तालाब में मिला छात्रा का शव, बीते बुधवार की शाम से थी लापता
नालंदा : जिले के भागन बीघा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोरा तालाब में एक छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । छात्र बुधवार की शाम से गायब थी ।
मृतका की पहचान भागन बिगहा ओपी के मूसेपुर गांव निवासी रुदल कुमार की 14 वर्षीया पुत्री रिया कुमारी के रूप में की गई है।
परिजन ने बताया कि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए बुधवार की शाम 3 बजे पचासा आई थी। इसके बाद से वह घर नहीं लौटी, काफी खोजबीन करने के उपरांत भी उसका कहीं अता पता नहीं चल सका।
वहीं आज गुरुवार को उसका शव मोरा तालाब के पानी में छहलाता हुआ मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दिया।
मौत की सूचना मिलने के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया, परिवार वालों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। रिया सातवीं क्लास में पढ़ती थी।
भागन बीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्नान के दौरान डूबने से मौत की आशंका जाहिर की जा रही है। परिजन द्वारा यूडी केस दर्ज कराया गया है । शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
नालंदा से राज
Jun 15 2023, 16:04
नालंदा : जाति आधारित गणना महंगाई, बेरोजगारी पर रोक लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग करने के विरुद्ध,किसानों की आय दोगुनी करने और उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने को लेकर महागठबंधन के द्वारा बिहारश