*9.90 करोड़ से बनेंगे 48 स्कूल और 51 एसीआर*
भदोही।परिषदीय स्कूलों में भवन की कमी से अब बच्चों को दिक्कत नहीं होगी। नौ करोड़ 90 लाख की लागत से 51 अतिरिक्त कक्षा कक्ष और 48 विद्यालयों के नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने शासन ने इसके लिए बजट पास कर दिया है। विभाग भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी कराने की कवायद में जट गया है।जिले के 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय में करीब एक लाख 90 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। आपरेशन कायाकल्प और कंपोजिट ग्रांट से विद्यालयों की तस्वीर बदली जा रही है, लेकिन कई विद्यालयों की हालत जर्जर हो चुकी है। ऐसे स्कूलों में कायाकल्प के बजट से सुधार नहीं हो सकी। कायाकल्प योजना में विद्यालयों में टाइल्स लगाने के साथ बालक-बालिका शौचालय, चहारदीवारी, पेयजल व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
विद्यालयों में बच्चों को बैठने के लिए भवन की कमी न हो, शासन की ओर से इस पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। शासन की ओर से जिले में 51 प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 55 एक कक्षीय भवन के निर्माण के लिए 5.95 लाख रुपये की दर से तीन करोड़ 27 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसी तरह 48 ऐसे प्राथमिक विद्यालय जिनके भवन जर्जर हो चुके हैं, उनमें पूरे भवन के निर्माण के लिए छह करोड़ 62 लाख 88 हजार रुपये अवमुक्त किया गया है। प्रति विद्यालय में 13.81 लाख रुपये से भवन का निर्माण कराया जाएगा।
वर्जन
स्कूलों की सूची अभी फाइनल नहीं हो सकी है। 51 एसीआर और 48 स्कूल भवन निर्माण के लिए परियोजना से नौ करोड़ 90 लाख स्वीकृत हुआ है। जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण शुरू कराया जाएगा।
-भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
Jun 16 2023, 13:21