*बरियाघाट व नारघाट पर लगाये जायेंगे हाईमास्क व सीसीटीवी कैमरा: जिलाधिकारी*
मिर्जापुर।- नगर के घाटो की अवस्थापना सुविधा के सम्बन्ध में आज मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण की बैठक आहूत की गयी। बैठक में पक्का घाट, नार घाट व बरिया घाट सहित अन्य घाटो के मरम्मत व सौन्दर्यीकरण के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बैठक में जानकारी देेते हुये बताया कि नगर के पक्का घाट, बरिया घाट व नार घाट प्राचीन एवं महत्वपूर्ण घाट हैं जो गंगा नदी के किनारे तथा शहर के मध्य स्थित हैं। इन घाटों पर पूरे वर्ष में विभिन्न त्यौहारों एवं महत्वपूर्ण तिथियों पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहते है जिसके कारण नागरिको की काफी भीड़ इकट्टा होती हैं। घाटो की सीढ़ियों के क्षतिग्रस्त होने एवं अंधेरा होने के कारण कई प्रकार की असामान्य घटनाये यथा गंगा नदी में व्यक्तियों के डूबने की घटना, घाटो पर अंधकार होने से विभिन्न प्रकार के असामाजिक तत्व के इकट्टा होने तथा नागरिको व महिलाओं को कई बार अप्रत्याशित घटनाओं एवं व्यवहार का सामना करना पड़ता हैं ।
उक्त घाटो पर जन सामान्य सुविधा के विकास के दृष्टिगत घाटो पर सीढ़ियों मन्दिरों व प्राचीन भवनों के मरम्मत व इस लगे नक्काशीदार झरोखों, बरामदा व पत्थरों की साफ सफाई/रंगाई पुताई तथा विद्युत प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के साथ विद्युत हाई मास्क लगाना तथा स्ननार्थियो के समुचित सुविधा के लिये रेलिंग लगाना, घाटो पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु कक्ष तथा शौचालय बनाना व साफ सफाई रखने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करना आवश्यक प्रतीत होता हैं।
उन्होने उक्त के सम्बन्ध में प्रस्तावित कार्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि मीरजापुर में त्रिमुहानी के पास पक्का घाट, नार घाट एवं बरिया घाट पर निर्मित प्राचीन भवनों एवं स्तम्भों में लगे सफाई, पालिस व रगाई पुताई का कार्य एवं उसके रखरखाव का कार्य प्रस्तावित हैं। नारघाट व बरिया घाट पर उपरोक्त कार्य के अतिरिक्त रेलिंग लगाये जाने का कार्य भी किया जाना प्रस्तावित हैं। उपरोक्त घाटों पर हाई मास्क, फसाड लाइट एवं सी0सी0ठी0वी0 कैमरा भी लगाये जायेंगे।
उन्होने बताया कि बरौधा कचार स्थित रामचन्द्र शुक्ल पार्क का सौन्दर्यीकरण एवं गेट का निर्माण भी कराया जाना प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सभी सदस्यगण के द्वारा सर्व सम्मति से उपरोक्त कार्यो को कराने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि उपरोक्त कार्यो कराये जाने के पूर्व फोटोग्राफी तथा कार्य के बीच-बीच में फोटोग्राफी सुनिश्चित करायी जाय।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जल निगम, सिचाई विभाग व नगर पालिका के अधिकारी सदस्य के रूप में उपस्थित रहें।
Jun 21 2023, 19:24