*प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के कर रही कार्य:नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा*


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव से समान रूप से कार्य कर रही है। योगी सरकार में जातिगत भेदभाव, अपना-पराया का भाव नहीं है। बल्कि सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर सभी का सम्मान करते हुए जनता जनार्दन के हित में कार्य करने में विश्वास करती है। केन्द्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है।प्रदेश की ट्रिपल इंजन की सरकार ने नागरिकों को बेहतर सुविधायें मिलेगी। सभी निकायों में युद्धस्तर पर विकास कार्य कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आज जलनिगम के फील्ड हास्टल ’संगम’ में कुशीनगर जनपद की नवसृजित नगर पंचायत फाजिलनगर के नवनिर्वाचित कार्यालय भवन का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों से बात कही। इस कार्यालय भवन का निर्माण 158.43 लाख रूपये की लागत से सीएलडीएस कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया। 23 दिसम्बर, 2019 को फाजिलनगर नाम से यह नई नगर पंचायत बनी, जिसमें 15 वार्ड हैं। जिसमें 09 गॉव शामिल किये गये हैं और इस नगर पंचायत की वर्तमान में आबादी लगभग 25 हजार के आसपास है।

नगर विकास मंत्री ने कहा कि फाजिलनगर की जनता को जल्द से जल्द नगरीय सुविधायें मिले और उस क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो, इसके लिए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया गया है। कोई भी कार्यालय किसी व्यवस्था को संचालित करने का केन्द्र होता है। बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए कार्यालय में आधुनिक सुविधायें हों, जिससे जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने फाजिलनगर नगर पंचायत के चेयरमैन शत्रुमर्दन प्रताप शाही से कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए इससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही निदेशालय को भेजा जाए, जिससे कि धनराशि दी जा सके। विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं है।

श्री शर्मा ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत विभिन्न विकास कार्य कराये जाने हैं। इसके अलावा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, शादी के लिए कल्याण मण्डपम, जल निकासी, पीने का पानी, प्रधानमंत्री आवास, नाली, खडंजा का निर्माण, सड़क निर्माण, तालाब पार्कों का निर्माण, कान्हा गौशाला आदि कार्यों के लिए पैसे हैं। ऐसे नगरों में बिजली की व्यवस्था के लिए 1 हजार करोड़ रूपये की धनराशि है। इसके माध्यम से बांस बल्ली को हटाकर पोल लगाना, विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु आरडीएसएस योजना के तहत कार्य किया जाना है।

उन्होंने फाजिलनगर के नागरिकों, सभासदों और चेयरमैन तथा अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास रंजन कुमार, प्रबंध निदेशक जल निगम अनिल कुमार ढींगरा, निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंसल, विशेष सचिव पैंसिया, अपर निदेशक डा असलम अंसारी, उपनिदेशक डा सुनील यादव उपस्थित थे तथा कुशीनगर के एडीएम देवीदयाल वर्मा, नगर पंचायत फाजिलनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासद, अधिशासी अधिकारी रामबदन यादव तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक वर्चुअल जुड़े थे।

*आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सबसे सुंदरतम नगरी होगी : सीएम योगी आदित्यनाथ*


लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम, भरतकुंड अयोध्या में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में 32 हजार करोड़ की परियोजनाओं के कार्य हो रहे हैं। इतनी परियोजना देश के किसी एक शहर में नहीं चल रही होगी। जिस दिन यह कार्य जमीनी धरातल पर उतरेंगे, अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में रहेगी। जनवरी में जब पीएम मोदी के करकमलों से रामलला 500 वर्ष बाद अपने स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे तो दुनिया अयोध्या की तरफ आकर्षित होगी।

यहां मुख्य रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है। सूर्यकुंड व भरतकुंड में भी रेलवे विकास के कार्य प्रारंभ हो रहे हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी इसी वर्ष बनकर तैयार हो जाएगा। यहां के लिए इतने अवसर आने जा रहे हैं कि जो अयोध्या नहीं आया होगा वो पछताता होगा। जिसने यहां जन्म नहीं लिया होगा, वह भी प्रार्थना कर रहा होगा कि हमें भी अयोध्या में जन्म लेने का अवसर मिलता तो हम भी सौभाग्यशाली होते।

सीएम योगी ने कहा कि राम के बिना हमारा जीवन अधूरा माना जाता है। जिस रूप में प्रभु राम को पूजा है, भक्ति की है, वह साकार रूप में हम सबके सामने रामलला के रूप में मंदिर निर्माण के साथ विराजमान होकर दर्शन देंगे। प्रभु श्रीराम से प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ व दीर्घ जीवन के साथ उनके यशस्वी कार्यकाल के लिए प्रार्थना करते हुए उनका मार्गदर्शन व नेतृत्व भारत को मिलता रहे, यही प्रार्थना करता हूं। इस दौरान अयोध्या के विकास की झलक पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई।

*सोनभद्र जिले को नंबर बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार: सीएम योगी आदित्यनाथ*


लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र पहुंचे। जनपदवासियों को 414 करोड़ लागत की 217 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। डायट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सोनभद्र जिले को विकास के पैमाने पर नंबर बनाने की बात कही। तो वहीं विपक्ष पर निशाना साधने से नहीं चूके।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सोनभद्र जिले को सोनांचल के तौर पर विकसित करना है। सोनभद्र को यूपी का नंबर वन जिला बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। यह बात विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। नकारात्मक राजनीति होने वाले विकास की संभावनाओं पर बाधा पैदा कर रहा है। विपक्ष विकास में व्यवधान डाल रहा है।

मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की

जनसभा में मौजूद भीड़ से मुख्यमंत्री ने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के अक्षय प्राकृतिक स्रोतों के सदुपयोग के द्वारा देश का सतत विकास सुनिश्चित हुआ है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप पंजीयन व न्यायालय शुल्क विभाग के मंत्री रवींद्र जायसवाल और समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने सीएम का स्वागत किया। करीब डेढ़ साल बाद सीएम की जिला मुख्यालय पर जनसभा हुई।

इन परियोजआें का शिलान्यास और लोकापर्ण किया

आईटीआई राबर्ट्सगंज व दुद्धी में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्ष, राजकीय हाईस्कूल खरहरा, कुसुम्हा, मऊकला, मारकुंडी घाटी, सुकृत, डायट परिसर में बाउंड्रीवाल व सुंदरीकरण, शिवद्वार मंदिर के पर्यटन स्थल के लिहाज से विकास कार्य, राजकीय प्रक्षेत्र ओबराडीह में हाईटेक वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, लोढ़ी में सोन ईको प्वाइंट पर सुंदरीकरण आदि। राजकीय महाविद्यालय बभनी, हाथीनाला, बभनी, पिपरी, मांची, शाहगंज, करमा, घोरावल व महिला थाने में बैरक व विवेचना कक्ष, घोरावल में हाईटेक वेजिटबेल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई, बसुहारी पंप नहर परियोजना, 70 कंपोजिट विद्यालय में टैब लैब, पर्यटन विभाग के वे फाइंडिंग एवं ट्रैफिक साल्यूशन आदि।

*बरात लेकर आए दूल्हे को पेड़ से घरातियों ने बांधा, फिर ऐसा किया कारनामा जिसे देखकर लोग रह गए दंग, जानिये क्या था पूरा मामला*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में लड़की वालों ने बारात लेकर पहुंचे दूल्हे को पेड़ से बांध दिया। कई बारातियों को भी बंधक बना लिया। दरअसल, दूल्हा चाहता था कि दुल्हन चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाए, लेकिन दुल्हन ने मना कर दिया था।इसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। फिर बाराती-घराती भी आपस में भिड़ गए। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस के सामने लड़की वालों ने दहेज मांगने का भी आरोप लगाया। थाने में कई घंटे से पंचायत चल रही है। मामला मांधाता थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव का है।

द्वारचार की रस्म भी पूरी होने के बाद हुआ विवाद

हरखपुर में राम किशोर वर्मा की बेटी की शादी जौनपुर के सकरा का पुरवा लोदा गांव के अमरजीत के साथ तय हुई थी। शादी 14 जून को थी। लिहाजा बुधवार की रात अमरजीत बारात लेकर हरखपुर पहुंचा। लड़की वालों ने हंसी-खुशी बारातियों का स्वागत-सत्कार किया। दूल्हे अमरजीत की भी जमकर खातिरदारी की। उसके बाद द्वारचार की रस्म भी पूरी हुई। उस समय तक सब कुछ ठीक-ठाक था।

वरमाला की रस्म भी शुरू होने के बाद हुआ विवाद

रात करीब 11 बजे खाना शुरू हुआ और साथ में वरमाला की रस्म भी शुरू हो गई। दूल्हा और दुल्हन को स्टेज पर बुलाया गया। वरमाला डालने से पहले दूल्हे ने दुल्हन से चश्मा लगाकर फोटो खिंचवाने को कहा। बस इसी बात पर विवाद हो गया। यह सुनकर दुल्हन के परिवार वाले परेशान हो गए। रिश्तेदारों ने दूल्हे को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी शर्त पर अड़ा रहा।करीब डेढ़ घंटे मनाने के बाद भी जब दूल्हा नहीं माना तो हंगामा हो गया। लड़की वालों ने दूल्हे को पकड़ लिया। बीच-बचाव करने पहुंचे दूल्हे के रिश्तेदारों को भी बंधक बना लिया। उसके बाद दूल्हे को ले जाकर एक अमरूद के पेड़ से बांध दिया।

पुलिस दूल्हे-बारातियों को छुड़ाकर थाने ले गई

दूल्हे वालों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस दूल्हे-बारातियों को छुड़ाकर थाने ले गई। थाने में लड़की वालों ने दूल्हे पर दहेज मांगने का भी आरोप लगाया। हालांकि दूल्हा पक्ष ने दहेज मांगने के आरोपों से इनकार किया है। फिलहाल सुबह से लेकर अभी तक थाने में दोनों पक्षों में पंचायत चल रही है, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं।एसओ पुष्पराज सिंह का कहना है कि जयमाल के दौरान ही दूल्हा और दुल्हन में विवाद हो गया था। बाद में मामला दहेज तक पहुंच गया। फिलहाल थाने पर दोनों पक्ष मौजूद हैं। आपस में बातचीत कर रहे हैं। अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। अगर किसी पक्ष ने तहरीर दी, तो कार्रवाई की जाएगी।

*परिवहन मंत्री दया शंकर ने एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी*


लखनऊ । परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने गुरुवार को लोहिया संस्थान में एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इन एम्बुलेंस के जरिए गंभीर मरीज एक से दूसरे संस्थान शिफ्ट किए जा सकेंगे।लोहिया संस्थान को बेहतर सुविधाओं के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर (NABH) प्रमाण-पत्र मिला है। यह प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान है जिसे एनएबीएच प्रमाण-पत्र मिला है। जबकि उत्तर भारत का दूसरा संस्थान है।संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि संस्थान को एनएबीएच के मानकों पर कसने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की है। इसका फायदा मरीजों को मिल रहा है।

लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस आज के समय में बहुत जरूरी है: दयाशंकर सिंह

इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी जननायक नेता थे। उनका सपना था कि गांव में एक अस्पताल खुले, जिससे कि लोगों को इलाज की उत्तम सुविधा उपलब्ध हो सके। जयप्रकाश नारायण जी के सहयोग से अस्पताल का उद्घाटन हुआ लेकिन मुख्य सचिव महोदय ने इसे आज सुपर हॉस्पिटल के रूप में बदल दिया है। परिवहन मंत्री ने कहा कि अस्पताल से बलिया के आसपास के जिले के लोगों को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस आज के समय में बहुत जरूरी है यह लोगों को मेडिकल सुविधाओं के साथ उनके घर या दुर्घटना स्थल से अस्पताल पहुंचाने में मदद करता है एवं लोगों की जान बचाने में इसका अहम रोल होता है। इस सुविधा के शुरू होने से उक्त अस्पताल में सुविधाएं और बेहतर होगी।

*सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर और सीएम योगी के बीच 25 मिनट तक बंद कमरे में हुई मुलाकात, अलटकलें तेज*


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच देर रात वाराणसी के सर्किट हाउस के बंद कमरे में करीब 25 मिनट की मुलाकात हुई है। इसकी पुष्टि सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने की है। अरुण ने साफ संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा का गठबंधन भाजपा से हो सकता है। इसकी औपचारिकता पर गुरुवार रात मुख्यमंत्री से चर्चा भी हुई है। अरुण जल्द ही लखनऊ जाकर परिवार सहित मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेंगे।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी को बेटे अरुण राजभर की शादी में बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ओपी राजभर के घर गए और सीएम का बधाई संदेश दिया। देर रात मुख्यमंत्री वाराणसी आए तो पता चला कि सर्किट हाउस में ही ओपी राजभर भी बेटे अरुण राजभर के साथ रुके हैं। ओपी राजभर से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना है। रात एक बजे के बाद जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री व ओपी राजभर की मुलाकात हुई है। दोनों नेता करीब 25 मिनट तक एक कमरे में बैठकर बात करते रहे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सुभासपा नेता बाहर आए, लेकिन वहां पत्रकारों से बात नहीं की है।

दरअसल, ओपी राजभर की पूर्वांचल के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ व बलिया में राजभर समाज के बीच अच्छी पैठ है। 16 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बताई जाती है। पिछले विधानसभा चुनाव में ही सपा से गठबंधन के बाद सुभासपा का प्रदर्शन अच्छा था, इसलिए सुभासपा को जोड़ने में भाजपा अपना फायदा देख रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी ओपी राजभर से मिले थे। दोनों नेताओं ने राजभर के घर जाकर बेटे व बहू को शादी की शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद से ही भाजपा व सुभासपा के बीच गठबंधन की चर्चा आम हो गई थी।

पुलिस से आम नागरिकों और पर्यटकों व श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर सीएम योगी ने दिया जोर

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप धर्मनगरी अयोध्या का समग्र विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। देश-दुनिया के लोग 'दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या' के दर्शन को आतुर हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु/पर्यटक यहां से लौटते हुए एक विशिष्ट शांति, संतोष और आनंद का भाव लेकर जाए। उन्होंने पुलिस से आम नागरिकों और पर्यटकों व श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर जोर दिया, साथ ही कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।  

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या आगमन पर मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और फिर निर्माणाधीन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। अयोध्या के इस विशेष दौरे के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के करीब दर्जन भर विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव के साथ अयोध्या में संचालित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए अयोध्या को 'नगरीय विकास के मॉडल शहर' के रूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

सीएम बोले-अयोध्या में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए वाटर एक्शन प्लान तथा वाटर बैलेन्स प्लान तैयार कराया जाए

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में व्यापक जनहित की है हजारों-करोड़ों की परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं। हर एक परियोजना महत्वपूर्ण है। यह आवश्यक है कि विभागों के बीच परस्पर समन्वय हो। सभी विभाग अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाने के स्थान पर एक समन्वित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। अंतर्विभागीय समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए वाटर एक्शन प्लान तथा वाटर बैलेन्स प्लान तैयार कराया जाए। साथ ही, सीवर नेटवर्क को भूमिगत किए जाने तथा अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धर्मनगरी हैं ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यहां मास-मदिरा उपयोग का निषेध होना चाहिए।

कुशीनगर: झोपड़ी में लगी आग, पांच बच्चे और मां जिंदा जल गए

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दर्दनाक घटना हुई है। रामकोला थाना इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। आग में महिला और उसके पांच बच्चे जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।  

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर की नगर पंचायत रामकोला के उर्दहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। झोपड़ी में अपने पांच बच्चों के साथ सो रही महिला जिंदा जल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एएसपी रितेश कुमार सिंह पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। 

रामकोला थाना इलाके के उर्दहा गांव में नौमी सरजू के घर में लगी आग में उसकी पत्नी संगीता (38), उसका पुत्र अंकित (10) लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू एक साल की जलने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रामकोला थाना पुलिस समेत डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जयसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। देर रात हुई इस हृदयविदारक घटना की लोग इसकी चर्चा कर रहे थे।

सीएम योगी का दो दिवसीय अयोध्या दौरा आज से

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय अयोध्या दौरा आज से शुरू हो रहा है। बधुवार की शाम 5 बजे पुलिस लाइन अयोध्या पहुंचेंगे । शाम 7:30 बजे तक सभागार में अफसरों संग समीक्षा बैठक,7:30 से 8:30 बजे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अयोध्या में ही रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री की दौरे से पहले अयोध्या में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

इसके बाद सीएम योगी 15 जून को हनुमानगढ़ी अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे । सीएम फिर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण का स्थलीय निरीक्षण भी उनके द्वारा किया जाएगा। सीएम योगी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 से जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद सीएम भाजपा युवा मोर्चा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद लखनऊ वापस लौट आएंगे।

लखनऊ के मशहूर दही-बड़ा वाले के यहां पकड़ी गई बिजली चोरी

लखनऊ । सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी बिजली चोरी करने से लोग बाज नहीं आ रहे है। इस तरह का कारनामा गरीब नहीं अमीर वर्ग से संबंधित लोगों द्वारा चोरी छिपे किया जा रहा है।मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। मशहूर दही-बड़ा वाला ईशू गुप्ता के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी का तरीका जानकार टीम अवाक रह गई। ईशू गुप्ता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी बिजली चोरी की दर्ज कराई गई है। 

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसकी के तहत बिजली विभाग की टीम ने राजधानी लखनऊ नरहीं साकेतपल्ली पीपरपुर स्थित बिल्डिंग में ईशू गुप्ता जिनका दही-बड़ा वाला नाम से मशहूर दुकान है। जिनके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई।इनके यहां तीन किलोवॉट का कनेक्शन है। इनके द्वारा बिजली चोरी करने का नायाब तरीका अपनाया गया। सर्विस केवल मीटर से पहले काट करके दूसरा केबल जोड़ दिया गया था।

 चोरी पकड़ में न आ सके, इसके लिए केवल की सप्लाई को प्लाई से बनाई गई दीवार के अंदर छिपाकर दिया गया था। इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही  नरही में डीके सूरी, लोकराम, रामचंद टंडन व अशोक कुमार सिंह को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ भी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।