*स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा,

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा सभी एमओआईसी सभी सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान उपायुक्त ने बारी बारी से स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए दोनों विभाग के पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए महिलाओ, बच्चो को बेहतर सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त नए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत अधिक से अधिक गर्भवती माताओं को योजना के लाभ प्रदान करने, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत पूर्व के चयनित योग्य किशोरियों एवं नए कक्षा मे प्रवेश करने वाली किशोरियों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा जिला अंतर्गत SAM बच्चे (कम वजन के जन्मे बच्चो) को अभियान चलाकर एमटीसी में भर्ती कराने, वही डोर टू डोर सर्वे कर कुष्ठ रोग खोजी अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य सुनिश्चित करने तथा संभावित क्षेत्रों में अभियान चलाकर टीवी मरीजों की पहचान हेतु सैंपल टेस्ट कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त नए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष निगरानी रखने, सभी सीडीपीओ,एमओआईसी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ समय समय पर समीक्षा बैठक आयोजित करने तथा क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी MOIC निदेशित करते हुए कहा कि समय समय पर क्षेत्र एवं अस्पताल का निरिक्षण कर लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा ले साथ ही अस्पताल मे बने MTC बेड का जायजा ले और कोशिश करें कि शत प्रतिशत बच्चों को उसमे भर्ती किया जाए ताकि ऐसे बच्चे जिनका वजन काफी कम है उनमे सुधार ला कर उन्हें ठीक कर के वापस भेजा जाय। वही सभी सीडीपीओ को क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण कर केंद्रों में दी जा रही सुविधाएं एवं बच्चों के फ्री एजुकेशन का जायजा लेने के निदेश दिए।

सरायकेला : पिछले 24 घंटे का कोल्हान क्षेत्र के संक्षिप्त खबरें ।

1:-जमशेदपुर में बकरीद पर्व को लेकर विभिन्न थानों में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक कई मुद्दों पर हुई चर्चा जिला प्रशासन ने अपनी मंशा के साथ कहा सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई ।

2:- जमशेदपुर के सभी सरकारी विद्यालयों में हर शनिवार को लिया जाएगा टेस्ट उप विकास आयुक्त ने जारी किया फरमान सरकारी स्कूलों में गिरते शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने की की जा रही है कोशिश जिला मुख्यालय में उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों के साथ की बैठक कहा अब शिक्षकों को बदलना होगा अपने पढ़ाने का तरीका ।

3:- जमशेदपुर के कई कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत इंटर के नामांकन पर लगी रोक छात्र संगठन उतरा सड़क पर झारखंड छात्र मोर्चा ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन वहीं एबीवीपी के द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का किया गया घेराव जमकर किया गया प्रदर्शन मैट्रिक पास छात्रों को हो रही परेशानी से कराया अवगत ।

4:- जमशेदपुर के मानगो शंकोसाई मैं चला सरकारी बुलडोजर सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त लोगों के विरोध का अभियान पर नहीं पड़ा असर भारी संख्या पुलिस बल को किया गया था तैनात ।

 5:- जमशेदपुर में बालू माफिया के खिलाफ शुरू हुआ अभियान सिदगोड़ा बालू घाट मैं पुलिस ने की छापेमारी पुलिस देख बालू माफिया हुए फरार थाना प्रभारी ने बालू ढूंढने वाले कई नावें को किया नष्ट वरीय अधिकारियों के आदेश पर की गई कार्रवाई ।

6:- जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस कार्यालय पहुंचे विधायक संजीव सरदार तीसरी व्यवस्था के कई जनप्रतिनिधि थे मौजूद बागबेड़ा की समस्याओं पर कंपनी प्रबंधन से की वार्ता विधायक संजीव सरदार ने कहा बागबेड़ा क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट को लेकर कंपनी की ली जा रही है मदद पानी सप्लाई के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने की की गई है मांग वही बरसात से पहले सभी नालों को साफ करने के दिए गए आदेश ।

7:- जमशेदपुर के बागबेड़ा में अंजली कुमारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों को नहीं पता आत्महत्या का कारण पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी ।

8:- जमशेदपुर के दाईगुट्टू मैं पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी मनीषा मछुआ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस शव को कब्जे में लेकर पति से कर रही है पूछताछ मानगो थाना क्षेत्र की है घटना ।

9:- जमशेदपुर के बिरसानगर में निर्माणाधीन पीएम आवास मैंं कार्य के दौरान ट्राली गिरने से मुकबधिर मजदूर किरण संधू सिंह की हुई मौत परिजनों नेेेे ठेकेदार पर लापरवाही का लगाया आरोप पुलिस मामले की कर रही है जांच ।

10:- सिदो कान्हो हूल दिवस पर 30 जून को शहर में सिदो कान्हो रथ निकाली जाएगी।

11:- टाटानगर से हल्दीपोखर स्टेशन के बीच ट्रैकवर्क को लेकर करनडीह रेलवे फाटक 22 जून से 24 जून तक दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक बंद रहेंगे।

12:- बीएड थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम 22 जून से होगा प्रारंभ दोपहर 1:00 बजे से लेकर 2:30 बजे तक होगी परीक्षा।

13:- सीतारामडेरा और टेल्को क्षेत्र में 2 घंटे में 2 महिलाओं से बाइक सवार अपराधियों ने छीनी चैन।

14:- जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर में मछलियों की मौत के मामले में टाटा स्टील और इसकी देखरेख करने वाली टाटा स्टील आई एस एल को मत्स्य विभाग एक एडवाइजरी जारी करेगा।

15:- साकची मे बनेगा  पंचकर्मा केंद्र प्राचीन पद्धति से होगा इलाज आयुष विभाग ने किया ऐलान 67 लाख में बनेगा केंद्र ।

16:- बिरसानगर के पीएम आवास में काम करने के दौरान मुखबिर मजदूर की मौत आज होगा पोस्टमार्टम परिवार वालों ने ठेकेदार पर हत्या का लगाया आरोप ।

17:- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली लूटेरा ने  चैन की छीनतई दहशत में लोग ।

18:- 23 जून से बंद रहेगी सभी देवी मंदिरों का पठ अंबुबाची को लेकर पंडित तो ने मंदिर बंद करने का दी जानकारी 26 जून को खुलेगा देवी मंदिरों का पठ ।

19:- शहर के निचले इलाकों में बाढ़ से बचने के लिए स्वर्णरेखा और खरकई नदी में 13 नालों पर  स्लुइस गेट लगाने की थी योजना 3 साल से है अधूरा ।

20:- उपायुक्त विजया जाधव ने किया ऐलान मानसून में 1750 एकड़ भूमि पर होगी बागवानी पर्यावरण को संतुलित करने के लिए लगाया जाएगा वृक्ष।

21:- टाटा कंपनी में गाड़ी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन लोग बिहार के मोकामा से गिरफ्तार बाकी की तलाश जारी ।

पटमदा : एक कुआं पर आश्रित 62 परिवार, पानी के लिए तरसते हैं ग्रामीण, सरकारी अपेक्षा का शिकार 3 जलमीनार व 2 चापाकल खराब


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा प्रखण्ड की काशमार पंचायत के गोलकाटा गांव के माझीडीह टोला में निवास करने वाले 62 आदिवासी परिवारों को पीने व नहाने का पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकारी की अपेक्षा का शिकार यहां 3 जलमीनार एवं 2 सरकारी चापाकल हैं जो पिछले दो से चार माह से खराब पड़े है। 

इसकी जानकारी बीडीओ (पियूषा शालीना डोना मिंज) एवं मुखिया लक्ष्मी सिंह को दिए जाने के बावजूद अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।

 प्राचीन कालीन में बने एक पुराने कुआं से महिलाओं को दो बूंद, बूंद पानी के लिए घंटो भर कतार बंद खड़े होकर पानी भरना पड़ता है ।

उसमें भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिलता है। क्योंकि इस समय कुआं भी सूख चुका है, और उसमें एक से दो फीट तक ही पानी है जिसके कारण इंतजार के बावजूद कभी-कभी पानी नसीब नहीं होता।

मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा जलमीनार

गांव के मकर सोरेन, मुक्तिपद हांसदा, अनादि मांडी, सागर बेसरा, शंकर मांडी, परान हांसदा, पुष्परानी मांडी व स्वर्णलता हांसदा आदि ने बताया कि गांव में एक भी तालाब नहीं है इसलिए गांव के लोग बाघ जभड़ा नाला में ही स्नान करते हैं। लेकिन पिछले करीब एक माह से वह भी सूख चुका है।

ग्रामीणों द्वारा शंकर मांडी की पहल पर जेसीबी से गड्ढा खोदने के बाद अभी उसमें नहाने का काम चल रहा है। 

इसमें स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी ने 7 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है जबकि ग्रामीणों की ओर से 11 हजार रुपये चंदा किया गया है। ग्रामीणों में प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ काफी आक्रोश है और लोग अगले चुनाव में जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं।

इस संबंध में पटमदा के वर्तमान बीडीओ अरविंद बेदिया ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है वे जलमीनार व चापाकलों की मरम्मत का कार्य हेतु पेय जल स्वच्छता विभागीय के जेई से बात करेंगे।

योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम एवं हर आंगन योग की थीम पर मना अंतराष्ट्रीय योग दिवस


सरायकेला : 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2023 के अवसर पर आज इनडोर स्टेडियम सरायकेला गेस्टहाउस में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। 

कार्यक्रम मे उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई टी डी ए श्री संदीप कुमार दोराईबुरु ,अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला श्री राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी कर्मचारियों आदि ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया।

 

बताते चलें कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक के द्वारा सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी को इस वर्ष की थीम योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम एवं घरेलू थीम हर आंगन योग पर सामान्य योग अभ्यासक्रम (प्रोटोकॉल) के साथ सामूहिक योगाभ्यास कराया। NHM योग टीम से आचार्य देबूचंद्र डे, आचार्य गणेश चौबे, कंचन कुमारी, भारती महतो, आनंद महतो के द्वारा सामान्य योग के विभिन्न क्रियाओं को कराया ।

 मंगला चरण वंदन के साथ शिथिलीकरण अभ्यास, ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालान, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन सहित योग के विभिन्न क्रियाओं को कराया गया। साथ ही योगाभ्यास करने की विधि, उसके फायदे एवं योगाभ्यास के विभिन्न क्रियाओं को करते समय बरती जाने वाली सावधानिओं की जानकारी दी गई । 

इसके अलावा प्राणायाम के विभिन्न क्रियाओं को कराते हुए प्रणायाम के दौरान शारीरिक स्थिति, प्राणायाम के अभ्यास विधि, लाभ एवं सावधानियों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी । योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान ही अपने मन को हमेशा संतुलित रखने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने का संकल्प कराया गया।

झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू संस्थापक शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, झंडोत्तोलन तथा मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का हुआ शुभारंभ


सरायकेला : 22 जून, 2023 को आजसू पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखंड के चिलगु कार्यालय में सुबह 10:00 बजे झारखंड आंदोलनकारी एवं आजसू संस्थापक शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि, झंडोत्तोलन तथा मेगा स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का शुभारंभ। 

नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे HLM निशुल्क कोचिंग क्लास का शुभारंभ। 

कुकडू प्रखंड मुख्यालय के सामने शाम चार बजे शहीद अजित धनंजय महतो के स्मृति में पौधरोपण। 

ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत पिलीद गांव में हर घर आजसू झंडा लगाओ अभियान का शुभारंभ, संकल्प सभा का आयोजन शाम 5:00 बजे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण

सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया ।

 भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री sunil कुमार सिंह, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण


सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया ।

 भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री sunil कुमार सिंह, SMPO श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य रहे।

सरायकेला: नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन


सरायकेला : भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत सामुदायिक भवन सरायकेला प्रांगण मे 4.33 करोड़ के लागत से नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। 

मौके पर अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्णा कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, अंचलाधिकारी सरायकेला श्री सुरेश कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला श्री राजेंद्र प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

बताते चले कि जिला उप निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बधाई दी।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश ने नवनिर्मित ईवीएम वेयरहाउस भवन परिसर का निरिक्षण किया। 

निरीक्षण क्रम में कार्यालय कक्ष, मल्टी परपस हॉल, CCTV कैमरा, विधानसभा वार बनाए गए ईवीएम स्टोर, लोडिंग-अनलोडिंग यार्ड, पार्किंग इत्यादि का जायजा ले आवश्यक दिशा निदेश दिए।

आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमडीह द्वारा मनाया गया विश्व योग दिवस


सरायकेला : आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमडीह द्वारा मुकुंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो व वैलनेस सेंटर के प्रभारी डा0 शांति कुमारी दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर योग प्रशिक्षक घनश्याम महतो ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थी व आम लोगों को प्रायोगिक रुप में दर्जनों आसन के गुर सिखाए।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मन को शब्दों से मुक्त करके अपने आपको शांति और रिक्तता से जोडने का एक तरीका है योग। योग समझने से ज्यादा करने की विधि है। 

पश्चिमी जगत में "योग" को हठयोग के आधुनिक रूप में लिया जाता है जिसमें शारीरिक फिटनेस, तनाव-शैथिल्य तथा विश्रान्ति की तकनीकों की प्रधानता है। ये तकनीकें मुख्यतः आसनों पर आधारित हैं जबकि परम्परागत योग का केन्द्र बिन्दु ध्यान है और वह सांसारिक लगावों से छुटकारा दिलाने का प्रयास करता है। पश्चिमी जगत में आधुनिक योग का प्रचार-प्रसार भारत से उन देशों में गये गुरुओं ने किया जो प्रायः स्वामी विवेकानन्द की पश्चिमी जगत में प्रसिद्धि के बाद वहाँ गये थे। 

वैलनेस सेंटर के डा0 शांति कुमारी ने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम प्रणाली नहीं है। योग व्यक्ति के अस्तित्व की सार्वभौमिकता को जानने के लिए व्यक्ति की सीमाओं को मिटाने का विज्ञान है। जब मानव शरीर, प्रकृति द्वारा इतनी भव्यता और कलात्मक रूप से निर्मित है तो यह उचित है कि हम योग के सबसे उत्कृष्ट और कलात्मक विज्ञान द्वारा इसे अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव में बनाए रखें। 

राकेश कुमार, नितिन कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सेठ, बलराम सिंह सरदार, विनोद टुडू, चंदन कुमार सिंह, सुष्मिता, पार्वती कुजूर, शांति तिर्की, पंपा प्रधान, मानकी मुंडा, सुब्रत अधिकारी, गुरुपद महतो, जयनंदन ठाकुर, ललिता गोराई, हिमांशु कुमार, रवि सुल्तानिया, रवि हंसदा, रविंद्र महतो, पूजा कुमारी, राजु मिश्रा, देवेंद्र नाथ महतो, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

सरायकेला: बुंडू वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत


बुंडू: राँची टाटा हाइवे मुख्यराज्य मार्ग स्थित एनएच 33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के गोसांईडीह मोड़ के निकट एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । 

घटना पूर्वाह्न लगभग दस बजे की है । बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है । मृतक की उम्र लगभग सत्तर वर्ष है। 

उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान के लिए आसपास के गावों में सूचना भेजी गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया गया है ।