जमशेदपुर: इस्कॉन मंदिर जमशेदपुर द्वारा प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को बिष्टुपुर राम मंदिर से निकाली जाएगी


जमशेदपुर: एक वर्ष के इंतजार के बाद इस बार फिर इस्कॉन मंदिर जमशेदपुर द्वारा प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा दिनांक 20 जून को बिष्टुपुर राम मंदिर से निकाली जाएगी ।

 इस्कॉन भक्तों के साथ साथ शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों एवम भक्तो की कीर्तन मंडली, हरे कृष्णा हरे रामा के महामंत्र की धुन पर अपने प्रभु जगन्नाथ, मां सुभद्रा एवं बलभद्र जी के रथ को मौसी बाड़ी तक ले जाएंगे।

 रथ यात्रा के लिए तीन रथ तैयार किए गए हैं, जिस पर प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भैया बलभद्र जी विराजमान हो कर अपने भक्तो के साथ नगर भ्रमण करेंगे । इस आयोजन में जमशेदपुर एवं आसपास के इलाकों से, हजारों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है, और यही वजह है इस्कॉन जमशेदपुर, यात्रा से लगभग एक महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं । इसी सिलसिले में आज दिनांक 18 जून दिन रविवार को बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में एक अहम बैठक आयोजित की गई । 

इस्कॉन मंदिर जमशेदपुर के प्रमुख स्वामी पद्मनाभ जगन्नाथ दास जी की अध्यक्षता में संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की गई। लगभग 750 की संख्या में विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक तीनो रथों की अलग-अलग जिम्मेदारी निभाएंगे । यह रथयात्रा दोपहर 2:30 बजे बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से आरंभ हो कर साकची जमशेदपुर अक्षेस गोल चक्कर पर जाकर संध्या 7:30 बजे समाप्त होगी। रथ यात्रा के दौरान 4.5 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।

पासपोर्ट के लिए सत्यापन में हो रही त्रुटि की जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ,पासपोर्ट अधिकारी भी थे मौजूद

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में भारतीय विदेश सेवा अधिकारी एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मनीता के. ने बताया कि आज कोल्हान के पुलिस अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई है।

 जिसमें पुलिस द्वारा पासपोर्ट के लिए जो सत्यापन किया जाता है ,उसमें जो त्रुटि रहती है, उसे कैसे खत्म किया जा सके। उन्होंने बताया कि झारखंड में प्रतिदिन 1150 पासपोर्ट रिलीज किए जाते हैं। दिसंबर माह में हमने रांची में पुलिस के साथ कार्यशाला आयोजित की थी। रांची के 43 थाने को पासपोर्ट कार्यालय से जोड़ दिया गया है।

आज का भारत डिजिटल भारत है। पहले सत्यापन कर पुलिस को भेजने में एवरेज 51 दिन लगते थे। आज की तिथि में यह मात्र 10 दिन में सत्यापित होकर आ जाता है। उन्होंने बताया कि 2012 में पासपोर्ट सेवा लांच किया गया। इसे पूरी तरह से डिजिटल कर दिया जा रहा है। भारत के बहुत बच्चे बाहर पढ़ते हैं या घूमने जाते हैं।

 2016 में भारतीय विदेश सेवा मंत्रालय द्वारा एम पासपोर्ट पुलिस ऐप को लांच किया गया। जिससे फील्ड में काम करने वाले पुलिस अधिकारी तुरंत डिजिटल माध्यम से सत्यापन कर पासपोर्ट कार्यालय को सीधे भेज सकें। मनिता ने बताया कि हमारी कोशिश है कि सभी थानों को पासपोर्ट कार्यालय से जोड़ दें ताकि 20 दिनों के अंदर पासपोर्ट आपको मिल सके। उन्होंने बताया कि झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर पूरे झारखंड में पुलिस के साथ यह वर्कशॉप किया जा रहा है। 

अभी तक कई स्थानों पर यह वर्कशॉप संपन्न हो चुका है। आज हम पूर्वी सिंहभूम ,पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला यानी कोल्हान के पुलिस अधिकारियों के साथ वर्कशॉप (कार्यशाला) आयोजित किए हैं।

जमशेदपुर: मछलियों का श्मशान बना जमशेदपुर के जुबली पार्क का जयंती सरोवर ,लोग यह नजारा देख हो रहे हैं हैरान*

आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो लोग अचंभित रह गए अचानक बड़ी संख्या में हजारों मछलियां मर गई है। जिसे जुस्को के कर्मचारी निकालकर तालाब से बाहर कर रहे हैं। आसपास प्रतिदिन सवेरे टहलने वाले जमशेदपुर वासी जब यह दृश्य देखें, तो काफी दुखी हुए।

उनका कहना था कि यह सरोवर हरदम साफ सुथरा रहता और आकर्षक का केंद्र रहता था जहां पर फव्वारे कमल का फूल साथ ही पक्षियों का प्रवेश से यह जगह काफी खूबसूरत देखा जाता था लेकिन आज यह जगह का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला जहां पर मछलियां का श्मशान घाट जैसे बन गया साथ ही साथ पूरे इलाके में इनके मरने से बदबू फैल गया।

वही अभी तक पता नहीं चल पाया है यह मछलियां कैसे मरी कहां से प्रदूषित जल इसमें मिल गया है या किस कारण से इतनी मछलियां मर गई है ,इसकी जांच होनी चाहिए।

 साथ ही साथ इन लोगों ने आम लोगों से अनुरोध किया है कि आज और कल कोई ऐसे व्यक्ति से मछली ना लें, जिन्हें आपने पहले कभी मछली बेचते ना देखा हो ,क्योंकि यह मछली मरने के साथ ही अकड़ गई है। यह मछली खाने से बीमार होने की ज्यादा संभावना है।

 

सस्ते के लालच में या किसी और कारणवश मरी हुई मछली ना खरीदें । जिंदा मछली ही 2 दिन तक खरीदे क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर मछली निकाल कर बाहर फेंका जा रहा है।

 जमशेदपुर की सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल जुबली पार्क स्थित जयंती सरोवर सदा से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां पर टाटा स्टील द्वारा सुंदर फवारा भी लगाया गया है। लाइसेंस धारियों को इस सरोवर से मछली मारने की अनुमति भी दी गई है।  

वहीं दूसरी ओर अभी तक जुस्को या टाटा स्टील से इस बारे में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

सांसद समीर उरांव और सांसद विद्युत वरण महतो ने नरेन्द्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को प्रेस के सामने रखा

जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों को प्रेस के सामने रखा गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव और सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए।

वहीं इस मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मोदी सरकार के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर कई उपलब्धियां गिनाई और 2024 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया वही इस मौके पर राज्य सरकार हमला बोला हेमंत सरकार के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार को भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकार बताया।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे 500 बेड के नए अस्पताल का किया निरीक्षण


जमशेदपुर। डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस में 386 करोड़ की लागत से बन रहे 500 बेड के नए अस्पताल का मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निरीक्षण किया। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा निर्देशित कार्यक्रम विकास तीर्थ यात्रा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अस्पताल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।

 पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अस्पताल के तीन ब्लॉक का पैदल निरीक्षण किया। वहीं, उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे संवेदक एल एंड टी के अधिकारियों से अस्पताल के कार्य प्रगति की जानकारी ली। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अस्पताल के बिल्डिंग में जाकर बन रहे 500 बेड के अतिरिक्त इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, सीसीयू समेत चिकित्सक कक्ष का अवलोकन किया। निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों ने पूर्व सीएम रघुवर दास को अस्पताल का नक्शा दिखाकर सम्पूर्ण जानकारी दी।

 इस दौरान उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केदारनाथ सिंह से भी मुलाकात कर कई आवश्यक चर्चाएं की। वहीं, उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्य को संतोषप्रद बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने नौ वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। 

पिछले नौ वर्षों में के केंद्र सरकार ने देश के कई राज्यों में नए एम्स और नए अस्पताल की स्थापना की। पिछले नौ वर्षों में मोदी सरकार ने पंद्रह नए एम्स के साथ 225 नए मेडिकल कॉलेज बनाये। उसी क्रम, में जमशेदपुर में 500 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास वर्ष 2019 में किया गया। 

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा मिले, इस ध्येय के साथ वर्ष 2019 में भाजपा की डबल इंजन सरकार में दुमका, हजारीबाग, पलामू और जमशेदपुर के चार अस्पताल का शिलान्यास किया गया था। उन्होंने कहा कि झारखंड में आजादी के 67 वर्ष बाद भी एमजीएम, रिम्स और पाटलिपुत्र पीसीएमएच धनबाद के रूप में तीन मेडिकल कॉलेज ही थे। तो वहीं, भाजपा की डबल इंजन सरकार में पांच नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई। जिसमें भाजपा सरकार के दौरान तीन मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

 इसके अतिरिक्त दो और अन्य मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। जिसमें पलामू, हजारीबाग, दुमका, कोडरमा और चाईबासा शामिल हैं। 

श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत को झारखंड की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को समर्पित किया। कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में बाबा नगरी देवघर में एम्स की स्थापना की गयी। जिसमें ओपीडी सेवा प्रारंभ हो गयी है। इसके अतिरिक्त, पीपीपी मॉडल पर जमशेदपुर में टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज एवं पलामू में चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एमजीएम के नए अस्पताल में हार्ट, किडनी, लीवर समेत सभी गंभीर बीमारियों का इलाज आधुनिक तरीके से करने की व्यवस्था की गई है। अभी तक इन बीमारियों से पीड़ित आम मरीजों को रिम्स रांची अथवा निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था। इस नए अस्पताल के प्रारंभ होने से कोल्हान ही नहीं बल्कि आसपास के मरीजों को भी बड़ी राहत मिलेगी। 

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार के विकास विरोधी मानसिकता के कारण चाईबासा और कोडरमा में अस्पताल अब तक नही बन पाए हैं। झारखंड सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वयं बीमारी से ग्रषित हो गया है।

आज खेल और युवा मामले एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन आयेंगे जमशेदपुर

जमशेदपुर: झारखंड के खेल और युवा मामले एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन मंगलवार को सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर आयेंगे.

 वे अपराह्न चार बजे महुलिया गालूडीह में पंडित रघुनाथ मुर्मू गवटा (संघ) के द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, पर्वतारोही हेमंत गुप्ता, हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक, जिला खेल पदाधिकारी एके त्रिपाठी मौजूद रहेंगे. 

खेल मंत्री घाटशिला एसडीओ ऑफिस के समीप प्रस्तावित स्टेडियम के निर्माण की घोषणा कर सकते हैं. करीब दो वर्ष से जमीन संबंधी विवाद के कारण योजना फंसी हुई थी. एनओसी नहीं होने के कारण निर्माण रूका हुआ था. दावा किया जा रहा है कि योजना से जुड़ी सभी अड़चनें दूर हो गयी हैं.

चाईवासा: आज विधुत के मेंटेनेंस काम के कारण चाईबासा में रहेंगे तीन घंटे विधुत बाधित

चाईवासा: गुवा सेल की मेघाहातुबुरु खदान के मेन रिसीविंग सब स्टेशन यार्ड में 33 केवी विद्युत लाइन की मरम्मत का कार्य करने के लिए 13 जून की सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस अवधि के दौरान मेघाहातुबुरु टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी. 

इसकी जानकारी वरिष्ठ प्रबंधक (विद्युत) आर सावैयां ने नोटिस जारी कर दी है.

बिल्डर द्वारा ग्रामीणों के निकलने का रास्ता बंद किये जाने के विरोध में 6 गांवों के लोगों ने किया उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन


जमशेदपुर सोनारी के निर्मल नगर सहित 6 बस्ती के लोगों ने उपयुक्त कार्यालय पहुच कर जोरदार प्रदर्शन किया, और उपयुक्त को एक मांग पत्र देकर स्थानीय बिल्डर पर करवाई की मांग की है, सैकड़ों की संख्या में बस्ती वासी उपयुक्त कार्यालय पहुंच कर स्थानीय बिल्डर पर उनके बस्ती का निकलने के रास्ते को जबरन बंद करने का आरोप लगाया है। 

बस्ती वासियों का कहना है कि वे लोग उक्त स्थान पर 40 से 50 वर्षों से रह रहे हैं, वंही उनके निकलने वाले रास्ते को स्थानीय व्यक्ति गोपाल द्वारा बिल्डर को बेंच दिया गया, अब बिल्डर बस्ती के रास्ते को भी घेर कर भवन बनाने का काम कर रहा है, जिससे उनके निकलने वाला रास्ता बंद होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बस्ती के रास्ते को बंद करने से वंहा के लोगों को निकलना दूभर हो जाएगा।

 बस्ती वासियों ने जिला उपायुक्त से आग्रह किया है कि उनकी इस समस्या का समाधान करें ताकि उनके रास्ते को बंद नही किया जाए, ताकि उन्हें भविष्य में परेशानी ना हो सके, क्यूंकी इन बस्तियों में हजारों की संख्या में लोग रहते है रास्ता बंद होने से उन्हें काफी परेशानी होगी।

भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 14 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का दिया निर्देश

जमशेदपुर: राज्य में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 14 जून तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है.

इसको लेकर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया है.विभाग के द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट लिखा है कि राज्य में अत्याधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त,गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालय 12 जून से 14 जून तक बंद रहेंगे. मालूम हो कि ग्रीष्मावकाश खत्म होने के बाद ज्यादातर स्कूल 12 जून से खुलने वाले थे लेकिन राज्य सरकार के आदेश के बाद अब 14 जून के बाद स्कूल खुल पाएंगे.

पिछले दिन तार से गला घोंट कर मारे गए अज्ञात व्यक्ति के हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन,क्या था पूरा मामला जानने के लिए पढिये पूरी खबर...!

जमशेदपुर: आज ग्रामीण एसपी मुकेश लूनीयात ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक ऐसे मामले का उद्भेदन किया, जिसमे पिछले दिन पोटका थाना अंतर्गत एक गड्ढे में अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी।उस व्यक्ति की गाड़ी के तार से गले में दबाकर हत्या कर गड्ढे में डाल दिया गया था।

 इस संबंध में ग्रामीण एसपी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि इस केस का अनुसंधान डीएसपी चंद्रशेखर आजाद को दिया गया था। अनुसंधान में पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति का नाम सदाकत था जिसका संबंध एक महिला से था। यह बात उसके पति को भी पता चल गया था। वह महिला सदाकत से अपना संबंध विच्छेद करना चाहती थी, लेकिन वह मान नहीं रहा था। 

तब उस महिला के पति ने एक व्यक्ति को 70000₹ की सुपारी दी ताकि सदाकत को मौत के घाट उतार कर उसकी पत्नी को उस से दूर किया जा सके।

 पिछले 6 माह से इसका प्रयास किया जा रहा था। हत्या के लिए उस व्यक्ति को 20000₹ अग्रिम राशि दी गई। तब सदाकत को शराब पिलाकर वायर से गला घोट दिया गया।

 इस संदर्भ में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 मोटरसाइकिल, वायर ,मृतक का क्षतिग्रस्त मोबाइल और वहां पर फेके गए ब्लाउज और साड़ी सहित ₹3200 रुपये सुपारी के बरामद किए गए हैं।