*एक व्यक्ति को लू लगने से इलाज के दौरान मौत*

चील्ह ( मीरजापुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलठी गांव के एक व्यक्ति को लू लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि तिलठी गांव निवासी अजीत कुमार यादव 38 पुत्र रामकरन यादव मिर्जापुर शहर में रह रहे थे की किसी कार्य बस रबिवार को घर से चंदौली गए थे । कि उन्हें लू लग गई। लू लगने पर स्वजनों ने हालत गंभीर होने की दशा में उन्हें वाराणसी के एक चिकित्सालय में इलाज हेतु ले गए । जहां रविवार की रात्रि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपनी छ: भाइयों में तीसरे नंबर के भाई थे तथा उन्हें दो लड़के हैं। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रविवार की रात भेज दिया है। उनके मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

*आसमान से उगल रही आग पारा हुआ 44के पार*

लालगंज (मीरजापुर)।गर्मी की तपिश पंछुआ हवा एवं गर्म लू के थपेड़ो से चलते ग्रामीणों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।दिन का तापमान इस कदर हो जा रहा है कि सुबह नौ बजने के बाद गर्म लू के थपेड़ो की वजह से सड़कों पर आवागमन काफी कम हो गया है।ज्ञातव्य है कि इधर दो सप्ताह से जहां गर्मी की तपिश से शरीर झुलसने लगी है वहीं लू का चलना भी शुरू हो गया है।

ऐसे में ग्रामीणों ने नौ दस बजे के बाद से लेकर तीन चार बजे तक घरों से निकलना बंद कर दिया है।ज्यादा आवश्यक होने पर जो लोग घरों से बाहर निकल भी रहे हैं वे तीखी धूप और लू से परेशान हैं।भयंकर गर्मी गर्मी के वजह से लोग तरह तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।अर्श हास्पीटल के निदेशक डा• महा नरायण भारती ने कहा कि लोग गर्मी से बेहाल हो कर कूलर पंखे की हवा में बैठकर फ्रीज का पानी पी लेते हैं।जो गर्मी के इस मौसम में स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।

उन्होंने लोगों को खान पान के प्रति भी नसीहत दी है। बताया कि शादी विवाह और मांगलिक अवसरों के दौरान बचे हुए खाद्य पदार्थों को गरम करके उसका सेवन कर लेते हैं जिससे उल्टी दस्त और कालरा जैसी बीमारी के शिकार हो जाते हैं। प्रचंड गर्मी और भयंकर लू के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।क्षेत्र में बिजली की कटौती और लो वोल्टेज के चलते के चलते लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है।

*ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत*


मिर्जापुर। रविवार को दोपहर गैपुरा बिरोही रेलवे स्टेशन के मध्य विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भटेवरा गांव के सामने थाना क्षेत्र के विजयपुर (बनका) गांव निवासी राजनारायण ऊर्फ अलगू (45)पुत्र मंहगू ने रविवार को दोपहर रेल लाइन पर गर्दन रखकर ईह लीला समाप्त कर लिया।

बताया जा रहा है कि डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी के सामने रेल पटरी पर भटेवरा गांव के पास गर्दन रख दिया और गर्दन धड से अलग हो गया । परिजनों के अनुसार राजनारायण ऊर्फ अलगू सुबह साढे 10बजे घर से दवा लेने निकला थे ।बताया जाता है कि मृतक लगभग 15वर्ष पूर्व अपनी पहली पत्नी अमरावती को छोडकर गांव की ही चाची लगने वाली एक विधवा प्रेम विवाह कर लिया था ।और उसके मायका जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर मैं रहने लगा विधवा द्वारा राजनारायण से शादी करने के बाद उसके चार बच्चों को ससुराल वाले अपने पास रख लिया था ।

इधर कुछ समय से राजनारायण अपने गाव बनका कभी कभार आना जाना शुरू किया था ।लेकिन अपने पैतृक घर नही जाता था ।दो दिन पूर्व पत्नी राजेशादेवी के जेठ शिवजग की दो दिन पूर्व मौत हुई थी उसी मे राजेशादेबी बनका आई है। और मृतक भी साथ आया था ।मृतक पांच भाइयों मे बडा था । कबाड का कार्य करता था ।घटना की सूचना पर अष्टभुजा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनो व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।

*मुख्यमंत्री की मंशा पर खुद पानी फेर रहे भाजपाई, खड़े होकर करवा रहे हैं जमीन कब्जा, वीडियो हुआ वायरल*


मिर्जापुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में माफियाओं के न पनपने की चेतावनी देते फिर रहे हो, लेकिन खुद भाजपाई ही उनकी मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। बुलडोजर नीति के तहत योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में माफियाओं की कमर तोड़ने में जुटी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री की नीतियों के विपरीत खुद भाजपाई भू-माफियाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ जमीन कब्जे के मामले में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के ग्राम खुटारी से जुड़ा हुआ है। जहां भाजपा की एक जिला महामंत्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जमीन कब्जा किए जाने से लेकर शासन सत्ता का धौंस जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मामला यह रहा है कि ग्राम खुटारी में दिनेश सिंह के घर पर उपजिलाधिकारी मड़िहान के आदेश पर शान्ति पूर्वक निर्माण कार्य चल रहा था।

जहां पहुंचे भाजपा के जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल अपने को भाजपा सरकार का गद्दावार नेता बताने हुए खुटारी गांव के रामपोष सिंह जो की उनके रिश्तेदार बताते जा रहे हैं के साथ खड़े होकर उनको जबरिया कब्ज़ा दिलवाते हुए बोल रहे हैं "मैं बैठा हूं गिरवाओं ढोका (पत्थर का टुकड़ा) कोई नहीं रोक पायेगा सरकार हमारी है मैं जिले का मालिक हूं।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि मौके पर उनके रिश्तेदार रामपोष भी धमकियां देते हुए ललकार रहे हैं "मैं कब्जा लेकर रहूंगा कोई कुछ नहीं उखाड़ पायेगा, क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर चर्चा हो रही है कि जब समाज (कुर्मी/पटेल/ के नेता लोग ही दो परिवारों के बीच मारपीट करवाने पर अमादा हो तो भला गैरों से क्या उम्मीद की जा सकती है। वायरल हो रहे वीडियो में मिर्ज़ापुर भाजपा के जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल के रिश्तेदारों द्वारा गंदी गालिया दी जा रही है, ऐसे में पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि क्यों ऐसे लोगों को जो गुंडों-बदमाशों की भाषा बोल रहे हैं।

सरकार पाल रही है, क्यों एक निम्न परिवार के लोगों को सताया जा रहा है क्या क़ानून की कोई गरिमा नहीं है?

बताया जा रहा है कि उपजिलाधिकारी मड़िहान द्वारा उक्त ज़मीन के स्टे को हटा दिया गया है फिर भी दिनेश सिंह का घर नहीं बनने दिया जा रहा है, जब की दिनेश सिंह के पक्ष में आर्डर भी उपजिलाधिकारी मड़िहान का है। बावजूद सत्तामद में चूर नेता के इशारे पर सरकारी मुलाजिमों द्वारा पीड़ित परिवार का लगातार उत्पीड़न जारी है।

आरोप है कि उपजिलाधिकारी मड़िहान मड़िहान कोतवाली पुलिस को काम रोकने के लिये बार बार बिना किसी लिखित आदेश के भेज रही है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल द्वारा लगातार अपने को सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी होने का हवाला देकर सत्ता का दूरुपयोग कर रहे है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि मड़िहान तहसील और थाना कोतवाली पुरी तरह से विपक्षियों से मिलकर भाजपा नेता के इशारे पर किसी बड़े वारदात को अंजाम दिलाने पर तुला हुआ है।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई परेशानी

मीरजापुर जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के खुटारी गांव में भूमि विवाद के मामले में मौके पर खड़े होकर एक पक्ष का सहयोग करते नजर आ रहे भाजपा जिला महामंत्री पूरी तरह से लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इनके इस कार्यप्रणाली से ना केवल शासन सत्ता की मंशा पर भी पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।

बल्कि मुख्यमंत्री के उस बयान की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही थी जिसमें वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रदेश में अब माफियाओं की खैर नहीं है, किसी की भी जमीन कब्जा करने का कोई अब साहस नहीं करेगा।

*डिवाइडर से टकरायी कार,चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल*


मिर्जापुर- पतुलकी गांव में स्थित एनएच 135 फोरलेन सड़क के ऊपर आजमगढ़ से मुंबई जाते समय बीती शुक्रवार की आधीरात अनियंत्रित होकर होंडा कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलकी शिवमूर्तिनगर गांव में स्थित फोरलेन ओबरब्रिज पर बीती रात को ढाई बजे सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय तहसीलदार सिंह निवासी अवनी थाना लालगंज जनपद आजमगढ़ अपने ड्राइवर सुनील चावली के साथ अपने होंडा ऑडी कार से जा रहे थे कि रास्ते में लालगंज थाना के पास फोरलेन ओवर ब्रिज के ऊपर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस तत्काल दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया वहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ज्ञानुप्रिया ने बताया दोनो का उपचार चल रहा है दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।

*हर घर आंगन में उत्सव की तरह मनाएंगे योग सप्ताह: योगी भोलानाथ*


मिर्ज़ापुर। युवा भारत , पतंजलि ,विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट जिला योगासन खेल संघ , के सभी पदाधिकारी व योग शिक्षक भाई-बहन जनपद के सभी वार्डों स्कूल एवं कॉलेजों में तथा घर घर जाकर योग योग सिखाएंगे तथा योग की अलख जगायेंगे।

जहां इसकी शुरुआत विंध्याचल के श्री मां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला में छोटे-छोटे ब्रह्मचारीओ को योग का अभ्यास कराते हुए विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने इसकी शुरुआत कर दी है।

छोटे-छोटे ब्रह्माचार्य को योग का अभ्यास कराते हुए योग गुरु जोगी भोलानाथ ने कहा कि इस बार नवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं और भारत ही नहीं अपितु देश के विभिन्न कोनों में बड़ी से बड़ी व भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर के योग का अभ्यास कर विश्व योग दिवस मनाएंगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य अगस्त द्विवेदी ने कहा कि विश्व योग गुरु परम पूजनीय बाबा रामदेव एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी की इस विद्या को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देकर के भारत का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया है जहां समस्त जन योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना करके एवं इसका नियमित अभ्यास करके अपने जीवन को स्वस्थ सफल व समृद्ध बना रहे हैं।

सहयोगी योग शिक्षक शिवराम शर्मा व संजय श्रीवास्तव ने कहां की योग आज विश्वव्यापी एवं सर्वव्यापी बन चुका है अगर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो योग ही एकमात्र सहारा है दूसरा कोई साधन नहीं।

योग सप्ताह की शुरूआत पर र्राष्ट्रीय योग जज व पतंजलि युवा भारत उत्तर प्रदेश के महासचिव योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि इस बार योग सप्ताह से नवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभारंभ का यह योग शंखनाद की शुरुआत है इस बार के योग उत्सव में युवा एवं बाल योगी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे क्योंकि भारत सरकार ने अब योगासन को खेल में शामिल कर आज के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है।

जिसमें उत्तर प्रदेश योगासन सपोर्ट एसोसिएशन के साथ साथ युवा भारत पतंजलि योग समिति विंध्य योग सेवा धाम के साथ-साथ जनपद की विभिन्न संस्था एवं संगठन पूरी प्रसन्नता के साथ साथ योग सप्ताह मनाएंगे।

जिससे कि समाज के हर वर्ग एवं हर घर में लोग योग के प्रति जागरूक होते हुए इसे अपनी जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बना करके अपने जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ प्रसन्न एवं निरोग बनाते हुए विकारों एवं व्याधियों से बचकर जीवन का आनंद उठा सकें। इस अवसर पर ओम सत्यम अभिषेक निशांत आयुष अभिनव गुलशन हरि ओम के साथ विभिन्न आदि लोगों ने योग सत्र में हिस्सा लेकर के योग का अभ्यास किया।

*ग्रामीणों ने रोका गांव सभा की जमीन पर निर्माण कार्य, तनाव*


मिर्जापुर। मड़िहानतहसील क्षेत्र के गढ़वा गांव में सार्वजनिक भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोक दिया। विवाद बढ़ने से गांव में तनाव पैदा हो गया है।चुनार क्षेत्र के बगही गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गढ़वा के चिक्सी मजरे में भूमि रजिस्ट्री कराई गई है जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि जिस भूमि का बैनामा कराया गया है वह भूमि नक्शा में सड़क से पीछे है। आरोप लगाया जा रहा कि सड़क पर सरकारी भूमि ग्राम सभा की है।

राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से गांव सभा की भूमि को नापकर जमीन दे दिया गया। एतराज करने पर भूस्वामी विवाद करने पर आमादा हो रहा है । जिससे गांव में तनाव बढ़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी व उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था लेकिन मामले का संज्ञान नहीं लिया गया। इस सम्बंध में एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल द्वारा जमीन की नापी कर चिन्हित किया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी।

*मिर्जापुर: अवैध मिट्टी खनन में गयी दो की जान*


मिर्जापुर। मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो की हुई मौत, बात मचा हड़कंप। घटना बीती रात का बताया जा रहा है। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक और जेसीबी मालिक की मौत हुई है। रात में मिट्टी लादकर ले जाते समय हादसा होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी हुई है। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र राजापुर के पास की घटना बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के नटवा चौकी के चंद्रदीपा में रात के समय मिट्टी ढोते समय ट्रैक्टर टाली पलटने से 2 की मौत हो गई। मामला रात 11: बजे का बताया जा रहा है।चालक राजू यादव 20 वर्ष पुत्र मोहन यादव भोड़सर थाना कोतवाली देहात, तथा मिट्टी ठेकेदार हीरो बिन्द चंद्रदीपा निवासी की मौत हुई है। घटना के बाद अफरा तफरी मच जाने के साथ ही इस पर पर्दा डालने का भी प्रयास किया जाता रहा है।

नंदिनी मिश्रा, विभूति कुमार मिश्र को हरिद्वार में आयोजित होने वाले जी 20 ग्लोबल कांफ्रेंस में किया गया आमंत्रित

मिर्जापुर। इस वर्ष भारत जी 20 देशों की होने वाली विभिन्न ग्लोबल कांफ्रेंस की मेज़बानी कर रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में ग्लोबल कांफ्रेंस का अयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 जून 2023 से 19 जून 2023 तक आयोजित होने वाले ग्लोबल कांफ्रेंस ऑन एसडी 16+एंड प्रोमोटिंग सिविक स्पेस में भाग लेने हेतु जनपद मीरजापुर की सामाजिक संगठन महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा और निदेशक विभूति कुमार मिश्र को आमंत्रित किया गया है।

 यह जनपद के लिए गौरव का विषय है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विभूति कुमार मिश्र एवं नंदिनी मिश्रा के शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है। उक्त जी 20 ग्लोबल कांफ्रेंस में विभूति कुमार मिश्र एवं नंदिनी मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जनपद मीरजापुर की संस्कृति, मुख्य उद्योग, पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थलों से अवगत कराएंगे। विभूति कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद मीरजापुर का कालीन, पीतल पॉटरी, हस्तशिल्प प्रस्तर एवं काष्ठ कला उद्योग से तथा यहां की समृद्ध संस्कृति, प्राचीन धरोहरों, प्राकृतिक मनोरम पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी विश्व समुदाय को प्रदान करने का उन्हें अवसर मिला है। उससे उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्हें विश्वास है कि इससे जनपद के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही साठ यहां की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों से विश्व समुदाय अवगत होंगें तो निश्चित रूप से यहां के पर्यटन उद्योग क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

*मिलिट्री में लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार गांव आने पर अभिषेक का हुआ जोरदार स्वागत*


अहरौरा, मिर्जापुर। जमालपुर विकास खंड क्षेत्र के पसही गांव निवासी किसान अरविंद गिरी के पुत्र अभिषेक गिरी के सैन्य अधिकारी बनकर मंगलवार को गांव आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। डवक बस स्टैंड पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान दीपक कन्नौजिया एवं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गाजे बाजे की धुन पर मालाओं से लाद दिया।गांव आने पर सबसे पहले तारकेश्वर महादेव मंदिर में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।

अभिषेक गिरी की इंटर की परीक्षा वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगांव कर्नाटक से हुई।तीन वर्षीय एनडीए कोर्स खड़कवासला पुणे से कर वर्ष 20-22 में आईएमए देहरादून से ट्रेनिंग पूरी किया।दस जून को पास आउट परेड के बाद मिलिट्री में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। अभिषेक ने देश की रक्षा करना अपना लक्ष्य बताया एवं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शांति देवी एवं पिता को दिया। इस दौरान मनोहर त्रिपाठी, गोरखनाथ गिरी, कौशल्या देवी,महिमा, आर्यन, टुनटुन पांडेय, पुष्पशंकर पांडेय, माया गिरी, मंजू गिरी, पंकज गिरी, मनोज गिरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।