*चार साल से धूल फांक रही दो आटोक्लेव मशीनें*
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में रख दो आटोक्लेव मशीनें चार सालों से धूल फांक रही है। मशीन इंस्टाल न होने से आपरेशन उपकरणों की साफ-सफाई स्वास्थ्यकर्मी हाथों से ही करते हैं। जिला चिकित्सालय में चार सालों में दो आटोक्लेव मशीन आकर रखी है। इसमें एक मशीन को नामल आपेरशन थिएटर और दूसरी मशीन को आंख की आपरेशन थियेटर में रखे जाने की तैयार है। आटोक्लेव मशीन में आपरेशन के बाद उपकरणों को रिफ्रेश करने के लिए रखा जाता है। आपरेशन थिएटर और लेबर रुम का यह महत्वपूर्ण उपकरण है।
इंजीनियरिंग आटोक्लेव मशीनें इंस्टाल करने पहुंचा। इंजीनियरिंग के मशीन को इंस्टाल करने के लिए तीन फेस की बिजली चाहिए। इसके अलावा एमसीबी की भी सुविधा होनी चाहिए। जिला चिकित्सालय में जहां मशीन इंस्टाल किया जाना है। वह सिर्फ वायर से बिजली आपूर्ति की गई है। ऐसे में दोनो आपरेशन थियेटर में एमसीबी व तीन फेस की बिजली व्यवस्था होने के बाद ही मशीन को इंस्टाल किया जा सकेगा। मशीन इंस्टाल न होने से आपरेशन उपकरण की सफाई स्वास्थ्य कर्मी अपने हाथों से ही करते हैं। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर रहता है।
आटोक्लेव मशीनें का इंस्टालमेंट करने के लिए इंजीनियरिंग चिकित्सालय में आए थे। लेकिन बिजली की समस्या होने से इंस्टाल नहीं हो सका है। इसको इंस्टाल करने के लिए तीन फेस की बिजली चाहिए। एमसीबी और नया वायर भी होना जरूरी है। इसके बाद ही मशीन इंस्टाल हो सकेगा। दोनों आपरेशन थियेटर में जरूरी उपकरणों को लगाने के लिए लाइनमैन को निर्देशित कर दिया गया है।
सीएमएम डॉ राजेंद्र कुमार जिला चिकित्सालय
Jun 16 2023, 14:14