*अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल चकबंदी न्यायालय हलिया को लालगंज तहसील में स्थानांतरित कराने के लिए एसओसी को पत्रक सौंपा*
लालगंज(मीरजापुर): उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल चकबंदी न्यायालय हलिया को लालगंज तहसील में स्थानांतरित कराने के लिए एसओसी को पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपते हुए कहा गया कि हलिया के बजाय लालगंज न्यायालय संचालित होने पर वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को आसानी होगी।
पत्रक देते हुए अधिवक्ताओं ने यस ओसी से मांग की कि हलिया में निजी भवन मे संचालित हो रहे चकबंदी न्यायालय को लालगंज तहसील बिल्डिंग में संचालित कराये जाने से वादकारियों एवं अधिवक्ताओं को काम करने और कराने में आसानी होगी कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में तहसील लालगंज के हलिया रतेह मवई कला में चल रहे निजी भवन में न्यायालय पर रोक लगाते हुए सरकारी बिल्डिंग में न्यायालय चलाने का निर्देश दिया गया था निर्देश के क्रम में रतेह में संचालित हो रहे चकबंदी न्यायालय को लालगंज सरकारी भवन में शिफ्ट किया गया अभी हलिया एवं मवई कला में संचालित हो रहे चकबंदी न्यायालय को लालगंज स्थानांतरित नहीं किया गया है।
जिसे अबिलंब लालगंज सरकारी बिल्डिंग में संचालित कराए जाने का निर्देश दिया जाए। यस ओ सी ने अधिवक्ताओं से पत्रक लेते हुए समाधान करने का आश्वासन दिए इस अवसर पर उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, सचिव हृदय शंकर चतुर्वेदी, केदारनाथ शुक्ला, बृज भूषण पांडे, विपिन तिवारी, मिथिलेश पांडे, राजकुमार पांडे, उमेश दुबे, राकेश दुबे, हरि नंद सिंह पन्नालाल पटेल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Jun 20 2023, 19:03