राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन एवं सीएम हेमन्त सोरेन ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर के रथयात्रा महोत्सव में हुए शामिल।

Image 2Image 3

रांची: राज्यपाल सी०पी० राधाकृष्णन एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर रथयात्रा महोत्सव में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की विधिवत पूजा-अर्चना कर झारखंड वासियों की सुख, समृद्धि, शांति, खुशहाली तथा प्रगति की प्रार्थना की। 

मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य वासियों को भक्ति एवं समर्पण का पर्व रथयात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, विधायक नवीन जयसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मौसम अलर्ट : कुछ ही देर में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह में आंधी, पानी व वज्रपात के संकेत


Image 2Image 3

रांची : कुछ ही देर में मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं जिससे गुमला, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग,चतरा, गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो, देवघर, धनबाद, रामगढ़, रांची के कुछ हिस्सों में आंधी, पानी और वज्रपात हो सकते हैं।

रांची में रथ मेला को लेकर है धूम : आज सुबह पट खुलते ही भक्तों का लगा रहा ताता

Image 2Image 3

राजधानी रांची के जगन्नाथपुर में आज धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर प्रशासन एवं मंदिर समिति ने सारी तैयारिया कर ली है। 15 दिन के एकांतवास के बाद भगवान जगन्नाथ भी भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर आ चुके हैं।

 रांची के धुर्वा स्थित ऐतिहासिक जगरनाथपुर मंदिर में आज सुबह पुजारियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा की। उसके बाद भगवान जगन्नाथ और भाई बलभद्र बहन सुभद्रा के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए भक्तों का जनसैलाब मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि शाम पांच बजे भक्त इस यात्रा को संपन्न कराने के लिए जुटेंगे। शाम छह बजे भगवान मौसीबाड़ी पहुंचेंगे. जहां वो 9 दिन रहेंगे वापस 29 जून वो फिर मंदिर में लौटेंगे।

हर साल की तरह इस साल भी रथ को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। विशेष रथ बनाने में लगभग पंद्रह लाख रुपये खर्च हुए। वहीं रथ की ऊंचाई और ध्वजा लगभग चालीस फीट है। रथ की चौड़ाई 24 फीट है। गौरतलब है कि इस वर्ष रथ में हाईड्रोलिक इस्तेमाल हुआ है ताकि ऊंचाई कम और बढ़ाई जा सके। दरअसल, रांची का जगन्नाथ मेला उड़ीसा के बाद सबसे बड़ा और विशाल माना जाता है।

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता

Image 2Image 3

रामगढ़:-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के रामगढ़ जिला इकाई के तरफ से रामगढ़ प्रधान कार्यालय में एक अहम बैठक संपन्न हुई।

 जिसमें रामगढ़ विधानसभा के अलग अलग क्षेत्र से दर्ज़ेनो कार्यकर्ता विक्की श्रीवास्तव और गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रिपब्लिकन पार्टी का दामन थामा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोविन्द बेदिया ने किया ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार (डब्लू) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री साहित्य सिंह उपस्थित हुए।

पार्टी में शामिल सभी नए सदस्यों का स्वागत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जो प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है यहां पर सरकारी उपक्रम से लेकर निजी उपक्रम तक विभिन्न प्रकार के उद्योग धंधे चल रहे बावजूद इसके इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया जबकि पूरे झारखंड के 81 विधानसभा में सबसे अमीर विधानसभा की श्रेणी में रामगढ़ विधानसभा आता है फिर भी यहां के तमाम जनप्रतिनिधि यहां के विधायक एवं विभिन्न दलों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने कभी ध्यान नहीं दिया यहां के रैयतों, विस्थापितों, प्रभावितों के हक अधिकार को लूटने का काम किया है ।

अब तक तमाम जीते हुए दल इस छेत्र की जनता का शोषण करने का काम किया है 

इनके इस रवैया से क्षेत्र की तमाम जनता बेहद नाराज है और आज इस विधानसभा के जितने भी मतदाता हैं वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।यहां की जनता एक मजबूत सशक्त एवं इमानदार विधायक की तलाश कर रही है जिसे रिपब्लिकन पार्टी 2024 में पूरा करेगी।

 इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरप्रीत सिंह- ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जिसमें सभी जाति धर्म सभी संप्रदाय के लोग बहुत ही समरसता और सरलता से सदियों से रहते आए हैं यहां के तमाम नेताओं से लोग नाखुस हो चुके हैं और एक नए नेता की तलाश है । इस तलाश को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 2024 के विधानसभा चुनाव में पूरा करेगी ।

विक्की श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है,रामगढ़ विधानसभा में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार को विधायक बनाना क्योंकि यहां की जनता परिवारवाद एवं स्वार्थवाद से तंग हो चुकी है।

यहां की जनता एक पढ़े-लिखे शिक्षित ईमानदार और सशक्त नेता की तलाश कर रही है।

 सदस्यता लेने वाले लोगों में मुख्य रूप से सौरभ श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव आयुष शर्मा सूरज प्रकाश कुमार साकेत सिन्हा अनन्या गुप्ता अजय कुमार अनुराग गुप्ता सोनू राना सूरज कुमार कृष्णा झा आदित्य कुमार धीरज शर्मा राहुल कुमार गोविंद हरी तो विक्की केसरी संजय कुमार बिरजू संजय विश्वकर्मा पिंटू कुमार अनीश कुमार विवेक दत्ता विवेल सौरभ अमित कुमार रंजन कुमार दीपक सिंह दीपू मेडी आदि लोग उपस्थित थे

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने चतरा जिले को दी कई सौगातें, लगभग 3 अरब 78 करोड़ रुपए की 219 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास


Image 2Image 3

रांची डेस्क: चतरा जिले से राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट- पंचायत स्तर दवा दुकान योजना की सौगात झारखंड को मिली। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को पंचायतों में दवा दुकान संचालित करने का लाइसेंस सौंप कर इस योजना का शुभारंभ किया। अवसर था योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास परिसंपत्ति एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गांव- गांव में भी दवा दुकान खोले जाएंगे । यहां जरूरी और अनिवार्य दवाएं उपलब्ध होंगी । ताकि, रिमोट और दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को दवाओं के लिए प्रखंड और जिले की दौड़ नही लगाना पड़े।

 राज्य को बेहतर और जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को एक बेहतर और जिम्मेदार व्यवस्था देने का प्रयास जारी है ताकि सरकार की नजरें और योजनाएं सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच सके । इस सिलसिले में सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम के माध्यम से आपकी समस्याओं का निष्पादन किया गया। इस तरह की योजना फिर से शुरू की जाएगी, ताकि जनता के साथ सरकार का जुड़ाव बना रहे।

  

 एयर कंडीशनर कमरे में नहीं, धरातल पर काम कर रही सरकार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार एयर कंडीशनर कमरे में बैठकर नहीं, बल्कि जाड़ा, गर्मी और बरसात, कोई भी मौसम हो, फील्ड में काम कर रही है ,ताकि लोगों की परेशानियां और समस्याओं को हम समझ सकें। इतना ही नहीं योजनाएं धरातल पर उतरे जा रही है। सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी लें।

 राज्य को मजबूत और लोगों को उनके पैरों पर खड़ा करने का प्रयास 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तभी मजबूत होगा जब राज्य मजबूत होगा और राज्य तभी मजबूत होगा जब ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था मुख्य केंद्र में रखकर योजनाएं बना रही हैं। किसानों, मजदूरों के हित में सरकार काम कर रही है। ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने, बेहतर शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराने, स्वरोजगार के मौके देने समेत कई सेक्टर में विशेष तौर पर काम कर रही है । ताकि, राज्य और राज्य वासियों को खुशहाल बना सकें।

 वरीय पदाधिकारियों और जिलों के डीसी एसपी के साथ लंबी बैठक हुई 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी महीने की 15 और 16 तारीख को राज्य के वरीय अधिकारियों और सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ विकास और विधि व्यवस्था को लेकर मैंने लंबी चर्चा की अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं और विधि व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सभी समुचित कदम उठाएं। जनता का हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 भूमि अधिग्रहण को लेकर सरकार सवेंदनशील 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इस सिलसिले में मुझे ग्रामीणों से कुछ शिकायतें मिल रही है। मैं भूमि अधिग्रहण से प्रभावित होने वालों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा। उनको उनका हक और अधिकार हर हाल में मिलेगा। इसे लेकर सरकार पूरी तरह संवेदनशील है।

 177 योजनाओं की आधारशिला, 42 का उद्घाटन 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3 अरब 64 करोड़ 34 लाख 68 हज़ार 925 रुपए की लागतवाली 177 योजनाओं की नींव रखी, जबकि 14 करोड़ 6 लाख 741 रुपए की 42 योजनाओं का उद्घाटन किया। वहीं, लाभुकों के बीच 2 करोड़ 81 लाख 15 हज़ार 446 रुपए की परिसंपत्तियों बांटी। इस कार्यक्रम में 11 नवनियुक्तों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

*इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता , विधायक किशुन कुमार दास एवं अम्बा प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और चतरा जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

46 डिग्री के पार पहुंचा गोड्डा का पारा,गर्मी से झारखंड में 9 की मौत

Image 2Image 3

झारखंड में इन दिनों गर्मी अपने चरम सिमा पर है। कई जिले ऐसे हैं जहां सूरज आग उगल रहा है। लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून का देरी से आना, यह भी गर्मी की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।

 हालांकि 20 जून के बाद राज्यवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। झारखंड के कुछ जिलों की बात की जाये तो तापमान इस कदर बढ़ी है की लोग झुलस रहें हैं। दरअसल मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ें के अनुसार गोड्डा जिले में शनिवार को सबसे अधिक 46.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 

गोड्डा के अलावा और भी जिले हैं, जहां तापमान 40 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। गोड्डा के बाद सबसे अधिक देवघर में 44.7, बोकारो में 41.9, जमशेदपुर में 41.5 और डालटनगंज में 42.5 डिग्री तापमान रेकॉर्ड किया गया।इसके अलावा कई जिले ऐसे भी हैं जहां तापमान सामान्य रेकॉर्ड किये गए हैं। जिसमें हजारीबाग में सबसे अधिक 40.6 डिग्री और कभी सबसे काम तापमान वाले सहर रांची में 41.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किये गए। राज्य में 12 जिले का तापमान 8 जून में चला गया है।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संतोष कुमार यादव 22 जून को आएंगे रांची,यहां चल रहे परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा

Image 2Image 3

रांची. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संतोष कुमार यादव 22 जून को रांची आयेंगे. वह रांची में एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ झारखंड में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. चालू योजनाओं के साथ ही हाल में स्वीकृत होने वाली परियोजनाओं पर भी बातें करेंगे. इसके बाद एनएचएआइ की भावी परियोजना ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस वे को देखने जायेंगे. 

इस योजना पर काम शुरू होना है. ऐसे में चेयरमैन खुद इस सड़क के एलाइमेंट से लेकर सारी चीजों को देखेंगे. झारखंड दौरे के क्रम में चेयरमैन धनबाद भी जायेंगे. इस क्रम में रास्ते में एनएचएआइ के अन्य प्रोजेक्ट को देखेंगे. 

धनबाद में भी अधिकारियों के साथ परियोजनाओं पर बातें करेंगे. 23 जून को वह राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिलेंगे. उनके साथ यहां की परियोजनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे. जो भी मामले हैं, उस पर चर्चा करेंगे.

 इसके बाद वापस लौट जायेंगे.

रांची: गार्ड की सूझबूझ से रातू रोड में एक चोर पकड़ाया


Image 2Image 3

रांची में बीते दिनों से चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है रातू रोड से जहां चोरी की नियत से घुसे एक युवक को पकड़ा गया है. रातू रोड स्थित योगगिरी अपार्टमेंट में एक युवक चोरी के नियत से घुसा और स्कूटी चोरी कर भाग रहा था.

 तभी वहां के गार्ड ने चोर को पकड़ा और दोनों के बीच थोड़ी झड़प भी हुई. इस झड़प में गार्ड को सिर में चोट भी आयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और चोर को पकड़कर ले गयी.

प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू ने अख्तर हुसैन खान सहित सैकड़ों सदस्य को दिलाई जेडीयू की सदस्यता


Image 2Image 3

राँची: अल्पसंख्यक नेता अख्तर हुसैन खान हुए जदयू में सम्मिलित। रविवार 18 जून को प्रदेश जदयू की ओर से हटिया सिंह मोड़ स्थित क्विन पैलेस बैंक्वेट हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

 इस मिलन समारोह में अख्तर हुसैन खान और उनके समर्थकों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। अख्तर के जदयू में शामिल होने पर पार्टी के श्रवण कुमार सहित कई नेताओं ने बधाई दी। 

मिलन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जेडीयू में शामिल कराने के बाद उनका स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने जेडीयू के 3 प्रभारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जदयू का कुंभा बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में जनता दल यूनाइटेड ही केंद्र में सत्ता को काबिज करने वाले भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करेगी। हमलोगो का मिशन, 2024 है। जिसमे विपक्षी एकता के साथ जेडीयू सबसे आगे बढ़कर काम करें। 

पार्टी के सदस्य ग्रहण करने वाले अख्तर हुसैन खान ने कहा कि पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर वे जेडीयू का दामन थामे है। पार्टी का जो भी दिशा निर्देश होगा उस पर वे बखूबी काम करेंगे।

पीएम मन की बात कार्यक्रम में समलित हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास –कहा सकारात्मक ऊर्जा मिलती है

Image 2Image 3

रांची: चुटिया के सांई कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में मंडलवासियों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास जी शामिल हुए। 

कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने इस अवसर पर कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को नियमित तौर पर सुनना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है। इस दौरान उन्होंने आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस को सफल बनाने की भी अपील की। 

उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में स्वस्थ रहना सबसे बड़ा धन है। प्राचीन समय से योग भारतीयों के जीवन का हिस्सा रहा है। मोदी जी ने विश्व में योग का प्रसार कराया। प्रधानमंत्री की अपील के अनुरूप सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ रहें।

मन की बात कार्यक्रम में इमरजेंसी को लेकर किए गए जिक्र पर रघुवर दास ने कहा कि इमरजेंसी किस सरकार ने लगाई थी, ये सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि हम 25 जून को कभी भुला नहीं सकते। यह वही काला दिन है जब हमारे देश पर इमरजेंसी थोपी गई थी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में बताएं ताकि फिर कभी कोई और देश पर इमरजेंसी थोपने की हिमाकत ना कर सके। 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुजीत शर्मा, वरुण साहू, गुरविंदर सिंह सेठी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।