पश्चिम बंगाल में नहीं थम रही राजनीतिक हिंसा, अब केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर तीर से हमला
#west_bengal_panchayat_election_violenc
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही एक बार फिर राज्य के विभिन्न इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आने लगी हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमले की खबर है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक की कार पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रमाणिक के काफिले पर तीर से हमला हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर टीएमसी समर्थकों ने तीर से हमला किया था। उन्होंने पुलिस पर टीएमसी समर्थकों की मदद करने का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने राज्यपाल को दी हमले की जानकारी
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के ऊपर हुए हमले के बारे में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जानकारी दी है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एएनआई को बताया, मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बताया। उन्होंने हमें कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सारे इंतजाम किए जाएंगे।
कई जगहों से हिंसी की खबरें
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर कई जगहों से हिंसी की खबरें आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आज फिर से बम मिलने से हड़कंप मच गया है। बोलपुर के लोहागर इलाके में एक प्राइमरी स्कूल के पीछे मैदान में 50 ताजा बम मिले। पुलिस ने सभी बम को कब्जे में ले लिया है। बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया गया। इसी इलाके में बम हमले में टीएमसी कार्यकर्ता घायल हुए थे और इसका आरोप कांग्रेस पर लगा था। कल भी बीरभूम के आमदपुर चीनी मिल के पास बम मिले थे। 2 दिन पहले बीरभूम में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान बमबारी हुई थी। कल भी एक घर से 20 बम मिले थे। बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान कई जिलों से झड़प और आगजनी की खबरें आईं। सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण 24 परगना रहा। जहां दो लोगों की मौत भी हुई। शुक्रवार को राज्यपाल ने भी हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया था।
Jun 17 2023, 16:16