*दुर्गागंज - छनौरा मार्ग पर जल्द रोडवेज बस का संचालन*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जल्द ही दुर्गागंज और छनौरा वाया वाराणसी तक रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए कैंप डिपो वाराणसी परिक्षेत्र के अधिकारियों ने सर्व कार्य पूरा कर लिया है। बस संचालन के लिए टाइम टेबल चार्ट का इंतजार किया जा रहा है। दुर्गागंज और छनौरा क्षेत्र भदोही जिले के उत्तरी - पश्चिमी सीमा पर स्थित है। राहगीरों समस्या को देखते हुए समाजसेवी लोलारक उपाध्याय और सशक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने परिवहन निगम को पत्र भेजकर सीमावर्ती पर बसों के संचालक की किए गए थे।

एआ‌र‌एम वाराणसी एमके पांडेय ने बताया कि दुर्गागंज और छनौरा का दायरा 81 किमी है। इन दो रुट का सर्व कर रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है। शासन से टाइम टेबल चार्ट जारी होते ही दोनों ही दोनों रुट पर बसों का संचालन शुरू हो जाएगी। बताया कि इससे गोपीगंज, ज्ञानपुर, दुर्गागंज, सुरियावां, छनौरा के लोगों को वाराणसी से सहूलियत मिलेगी।

लू भरे दिन बीते,अब बारिश का दौर शुरू, लखनऊ ,कानपुर, झांसी, मथुरा, अलीगढ़ में हुई बारिश


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग के मुताबिक लू भरे बीत गए। लू का जो भी असर था वो मंगलवार तक ही कुछ जिलों में सीमित रहा प्रदेश के शेष इलाकों में बारिश का असर दिखा। मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल ये दौर जारी रहेगा। प्रदेश में अधिकतर जिलों के मेघ गर्जन और बिजली का अलर्ट जारी किया है। कहीं - कहीं बिजली की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बताया कि अब लू से राहत मिलेगी, बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। मानसून का प्रवेश अगले दो दिन संभव है। वहीं बुधवार को लखनऊ, कानपुर, झांसी, मथुरा और अलीगढ़ में झमाझम बारिश हुई।

*टेल तक पहुंचा 18 हजार क्यूसेक पानी, तालाब रह गए सूखे*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।भीषण गर्मी के बीच मुख्य पंप कैनाल से 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जिले के मुख्य नहर, रजबाहा और माइनर पानी से लबालब भर गए हैं। दूसरी तरफ निकायों व गांवों में स्थित तालाबों पूरी तरह से सूख गए हैं। तालाबों के पास पहुंचने वाले बेजुबान जानवरों की प्यास नहीं बुझ पा रही है।जिले के तहसील भदोही, औराई और सदर के अंतर्गत 546 ग्राम पंचायतों में लगभग 1200 राजस्व गांव के साथ भदोही, गोपीगंज नगर पालिका तथा ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया, नईबाजार, सुरियावां निकायें हैं।

जहां लगभग तीन हजार तालाब राजस्व खातों में दर्ज हैं। ये सभी तालाब भीषण गर्मी सूख रहे हैं। कुछ प्राचीन व बड़े तालाबों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर तालाबों पर अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है। इनका संरक्षण न होने से गर्मी के दिनों में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

80 तालाबों में भरा है पानी, शेष में कनेक्टिविटी का संकट

ज्ञानपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम में दो बार चलाई गई नहर का मुख्य उद्देश्य था कि तालाब भरे जाएंगे। अब तक जिले के 80 तालाब पानी से भरे जा चुके हैं। शेष तालाबों को भरने में कनेक्टिविटी का संकट सामने आया है। जल्दी ही इनमें भी पानी पहुंचाया जाएगा।

*बन रहे बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट, भदोही में बारिश के लिहाज से आगामी सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, एवं मध्य प्रदेश में मानसून प्रवेश कर रहा है। इन राज्यों के जिलों में हल्की से मध्यम प्री - मानसून बारिश भी दर्ज की जा रही है। इसका प्रत्यक्ष प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी पड़ रहा है। अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। गर्मी से राहत भी मिलेंगी।

मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के लिहाज से आने वाले सप्ताह भदोही जनपद में खेती - बाड़ी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। आगामी सप्ताह में हल्की से मध्यम बारिश भदोही जनपद में दर्ज की जा सकती है। साथ ही बारिश से तापमान में भी परिवर्तन होगा। हवाओं का बदलाव भी सप्ताह में किसी - किसी दिन देखने को मिल सकता है।

*तीखी धूप और उमस से लोग घर में दुबकने को बेबस*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। तीखी धूप और उमस की मार से लोग बीमार हो जा रहे है। दस दिन से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों की सेहत प्रभावित कर दी है।चिलचिलाती धूप और तेज तापलहर के कारण घरों में रहने को बेबस है। इधर, चार दिन तक लोगों को गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम का मिजाज कुछ बदला रहा, लेकिन अस्पतालों मरीजों की कतार सोमवार की अपेक्षा लंबी दिखी।महाराजा चेतसिंह जिला अस्ताल की ओपीडी में दिनभर मरीजों की आवाजाही लगी रही। ज्यादातर मरीज डायरिया, उल्टी-दस्त, अपच आदि मौसमी समस्याओं को आ रहे थे।

जिले में बीते चार दिनों से मौसम में ज्यादा तल्ख है। चिलचिलाती धूप और लू की चाल से लोगों के पांव थम गए है। नतीजतन दोपहर में शहर से लेकर गांव तक की सड़कों पर सन्नाटा पसरा जा रहा है।जिले में ज्ञानुपर, भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, नईबाजार, घोसिया और खमरिया के साथ ही वहिदानगर, सीतामढ़ी, ऊंज, कौलापुर, जंगीगंज, औराई, महराजगंज, दुर्गागंज, मोढ़, अभोली, चौरी, सर्रोई आदि इलाके की सड़कें दोपहर में तवे की तप जा रही हैं। राहगीर झुलस जा रहे है। कृषि केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि जिले में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, आर्द्रता अधिकतम 65 फीसदी तक रही। उन्होंने चार दिन बाद गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई। जिला अस्पताल के डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि अस्पताल में अधिकत्तर लोग मौसमी बीमारी उल्टी, दस्त और डायरिया आदि की शिकायत लेकर आ रहे है। मरीजों की जांच के बाद दवाईयां दी जा रही हैं। उन्होंने गर्मी में सतर्कता बरतने की सलाह दिया है। कहा कि हर व्यक्ति को दिनभर में पांच से छह लीटर पानी पीना चाहिए। तरल पदार्थो के सेवन से शरीर पर गर्मी का असर कम होगा।

*योग से निरोगी काया का जिलाधिकारी ने दिया योग के दौरान सन्देश*


भदोही। योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय परंपरा एवं संस्कृति में छिपे इस अद्भुत दर्शन को न केवल वैश्विक रूप दिया अपितु जन-जन के जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करने में भी मदद की, इसी दिवस की महत्ता की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में आज बुधवार को स्थानीय विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में योग दिवस पर ज़िले में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी गौरांग राठी ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश बिंद रहे। योगाभ्यास योगाचार्य संदेश योगी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम गौरांग राठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है योग, आज हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पड़ा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है निश्चित रूप से "करें योग रहे निरोग" हमारे ऋषि-मुनियों ने बताया था।

यह जन जागरण का अभियान जैसा रूप ले चुका है और योग से कसरत करने से शरीर स्वस्थ होता है। योग करने से जो अंदर से ताकत मिलती है उससे हम कोई भी असंभव कार्य कर सकते हैं।इस मौके पर विधायक दीनानाथ भाष्कर, एडिशन एसपी राजेश भारती, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा संतोष कुमार चक सहित अन्य उपस्थित रहे।

*किशोरी की निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले शातिर हत्यारोपित पुलिस के हत्थे चढ़े*


भदोही। करीब 1 साल पहले कुएं में मिले किशोरी के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। किशोरी के पिता और उसके भाई ने हत्या कर शव बोरे में भरकर कुएं में फेंका था। किशोरी के प्रेम संबंध की वजह से पिता और भाई नाराज थे। जिसकी वजह से नाबालिग लड़की को जहर देने के बाद तकिए से गला दबाकर हत्या की गई थी।27 मई 2022 को भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र में कुएं से एक किशोरी का शव बरामद किया गया था। उस समय भदोही के रहने वाले एक परिवार ने शव को अपनी बेटी होने का दावा किया था।

 जिस माता पिता ने शव को अपनी बेटी बताया था उन्होंने 2 युवकों पर फर्जी हत्या का आरोप लगाकर जेल तक भिजवाया था। लेकिन फरवरी 2023 में उनकी बेटी नोएडा से बरामद हो गई थी। ऐसे में पुलिस के सामने बड़ा सवाल था कि कुएं से जो लाश मिली है वह किसकी है। पुलिस ने मृतिका का डीएनए सैंपल संरक्षित कराया था। जांच के दौरान पुलिस को पता लगा की कुएं से जो शव बरामद हुआ है वह प्रयागराज जिले के हंडिया क्षेत्र के रहने वाले अरविंद बिंद की बेटी का है।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि पुलिस ने अरविंद उसकी पत्नी और पूर्व में जिन्होंने शव को अपनी बेटी होने का दावा किया था उनका डीएनए सैंपल कोर्ट के आदेश पर जांच के लिए भेजा। डीएनए रिपोर्ट में शव अरविंद बिंद की बेटी का होना सामने आया।

 जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि मृतिका का अपने पड़ोस के एक लड़के से प्रेम संबंध था।जिससे उनका पिता अरविंद और भाई नाराज था। इसको लेकर उन्होंने मारपीट भी की थी। 20 मई 2022 को खाने में जहर मिलाकर अपनी बेटी को दे दिया। जब वह अचेत हुई तो पिता अरविंद और भाई अमित ने तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी थी।एक दिन तक शव वह घर पर रखे थे। दूसरे दिन बोरे में शव को भरकर भदोही के ऊंज क्षेत्र में कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने मृतिका के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

*16 दिन में जले 70 ट्रांसफार्मर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गर्मी बढ़ने से अचानक बिजली की मांग बढ़ गई है। जिससे शहर से लेकर गांव में ट्रांसफार्मर जलने से मामले बढ़ ग‌ए है। इस महीने अब तक अब तक कुल 70 ट्रांसफार्मर जलने से भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो जा रहा है। हालांकि बिजली विभाग का दावा है कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिलने के बाद भी ट्रांसफार्मर को तत्काल बदला जा रहा है।

जिले में वितरण खंड प्रथम फत्तुपूर - भदोही द्वितीय गिराई ज्ञानपुर से जुड़े 29 उपकेंद्रों से लगभग सवा दो लाख उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति होती है। गर्मी के दिनों में हर घर बिजली की खपत बढ़ाने से उपकेंद्रों से जुड़े ट्रांसफार्मर में ओवरलोड की समस्या शुरू हो जाती है। जिससे ट्रांसफार्मर के जलने के मामले भी बढ़ जाते हैं। केवल इस महीने में ही अब तक 70 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। ट्रांसफार्मर जलने के बाद दो से तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।

जिससे भीषण गर्मी में लोगों का गुजरा होना मुश्किल होता है। अधिशासी अभियंता प्रथम अभिषेक कुमार ने बताया कि इस महीने अब तक 70 ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल चुके हैं। ट्रांसफार्मर जलने के बाद सभी ट्रांसफार्मर बदला दिए जाते हैं।

*जिले में 27 जून से शुरू होगा जनसंख्या पखवाड़ा*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 जून से जनसंख्या पखवाड़ा शुरू किया जाएगा। दो चरणों में होने वाले कार्यक्रम में पहले दंपति और बाद जनसंख्या पखवाड़ा दिवस का आयोजन होगा। एसीएम‌ओ व नोडल अधिकारी डॉ जेसी सरोज ने बताया कि 27 जून से 10 जुलाई तक यह अभियान चलेगा।

उसके बाद 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए 983 आशा की ड्यूटी लगाई गई है। 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या पखवाड़ा का दूसरा चरण शुरू होगा। उन्होंने कहा कि दंपति पखवाड़ा में आशा अपने क्षेत्र में ऐसे योग दंपति को चिन्हित करेंगी जिन्हें परिवार नियोजन के लिए परामर्श की जरूरत होगी।

*18 करोड़ से 19 सड़कों की सेहत सुधारने की तैयारी*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले की लगभग 30 किमी सड़कों की हालत सुधरेगी। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत होने वाली इस सड़कों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ की कार्ययोजना बनाई गई है। कार्ययोजना पर शासन की मुहर लगते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू होगा। शासन की ओर से बार-बार गड्ढा मुक्ति अभियान के बाद भी जिले की सड़कों की दशा बहुत अच्छी नहीं हुई है।

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम ऐसी सड़कें हैं जो मरम्मत न होने से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने जिले में 30 किमी सड़कों की बदहाली दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। विभाग ने नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत जिले की औराई, भदोही और ज्ञानपुर की लगभग 19 सड़कों के मरम्मत की कार्ययोजना तैयार की है।

विभाग की ओर से सबसे अधिक औराई विधानसभा की आठ सड़कें, इसके बाद भदोही की छह और ज्ञानपुर विधानसभा की पांच सड़कों के मरम्मत की दिशा में कदम बढ़ाया है। विभाग ने 18 करोड़ की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी है। शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत होते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत 30 किमी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई है। डिमांड राशि स्वीकृत होते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

नए वित्तीय वर्ष में नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत 30 किमी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई है। डिमांड राशि स्वीकृत होते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। - एसबी राव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग

किस विधानसभा में किन सड़कों का होगा मरम्मत

औराई विस - ठेगीपुर डीह बड़ागांव रोड से रामलीला स्थल वाया धईकार, अनुसूचित जाति बस्ती, गिरधरपुर भुसौला प्रधानमंत्री सड़क वनवासी बस्ती वाया हनुमान मंदिर, बढ़ौना ब्राह्मण बस्ती से प्राथमिक विद्यालय बीसापुर, भगवानपुर भिदिउरा वनवासी बस्ती डा. आंबेडकर प्रतिमा, डामनपुर भुवाजाग से चकनान्हू वाया प्रजापति बस्ती, अछवर से अनुसूचित जाति बस्ती मवैया नहर, विक्रमपुर मत्स्य पालन केद्र से बसंतापुर, भभौरा नहर पुलिया से लालानगर ब्राह्मण बस्ती, औराई से चकजोधी गिरी बस्ती तक।

मर कर जिंदा हुए पिता: बेटियों ने घर पर दी मौत की खबर, सुबह शरीर में हलचल देख सब चौंके, फिर पापा ने बताई आपबीती

जगदलपुर में पत्नी से रोजाना हो रहे विवाद से त्रस्त होकर पति ने कनेर के बीज को कूट-कूट कर उसे पानी में घोल कर पी गया।

ज्ञानपुर विस- बलीपुर सागररायपुर ब्राह्मण बस्ती, गनेशरायपुर प्रधानमंत्री सड़क से नहर पटरी वाया नौवापुर ब्राह्मण बस्ती, ऊंज-मुंगरहा से कुरमैचा अनुसूचित जाति बस्ती, पाली कसिदहां-धनापुर से नहर पटरी, जंगीगंज कुलमनपुर से कलनुआं ब्राह्मण बस्ती, सोनैचा बिरनई से मुस्लिम, ब्राह्मण, बिंद बस्ती, मूड़ादेव मंदिर तक।

भदोही विस- दुलमदासपुर से मानिकपुर बौलिया, कस्तूरीपुर वाया कोल्हुआ, कस्तूरीपुर वारी-कसियापुर से पकरीकला अनुसूचित जाति, यादव बस्ती, सियरहां मुड़फोरवा से भानूपुर अनुसूचित जाति, पाल बस्ती, आनंदडीह चौरा माता मंदिर से बनपुरवां-घाटमपुर, दुर्गागंज-कुढ़वा वारी से बीरापुर वाया मिश्राईनपुर, शेरपुर गोपलहां, गड़ेरियापुर सरोज बस्ती से चककुमारजती सरोज, यादव बस्ती तक।