पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला जमकर हमला, कही यह बात

मुजफ्फरपुर : आज सीतामढ़ी जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब बगैर पतवार की नाव है इसका मांझी बीच मंझधार में ही साथ छोड़ गया है। ऐसे में जब महागठबंधन अपने सहयोगी साथियों को रोकने में सक्षम नहीं है फिर वह मोदी को सत्ता में आने से कैसे रोकेंगे।

उन्होंने कहा कि चाहे महागठबंधन जितना जोर लगा ले आएगी मोदी सरकार ही। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लोकसभा चुनाव समय से पूर्व कराये जाने के सवाल पर कहा कि इसकी चिंता करने की जगह उन्हें बिहार के विकास की चिंता करनी चाहिए। जो प्रोजेक्ट शुरू है उसे समय अवधि में पूरी करने की चिंता होनी चाहिए। अगर मुकाबला करना ही है तो प्रधानमंत्री मोदी से सीख ले कि जिस योजना को शुरू करें उसका शुभारंभ भी करें। 

उन्होंने चुटकी लिया कि जहां पुल गिरने पर बैठक होनी चाहिए थी। निर्माणकर्ता एजेंसी पर आरोप तय कर कार्रवाई होनी चाहिए थी। वहां महागठबंधन सत्ता की राजनीति कर रही है और मामले की लीपापोती की जा रही है।

शाहनवाज ने कहा कि यह विडंबना है कि एक और नरेंद्र मोदी 900 करोड़ की लागत से संसद भवन का निर्माण करा कर चर्चा में है दूसरी ओर 17 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल ढ़ह जाने से बिहार की बदनामी हो रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा बिहार में निवेश के लिए औद्योगिक घराना इच्छुक है लेकिन इसके लिए पहले विधि व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में अभी उद्योग फल फूल ही रहा था कि सरकार बदल गई नतीजतन सरकार बदलते ही उद्योग विभाग की सोच बदली और हल्दीराम , पेप्सी आदि कंपनियां मुँह मोड़ गयी। इसके बावजूद भी टेक्सटाइल क्षेत्र में उधोगपति बिहार में निवेश को इच्छुक है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग रखा कि अहम पालने की जगह उनके द्वारा बनाए गए चमरा और टेक्सटाइल नीति को 1 साल का विस्तार दिया जाए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिलाधिकारियों के साथ हुई बैठक मे बोले सीएस आमिर सुबहानी, अपने-अपने जिलों में नवाचार और स्टार्टअप को दें बढ़ावा

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में बेला इंडस्ट्रियल एरिया मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 

इस बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास में जिला पदाधिकारियों की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आमिर सुबहानी ने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा दें। 

नए आईडिया पर काम करते हुए बड़े उद्योगों के साथ-साथ मध्यम स्तर के और लघु उद्योगों की स्थापना पर बल दें। 

चनपटिया मॉडल को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते उन्होंने कहा कि अभिनव पहल करके आपदा को अवसर में बदला जा सकता है। 

चनपटिया औद्योगिक नवप्रवर्तन जोन में वैसे नए उद्यमियों को मौका दिया गया जो कोविड-19 में दूसरे राज्यों से बिहार आए थे। चनपटिया का प्रयोग सफल रहा और उसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर हुई। 

चनपटिया औद्योगिक नवप्रवर्तन के लिए पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार भी मिला। 

आमिर सुबहानी ने कहा कि बहुत सारे उद्यमी और मजदूर कोविड-19 के समाप्ति के बाद भी दूसरे शहरों में वापस नहीं गए हैं बल्कि अपने ही गांव और शहर में रहकर छोटा बड़ा रोजगार कर रहे हैं। ऐसे उद्यमियों की पहचान कर उनके लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा बहुत ही बेहतरीन काम किया जा रहा है और सभी जिला अधिकारी उद्योग विभाग योजना के अनुसार उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने में मदद करें। 

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा कि औद्योगिक विकास और नए उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की उपलब्धता आवश्यक है। 

बिहार के इंडस्ट्रियल एरिया में 3000 एकड़ भूमि का लैंड बैंक मौजूद है। इसके अलावा 2400000 वर्ग फीट क्षेत्र में प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रीज शेड बनाया गया है जो रेडी टू मूव है। प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रियल शेड में उद्योगपति अपना मशीन लगाकर उत्पादन दो से तीन हफ्तों के अंदर प्रारंभ कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में पहले राज्य में लगभग 3000 लोगों को बैंकों से वित्तीय सहायता प्राप्त होती थी लेकिन पिछले साल 8800 लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत क्रेडिट लिंक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई।

खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के मदद के लिए पीएमएफएमई स्कीम के तहत 3000 से अधिक औद्योगिक इकाइयों को मदद पहुंचाई गई। इसी तरह से बिहार स्टार्टअप नीति के तहत 250 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। 

कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत करीब 29 सौ लोगों को 2000 करोड़ से अधिक रुपए की सहायता दी जा चुकी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़, तीन लूटेरों को लगी गोली

मुजफ्फरपुर :- जिले में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना कांटी के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र की है। यहां फाइनेन्स ऑफिस से लूट मामले में फरार लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें तीन लुटेरों को गोली लगी है। मौके से पुलिस ने एक कारबाइन सहित दो पिस्टल, कई जिन्दा कारतूस, एक लैपटॉप भी बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लूट के 9 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं। इस घटना की जानकारी एसएसपी राकेश कुमार ने दी है। 

लीची के बाग में हुई पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़

एसएसपी राकेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस ऑफिस से बड़ी लूट हुई थी। लूट 30 लाख की बताई जा रही थी। हालांकि जब राशि की गिनती की गई तब 21 से 22 लाख रुपए लूट होने की बात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। आज पुलिस को सूचना मिली कि एक लीची के बाग में कुछ लुटेरे पैसे का लेनदेन कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी।

पांच लुटेरे फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस: SSP

उन्होंने बताया कि लुटेरों की ओर से फायरिंग होने पर पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उनकी ओर से फायरिंग बंद नहीं की गई। इसके बाद मजबूरी में पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। इसमें तीन लुटेरों को गोली लगी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से लूट के 9 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पांच अपराधी फरार है। पुलिस पांचों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

डीएम-एसपी ने सभी सीओ और एसएचओ को दिया निर्देश, हर शनिवार को जमीन विवाद मामले की करें सुनवाई

मुजफ्फरपुर : भूमिविवाद को सुलझाने को लेकर प्रत्येक शनिवार को सीओ और एसएचओ अपने थाना पर रहकर ही गंभीरता के साथ मामले की सुनवाई करेंगे। यह निर्देश डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से उपस्थित सीओ और एसएचओ को दिया। साथ ही गुणात्मक समाधान पर बल देने को कहा गया। 

दोनो अधिकारियों ने निर्देश दिया कि विवाद को नियमानुकूल गुणवत्ता के साथ निष्पादन करे।ऊपरी स्तर पर निर्णय न करे।इसका प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन करे।बैनर और साइनेज के साथ इसका पूर्व प्रचार प्रसार कराए।चौकीदार के माध्यम से प्रचारित करे।कार्योपरांत इसे भू समाधान पोर्टल पर अवश्य एंट्री करे। 

संबंधित अंचलाधिकारी संवेदनशील मापी मामले को 20 जून तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।इसी प्रकार सरकारी भूमि अतिक्रमण मामले में आदेश पारित कार्य और क्रियान्वयन कार्य जुलाई माह के अंत तक करने का निर्देश दिया गया।संवेदनशील मामले पर एसडीएम और डीएसपी विशेष रूप से नजर रखेंगे।मेरिट और गुणवत्ता के साथ नियमानुसार कार्रवाई कर आदेश पारित करे। ओपी स्तर के थाने पर यदि बैठक हो रही है तो अपने स्तर से सृजित आईडी से पोर्टल पर एंट्री करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एस एस पी राकेश कुमार ,प्रोबेशन आईएएस सारा असरफ एडीएम पीजीआरओ अनुमंडल स्तरीय पीजीआरओ राजस्व प्रभारी एसडीसी, तथा सभी सीओ और एसएचओ उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ : कई अपराधी ढेर


मुजफ्फरपुर

एंकर : मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, इस एनकाउंटर में तीन अपराधी को लगी गोली. वही पकड़े गए तीन अपराधी को इलाज के लिए SKMCH मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती.

बताया गया की डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में करवाई मे मिली सफलता. वही पुलिस ने मौके से एक कार्बाइन हथियार दो पिस्टल कई कारतूस किया साथ ही लगभग लूट के 9लाख रुपए से अधिक बरामद किया.

 मामला जिले के सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के सरगही की बताई गई है

शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का कार्य जोरो पर, अबतक 62 हजार उपभोगता को लगाया जा चुका प्रीपेड मीटर

मुजफ्फरपुर : जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का कार्य चल रहा है। 

मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में कुल 74 हजार उपभोगता है, जिनमे से 62 हजार उपभोगता को प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है। 

उन्होंने कहा कि इसके बहुत फायदें हैं, अब कोई भी व्यक्ति अपने हिसाब कहीं से भी कभी भी रिचार्ज करा सकता है।  

बिजली कितनी खपत हो रही, कितना बिल है ये सभी अब मोबाइल के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

निजी फाइनेंस कंपनी लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन,3 लुटेरों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस ने कांटी थाना क्षेत्र के एक निजी फाइनेंस कंपनी लूट कांड का उद्भेदन किया है।

वहीं कांड में संलिप्त 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो पिस्टल 3 लाख रुपए नगदी और भारी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप बरामद किया है।

इस बात की जानकारी एसएसपी राकेश कुमार ने दिया है।

बता दें कि बीते दिनों बाइक सवार होकर पहुंचे हुए अपराधी ने करीब 26 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

03 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल - यह स्पेशल पूर्व में 15.06.23 तक चलायी जानी थी । इसके परिचालन अवधि में और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए अब यह स्पेशल ट्रेन 18.06.23 से 29.06.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को चलायी जायेगी ।

2. गाड़ी सं. 03256 आनंद विहार-पटना स्पेशल - यह स्पेशल पूर्व में 16.06.23 तक चलायी जानी थी । इसके परिचालन अवधि में और 04 फेरे की वृद्धि करते हुए अब यह स्पेशल 19.06.23 से 30.06.23 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलायी जायेगी ।

3. गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल - यह स्पेशल पूर्व में 10.06.23 तक चलायी जानी थी । इसके परिचालन अवधि में और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए अब यह स्पेशल ट्रेन 17.06.23 एवं 24.06.23 शनिवार को भी चलायी जायेगी ।

4. गाड़ी सं. 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल - यह स्पेशल पूर्व में 11.06.23 तक चलायी जानी थी । इसके परिचालन अवधि में और 02 फेरे की वृद्धि करते हुए अब यह स्पेशल 18.06.23 एवं 25.06.23 रविवार को भी चलायी जायेगी।

5. गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार स्पेशल - यह स्पेशल पूर्व में 14.06.23 तक चलायी जानी थी । इसके परिचालन अवधि में और 07 फेरे की वृद्धि करते हुए अब यह स्पेशल ट्रेन 16.06.23 से 30.06.23 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को चलायी जायेगी।

6. गाड़ी सं. 03636 आनंद विहार-गया स्पेशल - यह स्पेशल पूर्व में 15.06.23 तक चलायी जानी थी । इसके परिचालन अवधि में और 07 फेरे की वृद्धि करते हुए अब यह स्पेशल 17.06.23 से 01.07.23 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, मंगलवार एवं गुरूवार को चलायी जायेगी ।

उपरोक्त सभी स्पेशल ट्रेनों के समय सारणी एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे।

हाजीपुर से संतोष तिवारी