*कानपुर में तीन बोरियों में युवक की टुकड़ों में लाश पुलिस कमिश्नर आवास के पीछे देखकर कांप उठी पुलिस*
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कानपुर से कलेजा का कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक की हत्या कर शव के टुकड़े तीन बोरियों में भरकर फेंक दिए गए। ये बोरियां पुलिस को गश्त के दौरान कर्नलगंज थाना इलाके में पुलिस कमिश्नर आवास के पास लाल इमली के पीछे पड़ी मिलीं। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। इस घटना से पुलिस में हड़कंम मचा हुआ है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।
![]()
मामले को गंभीरता से लेते हुए शव की शिनाख्त के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। युवक ने हरा लोवर और पूरी बाह की शर्ट पहन रखी थी। शनिवार को कर्नलगंज थाने में तैनात एसएसआई रघुवर सिंह टीम के साथ बैंकों की जांच करने निकले थे। इस दौरान उनकी नजर तीनों बोरियों पर पड़ी और बदबू आ रही थी। खोलकर देखा तो दंग रह गये। उसमें किसी व्यक्ति को टुकड़ों में काट-काटकर रखा हुआ था। जांच पड़ताल में केवल इतना पता चल पाया है कि युवक की उम्र करीब पचीस से छब्बीस साल के बीच होगी। किसी ने कहीं पर हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। पूरा मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक शव उठा न पाता, आशंका है कि इसी वजह से शव के टुकड़े कर अलग-अलग बोरियों में भरकर फेंके। एक बोरी में कमर से नीचे का भाग था, तो दूसरे में कमर से गर्दन तक। तीसरे बोरी में केवल सिर था। शव अलग-अलग पन्नी में भरकर रखा हुआ था। पन्नी में भरने के पीछे वजह यही रहेगी होगी कि खून इधर-उधर न फैले। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आशंका है कि मामला आसपास का ही होगा।
पुलिस की एक टीम शव मिलने वाले स्थान से लेकर चौतरफा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जबकि सर्विलांस की टीम भी मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी है। दो अन्य टीमें लोकल इनपुट के आधार पर युवक की शिनाख्त और हत्याकांड का खुलासा करने का प्रयास कर रही है। युवक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में मिसिंग कंप्लेन की जांच की जा रही है।














Jun 18 2023, 11:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.7k