lucknow

Jun 20 2023, 16:05

*पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैनपुरी में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह कल 21 जून 2023 को नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम जनपद मैनपुरी में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन मंत्री 20 जून, 2023 की शाम 5 बजे लखनऊ से चलकर रात्रि लगभग 8 बजे सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद स्थित अपने निजी आवास पर पहुंचेगे। रात्रि विश्राम के पश्चात प्रातः 06ः15 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पहंुचेगे और सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।

lucknow

Jun 20 2023, 10:23

*एसपी पर उनके आवास पर काम कर चुकी महिला ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां जिले में तैनात एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर उनके ही आवास में काम कर चुकी महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया। कहा कि शराब के नशे में एसपी ने गलत काम के लिए दबाव बनाया। मामले की गंभीरता को देखते जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं प्रेस कांफ्रेस करके एसपी ने सफाई दी कि महिला को चोरी करते हुए पकड़ लिया था। इसलिए इस तरह का फर्जी आरोप लगा रही है।

यह पूरा मामला पुलिस विभाग में जिम्मेदार पद पर तैनात एसपी पर लगा है। इसलिए एडीजी जोन भानु भाष्कर ने डीजीपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए आईजी रेंज चंद्रप्रकाश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला और सीडीओ प्रतापगढ़ ईशा प्रिया को भी शामिल किया गया है। यह समिति चार दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि महिला कौशाम्बी की ही रहने वाली है और पिछले कुछ महीनों से काम कर रही थी। उसका आरोप है कि एक दिन साहब ने घर पर मछली बनवाई और शराब पी। फिर कमरे में पानी रखने को कहा। वह पानी रखकर जाने लगी तो गलत काम का दबाव बनाया। महिला के आरोप का वीडियो भी वायरल हुआ।

lucknow

Jun 20 2023, 10:21

*आदिपुरुष के विवादित संवादों को लेकर अयोध्या के साधु-संतों में जबरदस्त आक्रोश*


लखनऊ । श्रीरामकथा पर आधारित प्रभास व कृति सेनन अभिनीत फिल्म आदिपुरुष के विवादित संवादों को लेकर साधु-संतों में खासी नाराजगी है। संतों ने इस फिल्म पर तत्काल बैन लगाने की मांग की है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कहा कि यदि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान ऐसे ही होता रहा तो हमें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना होगा। कहा कि फिल्म देखकर खून खौल उठता है। महंत कमलनयन ने दर्शकों से अपील भी करते हुए कहा कि फिल्म देखकर पाप के भागीदार न बनें।

lucknow

Jun 20 2023, 10:20

*युवाओं के लिए खुशखबरी : उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी करने जा रहा है भर्ती*


लखनऊ ।उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने के इच्छुक युवाओं को राज्य सरकार बड़ा अवसर देने जा रही है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। पहले ये भर्तियां 35,757 पदों पर की जानी थीं। कार्यदायी संस्था का चयन न हो पाने की वजह से बीते दस माह से इस सबंध में कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी।

प्रदेश पुलिस के इतिहास की यह सबसे बड़ी भर्ती होगी

दो कंपनियों ने भर्ती परीक्षा कराने में रुचि दिखाने के बाद 52,699 सिपाहियों की सीधी भर्ती के संबंध में कार्यवाही आगे बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है। प्रदेश पुलिस के इतिहास की यह सबसे बड़ी भर्ती होगी। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक आगामी 15 जुलाई तक लिखित परीक्षा और भर्ती से संबंधित अन्य कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की निविदा प्रकाशित कर दी जाएगी। संस्था का चयन होने के बाद इस वर्ष के अंत तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पहले ये भर्तियां 35,757 पदों पर की जानी थी, जिनमें सिपाही नागरिक पुलिस के 26,210, फायरमैन के 1007 और पीएसी के 8540 पद शामिल थे। अब इसमें सिपाही नागरिक पुलिस के 15,601 और उप्र विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) के 1341 सिपाहियों के पदों को भी शामिल किया गया है। इनका अधियाचन भर्ती बोर्ड को मिला था, जिसका परीक्षण करने के बाद उसे भी शामिल किया गया है।

इन पदों पर होगी भर्तियां

41,811 सिपाही नागरिक पुलिस,8540 सिपाही पीएसी,1007 फायरमैन,1341 सिपाही यूपीएसएसएफ की भर्ती की जाएगी। 52,699 सिपाहियों की होगी सीधी भर्ती के लिए करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है।बीते कई वर्षों से युवा सिपाही बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सिपाही भर्ती की परीक्षाओं में भी 23 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। इस बार अधिक पदों की वजह से ज्यादा अभ्यथियों के शामिल होने की उम्मीद है।

lucknow

Jun 19 2023, 19:21

*भारतीय आदर्श योग संस्थान के तत्वाधान में 20 जून को जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित*


लखनऊ। भारतीय आदर्श योग संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा एवं राष्ट्रीय सचिव राजकुमार ने बताया भारतीय आदर्श योग संस्थान 20 जून दिन मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक जनेश्वर मिश्रा पार्क गोमती नगर में बड़े स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण इंद्रमणि त्रिपाठी, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं भाजपा नेत्री अपर्णा यादव, संस्कृत संस्थानम के निर्देशकश्री विनय जयसवाल भी शामिल होंगे तथा बड़ी संख्या में योग साधक एवं साधिकाये योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लें।

lucknow

Jun 19 2023, 18:28

*मेजर जनरल मनोज तिवारी, एडीजी (यूपी और यूके) ने की डीजीपी और अपर मुख्य सचिव, उत्तराखंड से बातचीत*

लखनऊ। मेजर जनरल मनोज तिवारी, एडीजी (यूपी और यूके) भर्ती निदेशालय ने आनंद बर्धन, आईएएस अपर मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार और अशोक कुमार, आईपीएस, डीजीपी उत्तराखंड के साथ 19 जून 2023 को बातचीत की।

इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में आगामी भर्ती रैलियों के बारे में शीर्ष गणमान्य लोगों को अवगत कराना था, रानीखेत में पहली रैली 20 जून से 15 जुलाई 2023 तक, इसके बाद कोटद्वार रैली 01 सितंबर से 10 सितंबर 2023 और बनबसा 01 नवंबर से 10 नवंबर 2023 तक।

बातचीत के दौरान एडीजी ने राज्य से चयनित अग्निवीरों के लिए की गई पिछली सभी रैलियों में प्रशासन और जनशक्ति दोनों के मामले में राज्य सरकार को उनके पूर्ण समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों के समय पर सत्यापन की सुविधा के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी का विवरण, प्रक्रिया में बदलाव के बारे में संभावित उम्मीदवारों/संस्थानों और पूर्व सैनिकों के समूहों तक पहुंच, उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पहले फिल्टर के रूप में लिखित परीक्षा और उसके बाद शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा, तथा बुनियादी ढांचे, वर्षारोधी आश्रयों, परिवहन व्यवस्था, पुलिस सहायता, चिकित्सा सहायता आदि के संदर्भ में समर्थन की आवश्यकता शामिल था।

चर्चा के दौरान कुल मिलाकर यह आश्वासन दिया गया कि भारतीय सेना के लिए सबसे उपयुक्त अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए निर्धारित नियमों और मापदंडों के अनुसार पूरी चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

lucknow

Jun 19 2023, 18:27

*जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने किया योगाभ्यास शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में सभी धर्मो के लोगो ने लिया हिस्सा*


लखनऊ। नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्व धर्म के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जश्न ए आजादी ट्रस्ट और भारतीय आदर्श योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मोती महल वाटिका में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सर्व धर्म के सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय आदर्श योग संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र ने योग के संबंध में संक्षिप्त परिचय के साथ किया।

योग प्रदर्शन में आर.ए.बाजार कैंट छावनी तोपखाना बाजार के बच्चों ने योग गुरु कृष्णदत्त मिश्र और लखनऊ योगा एसोसिएशन की सेक्रेटरी मालविका बाजपेई के निर्देशन में विभिन्न योगासनों को अतिथियों के समक्ष प्रदर्शित किया।

जिसके लिये प्रोत्साहन स्वरुप

आयोजक मुरलीधर आहूजा ने इन सभी बच्चों को गिफ्ट पैक,मेडल,टी शर्ट देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर योग गुरु कृष्णदत्त मिश्र ने कहा कि जीवन में निरोग रहना है तो योग को नियमित दिनचर्या बनाएं। लोगो को योग की ट्रेनिंग देते हुए उन्हें नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित भी किया।योग गुरु ने योग के फायदे को विस्तार पूर्वक बताया तथा योगाभ्यास के दौरान सभी को खड़े आसन में ताड़ासन,वृक्षासन, हस्तपादासन,अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन,बैठकर आसन में दंडासन, भद्रासन, उत्कटासन, शशांक आसन, वक्रासन आदि की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हम लोग योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।इस मौके पर लखनऊ योगा एसोसिएशन की सेक्रेटरी मालविका बाजपेई ने कहा कि आज ये जरुरी है कि लोग योगा को अपनी जीवनचर्या में शामिल करें।मंडूकासन और विपरीत करणी शुगर के मरीजों और चंद्रभेदी प्राणायाम,पश्चिमोत्तान आसन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिये करना उपयोगी है।अनुलोम- विलोम- भ्रामरी- प्राणायम आदि योग गुरु से सीखकर नियमित रूप से किये जायें तो बहुत लाभदायक होगा।उन्होंने बताया कि भुजंग आसन से ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है तथा योग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

आयोजन में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने कहा कि योग उन सभी के लिए सस्ता और सरल उपाय है,जो बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए सक्षम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन शैली के कारण हो रही बहुत सी बीमारियों का सरल उपाय योगाभ्यास और विभिन्न आसनों के माध्यम से भी संभव है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सैयद रफत ने कहा कि बच्चों के लिए जिस तरह से खेल जरूरी है उसी तरह से योग का प्रशिक्षण भी हर विद्यालय में प्रारंभ से ही दिया जाए जिससे कि बच्चे अपनी जीवनशैली और फिटनेस को बढ़ती उम्र में भी मेंटेन रख सकें।

इस शिविर में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आर.ए.स्कूल के प्रिन्सिपल कृष्ण देव तिवारी और कैंटोनमेंट छावनी के कर्नल अभय सिंह,शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चैयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,कुदरतउल्ला खां,आबिद अली कुरैशी,महेश दीक्षित,राजीव टंडन,दर्शन लाल,शादाब सिद्दीकी, अनिरुद्ध,प्रेम कृपलानी,आरिफ़ मुकीम सहित भारतीय आदर्श योग संस्थान लखनऊ से राजकुमार राज, रेनू बाला सिंह, किरण राज, राधेश्याम चौरसिया ,चंद्रशेखर कुमार ,सत्य स्वरूप शर्मा ,डॉक्टर शिखा गुप्ता,

बबीता शर्मा, संतोष यादव, नीतू मिश्रा, रीता पांडे, मधु पांडे, शोभना द्विवेदी, कल्पना भद्रा,अनीता द्विवेदी ,शोभा सिंह,अन्जना सिंह,प्रीती मिश्रा,दीप्ति चौधरी, दुर्गेश चौधरी ,दीपेश सक्सेना ,रुचि सक्सैना, ऋषभ मिश्रा, सिमरन सिंह, आराध्या सिंह, विवेक कुमार सिंह, विनायक सिंह,अंश, पी सानियाल, दिवाकर नाथ द्विवेदी, सत्यम चोपड़ा, केडी तिवारी,डॉक्टर बरारी ,राकेश प्रताप सिंह ,इसरार खान, राकेश साहू, दीपक साहू,आनंद सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

lucknow

Jun 19 2023, 18:20

*नोटरी के नवसृजित पदों में नियुक्ति के लिए 21 जून 2023 तक करें ऑनलाइन आवेदन*

लखनऊ। प्रमुख सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय ने बताया कि नोटरी के चयन की सम्पूर्ण कार्यवाही आनलाइन पोर्टल http://upnoms.up.gov.in के माध्यम से की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 को सायं 5 बजे निर्धारित की गई है।

इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों / तहसीलों में नोटरी के 2500 नवसृजित पदों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए अर्हता रखने वाले विधि व्यवसायीगण/ अधिवक्तागण से निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

lucknow

Jun 19 2023, 18:19

*हर पीड़ित व्यक्ति की मदद करना सरकार नैतिक दायित्व: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य*


लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गत दिवस जनपद बस्ती के भ्रमण के दौरान नीरज नाम के एक बालक‌ द्वारा अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए मदद का अनुरोध किया, तो उप मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत गम्भीरता से लिया, और नीरज नाम के बालक से उसकी पूरी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। नीरज ने बताया कि उनके पिता जी नशा करते हैं,और जमीन भी बेच दी है।

उप मुख्यमंत्री ने उनसे पूंछा कि नि:शुल्क राशन मिलता है कि नहीं , आवास, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन , शिक्षा आदि की भी जानकारी हासिल की, पारिवारिक स्थितियों का जायजा लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह इस बालक की पूरी मदद करें। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि इस नीरज नाम के बालक की हर सम्भव मदद की जाए और कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाए। कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हर पीड़ित व्यक्ति की हम यथासंभव मदद करे।

lucknow

Jun 19 2023, 16:37

*प्रदेश में गर्मी व लू के कारण हो रही मौतों को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गर्मी व लू के कारण हो रही मौतों व इससे बचाव को लेकर सोमवार को अफसरों संग बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध करें। लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें। राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में व मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों व अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए। ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें।