*बिल्हौर में हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट, तीन की मौत*
नितिन गुप्ता
कानपुर बिल्हौर । बिल्हौर के माखन पुरवा गांव के निकट ककवन रोड पर हुआ भयानक एक्सीडेंट जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना को देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, सूचना पर बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं घटना को देखकर सभी का दिल दहल गया। जानकारी से पता चला कि रसूलाबाद से बिल्हौर की ओर आ रही KIA कार संख्या यूपी 42 बीसी 9033 ने सड़क के किनारे बैठे 2 किसानों व एक साइकिल चालक को रौंद दिया जिससे तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई।
वही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। कार के अगले दोनों एयर बैग खुल गए जिससे कार चालक की जान बच गई, उक्त कार चालक को एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह ने पुलिस हिरासत में होना बताया।
तीनों किसानों की हुई मौके पर मौत, मुकदमा दर्ज
मरने वालों में 2 लोग अपने खेत के किनारे सड़क पर बैठे ग्राम कमसान प्रधान जय सिंह के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह, अहिबरन पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम माखनपुरवा व साइकिल चालक घसीटे पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम टीकापुरवा बिल्हौर कानपुर नगर के हैं। मृतक घसीटें बिल्हौर से आलू की बोरी लेकर अपने गांव टीका पुरवा जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। तीनों मृतक पैसे से किसान थे।
घटना को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया एवं सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा तीनों शवों को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए हैलट मोर्चरी अस्पताल भेज दिया गया। मृतक घसीटे के एक पुत्र व 2 बेटी हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, सुरेंद्र सिंह के दो लड़के एवं एक शादीशुदा बेटी है वहीं अहिबरन के दो बेटे एवं दो बेटियां हैं। KIA कार से पानी की बोतल, नमकीन, सिगरेट, शादी का कार्ड, कुछ विजिटिंग कार्ड एवं एक खाली पर्स मौके से बरामद हुआ जिसको पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
बिल्हौर पुलिस के नेतृत्व में हाइड्रा क्रेन के द्वारा गड्ढे में पलटी कार को बाहर निकाला गया। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना बिल्हौर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Jun 16 2023, 18:30