*गर्मी से निपटने के लिए अस्पतालों में किये जा रहे इंतजाम*
भदोही।बलिया के जिला अस्पताल में सप्ताह भर के भीतर 100 से अधिक मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। जिले में लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही पुख्ता इंतजाम किया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियों को परखने का निर्देश दिया है। हीट स्ट्रोक को लेकर जिले के 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 78 बेड संरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में संबंधित दवाइयों भी इंतजाम किया गया है।
भीषण गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है। बलिया के जिला चिकित्सालय में सप्ताह भर के भीतर 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि जिले में अब तक ऐसी कोई स्थिति नहीं है। इसके बाद भी जिले में भीषण गर्मी के असर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बचाव ने पुख्ता इंतजाम है। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड भी आरक्षित हैं। जिसमें महाराज चेतसिंह जिला चिकित्सालय में 10 बेड, महाराज बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में 10 बेड के अलावा सुरियावां, गोपीगंज, दुर्गागंज, भदोही, औराई, डीघ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चार - चार बेड और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो बेड आरक्षित किए गए हैं।
Jun 19 2023, 13:43