*हर घर आंगन में उत्सव की तरह मनाएंगे योग सप्ताह: योगी भोलानाथ*
मिर्ज़ापुर। युवा भारत , पतंजलि ,विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट जिला योगासन खेल संघ , के सभी पदाधिकारी व योग शिक्षक भाई-बहन जनपद के सभी वार्डों स्कूल एवं कॉलेजों में तथा घर घर जाकर योग योग सिखाएंगे तथा योग की अलख जगायेंगे।
जहां इसकी शुरुआत विंध्याचल के श्री मां विंध्यवासिनी श्रवण वेद पाठशाला में छोटे-छोटे ब्रह्मचारीओ को योग का अभ्यास कराते हुए विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने इसकी शुरुआत कर दी है।
छोटे-छोटे ब्रह्माचार्य को योग का अभ्यास कराते हुए योग गुरु जोगी भोलानाथ ने कहा कि इस बार नवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं और भारत ही नहीं अपितु देश के विभिन्न कोनों में बड़ी से बड़ी व भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर के योग का अभ्यास कर विश्व योग दिवस मनाएंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अगस्त द्विवेदी ने कहा कि विश्व योग गुरु परम पूजनीय बाबा रामदेव एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी की इस विद्या को अंतरराष्ट्रीय दर्जा देकर के भारत का नाम गौरव से ऊंचा कर दिया है जहां समस्त जन योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना करके एवं इसका नियमित अभ्यास करके अपने जीवन को स्वस्थ सफल व समृद्ध बना रहे हैं।
सहयोगी योग शिक्षक शिवराम शर्मा व संजय श्रीवास्तव ने कहां की योग आज विश्वव्यापी एवं सर्वव्यापी बन चुका है अगर व्यक्ति को अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो योग ही एकमात्र सहारा है दूसरा कोई साधन नहीं।
योग सप्ताह की शुरूआत पर र्राष्ट्रीय योग जज व पतंजलि युवा भारत उत्तर प्रदेश के महासचिव योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि इस बार योग सप्ताह से नवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभारंभ का यह योग शंखनाद की शुरुआत है इस बार के योग उत्सव में युवा एवं बाल योगी भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे क्योंकि भारत सरकार ने अब योगासन को खेल में शामिल कर आज के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान किया है।
जिसमें उत्तर प्रदेश योगासन सपोर्ट एसोसिएशन के साथ साथ युवा भारत पतंजलि योग समिति विंध्य योग सेवा धाम के साथ-साथ जनपद की विभिन्न संस्था एवं संगठन पूरी प्रसन्नता के साथ साथ योग सप्ताह मनाएंगे।
जिससे कि समाज के हर वर्ग एवं हर घर में लोग योग के प्रति जागरूक होते हुए इसे अपनी जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बना करके अपने जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ प्रसन्न एवं निरोग बनाते हुए विकारों एवं व्याधियों से बचकर जीवन का आनंद उठा सकें। इस अवसर पर ओम सत्यम अभिषेक निशांत आयुष अभिनव गुलशन हरि ओम के साथ विभिन्न आदि लोगों ने योग सत्र में हिस्सा लेकर के योग का अभ्यास किया।
Jun 17 2023, 09:56