Bhadohi

Jun 16 2023, 13:24

*चार साल से धूल फांक रही दो आटोक्लेव मशीनें*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में रख दो आटोक्लेव मशीनें चार सालों से धूल फांक रही है। मशीन इंस्टाल न होने से आपरेशन उपकरणों की साफ-सफाई स्वास्थ्यकर्मी हाथों से ही करते हैं। जिला चिकित्सालय में चार सालों में दो आटोक्लेव मशीन आकर रखी है। इसमें एक मशीन को नामल आपेरशन थिएटर और दूसरी मशीन को आंख की आपरेशन थियेटर में रखे जाने की तैयार है। आटोक्लेव मशीन में आपरेशन के बाद उपकरणों को रिफ्रेश करने के लिए रखा जाता है। आपरेशन थिएटर और लेबर रुम का यह महत्वपूर्ण उपकरण है।

इंजीनियरिंग आटोक्लेव मशीनें इंस्टाल करने पहुंचा। इंजीनियरिंग के मशीन को इंस्टाल करने के लिए तीन फेस की बिजली चाहिए। इसके अलावा एमसीबी की भी सुविधा होनी चाहिए। जिला चिकित्सालय में जहां मशीन इंस्टाल किया जाना है। वह सिर्फ वायर से बिजली आपूर्ति की गई है। ऐसे में दोनो आपरेशन थियेटर में एमसीबी व तीन फेस की बिजली व्यवस्था होने के बाद ही मशीन को इंस्टाल किया जा सकेगा। मशीन इंस्टाल न होने से आपरेशन उपकरण की सफाई स्वास्थ्य कर्मी अपने हाथों से ही करते हैं। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर रहता है।

आटोक्लेव मशीनें का इंस्टालमेंट करने के लिए इंजीनियरिंग चिकित्सालय में आए थे। लेकिन बिजली की समस्या होने से इंस्टाल नहीं हो सका है। इसको इंस्टाल करने के लिए तीन फेस की बिजली चाहिए। एमसीबी और नया वायर भी होना जरूरी है। इसके बाद ही मशीन इंस्टाल हो सकेगा। दोनों आपरेशन थियेटर में जरूरी उपकरणों को लगाने के लिए लाइनमैन को निर्देशित कर दिया गया है।

सीएम‌एम डॉ राजेंद्र कुमार जिला चिकित्सालय

Bhadohi

Jun 16 2023, 13:22

*जांच में फेल हुए 41 नमूने, 28 व्यापारियों पर मुकदमा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटी सामानों को लेकर सख्त हो गया है। तीन माह पहले अभियान चलाकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूनों को लिया गया था। नमूनों की जांच की रिपोर्ट विभाग को मिल चुकी है। रिपोर्ट में 41 नमूने फेल हो चुके हैं। इसके बाद विभाग ने जिले के 28 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विभाग 13 और व्यापारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।

खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से गठित टीमों ने बीते फरवरी महिने में भदोही, औराई और ज्ञानपुर तहसील क्षेत्रों में अभियान चलाकर खोवा, पनीर, मसाला, चायपत्ती, रिफाइंड, पान मसाला, सुपारी, छेना, बर्फी, लड्डू, बेसन, आटा, सरसों तेल, नमकीन समेत अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित किए थे। अभियान के दौरान विभाग ने व्यापारियों को ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ न किए जाने की हिदायत दी थी। प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई को लेकर भी चेताया था। विभाग ने अभियान के दौरान संकलित हुए 110 नमूनों को आगरा और नोएडा के सेंट्रल लैब में जांच के लिए भेजा था। जहां 41 नूमने जांच में फेल हो गए। इसके बाद खाद्य विभाग ने इन खाद्य प्रतिष्ठानों के संचालकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए इनके ऊपर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया हैं।

वर्जन

जांच के बाद 41 नमूने फेल हो चुके हैं। जिसमें 28 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है। शेष 13 अन्य जिम्मेदारों पर भी एक सप्ताह में मुकदमा दर्ज कराए जाएंगे।

केएन त्रिपाठी, मुख्य खाद्य अधिकारी

Bhadohi

Jun 16 2023, 13:21

*जिला चिकित्सालय में बढ़ी मरीजों की संख्या*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को 713 मरीजों की संख्या ओपीडी में रही। गर्मी से अधिक बढ़ने से मरीजों की संख्या बढ़ी है। ज्यादातर मरीज, उल्टी, दस्त और डायरिया से ग्रसित है। चिकित्सकों ने इसकी जांच पड़ताल कर दवाई उपलब्ध कराई। बीते मंगलवार को बारिश के बाद सर्दी, जुखाम के मरीज भी बढ़े हैं। जिला चिकित्सालय डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि ऐसे मौसम में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। किसी काम से अगर कहीं बाहर जा रहें हैं तो लौटने के तत्काल पानी पिएं इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी।

Bhadohi

Jun 16 2023, 13:18

*9.90 करोड़ से बनेंगे 48 स्कूल और 51 एसीआर*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।परिषदीय स्कूलों में भवन की कमी से अब बच्चों को दिक्कत नहीं होगी। नौ करोड़ 90 लाख की लागत से 51 अतिरिक्त कक्षा कक्ष और 48 विद्यालयों के नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने शासन ने इसके लिए बजट पास कर दिया है। विभाग भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी कराने की कवायद में जट गया है।जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में करीब एक लाख 90 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। आपरेशन कायाकल्प और कंपोजिट ग्रांट से विद्यालयों की तस्वीर बदली जा रही है, लेकिन कई विद्यालयों की हालत जर्जर हो चुकी है। ऐसे स्कूलों में कायाकल्प के बजट से सुधार नहीं हो सकी। कायाकल्प योजना में विद्यालयों में टाइल्स लगाने के साथ बालक-बालिका शौचालय, चहारदीवारी, पेयजल व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।

विद्यालयों में बच्चों को बैठने के लिए भवन की कमी न हो, शासन की ओर से इस पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। शासन की ओर से जिले में 51 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 55 एक कक्षीय भवन के निर्माण के लिए 5.95 लाख रुपये की दर से तीन करोड़ 27 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसी तरह 48 ऐसे प्राथमिक विद्यालय जिनके भवन जर्जर हो चुके हैं, उनमें पूरे भवन के निर्माण के लिए छह करोड़ 62 लाख 88 हजार रुपये अवमुक्त किया गया है। प्रति विद्यालय में 13.81 लाख रुपये से भवन का निर्माण कराया जाएगा।

वर्जन

स्कूलों की सूची अभी फाइनल नहीं हो सकी है। 51 एसीआर और 48 स्कूल भवन निर्माण के लिए परियोजना से नौ करोड़ 90 लाख स्वीकृत हुआ है। जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण शुरू कराया जाएगा।

-भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Bhadohi

Jun 13 2023, 15:26

*अभी चार दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जनपद के लोगों को अभी तीन से चार दिनों तक भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। हीटवेव की स्थितियां बनी रहेंगी। 20 जून के बाद ही मानसून की एंट्री होगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी की स्थिति देखी जा सकती है। उधर, भीषण गर्मी,लू के प्रकोप के कारण समाज का हर तबका बेहाल है। बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है।

बता दें कि जनपद में दो सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। दिन में पछुआ हवा चलने से पारा 40 के पार पहुंच जा रहा है जबकि रात भी राहत नहीं मिल रही है। इसके कारण लोग तेजी के साथ बीमार पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल ज्ञानपुर, शहर के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में डायरिया, पेट दर्द, बुखार,लू प्रकोप के सर्वाधिक मरीज देखे जा रहे हैं। एमबीएस की ओपीडी में मंगलवार को एक हजार के आसपास रही है। दिन में लोग बहुत ही जरुरत पड़ने पर ही दिन में निकल रहे हैं। मांगलिक कार्यक्रमों की धूम के कारण बाध्य होकर आवागमन करना पड़ रहा है।

जिला कृषि मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि अभी जनपद में तीन से चार दिनों तक हीटवेव की स्थितियां बन रहेंगी ‌ पछुआ हवा चलने के कारण लू का प्रकोप रहेगा। लोगों से आह्वान किया कि बहुत ही जरुरत पड़ने पर ही दिन में बाहर निकले। निकलने के पहले कपड़े से पूरे शरीर को अच्छे से ढके रखें ताकि लू लगने की संभावनाएं कम रहें। बताया कि 20 जून के बाद मानसून की आमद जनपद में होगी। इसके पूर्व कुछ स्थानों पर आंधी व बूंदाबांदी का असर देखा जा सकता है। किसानों से धान की नर्सरी की सिंचाई रात को करने का आह्वान किया।

Bhadohi

Jun 13 2023, 12:45

*35 अंक पत्रों में किया गया सुधार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर के विभुति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश बोर्ड वाराणसी के अफसरों व कमियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंक पत्रों में त्रुटियों में सुधार करने का काम किया। 35 अंक पत्रों में सुधार किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के अंक पत्रों में त्रुटियां होने पर उन्हें वाराणसी कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था।

पहली बार सरकार व बोर्ड के आला अधिकारीह ने विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को बड़ी राहत देने का काम किया। जनपद में ही तीन दिनों तक कैप लगाकर खामियों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा। वाराणसी से आए तीन अफसरों व कमियों के माध्यम से खामी को दुरस्त करके संबंध का अंक पत्र उसे सौंपने का काम किया किया गया। बताया कि इंटरमीडिएट के आठ और हाईस्कूल के 27 विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की त्रुटियों को दूर करने का काम किया गया।

Bhadohi

Jun 13 2023, 12:44

*दिव्यांगों को मिलेगा चार फीसद वार्षिक ब्याज पर ऋण*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन पुनर्वासन योजनांतर्गत दिव्यांगों को विभाग चार फीसद वार्षिक साधारण ब्याज पर ऋण देने की तैयारी में है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता था। अब योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना के लाभार्थी चार फीसद वार्षिक साधारण ब्याज पर दुकान निर्माण और संचालन में लाभ उठाएंगे।

आवेदक प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी वार्षिक आय गरीबी रेखा के लिए निर्धारित दो गुने से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवदेन करने वाले को फॉर्म के साथ दिव्यांगता से संबंधित फोटो, जन्मतिथि, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, बैंक खाता, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी विकास भवन स्थित कार्यालय में जमा होंगे।

Bhadohi

Jun 12 2023, 13:03

*32 फर्मो ने जमा की 3.25 करोड़ रुपये जीएसटी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सरकारी राजस्व की चोरी करने वाली 32 फर्मों ने आखिरकार तीन करोड़ 25 लाख की जीएसटी जमा कर दिया। चार साल तक आनाकानी करने वाली फर्मों पर जब शिकंजा कसा तो वह सरेंडर हो गई।

कोरोना महामारी से पूर्व परिषदीय स्कूलों में यूनिफार्म वितरण का कार्य कुछ फर्में देखती थीं। छह ब्लॉकों में 15 से 20 फर्मों को वितरण की जिम्मेदारी दी जाती। डेढ़ से दो लाख बच्चों के यूनिफार्म पर करीब आठ से 10 करोड़ खर्च होता। 2015 से लेकर 2020 तक वितरण करने वाली फर्मों ने जीएसटी जमा नहीं किया था। इसको लेकर डीएम गौरांग राठी और सेलटैक्स विभाग ने सख्त रूख अपनाया और ऐसी फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी। तो वह जीएसटी जमा कर दी।

वाणज्यिकर विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 2015 से लेकर 2020 तक बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी 32 फर्मों ने तीन करोड़ 24 लाख राजस्व जमा किया। इसी तरह यूनिफार्म सिलाई करने वाली नौ संस्था ने जुलाई 2017 से अब तक चार लाख 23 हजार जमा किया। असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर संजय कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी की चोरी करना आसान नहीं है। पूर्व में फरार हो चुकी 32 फर्मों ने तीन करोड़़ 25 लाख का राजस्व जमा किया।

Bhadohi

Jun 12 2023, 12:41

*गुलौरी रामपुर कायस्थान मार्ग बदहाल नवीनीकरण की मुखर हुई आवाज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। डीघ विकास खंड के गुलौरी व औराई के रामपुर कायस्थान को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल पड़ी है लोक निर्माण विभाग की निगरानी मे आने वाली सड़क का नवीनीकरण तीन दशक पूर्व कराया गया थाl गोपीगंज नगर के रामपुर घाट मार्ग को जोड़ते हुए डीघ ब्लाक के सेमराधनाथ सीतामढ़ी औराई के ककराही माधोरमपुर आदि गांव से मीरजापुर रोड को जोड़ने वाली रामपुर कायस्थान गुलौरी मार्ग का निर्माण वर्षो पूर्व कराया गया थाl

लम्बे समय से उपेक्षित पड़ा सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैl जगह जगह गड्ढे में बदल गयी सड़क पर चलना खतरे से खाली नही हैlबारिश के मौसम मे स्थित और विकट हो जाती हैंl स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग से कई बार सड़क के नवीकरण की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पा रही हैlग्रामीण दीपक तिवारी,शिवशंकर गुप्ता,रविन्द्र, योगेन्द्र ने जिला प्रशासन के साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री व मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की हैl

Bhadohi

Jun 12 2023, 12:40

*अभ्युदय कोचिंग से जुड़ेंगे ज्ञानालय*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । 95 ग्राम पंचायतों में बनकर तैयार ज्ञानालय को अभ्युदय कोचिंग से जोड़ा जाएगा। नवनिर्वाचित 50 ज्ञानालयों का शुभारंभ एक सप्ताह बाद होगा। इसमें सप्ताह में एक दिन डीएम,एसपी और जिले के आला अधिकारी कक्षा लेंगे।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों में ज्ञानालय भवन बनाए जा रहे हैं। इसमें लाइब्रेरी को आकार दिया जा रहा है। इसमें ग्राम पंचायत निधि से स्मार्ट टीवी लगाने की तैयारी चल रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि 95 ग्राम पंचायतों में ज्ञानालय तैयार हो चुका है। एक सप्ताह बाद 50 ज्ञानालयों का डीएम शुभारंभ करेंगे।

पहले चरण में 50 ज्ञानालय में स्मार्ट टीवी लगाया जाएगा बताया कि ज्ञानालय को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित अभ्युदय कोचिंग से जोड़ा जाएगा। इससे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे ग्रामीण युवाओं को मदद मिलेगी।