*रामपुर पीपा पुल सोमवार से हो जाएगा बंद*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही-मिर्जापुर को जोड़ने वाली प्रमुख रामपुर गंगा घाट के पीपा पुल से सोमवार से आवागमन बंद हो जाएगा। गंगा में उठ रही लहरों के कारण पीपा पुल ने यूटर्न ले लिया है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया। लोक निर्माण विभाग ने एक सप्ताह पहले ही चार पहिया वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया था। अब पीपा पुल को जोड़ने वाली चकरप्लेट को भी हटा दिया गया है। इसके बाद भी कुछ चार पहिया वाहन उस ओर से जा रहे हैं। इससे पैदल राहगीरों के साथ ही बाइक व साइकिल सवारों के लिए मुश्किल हो रही है।जिले में तीन प्रमुख गंगा घाट रामपुर, डेंगूरपुर-धनतुलसी पर लोक निर्माण प्रखंड भदोही तो सीतामढ़ी-मिश्रपुर में मिर्जापुर प्रखंड पीपा पुलों का निर्माण कराता है।
निर्माण से लेकर गंगा दशहरा तक यह पुल चार जिले के लोगों के आवागमन का सुलभ साधन होता है। गंगा दशहरा के बाद से पुलों को तोड़ने का क्रम शुरु होता है। एक सप्ताह पहले जिला प्रशासन की ओर से रामपुर घाट पीपा पुल से चार पहिया वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया था। वहीं मिर्जापुर लोक निर्माण प्रखंड ने सीतामढ़ी-मिश्रपुर पीपा पुल को भी एक सप्ताह पहले से ही तोड़ना आरंभ कर दिया है। ऐसे में उस पुल पर पहले से ही आवागमन बंद है।
अब सोमवार से रामपुर पीपा पुल से भी आवागमन पूरी तरह बंद हो जाएगा। हालांकि डेंगुरपुर-धनतुलसी पीपा पुल को ऐतिहासिक लव-कुश मेला को देखते हुए 25 जून के बाद तोड़ने की योजना है। पुलों को टूटने के बाद से प्रखंड वार नि:शुल्क मोटर बोट, स्टीमर के संचालन की व्यवस्था होती है। जिससे लोगों को गंगा आर-पार होने में परेशानी न हो सके। अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग अंशू मिश्रा ने बताया कि गंगा में उठ रही तेज लहर के कारण रामपुर घाट का पीपा पुल यूटर्न लिया है। इसी बीच बारिश शुरु होने पर किसी अनहोनी को देखते हुए सोमवार से पूरी तरह आवागमन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है।
Jun 19 2023, 13:41