*जल शक्ति मंत्री ने मां विन्ध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन*


मिर्जापुर। मंत्री सिचाई एवं जल संशाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापर्ति स्वतंत्र देव सिंह ने मां विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल पहंुचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के उपरान्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रहित के लिए समाज के सभी वर्गों एवं सभी दलों को एकजुट होकर रचनात्मक कार्य करना चाहिए।

वाराणसी में मोदी जी ने अस्सी घाट पर झाड़ू उठा कर स्वच्छता का संदेश दिया। जिसे पूरी दुनिया ने स्वीकार किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता अभियान, हर घर शौचालय और हर घर नल से जल के पीछे स्वच्छता का मूल मंत्र है। पर्यटन का उद्योग बढ़ रहा है। वहां लाखों की संख्या में पर्यटक आने लगे है। होटल, नाव दुकानदार सब खाली नहीं है। उन्होने कहा कि तेज गर्मी के बीच प्रकृति ने संदेश दिया है कि जल संचय करें। धरती को स्वस्थ रखें और पेड़ लगाए।

प्रकृति की अनदेखी किया गया तो आने वाले समय में एक बोतल पानी की तरह आक्सीजन का एक बोतल पीठ पर लादकर घूमना पड़ेगा। कहा कि इसके लिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए जल संचय और वृक्षारोपण करना होगा। तत्पश्चात मंत्री द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह में नमामि गंगे, सिचाई, बाढ़ नियंत्रण, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोंरेशन, जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति कार्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

बैठक में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, लाल बहादुर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अभियन्ता सिचाई सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां हुई पूरी, घर-घर मनाए जाएंगे योग दिवस*


मिर्ज़ापुर। पतंजलि युवा भारत मिर्जापुर योगासन खेल संघ विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से पूरे जनपद में चल रही विश्व योग दिवस की तैयारियां हुई पूरी।

इस अवसर पर विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला में बटुक ब्रह्मचारी योग साधकों को उत्तर प्रदेश युवा भारत के महासचिव राष्ट्रीय योग जज योग गुरु योगी ज्वाला पावन वेद मंत्रों के साथ योग सत्र की शुरुआत कराते हुए राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास के साथ-साथ सूर्य नमस्कार व पेट के बल लेटकर करने वाले आसनों में मकरासन शलभासन भुजंगासन विपरीत नौकासन तथा पीठ के बल लेटकर करने वाले आसनों में उत्तानपादासन अर्धहलासन सर्वांगासन हलासन पवनमुक्तासन आदि आसनों का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय योग जज योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि परम पूज्यनीय स्वामी रामदेव जी महाराज एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के का अथक प्रयास व पुरुषार्थ का परिणाम आज सफल होता दिख रहा है।

जहां हर साल विश्व योग दिवस अपने आप में व्यापक होता चला जा रहा है और अब बालक एवं युवा ही नहीं अपितु हर वर्ग के साधक इस योग कि विद्या को अपनाकर जीवन को कृतार्थ करने का संकल्प लेकर नित प्रतिदिन योग का अभ्यास कर खुद को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरोग बना रहे हैं। इस अवसर पर विंध्य सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने कहा कि जनपद के सभी वार्ड एवं ब्लॉक तथा तहसील स्तर के साथ-साथ हर घर गली मोहल्ले में विश्व योग दिवस मनाने के लिए लोग उत्साहित है।

इस बार योगी सरकार का यह फैसला बहुत ही सराहनीय है जो घर घर योग उत्सव मनाने के लिए तैयार हैं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अगस्त द्विवेदी ने कहा कि जीवन को समग्र रूप से स्वस्थ एवं निरोगी बनाने के लिए हमें केवल एक दिन योग उत्सव मनाने के लिए नहीं अपितु साल के तीन सौ पैसठ दिन हम इसी उत्साह के साथ योग की इस विद्या को स्वीकार कर नित इसका अभ्यास करें । तभी हम लोग व्याधियों तथा विकारों से मुक्ति पाकर एक निरोगी जीवन को प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर मिर्जापुर योगासन खेल संघ के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे ने कहा कि यह पहला मौका है जब हर घर योग को एक उत्सव की तरह मनाने जा रहा है। इसका परिणाम बड़ा ही सुखद होने वाला है जब हर एक घर से योगी निकलेंगे तब हमारे समाज में रह रहे लोगों में योग के प्रति जागरूकता आएगी एवं वह इसे स्वीकार कर खुद के जीवन में जहरीली अंग्रेजी दवाइयों के प्रयोग व सेवन से बच जाएंगे।

जिससे उनके जीवन में खुशियां एवं प्रसन्नता आएगी और तभी व्यक्ति समाज तथा देश का विकास होगा।

इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण मौर्य शिवराम शर्मा राकेश सत्यम आयुष वेदांत अनुपम रोशन मोहित वैदिक निशांत आयुष के साथ-साथ आदि लोग ने योग प्रोटोकॉल के अभ्यास के अंतिम सत्र में हिस्सा लिया।

*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत*


मिर्जापुर। जमालपुर क्षेत्र के ढ़ेबरा गांव निवासी 45 वर्षीय सरोज प्रजापति उर्फ सुरेश की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई।मौत की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया।बियरही चट्टी से बाइक से घर वापस लौटते समय मृतक रात्रि करीब आठ बजे रामपुर -शेरवा मार्ग पर भाईपुर कलां गांव के पास सामने से आ रही बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको गंभीर हालत में सीएचसी से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था।

मृतक का ससुराल बियरही गांव में था एवं बियरही चट्टी पर अपनी भूमि में मकान बनवाकर पिछले 15 वर्षों से डिस्पेंसरी का संचालन कर रहा था। मरीजों को देखने के बाद प्रतिदिन की भांति बाइक से घर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया । मृतक की माता कलावती देवी एवं पिता श्यामजी प्रजापति एवं पत्नी रीता देवी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को तीन पुत्र आकाश, अतुल एवं अंकुर हैं एवं बड़ा पुत्र राजगढ़ से बीफार्मा का कोर्स कर रहा है।मौत की सूचना पर मृतक के गांव में मातम पसर गया।जमालपुर क्षेत्र के ढ़ेबरा गांव निवासी 45 वर्षीय सरोज प्रजापति उर्फ सुरेश की सोमवार की देर रात इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई।

मौत की जानकारी पर स्वजनों में कोहराम मच गया।बियरही चट्टी से बाइक से घर वापस लौटते समय मृतक रात्रि करीब आठ बजे रामपुर -शेरवा मार्ग पर भाईपुर कलां गांव के पास सामने से आ रही बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको गंभीर हालत में सीएचसी से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। मृतक का ससुराल बियरही गांव में था एवं बियरही चट्टी पर अपनी भूमि में मकान बनवाकर पिछले 15 वर्षों से डिस्पेंसरी का संचालन कर रहा था। मरीजों को देखने के बाद प्रतिदिन की भांति बाइक से घर वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गया । मृतक की माता कलावती देवी एवं पिता श्यामजी प्रजापति एवं पत्नी रीता देवी का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक को तीन पुत्र आकाश, अतुल एवं अंकुर हैं एवं बड़ा पुत्र राजगढ़ से बीफार्मा का कोर्स कर रहा है।मौत की सूचना पर मृतक के गांव में मातम पसर गया।

*बाइक हाईवे के डिवाइडर से टकराई एक की मौत, महिला समेत दो घायल*

लालगंज(मिर्जापुर ): थाना क्षेत्र के बस्तरा गांव के पास सोमवार को दोपहर गड़बड़ा से दर्शन कर लौटते समय अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर बैठे महिला सहित दो घायल हो गए।

लालगंज थाना क्षेत्र के पतार कला सोनबरसा गांव निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र कोल अपने साढु और साली को बाइक पर बैठा कर गडबडा धाम दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटे समय बस्तरा गांव के सामने हाईवे सड़क पर स्थित डिवाइडर में बाइक टकराने से गिर गए। जिसमें गंभीर चोट लगने से जितेंद्र की मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे स्वजनों ने शव को घर उठा ले गए। प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानु प्रिया ने दुबार कला चौकी पुलिस को मौके पर भेज जितेंद्र के शव को थाने मंगाई और पीएम के लिए कार्रवाई में पुलिस जूट गई। वहीं साढु और साली घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

*बरियाघाट व नारघाट पर लगाये जायेंगे हाईमास्क व सीसीटीवी कैमरा: जिलाधिकारी*

मिर्जापुर।- नगर के घाटो की अवस्थापना सुविधा के सम्बन्ध में आज मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण की बैठक आहूत की गयी। बैठक में पक्का घाट, नार घाट व बरिया घाट सहित अन्य घाटो के मरम्मत व सौन्दर्यीकरण के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बैठक में जानकारी देेते हुये बताया कि नगर के पक्का घाट, बरिया घाट व नार घाट प्राचीन एवं महत्वपूर्ण घाट हैं जो गंगा नदी के किनारे तथा शहर के मध्य स्थित हैं। इन घाटों पर पूरे वर्ष में विभिन्न त्यौहारों एवं महत्वपूर्ण तिथियों पर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहते है जिसके कारण नागरिको की काफी भीड़ इकट्टा होती हैं। घाटो की सीढ़ियों के क्षतिग्रस्त होने एवं अंधेरा होने के कारण कई प्रकार की असामान्य घटनाये यथा गंगा नदी में व्यक्तियों के डूबने की घटना, घाटो पर अंधकार होने से विभिन्न प्रकार के असामाजिक तत्व के इकट्टा होने तथा नागरिको व महिलाओं को कई बार अप्रत्याशित घटनाओं एवं व्यवहार का सामना करना पड़ता हैं ।

उक्त घाटो पर जन सामान्य सुविधा के विकास के दृष्टिगत घाटो पर सीढ़ियों मन्दिरों व प्राचीन भवनों के मरम्मत व इस लगे नक्काशीदार झरोखों, बरामदा व पत्थरों की साफ सफाई/रंगाई पुताई तथा विद्युत प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के साथ विद्युत हाई मास्क लगाना तथा स्ननार्थियो के समुचित सुविधा के लिये रेलिंग लगाना, घाटो पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु कक्ष तथा शौचालय बनाना व साफ सफाई रखने हेतु पर्याप्त व्यवस्था करना आवश्यक प्रतीत होता हैं।

उन्होने उक्त के सम्बन्ध में प्रस्तावित कार्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि मीरजापुर में त्रिमुहानी के पास पक्का घाट, नार घाट एवं बरिया घाट पर निर्मित प्राचीन भवनों एवं स्तम्भों में लगे सफाई, पालिस व रगाई पुताई का कार्य एवं उसके रखरखाव का कार्य प्रस्तावित हैं। नारघाट व बरिया घाट पर उपरोक्त कार्य के अतिरिक्त रेलिंग लगाये जाने का कार्य भी किया जाना प्रस्तावित हैं। उपरोक्त घाटों पर हाई मास्क, फसाड लाइट एवं सी0सी0ठी0वी0 कैमरा भी लगाये जायेंगे।

उन्होने बताया कि बरौधा कचार स्थित रामचन्द्र शुक्ल पार्क का सौन्दर्यीकरण एवं गेट का निर्माण भी कराया जाना प्रस्तावित है। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सभी सदस्यगण के द्वारा सर्व सम्मति से उपरोक्त कार्यो को कराने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि उपरोक्त कार्यो कराये जाने के पूर्व फोटोग्राफी तथा कार्य के बीच-बीच में फोटोग्राफी सुनिश्चित करायी जाय।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जल निगम, सिचाई विभाग व नगर पालिका के अधिकारी सदस्य के रूप में उपस्थित रहें।

*अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद गिरने से बाइक सवार की मौत*

लालगंज(मीरजापुर): थाना क्षेत्र के बस्तरा गांव के पास सोमवार को दोपहर गड़बड़ा से दर्शन कर लौटते समय अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक पर बैठे महिला सहित दो घायल हो गए।

लालगंज थाना क्षेत्र के पतार कला सोनबरसा गांव निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र कोल अपने साढु और साली को बाइक पर बैठा कर गडबडा धाम दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटे समय बस्तरा गांव के सामने हाईवे सड़क पर स्थित डिवाइडर में बाइक टकराने से गिर गए। जिसमें गंभीर चोट लगने से जितेंद्र की मौत हो गई।मौके पर पहुंचे स्वजनो ने शव को घर उठा ले गए।

प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानु प्रिया ने दुबार कला चौकी पुलिस को मौके पर भेज जितेंद्र के शव को थाने मंगाई और पीएम के लिए कार्रवाई में पुलिस जूट गई। वहीं साढु और साली घायल हो गए। दोनो घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया।

*एक व्यक्ति को लू लगने से इलाज के दौरान मौत*

चील्ह ( मीरजापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलठी गांव के एक व्यक्ति को लू लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि तिलठी गांव निवासी अजीत कुमार यादव 38 पुत्र रामकरन यादव मिर्जापुर शहर में रह रहे थे की किसी कार्य बस रबिवार को घर से चंदौली गए थे । कि उन्हें लू लग गई। लू लगने पर स्वजनों ने हालत गंभीर होने की दशा में उन्हें वाराणसी के एक चिकित्सालय में इलाज हेतु ले गए । जहां रविवार की रात्रि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपनी छ: भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे तथा उन्हें दो लड़के हैं। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार की रात भेज दिया है। उनके मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

*आसमान से उगल रही आग पारा हुआ 44के पार*

लालगंज (मीरजापुर)।गर्मी की तपिश पंछुआ हवा एवं गर्म लू के थपेड़ो से चलते ग्रामीणों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।दिन का तापमान इस कदर हो जा रहा है कि सुबह नौ बजने के बाद गर्म लू के थपेड़ो की वजह से सड़कों पर आवागमन काफी कम हो गया है।ज्ञातव्य है कि इधर दो सप्ताह से जहां गर्मी की तपिश से शरीर झुलसने लगी है वहीं लू का चलना भी शुरू हो गया है।

ऐसे में ग्रामीणों ने नौ दस बजे के बाद से लेकर तीन चार बजे तक घरों से निकलना बंद कर दिया है।ज्यादा आवश्यक होने पर जो लोग घरों से बाहर निकल भी रहे हैं वे तीखी धूप और लू से परेशान हैं।भयंकर गर्मी गर्मी के वजह से लोग तरह तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।अर्श हास्पीटल के निदेशक डा• महा नरायण भारती ने कहा कि लोग गर्मी से बेहाल हो कर कूलर पंखे की हवा में बैठकर फ्रीज का पानी पी लेते हैं।जो गर्मी के इस मौसम में स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।

उन्होंने लोगों को खान पान के प्रति भी नसीहत दी है। बताया कि शादी विवाह और मांगलिक अवसरों के दौरान बचे हुए खाद्य पदार्थों को गरम करके उसका सेवन कर लेते हैं जिससे उल्टी दस्त और कालरा जैसी बीमारी के शिकार हो जाते हैं। प्रचंड गर्मी और भयंकर लू के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।क्षेत्र में बिजली की कटौती और लो वोल्टेज के चलते के चलते लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है।

*ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत*


मिर्जापुर। रविवार को दोपहर गैपुरा बिरोही रेलवे स्टेशन के मध्य विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के सामने थाना क्षेत्र के विजयपुर (बनका) गांव निवासी राजनारायण ऊर्फ अलगू (45)पुत्र मंहगू ने रविवार को दोपहर रेल लाइन पर गर्दन रखकर ईह लीला समाप्त कर लिया।

बताया जा रहा है कि डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी के सामने रेल पटरी पर भटेवरा गांव के पास गर्दन रख दिया और गर्दन धड से अलग हो गया । परिजनों के अनुसार राजनारायण ऊर्फ अलगू सुबह साढे 10बजे घर से दवा लेने निकला थे ।बताया जाता है कि मृतक लगभग 15वर्ष पूर्व अपनी पहली पत्नी अमरावती को छोडकर गांव की ही चाची लगने वाली एक विधवा प्रेम विवाह कर लिया था ।और उसके मायका जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर मैं रहने लगा विधवा द्वारा राजनारायण से शादी करने के बाद उसके चार बच्चों को ससुराल वाले अपने पास रख लिया था ।

इधर कुछ समय से राजनारायण अपने गाव बनका कभी कभार आना जाना शुरू किया था ।लेकिन अपने पैतृक घर नही जाता था ।दो दिन पूर्व पत्नी राजेशादेवी के जेठ शिवजग की दो दिन पूर्व मौत हुई थी उसी मे राजेशादेबी बनका आई है। और मृतक भी साथ आया था ।मृतक पांच भाइयों मे बडा था । कबाड का कार्य करता था ।घटना की सूचना पर अष्टभुजा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनो व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

*मुख्यमंत्री की मंशा पर खुद पानी फेर रहे भाजपाई, खड़े होकर करवा रहे हैं जमीन कब्जा, वीडियो हुआ वायरल*


मिर्जापुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में माफियाओं के न पनपने की चेतावनी देते फिर रहे हो, लेकिन खुद भाजपाई ही उनकी मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। बुलडोजर नीति के तहत योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री की नीतियों के विपरीत खुद भाजपाई भू-माफियाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ जमीन कब्जे के मामले में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के ग्राम खुटारी से जुड़ा हुआ है। जहां भाजपा की एक जिला महामंत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जमीन कब्जा किए जाने से लेकर शासन सत्ता का धौंस जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मामला यह रहा है कि ग्राम खुटारी में दिनेश सिंह के घर पर उपजिलाधिकारी मड़िहान के आदेश पर शान्ति पूर्वक निर्माण कार्य चल रहा था।

जहां पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल अपने को भाजपा सरकार का गद्दावार नेता बताने हुए खुटारी गांव के रामपोष सिंह जो की उनके रिश्तेदार बताते जा रहे हैं के साथ खड़े होकर उनको जबरिया कब्ज़ा दिलवाते हुए बोल रहे हैं "मैं बैठा हूं गिरवाओं ढोका (पत्थर का टुकड़ा) कोई नहीं रोक पायेगा सरकार हमारी है मैं जिले का मालिक हूं।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि मौके पर उनके रिश्तेदार रामपोष भी धमकियां देते हुए ललकार रहे हैं "मैं कब्जा लेकर रहूंगा कोई कुछ नहीं उखाड़ पायेगा, क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर चर्चा हो रही है कि जब समाज (कुर्मी/पटेल/ के नेता लोग ही दो परिवारों के बीच मारपीट करवाने पर अमादा हो तो भला गैरों से क्या उम्मीद की जा सकती है। वायरल हो रहे वीडियो में मिर्ज़ापुर भाजपा के जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल के रिश्तेदारों द्वारा गंदी गालिया दी जा रही है, ऐसे में पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि क्यों ऐसे लोगों को जो गुंडों-बदमाशों की भाषा बोल रहे हैं।

सरकार पाल रही है, क्यों एक निम्न परिवार के लोगों को सताया जा रहा है क्या क़ानून की कोई गरिमा नहीं है?

बताया जा रहा है कि उपजिलाधिकारी मड़िहान द्वारा उक्त ज़मीन के स्टे को हटा दिया गया है फिर भी दिनेश सिंह का घर नहीं बनने दिया जा रहा है, जब की दिनेश सिंह के पक्ष में आर्डर भी उपजिलाधिकारी मड़िहान का है। बावजूद सत्तामद में चूर नेता के इशारे पर सरकारी मुलाजिमों द्वारा पीड़ित परिवार का लगातार उत्पीड़न जारी है।

आरोप है कि उपजिलाधिकारी मड़िहान मड़िहान कोतवाली पुलिस को काम रोकने के लिये बार बार बिना किसी लिखित आदेश के भेज रही है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल द्वारा लगातार अपने को सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी होने का हवाला देकर सत्ता का दूरुपयोग कर रहे है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि मड़िहान तहसील और थाना कोतवाली पुरी तरह से विपक्षियों से मिलकर भाजपा नेता के इशारे पर किसी बड़े वारदात को अंजाम दिलाने पर तुला हुआ है।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई परेशानी

मीरजापुर जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के खुटारी गांव में भूमि विवाद के मामले में मौके पर खड़े होकर एक पक्ष का सहयोग करते नजर आ रहे भाजपा जिला महामंत्री पूरी तरह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इनके इस कार्यप्रणाली से ना केवल शासन सत्ता की मंशा पर भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।

बल्कि मुख्यमंत्री के उस बयान की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही थी जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रदेश में अब माफियाओं की खैर नहीं है, किसी की भी जमीन कब्जा करने का कोई अब साहस नहीं करेगा।