आंधप्रदेश में YSR कांग्रेस के सांसद की पत्नी और बेटे का अपहरण, फिरौती देने गए सांसद के दोस्त को भी किडनैपर्स ने बनाया बंधक, पुलिस ने तीनों को छु
आंधप्रदेश में YSR कांग्रेस के सांसद एमवीवी सत्यनारायण की पत्नी और बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। फिरौती देने गए सांसद के दोस्त को भी किडनैपर्स ने पकड़ लिया। हालांकि शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने तीनों को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़वा लिया। घटना 13 जून की है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर सीएच त्रिविक्रम वर्मा ने बताया- मंगलवार (13 जून) को सुबह 8 बजे उनके पास YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद एमवीवी सत्यनारायण का फोन आया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी, बेटे और पेशे से ऑडिटर दोस्त वेंकटेश्वराव का अपहरण कर लिया गया है।
YSR कांग्रेस के सांसद एमवीवी सत्यनारायण राजनेता होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उनकी कंपनी का नाम एमवीवी सिनेमा फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है।
बेटा घर पर अकेला था
पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता मंगलवार को सत्यनारायण के घर में उस समय घुसे जब सांसद का बेटा और पत्नी अकेले थे। किडनैपर्स ने सत्यनारायण की पत्नी से सोना और नकदी भी छिन ली और उन्हें किडनैप करके ले गए।
कुछ देर बाद सांसद सत्यनारायण के घर पेशे से ऑडिटर दोस्त वेंकटेश्वराव पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर में कोई नहीं है। उसी दौरान उनके पास एक फोन आया और उन्हें किडनैपिंग की जानकारी दी गई। किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की।
किडनैपर्स इससे पहले सांसद के बेटे शरत चंद्र के बैंक अकाउंट से भी पैसे ट्रांसफर करवा चुके थे। इसके बाद उन्होंने सांसद के दोस्त वेंकटेश्वराव से भी पैसों की डिमांड की। वेंकटेश्वराव जब उन्हें पैसे देने गए तो उन्हें भी किडनैप कर लिया गया।
17 टीमों ने कुछ घंटों में आरोपियों को पकड़ा
शिकायत मिलने के बाद हमने फौरन 17 टीमों को शहर की सीमा पर तैनात कर दिया। पदबनबम पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को तब पकड़ा जब वे भाग रहे थे। तीनों को उनके चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया गया है। वेंकटेश्वराव और सांसद के बेटे शरत चंद्र को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दो आरोपियों हेमंत और राजेश को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी की पहचान
पुलिस ने बताया कि किडनैपिंग मामले में मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसका नाम हेमंत कुमार है। उस पर हत्या और अपहरण समेत 12 मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से छुटकर बाहर आया था। कुल 7 किडनैपर्स थे, जिनमें दो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।
Jun 17 2023, 14:14