पटना में जी-20 देश के प्रतिनिधियों के एल-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। बीते बुधवार को ही इस शिखर सम्मेलन जी-20 के श्रम भागीदारी समूह सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमान राजधानी पटना पहुंच गए। 

पटना एयरपोर्ट पर इन विदेशी मेहमानों का भव्य स्गावत किया गया। बिहार की धरती पर हुए भव्य अगवानी और मेजबानी से विदेशी मेहमान काफी प्रफुल्लित हैं। आगवानी के लिये कतार में खड़े अधिकारियों प्रतिनिधियों के आवभगत के तरीके से सभी विदेशी मेहमान काफी खुश नजर आए।

पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही तिलक और फूल की मालाओं से इनका भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से इन मेहमानों को लक्जरी बसों में बिठाकर राजधानी के होटलों में ठहराया गया। कुछ देर तक आराम करने के बाद 29 देशों से आये प्रतिनिधि बिहार संग्रहालय पहुंचे। यहां गाजे-बाजे और फूलों की वर्षा कर मेहमानों का स्वागत किया गया।

इसके बाद संग्रहालय के सभागार में इन मेहमानों को दस मिनट का वृत्त चित्र भी दिखाया गया। इन विदेशी मेहमानों में 99 प्रतिशत बिहार में पहली बार आए थे। बिहार संग्रहालय के भव्य कैंपस और संग्रहालय में रखी पुरासंपदाओं वे अचरज और कौतूहल से देखते रहे। बिहार संग्रहालय में हर काल की मूर्तियों को देखकर मेहमानों की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

Bihar

Jun 22 2023, 09:15

पटना में हो रहे जी-20 देश के प्रतिनिधियों के एल-20 शिखर सम्मेलन का आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे विधिवत उद्घाटन, इन विषयों पर होग

डेस्क : आज राजधानी पटना में जी-20 देश के प्रतिनिधियों के एल-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन का बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज गुरुवार को दस बजे राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में विधिवत उद्घाटन करेंगे। 

इस शिखर सम्मेलन में सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा तथा महिला और रोजगार विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की जायेगी। साथ ही आगे की रणनीति पर और क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श होगा।

देश-विदेश से आए प्रतिनिधि आज गुरुवार को सुबह योग करेंगे। इसके बाद ज्ञान भवन में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। सभी श्रमिकों के सामाजिक सुरक्षा पर सभी अपना संबोधन देंगे। साथ ही श्रमिकों सामाजिक सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने कोष को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि जी-20 सम्मेलन में भारत सहित 28 देशों के 173 प्रतिनिधि भाग ले रहे है। जी-20 में शामिल देशों के अतिरिक्त भारत ने इस वर्ष अपनी अध्यक्षता में जी-20 के लिए आठ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात को आमंत्रित किया है। साथ ही इंटरनेशनल सोलर एलायंस, कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर और एशियन डेवलपमेंट बैंक को भी इस बार आमंत्रित किया गया है। 

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और बिहार के श्रम मंत्री सुरेंद्र राम भी शिखर सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय श्रम सचिव आरती आहूजा भी रहेंगी।

Bihar

Jun 21 2023, 12:21

बिहार में 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह की दो दिवसीय जी-20 बैठक में पूरी दुनिया से करीब 150 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा, डबल लेयर में सुरक्षा व्यवस्था


 बिहार में 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह की दो दिवसीय जी-20 बैठक होगी। इसमें दुनियाभर से करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसको लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि आज यानी बुधवार को पटना पहुंच रहे हैं। शाम में उनके बिहार संग्रहालय के भ्रमण करने की भी संभावना है। राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही वरीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना जिला पुलिस बल को ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो। 

 दमकल की 50 गाड़ियां तैनात

पटना में 21 जून से शुरू हो रही जी-20 की बैठक को लेकर दमकल विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। अगलगी की घटना को रोकने के लिए बैठक और कार्यक्रम स्थल के समीप दमकल की 50 गाड़ियों की तैनाती की जाएगी। दमकल के साथ विभाग के 175 अधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है।

 सुरक्षा में 150 मजिस्ट्रेट

जी-20 की बैठक में भाग लेने आ रहे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में 150 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। करीब एक हजार पुलिस अधिकारियों और जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने जी-20 को लेकर कई राउंड बैठकें की जिसमें सुरक्षा इंतजामों को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया।

ज्ञान भवन में डबल लेयर सिक्योरिटी

अधिकारियों का कहना है कि ज्ञान भवन की सुरक्षा दो लेयर में होगी। 22 और 23 जून को पटना के ज्ञान भवन में ही जी 20 की बैठक होगी। इसके मद्देनजर वहां चौबीस घंटे सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पास के आधार पर ही वहां प्रवेश की इजाजत मिलेगा। तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट और पुलिसबल ड्यूटी करेंगे।

Bihar

Jun 21 2023, 09:11

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, राजधानी पटना में कई जगहों पर बीजेपी नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास


डेस्क : आज नौवां विश्व योग दिवस है। देश के सभी राज्यों में योग दिवस मनाया जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत साल 2015 से हुई थी। दरअसल, साल 2014 के सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था। इसके बाद 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की, जिसके बाद 21 जून, 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  

राजधानी पटना में भी कई जगह योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया गया। वहीं राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पतंजलि योगपीठ के द्वारा योगाभ्यास कराया गया जहां बिहार बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावडे सांसद सुशील मोदी पूर्व मंत्री मंगल पांडे पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद सहित कई बीजेपी नेता और सैकड़ों लोगों ने योग किया। 

इस दौरान उन्होंने योग करने के फायदों को बताते हुए कहा कि आज के समय में शरीर को स्वस्थ रख पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में योग के जरिए इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। 

भाजपा नेताओं ने कहा योग के महत्व को संयुक्त राष्ट्र ने भी माना और पूरी दुनिया में योग को पहचान मिल सके, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में घोषित किया गया।

Bihar

Jun 20 2023, 18:44

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व प्रक्ता समेत कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

डेस्क : बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता कुंतल कृष्ण, रोहतास जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शीला सिंह कुशवाहा, गया जिला परिषद सदस्य व राजद नेता कौशल वर्मा सहित अन्य लोगों ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभी सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 में बिहार की जनता महागठबंधन को साफ कर देगी। 2025 में बिहार में भाजपा कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा। आरोप लगाया कि 74 आंदोलन के नेता जो समाजवादी आंदोलन का प्रतीक माने जाते हैं, वे आज कांग्रेस की गोद में खेल रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि स्टालिन भी विपक्षी दलों की बैठक में नहीं आने वाले थे, अब उन्हें मनाया जा रहा है। जदयू 2024 में हाफ होगा और 2025 में राजनीतिक तौर पर साफ हो जाएगा। मौके पर भाजपा नेता उपेंद्र सिंह द्वारा लिखित ‘नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष’ पुस्तक का विमोचन किया गया।

मौके पर अमित कुमार सिंह बेगूसराय, अमरेंद्र कुमार मोतिहारी, प्रसून कुमार पटना, मधु दांगी सोनपुर, सुनील वर्मा पटना भी भाजपा में शामिल हुए। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंहं व अन्य मौजूद थे।

Bihar

Jun 20 2023, 09:41

*जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पीएम से तीखा सवाल, मणिपुर की हित की कब करेंगे बात*

डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘ललन सिंह’ ने एकबार फिर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इसबार मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी से जवाब मांगा है। 

बीते सोमवार को ललन सिंह ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से मणिपुर को लेकर सवाल किया है। 

उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से पूछा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आखिर आपके मन की बात में मणिपुर के हित की बात, मणिपुर और देशभर में सामाजिक सौहार्द एवं शांति की बात, युवाओं के हित की बात, महंगाई की बात, बेरोजगारों के हित की बात क्यों नहीं आती है?

ललन सिंह ने कहा है कि मणिपुर भारत में ही है, वहां भी डबल इंजन वाली भाजपा सरकार है। महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। इतना गंभीर विषय देश के प्रधानमंत्री के मन की बात में क्यों नहीं आता है? राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता आपके कारनामों को देख रही है। समय निकट है, 2024 में जनता आपके खोखले दावों और वादों का हिसाब जरूर लेगी।

Bihar

Jun 19 2023, 10:40

सुखाड़ से प्रभावित किसानो को राज्य सरकार देगी मदद, कृषि विभाग ने जारी किया आदेश

डेस्क ; किसानों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है। राज्य के सुखाड़ वाले संभावित इलाकों में किसानों को राज्य सरकार मदद देगी। उन्हें पंद्रह फसलों के लिए आकस्मिक फसल योजना का लाभ मिलेगा। इस संबंध में कृषि विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। योजना के तहत वैकल्पिक फसलों के निशुल्क बीज दिए जाएंगे।

राज्य में अनियमित मानसून, सूखे, अल्पवृष्टि जैसी स्थिति में खरीफ 2023 के लिए इस योजना के तहत 50 करोड़ रुपये भी जारी कर दिये गए हैं। एप द्वारा 20 मई तक फसलों के आच्छादन की जानकारी ले ली गई है। इसके अनुसार धान का बिचड़ा 3.55 लाख हेक्टेयर, मक्का की खेती 3.35 लाख हेक्टेयर, दलहनी फसलों की 1.15 लाख हेक्टेयर, तेलहनी फसलों की 0.25 लाख हेक्टेयर, जूट की 0.11 लाख हेक्टेयर यानी कुल 43.92 लाख हेक्टेयर रकबा में फसलों के आच्छादन का लक्ष्य है।

जलवायु परिवर्तन, बिपारजाय चक्रवात के चलते बारिश में देरी हो रही है। इससे कई इलाकों में खेतों में दरार पड़ गई है। प्रभावित गांव, पंचायत व प्रखंड के एक किसान को अधिकतम दो एकड़ के लिए दो वैकल्पिक फसल के बीज मिलेंगे। धान (प्रमाणित), मक्का (संकर), अरहर, उड़द, तोरिया, सरसों (अगात), मटर (अगात), भिंडी, मूली, कुल्थी, मडुआ, सांवा, कोदो, ज्वार व बरसीम के बीज मिलेंगे।

Bihar

Jun 18 2023, 18:13

आसमान से बरस रही आग के बीच एसी का बाजार गरम, कूलर हुआ आउट ऑफ स्टॉक

डेस्क : आसमान से बरस रही आग के बीच एसी का बाजार गरम है। शहर के अलग-अलग दुकानों से प्रतिदिन लगभग 500 एसी बिक रहे हैं। वहीं कूलर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। 

शहर के बड़े दुकानदारों से बातचीत के अनुसार पिछले साल रोज 100 एसी और पांच सौ कूलर बिके थे। वहीं इस साल प्रतिदिन तकरीबन 500 एसी की विक्री हो रही है। जबकि कूलर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। दुकानदार कूलर की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। डिमांड इतनी बढ़ गई है कि हर रोज नया स्टॉक मंगाना पड़ रहा है। 

दुकानदारों का कहना है कि मई में एसी की बिक्री नहीं थी लेकिन जून में बिक्री बेतहाशा बढ़ गई है। वहीं गर्मी में घर में लगे पंखे बेकार पड़ गए हैं। पंखा चलाने के बाद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। इसके कारण पंखे का बाजार पूरी तरह ठंडा पड़ा हुआ है। चांदनी मार्केट हो या अन्य बाजार, पंखे की बिक्री न के बराबर हो रही है।