*18 करोड़ से 19 सड़कों की सेहत सुधारने की तैयारी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले की लगभग 30 किमी सड़कों की हालत सुधरेगी। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत होने वाली इस सड़कों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ की कार्ययोजना बनाई गई है। कार्ययोजना पर शासन की मुहर लगते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू होगा। शासन की ओर से बार-बार गड्ढा मुक्ति अभियान के बाद भी जिले की सड़कों की दशा बहुत अच्छी नहीं हुई है।
नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम ऐसी सड़कें हैं जो मरम्मत न होने से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने जिले में 30 किमी सड़कों की बदहाली दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। विभाग ने नाबार्ड वित्त पोषित आरआईडीएफ योजना के तहत जिले की औराई, भदोही और ज्ञानपुर की लगभग 19 सड़कों के मरम्मत की कार्ययोजना तैयार की है।
विभाग की ओर से सबसे अधिक औराई विधानसभा की आठ सड़कें, इसके बाद भदोही की छह और ज्ञानपुर विधानसभा की पांच सड़कों के मरम्मत की दिशा में कदम बढ़ाया है। विभाग ने 18 करोड़ की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी है। शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत होते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत 30 किमी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई है। डिमांड राशि स्वीकृत होते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
नए वित्तीय वर्ष में नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत 30 किमी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 18 करोड़ की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई है। डिमांड राशि स्वीकृत होते ही सड़कों के मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। - एसबी राव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग
किस विधानसभा में किन सड़कों का होगा मरम्मत
औराई विस - ठेगीपुर डीह बड़ागांव रोड से रामलीला स्थल वाया धईकार, अनुसूचित जाति बस्ती, गिरधरपुर भुसौला प्रधानमंत्री सड़क वनवासी बस्ती वाया हनुमान मंदिर, बढ़ौना ब्राह्मण बस्ती से प्राथमिक विद्यालय बीसापुर, भगवानपुर भिदिउरा वनवासी बस्ती डा. आंबेडकर प्रतिमा, डामनपुर भुवाजाग से चकनान्हू वाया प्रजापति बस्ती, अछवर से अनुसूचित जाति बस्ती मवैया नहर, विक्रमपुर मत्स्य पालन केद्र से बसंतापुर, भभौरा नहर पुलिया से लालानगर ब्राह्मण बस्ती, औराई से चकजोधी गिरी बस्ती तक।
मर कर जिंदा हुए पिता: बेटियों ने घर पर दी मौत की खबर, सुबह शरीर में हलचल देख सब चौंके, फिर पापा ने बताई आपबीती
जगदलपुर में पत्नी से रोजाना हो रहे विवाद से त्रस्त होकर पति ने कनेर के बीज को कूट-कूट कर उसे पानी में घोल कर पी गया।
ज्ञानपुर विस- बलीपुर सागररायपुर ब्राह्मण बस्ती, गनेशरायपुर प्रधानमंत्री सड़क से नहर पटरी वाया नौवापुर ब्राह्मण बस्ती, ऊंज-मुंगरहा से कुरमैचा अनुसूचित जाति बस्ती, पाली कसिदहां-धनापुर से नहर पटरी, जंगीगंज कुलमनपुर से कलनुआं ब्राह्मण बस्ती, सोनैचा बिरनई से मुस्लिम, ब्राह्मण, बिंद बस्ती, मूड़ादेव मंदिर तक।
भदोही विस- दुलमदासपुर से मानिकपुर बौलिया, कस्तूरीपुर वाया कोल्हुआ, कस्तूरीपुर वारी-कसियापुर से पकरीकला अनुसूचित जाति, यादव बस्ती, सियरहां मुड़फोरवा से भानूपुर अनुसूचित जाति, पाल बस्ती, आनंदडीह चौरा माता मंदिर से बनपुरवां-घाटमपुर, दुर्गागंज-कुढ़वा वारी से बीरापुर वाया मिश्राईनपुर, शेरपुर गोपलहां, गड़ेरियापुर सरोज बस्ती से चककुमारजती सरोज, यादव बस्ती तक।
Jun 21 2023, 12:46