चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने दी है ये हिदायत
डेस्क: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से राजस्थान के बाड़मेर जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई। कई जगहों पर भीषण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने शनिवार को कहा था कि चक्रवात बिपारजॉय एक गहरे दबाव में कमजोर हो गया है और पूर्व-उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है। दक्षिण राजस्थान और उत्तरी गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में रविवार को एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि चक्रवात के कारण सिर्फ गुजरात और राजस्थान में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने कहा-मानसून का चक्रवात से लेना-देना नहीं
महापात्र ने एएनआई से बात करते हुए कहा "चक्रवात बिपरजॉय के कारण दक्षिण राजस्थान और उत्तर गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। चक्रवात के कारण, यह है केवल गुजरात और राजस्थान में बारिश हो रही है। मानसून का इस चक्रवात से कोई लेना-देना नहीं है।"
रविवार को जोधपुर शहर में लगभग 94 एमएम बारिश हुई। शनिवार की रातभर में लगभग 72 एमएम बरसा पानी। बीजेएस क्षेत्र के कुछ घरों में पानी भर गया है। निचले इलाके में स्थित नट बस्ती के घरों में भरा पानी। महामन्दिर थानाधिकारी मुक्ता पारिक मौके पर मौजूद। निगम की टीम पानी निकालने का प्रयास कर रही है।
पांच जगहों पर रेल की पटरी टूटी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, "#BiparjoyCyclone के कारण राजस्थान में पांच जगहों पर पटरी टूट गई. रेलवे ने समय पर कार्रवाई की और यात्री ट्रेनों को डायवर्ट किया. पटरियों को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।"
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
माउंट आबू में बिपरजॉय का खासा असर देखा गया है। शनिवार को 6 घंटो में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। बता दें कि दो दिनों में 13 इंच से अधिक बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते झरनों में तेज़ वेग से पानी बह रहा है और प्रशासन ने लोगों से तेज वेग से आ रहे पानी से दूर रहने की अपील की है। जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने जानकारी दी है कि जिले भर में बांध क्षेत्र में रह रहे काश्तकारों और कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
Jun 18 2023, 14:44