lucknow

Jun 16 2023, 09:49

*सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर और सीएम योगी के बीच 25 मिनट तक बंद कमरे में हुई मुलाकात, अलटकलें तेज*


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच देर रात वाराणसी के सर्किट हाउस के बंद कमरे में करीब 25 मिनट की मुलाकात हुई है। इसकी पुष्टि सुभासपा के मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने की है। अरुण ने साफ संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव से पहले सुभासपा का गठबंधन भाजपा से हो सकता है। इसकी औपचारिकता पर गुरुवार रात मुख्यमंत्री से चर्चा भी हुई है। अरुण जल्द ही लखनऊ जाकर परिवार सहित मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेंगे।

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी को बेटे अरुण राजभर की शादी में बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ओपी राजभर के घर गए और सीएम का बधाई संदेश दिया। देर रात मुख्यमंत्री वाराणसी आए तो पता चला कि सर्किट हाउस में ही ओपी राजभर भी बेटे अरुण राजभर के साथ रुके हैं। ओपी राजभर से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना है। रात एक बजे के बाद जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री व ओपी राजभर की मुलाकात हुई है। दोनों नेता करीब 25 मिनट तक एक कमरे में बैठकर बात करते रहे। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सुभासपा नेता बाहर आए, लेकिन वहां पत्रकारों से बात नहीं की है।

दरअसल, ओपी राजभर की पूर्वांचल के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ व बलिया में राजभर समाज के बीच अच्छी पैठ है। 16 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बताई जाती है। पिछले विधानसभा चुनाव में ही सपा से गठबंधन के बाद सुभासपा का प्रदर्शन अच्छा था, इसलिए सुभासपा को जोड़ने में भाजपा अपना फायदा देख रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी ओपी राजभर से मिले थे। दोनों नेताओं ने राजभर के घर जाकर बेटे व बहू को शादी की शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद से ही भाजपा व सुभासपा के बीच गठबंधन की चर्चा आम हो गई थी।

lucknow

Jun 15 2023, 09:32

पुलिस से आम नागरिकों और पर्यटकों व श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर सीएम योगी ने दिया जोर

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप धर्मनगरी अयोध्या का समग्र विकास सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में है। देश-दुनिया के लोग 'दिव्य, भव्य, नव्य अयोध्या' के दर्शन को आतुर हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अयोध्या आने वाला हर श्रद्धालु/पर्यटक यहां से लौटते हुए एक विशिष्ट शांति, संतोष और आनंद का भाव लेकर जाए। उन्होंने पुलिस से आम नागरिकों और पर्यटकों व श्रद्धालुओं के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर जोर दिया, साथ ही कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।  

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या आगमन पर मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी पहुंच कर दर्शन-पूजन किया और फिर निर्माणाधीन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। अयोध्या के इस विशेष दौरे के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के करीब दर्जन भर विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव के साथ अयोध्या में संचालित विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अयोध्या के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का उल्लेख करते हुए अयोध्या को 'नगरीय विकास के मॉडल शहर' के रूप में विकसित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

सीएम बोले-अयोध्या में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए वाटर एक्शन प्लान तथा वाटर बैलेन्स प्लान तैयार कराया जाए

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में व्यापक जनहित की है हजारों-करोड़ों की परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं। हर एक परियोजना महत्वपूर्ण है। यह आवश्यक है कि विभागों के बीच परस्पर समन्वय हो। सभी विभाग अलग-अलग प्रोजेक्ट बनाने के स्थान पर एक समन्वित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। अंतर्विभागीय समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 24 घंटे पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए वाटर एक्शन प्लान तथा वाटर बैलेन्स प्लान तैयार कराया जाए। साथ ही, सीवर नेटवर्क को भूमिगत किए जाने तथा अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित किए जाने का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धर्मनगरी हैं ऐसे में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए यहां मास-मदिरा उपयोग का निषेध होना चाहिए।

lucknow

Jun 15 2023, 09:31

कुशीनगर: झोपड़ी में लगी आग, पांच बच्चे और मां जिंदा जल गए

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दर्दनाक घटना हुई है। रामकोला थाना इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। आग में महिला और उसके पांच बच्चे जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।  

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर की नगर पंचायत रामकोला के उर्दहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। झोपड़ी में अपने पांच बच्चों के साथ सो रही महिला जिंदा जल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एएसपी रितेश कुमार सिंह पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। 

रामकोला थाना इलाके के उर्दहा गांव में नौमी सरजू के घर में लगी आग में उसकी पत्नी संगीता (38), उसका पुत्र अंकित (10) लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू एक साल की जलने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही रामकोला थाना पुलिस समेत डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जयसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। देर रात हुई इस हृदयविदारक घटना की लोग इसकी चर्चा कर रहे थे।

lucknow

Jun 14 2023, 11:23

सीएम योगी का दो दिवसीय अयोध्या दौरा आज से

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय अयोध्या दौरा आज से शुरू हो रहा है। बधुवार की शाम 5 बजे पुलिस लाइन अयोध्या पहुंचेंगे । शाम 7:30 बजे तक सभागार में अफसरों संग समीक्षा बैठक,7:30 से 8:30 बजे विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अयोध्या में ही रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री की दौरे से पहले अयोध्या में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। 

इसके बाद सीएम योगी 15 जून को हनुमानगढ़ी अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे । सीएम फिर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में दर्शन पूजन करेंगे। मंदिर निर्माण का स्थलीय निरीक्षण भी उनके द्वारा किया जाएगा। सीएम योगी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11:00 से जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद सीएम भाजपा युवा मोर्चा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद लखनऊ वापस लौट आएंगे।

lucknow

Jun 14 2023, 09:45

लखनऊ के मशहूर दही-बड़ा वाले के यहां पकड़ी गई बिजली चोरी

लखनऊ । सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी बिजली चोरी करने से लोग बाज नहीं आ रहे है। इस तरह का कारनामा गरीब नहीं अमीर वर्ग से संबंधित लोगों द्वारा चोरी छिपे किया जा रहा है।मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया। मशहूर दही-बड़ा वाला ईशू गुप्ता के घर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरी का तरीका जानकार टीम अवाक रह गई। ईशू गुप्ता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी बिजली चोरी की दर्ज कराई गई है। 

जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसकी के तहत बिजली विभाग की टीम ने राजधानी लखनऊ नरहीं साकेतपल्ली पीपरपुर स्थित बिल्डिंग में ईशू गुप्ता जिनका दही-बड़ा वाला नाम से मशहूर दुकान है। जिनके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई।इनके यहां तीन किलोवॉट का कनेक्शन है। इनके द्वारा बिजली चोरी करने का नायाब तरीका अपनाया गया। सर्विस केवल मीटर से पहले काट करके दूसरा केबल जोड़ दिया गया था।

 चोरी पकड़ में न आ सके, इसके लिए केवल की सप्लाई को प्लाई से बनाई गई दीवार के अंदर छिपाकर दिया गया था। इनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही  नरही में डीके सूरी, लोकराम, रामचंद टंडन व अशोक कुमार सिंह को भी बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ भी बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

lucknow

Jun 13 2023, 18:34

*राजधानी सहित प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में और बेहतर सुधार के लिये गये कई महत्वपूर्ण लिए गए निर्णय*


लखनऊ। मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री की मंशा के अनुरूप राजधानी सहित प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में और बेहतर सुधार के लिए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय आज लिये गये है। उप्र पावर कारपोरेान अध्यक्ष एम देवराज ने आज शक्ति भवन में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की।

इस बैठक में निदेशक वितरण, निदेाक कार्माियल, तथा निदेशक आईटी सहित उप्र पावर कारपोरेान के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उन्होंने विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निचित ािड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिचित हो इस सम्बन्ध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय वितरण के विोषज्ञ अभियन्ता अधिकारियों से विस्तृत चर्चा के बाद लिये।

भीषण गर्मी एवं विद्युत की बढ़ रही मांग को देखते हुये आज से 22 जून तक विभिन्न कार्य करने हेतु प्लान्ड ाटडाउन न लिया जाये। इसका कड़ाई से पालन किये जाने हेतु प्रदेा के सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेाकों को निर्देा जारी कर दिये गये।

राजधानी लखनऊ में ए0बी केबिल की जलने की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुये विस्तृत चर्चा के बाद अध्यक्ष ने निर्देाित किया कि सीएमयूडी के अधिकारी लखनऊ में जहॉ कही से एबी केबिल जल रही है वहॉ जाकर कारणों की जॉच करें और ऐसी घटनाए न हों इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें।

विस्तृत चर्चा के बाद अध्यक्ष को बताया गया कि एबी केबिल जलने का सबसे प्रमुख कारण ओवर लोडिंग है और इसे राकने के लिये सर्किट बढ़ायी जाये। अध्यक्ष ने निर्देाित किया कि राजधानी के सभी उपकेन्द्रों में आवयकतानुसार एबी केबिल के सर्किट बढ़ा दिये जाये। इसे अभियान चलाकर आज से ही काम शुरू किया जाये। राजधानी में 150 उपकेन्द्र हैं। अध्यक्ष ने इसके लिये मध्यांचल के प्रबन्ध निदेाक भवानी सिंह खंगरौत से वार्ता कर उन्हें इसे तत्काल कराने के निर्देा दिये। राजधानी में प्रथम चरण में लगभग 150 किमी एबी केबिल डालकर सर्किट बढ़ायी जायेगी।

अध्यक्ष ने इसे एक दो दिन में युद्ध स्तर पर करने के निर्देा दिये हैं। इससे राजधानी की विद्युत व्यवस्था में सुधार होगा।

अध्यक्ष ने सीएमयूडी एवं वितरण के मुख्य अभियन्ताओं को निर्देाित किया कि जहॉ कही से बिजली सम्बन्धी ज्यादा ािकायतें दर्ज हो रही हैं उन जगहों को चिन्हित करके एक विस्तृत कम्पलेन्ट एनालिसिस करिये। वहॉ जाकर समस्या समझिये की क्यों लाइने ट्रांसफार्मर या केबिल क्षतिग्रस्त हो रही है और उसे कैसे रोका जाये।

अभियन्ताओं की टीमें फैज्जुल्लागंज, राजाजीपुरम तथा राजधानी के आउटर क्षेत्रों में जाकर इस पर अध्ययन करके रिपार्ट सौंपे साथ ही 1912 पर आने वाली सप्लाई सम्बन्धी ािकायतों की एनालिसिस करें। जहॉ एक बार से ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं वहॉ उसकी एनालिसिस करके आपूर्ति ठीक करने के लिये सभी आवयक कार्य कराइये। और यह सभी कार्य युद्धस्तर पर आज ही ाुरू किये जाये।

यह शिकायतें अभी भी प्राप्त हो रही हैं कि फील्ड में अवर अभियन्ता एवं एसडीओ फोन नहीं उठाते है। इसको चेक करने के लिये प्रत्येक डिस्काम के लगभग 20 अवर अभियन्ता एवं अधिकारियों को रैन्डम फोन मिलाकर आपूर्ति के बारे में शक्ति भवन से पूॅछना चालू करिये। उनकी समस्याओं का निस्तारण भी कराइये। इससे संवेदनाीलता बढे़गी।

अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया है कि प्रदेश के प्रत्येक वितरण क्षेत्र में कार्यरत अधीक्षण अभियन्ता अपने क्षेत्र के सांसद एवं विधायक से सम्पर्क कर उनके क्षेत्र की विद्युत सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करके उसे यथा सम्भव हल करायें कोई समस्या आ रही हो तो उच्चाधिकारियों को बताये और यह व्यवस्था तत्काल ाुरू की जाये। उन्होंने कहा कि गर्मी व बारिा के मौसम में आपूर्ति कायम रखना कार्पोरेान के लिए चुनौतीपूर्ण है।

आवश्यक है कि जनप्रतिनिधियों ( विधायक, सांसद) को आज सांय तक वार्ता कर उन्हें कापोरेान द्वारा प्रचालित योजना जैसे आरडीएसएस तथा नव संयोजन अभियान इत्यादि के विषय में अवगत कराये तथा उनसे विद्युत आपूर्ति की चर्चा करें।

जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओं को नोट कर ले। समस्याओं के समाधान के विषय में जानकारी प्राप्त कर उन्हें पुनः अवगत कराये। यह कार्य कर लिया गया है के विषय में मुख्य अभियन्ता को बता दे। आज सांय सभी मुख्य अभियन्ता मुझसे बात करते समय उक्त कार्य हो गया है कि पुष्टि करेंगे।

अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसी भी शिकायतें आ रही है कि उपभोक्ता की 1912 पर तथा अन्य माध्यमों से की जाने वाली अनेक ाकायतें बिना हल किये ही हल की सूचना दे दी जाती है यह अत्यन्त ही असन्तोषजनक है। ऐसी शिकायतों पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। उपभोक्ता की समस्या हल होने के बाद ही समस्या निस्तारित दिखायी जाये।

lucknow

Jun 13 2023, 18:18

*जीवन समय से ज्यादा मूल्यवान है, रूकें,समपार को पार करने में सावधानी बशर्ते*


लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में 15 जून 2023 को ‘अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस’ के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये मण्डल के सभी रेल खण्डों पर अनारक्षित समपारों तथा विभिन्न स्टेशनों के समीपवर्ती गावों में यातायात, इन्जीनियरिंग , यांत्रिक, सिगनल विभाग के निरीक्षकों/पर्यवेक्षकों/रेलवे सुरक्षा बल की देख-रेख में जन जागरण अभियान चलाया जायेगा।

इस दौरान रेलवे समपार को पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व हैण्ड बिल के माध्यम से लोगों को समपारों पर सतर्कता अपनाने से सम्बन्धित नियमों तथा विशेष रुप से ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में तथा ऐशबाग स्टेशन स्थित समपार फाटक सं 4 एमएल पर रेलवे स्काउट एण्ड गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक कराकर जागरूक भी किया जा जायेगा। रेल प्रशासन जनता एवं विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों से अपील करता है कि वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति अत्याधिक सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ा करें ।

इसी क्रम में मण्डल के विभिन्न रेल खण्डों पर रेलवे पर्यवेक्षकों/संरक्षा सलाहकारों द्वारा लखनऊ, गोण्डा एवं गोरखपुर एरिया के मध्य स्थित समपार फाटकों पर सड़क उपभोगकर्ताओं को रेलवे अधिनियम की धारा 146 एवं रेलवे एक्ट की धारा 160 की जानकारी दी जाएगी तथा सिविल अथारिटीज एवं रेलवे सुरक्षा बल के साथ समपारों पर एम्बुश चेक कराया जाएगा। मण्डल के स्टेशनों पर जनउद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को संरक्षा संदेशों के प्रसारण के माध्यम से भी जागरुक किया जाएगा।

lucknow

Jun 13 2023, 17:57

*आईआरसीटीसी लेकर आया है पहली बार लखनऊ से बाली (इन्डोनेशिया) का हवाई टूर पैकेज*


लखनऊ। आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए बाली (इन्डोनेशिया) भ्रमण के लिये हवाई टूर पैकेज दिनांक 30 जून 23 से 05 जुलाई 23 तक 6 दिन एवं 5 रात्रि का लॉंच किया जा रहा है।

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से बाली (इन्डोनेशिया) जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। खान-पान एवं ठहरने के लिए चार सितारा होटल में व्यवस्था है। यात्रा के दौरान केआक नृत्य प्रदर्शन के साथ उलुवतु मंदिर का दौरा, उबड कॉफी प्लांटेशन, रॉयल पैलेस के साथ पूरे दिन किंतामनी टूर कराया जायेगा। क्रूज पर डिनर की व्यवस्था, सफारी और मरीन पार्क के साथ जंगल हॉपर पास एवं तंजुंग बेनोआ बीच पर टर्टल आईलैंड का भ्रमण कराया जायेगा। इसके साथ ही यात्री तनाह लाट (इन्डीयन ओशिन) में ढलता सूरज का आनन्द ले सकेंगे।

तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-105900/- प्रति व्यक्ति है।

दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 105900/- प्रति व्यक्ति है।

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 115800/- प्रति व्यक्ति है।

माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-100600/-(बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 94400/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।

इस पैकेज की बुकिंग ष्पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।

उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:

लखनऊ-8287930922/8287930902

कानपुर- 8595924298/8287930930

lucknow

Jun 13 2023, 17:52

*लखनऊ में मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग का मार्केटिंग कार्यालय का हुआ उद्घाटन*


लखनऊ। मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धर्मन्यास तथा धर्मस्व मंत्री ऊषा ठाकुर एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज लखनऊ में मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के मार्केटिंग ऑफिस का उदघाटन किया। इस अवसर पर सुश्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग का ऑफिस खुलना एक सुखद अनुभव है।

मध्य प्रदेश देश का हृदय है जबकि उत्तर प्रदेश राष्ट्र की आत्मा। दोनों ही प्रदेश सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, भौगोलिक, भाषा, वेशभूषा, खान-पान एवं रहन-सहन के दृष्टिकोण से दो सगे भाईयों जैसे हैं। दोनों ही प्रदेशों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। एक राष्ट्र श्रेष्ठ भारत के तहत पर्यटन को बढ़ावा देकर नागरिकों के मध्य प्रगाढ़ता को और अधिक बढ़ाया जा सकता है। नवाचार की दृष्टि से दोनों ही प्रदेश महत्वपूर्ण हैं।

सुश्री ठाकुर ने कहा कि मध्य प्रदेश में महाकाल, ओंकारेश्वर, दतिया शक्तिपीठ के साथ-साथ टाइगर प्रदेश, घड़ियाल प्रदेश के रूप में प्रसिद्ध है एवं यहां पर बड़ी संख्या में प्राकृतिक स्थल भी मौजूद हैं। जहां पर लोग पर्यटन की दृष्टि से आ सकते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के लोगों से मध्य प्रदेश आने और पर्यटन का लुफ्त उठाने आ आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि ओरछा में एक तरफ जहां राजा राम के दर्शन वहीं चित्रकूट में वनवासी राम के दर्शन किये जा सकते हैं। चित्रकूट में भगवान राम ने माता सीता एवं छोटे भाई लक्ष्मण के साथ वास किया था। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे स्थलों को दोनों प्रदेश एक सर्किट के रूप में विकसित करें तो लोगों के पर्यटन की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

साथ ही लोग भारतीय संस्कृति एवं समृद्धता से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 243 स्कूलों का नाम भारतीय क्रान्तिकारियों के नाम पर कर दिया गया है। जिसका उद्देश्य है कि लोग इनके बलिदानांे को याद कर सकें और आत्मसात कर सकें।

इस अवसर पर जयवीर सिंह ने मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि लखनऊ की धरती पर कार्यालय खोलने से दोनों ही प्रदेशों में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही दोनों प्रदेशों में आत्मियता भी बढ़ेगी और सांस्कृतिक एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की कल्चरल एवं स्प्रीचुएल समृद्धता पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपना मार्केटिंग कार्यालय स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में काशी है तो भोपाल में उज्जैन का महाकाल मंदिर। साथ ही बहुत सी प्राकृतिक स्थल दोनों ही प्रदेशों को समृद्ध करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने यहां पर्यटन की दृष्टि से इको टूरिज्म पर कार्य कर रही है एवं रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट के विकास पर भी काम चल रहा है। इसके अलावा पुराने किलों/गढ़ियों को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आर्थिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक सभी क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी की अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। दोनों प्रदेश मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में काम करेंगे तो निश्चय ही इसका लाभ दोनों प्रदेशों को मिलेगा।

मध्य प्रदेश के टूरिज्म विभाग उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि लखनऊ में मध्य प्रदेश टूरिज्म मार्केटिंग कार्यालय खुलने से दोनों प्रदेश के बीच की दूरियां और कम होंगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के वासियों का स्वागत एवं सत्कार किया जायेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को इस कार्यालय खोलने में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि दोनों ही प्रदेश विविध रूपों में आपस में ऐसे जुड़े हैं कि दोनों में भेद करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग कार्यालय के माध्यम से एक-दूसरे की अच्छाइयां हम लोगों तक पहुंचायेंगे। मध्य प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जैसे सांची स्तूप, भीम पेटिका, नेशनल पार्क, टाइगर, घड़ियाल स्टेट के रूप में पहचान इत्यादि। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बहुत से एडवेंचरस स्थल भी हैं जिसका लुत्फ उठाया जा सकता है। कार्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करना है। चित्रकूट स्थल दोनों प्रदेशों का संयोजक स्थल है। पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थल देखने के साथ-साथ प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक स्थल भी देखने को भरपूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से सूचनाएं देना, लोगों की मदद करना, बुकिंग में सहायता देना इत्यादि काम किये जाएंगे। जिसका लाभ दोनों प्रदेश के लोगों को मिलेगा।

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि दोनों ही प्रदेशों के मध्य कैसे सांझेदारी बढ़े इसके लिए हम प्रयासरत हैं। इसके लिए हम सर्किट का निर्माण कर सकते हैं जो पर्यटन के लिहाज से बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि जब भी टूरिस्ट कहीं जाते हैं तो वहां की भौगोलिका विशेषता के साथ-साथ वहां की कल्चरल भाषायी, रहन-सहन से रूबरू होते हैं और उसे आत्मसात कर वापस लौटते हैं और अपने लोगों के बीच में उसको सुनाते हैं। इस तरह से टूरिस्ट एक ब्रांड अम्बेस्डर की भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, उत्तर प्रदेश टूरिज्म विभाग के एमडी अवनीश पाण्डेय सहित दोनों ही प्रदेशों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Jun 13 2023, 17:46

*उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को एमएसएमई व उद्यम पंजीयन के कैंप का आयोजन*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में 14 जून,दिन बुधवार को जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से व्यापारियों के लिए उद्यम पंजीयन कैंप का आयोजन किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारियों को भी केंद्र सरकार ने एमएसएमई की परिधि में शामिल कर लिया है इसलिये व्यापारियों को एमएसएमई की सभी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए तथा उद्यम पंजीयन कराना चाहिये।

उन्होंने बताया कि उद्यम पंजीयन कराने के लिए व्यापारियों को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा चालू खाते की बैंक डिटेल साथ लाना है।