Bihar

Jun 15 2023, 11:41

कल शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे सीएम नीतीश कुमार, विधायक रत्नेश सदा को दिलाई जायेगी मंत्री पद की शपथ

डेस्क ; बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को नीतीश कुमार की सरकार से इस्तीफा दे दिया था। सुमन सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री थे। वहीं राज्य मंत्रिमंडल में उनकी जगह तीसरी बार सोनबरसा (सहरसा) से जीतकर आये जदयू विधायक रत्नेश सदा उनकी जगह शामिल किये जाने की चर्चा जोरो पर थी। जिसपर मुहर लग गई है। 

नीतीश राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार कल शुक्रवार को राजभवन के सभागार होगा। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जदयू के सोनवर्षा से विधायक रत्नेश सदा को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री पद से हम नेता संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद मंगलवार को ही रत्नेश सदा का नाम नये मंत्री के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तय कर दिया था। पर, राज्यपाल राज्य से बाहर हैं, इसलिए 16 जून को सुबह साढ़े दस बजे शपथग्रहण रखा गया है।

राज्य में अभी मुख्यमंत्री को छोड़कर 29 मंत्री हैं। रत्नेश सदा को मिलाकर अब 30 मंत्री हो जाएंगे। मालूम हो कि महागठबंधन सरकार के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दस अगस्त, 2022 को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। इसके पांच दिनों बाद 16 अगस्त, 2022 को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने शपथ ली थी। इस तरह दस माह बाद दूसरी बार राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है।

गौरतलब है कि सोनवर्षा सुरक्षित (जिला सहरसा) विधानसभा सीट से 2020 में जदयू से लगातार तीसरी बार विधायक बने रत्नेश सादा का राजनैतिक सफर 1987 से शुरू हो गया था। वे सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा सक्रिय रहे। वे जदयू की विभिन्न इकाईयों से राजनीति से निरंतर जुड़े रहे। जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे पार्टी में उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला संगठन प्रभारी समेत अन्य पदों पर भी रह चुके हैं। पहली बार जदयू के टिकट पर नवंबर 2010 में विधायक बने।

Bihar

Jun 15 2023, 09:18

भीषण गर्मी की चपेट में राजधानी पटना समेत बिहार के 10 जिले, पछुआ हवा के बीच आसमान से बरसते आग से लोग बेहाल

डेस्क : बिहार इनदिनों भीषण गरमी की चपेट में है। पछुआ हवा के बीच आसमान से बरसते आग ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बीते बुधवार को पटना सहित 10 जिलों में लू की स्थिति रही, जबकि पांच जिलों में भीषण लू की स्थिति रही। पटना में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार को इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। 

इसी हफ्ते पटना का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री पहुंचा था। बुधवार को पटना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। पटना में पछुआ के प्रचंड वेग के बीच आसमान से बरसती आग से लोग परेशान रहे।

कुछ दिनों तक मानसून की तेज चाल के बाद आई सुस्ती से पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ है। राजधानी सहित 15 जिलों में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है। मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। 44.1 डिग्री के साथ शेखपुरा प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर रहा।

मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार आज गुरुवार को उत्तर पूर्व बिहार के जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकतर जिले भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद और भोजपुर में सिवियर हीट वेव का औरेंज अलर्ट है, जबकि गया, सीवान, नालंदा और रोहतास जिलों हीट वेव यानी उष्ण लहर की स्थिति रहेगी। वहीं सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया मे एक दो जगहों पर बारिश का अनुमान है।

Bihar

Jun 14 2023, 10:18

बिहार के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रांची-पटना के बाद जल्द ही पटना से इस शहर के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन

डेस्क : बिहार के रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की एक और सौगात इसी माह मिलनेवाली है। पटना से रांची के बाद अब वंदे भारत की दूसरी रैक पटना से कोलकाता के बीच चलेगी। यह ट्रेन पटना-रांची वंदे भारत के मुकाबले लम्बी होगी और इसमें 16 कोच होंगे। 

पटना से कोलकाता के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की रैक का चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल प्वाइंट का ट्रायल राजस्थान में किया जा रहा है। जैसे ही मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल प्वाइंट का ट्रायल पूरा होगा, वैसे ही रैक को पटना के लिए रवाना कर दिया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन की इस रैक के पटना पहुंचने के बाद उसका ट्रायल पटना से कोलकाता के बीच किया जाएगा। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से रांची और पटना से कोलकाता के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को एक ही दिन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस ट्रेन को पटना से बाढ़, क्यूल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल के रास्ते कोलकाता तक चलाने की योजना है। पटना से कोलकाता के बीच वंदे भारत ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

Bihar

Jun 14 2023, 09:27

रिक्शा चालक से विधायक तक का सफर तय करने वाले रत्नेश सदा अब बनेंगे मंत्री, पढ़िए पूरी खबर

डेस्क ; बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी के बेटे डॉ. संतोष कुमार सुमन ने मंगलवार को नीतीश कुमार की सरकार से इस्तीफा दे दिया। सुमन सरकार में एससी-एसटी कल्याण मंत्री थे। सरकार ने भी संतोष सुमन का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। राज्य मंत्रिमंडल में उनकी जगह तीसरी बार सोनबरसा (सहरसा) से जीतकर आये जदयू विधायक रत्नेश सदा उनकी जगह शामिल किये जायेंगे। आइए जानते है रत्नेश के राजनीतिक जीवन के सफर के विषय में।

सोनवर्षा सुरक्षित (जिला सहरसा) विधानसभा सीट से 2020 में जदयू से लगातार तीसरी बार विधायक बने रत्नेश सादा का राजनैतिक सफर 1987 से शुरू हो गया था। वे सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर हमेशा सक्रिय रहे। वे जदयू की विभिन्न इकाईयों से राजनीति से निरंतर जुड़े रहे। जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इससे पहले वे पार्टी में उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव सह सुपौल जिला संगठन प्रभारी समेत अन्य पदों पर भी रह चुके हैं। पहली बार जदयू के टिकट पर नवंबर 2010 में विधायक बने।

चुनाव आयोग में दायर हलफनामे के अनुसार, उनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है और उनकी उम्र 49 साल है। कुल घोषित चल एवं अचल संपत्ति 1.30 करोड़ है। उन पर किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। उनके तीन पुत्र और दो पुत्री हैं। वे सहरसा जिले के कहरा कुट्टी वार्ड नं-6 के रहने वाले हैं। हालांकि रत्नेश सदा अच्छे वक्ता और अपने (मुसहर) समाज में खूब पढ़े लिखे व्यक्ति के रूप में प्रतिष्ठा पाते रहे हैं लेकिन उन्होंने बेहद कठिन परिश्रम से अबतक का मुकाम हासिल किया है। 

रत्नेश के पिता लक्ष्मी सदा मजदूर रहे हैं। खुद रत्नेश सदा ने लम्बे समय तक रिक्शा चलाया है। कबीरपंथ को मानने वाले सदा इस रूप में भी बड़ी पहचान रखते हैं। उनकी वाणी सुनने अच्छी तादाद में लोग जुटते रहे हैं। दलित समाज के उत्थान तथा उनकी सेवा के लिए ये सदैव तत्पर तथा प्रयासरत रहे हैं

Bihar

Jun 14 2023, 09:19

नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद बोले डॉ. संतोष कुमार सुमन, जदयू की ओर से बनाया जा रहा था यह दबाव

डेस्क ; केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज बड़ा झटका लगा। हम पार्टी से उनके कैबिनेट में मंत्री रहे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 

इधर संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। विपक्ष भाजपा इसे लेकर जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है। वही सत्ताधारी दल के निशाने पर हम सुप्रीमो व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आ गए है। दोनो ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।  

वहीं इस्तीफे के बाद संतोष सुमन ने जदयू पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल जदयू की तरफ से उनकी पार्टी हम के विलय का लगातार दबाव दिया जा रहा था। अब यह असहनीय हो गया था, इसलिए इस्तीफा देकर अलग होना ही विकल्प बचा था। उन्होंने यह भी कहा कि वह महागठबंधन में बने रहना चाहते हैं। लेकिन, यह महागठबंधन के दलों को तय करना है कि हमारा साथ चाहते हैं या नहीं। 

वहीं महागठबंधन के तीन वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव, ललन सिंह और विजय चौधरी ने एक सुर में कहा कि सुमन के इस्तीफे का मतलब साफ है, अब यह पार्टी महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। उधर, ‘हम’ के एनडीए के साथ जाने की संभावना है। अटकलें हैं कि मांझी राज्यपाल बनेंगे जबकि पुत्र गया सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

बताते चलें कि बीते मंगलवार सुबह 10.30 बजे पहले जीतन राम मांझी और फिर आधे घंटे बाद संतोष सुमन जदयू के वरीय नेता तथा राज्य के वित्तमंत्री विजय कुमार चौधरी से मिलने उनके आवास गये। करीब आधे घंटे पिता पुत्र उनके साथ रहे। इसी दौरान संतोष सुमन ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक मांझी ने चौधरी से कहा कि हमलोग अब साथ नहीं चल सकते हैं। इस मुलाकात के बाद हम के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रफुल्ल मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जदयू में हमारे दल के विलय का दबाब था जिसके लिए जीतन राम मांझी तैयार नहीं थे।

Bihar

Jun 13 2023, 19:26

पूर्व सीएम मांझी के बेटे संतोष मांझी द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, राजद के वरिष्ठ नेता ने मांझी पर कसा यह तंज

डेस्क ; केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज बड़ा झटका लगा। हम पार्टी से उनके कैबिनेट में मंत्री रहे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

इधर संतोष मांझी के इस्तीफे के बाद प्रदेश की सियासत गरम हो गई है। विपक्ष भाजपा इसे लेकर जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है। वही सत्ताधारी दल के निशाने पर हम सुप्रीमो व पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आ गए है।

इसी कड़ी में राजद के वरिष्ठ ने शिवानंद तिवारी ने जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, मंत्री मंडल से हटने के लिए इस्तीफ़ा किसको दिया जाता है यह जीतन बाबू ने सुमन को शायद नहीं बताया था। विजय कुमार चौधरी को इस्तीफ़ा देने का क्या मतलब था। इस उम्मीद में कि नीतीश कुमार मनावन करेंगे। लेकिन उल्टा हो गया। इस्तीफ़ा मंज़ूर हो गया।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि, सुमन कह रहे हैं कि जदयू में ‘हम’ को विलीन करने के लिए कहा जा रहा था। हम के नेतृत्व से जबरन यह कोई कैसे करा सकता था। यह तो कहने की बातें हैं। जो कुछ हुआ उसकी पटकथा कहां और किसके द्वारा लिखी गई है। यह बात भी छीपी रहने वाली नहीं है। कहीं ऐसा नहीं हो कि जीतन बाबू ‘चौबे’ से ‘छब्बे’ बनने के चक्कर में ‘दूबे’ भी नहीं बन पाएं।

श्री तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार की कृपा से मुख्यमंत्री बनने के बाद जीतन बाबू आसमान में पहुँच गए हैं। उनका उतावलापन रोज़ाना उनके अखबारी बयानों में नज़र आता है। लगता है कि अपने उतावले पन का शिकार उन्होंने अपनी दूसरी पीढ़ी को ही बना दिया है।

उन्होंने कहा कि, सुमन विधान सभा का चुनाव हारने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव की कृपा से विधान परिषद के सदस्य हैं। उसी हैसियत से नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य थे। जीतन बाबू की बेचैनी की वजह दूसरी है। अभी गया में इनकी बेटी मेयर का चुनाव लड़ी थीं। शायद ज़मानत बचाने लायक़ वोट भी नहीं पा सकीं। अभी अभी दो तीन दिन पहले गया नगर निगम के उप चुनाव में इनके निकटस्थ को मात्र तेरह वोट मिल पाया।

Bihar

Jun 13 2023, 18:29

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 12 महत्वपूर्ण एजेंडो पर लगी मुहर

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की खत्म हो गई है। इस बैठक में कुल 12 एजेंडे पर मुहर लगी है।

इस कैबिनेट बैठक की सबसे खास बात यह रही कि विधायकों-विधान पार्षदों को हर साल मिलने वाले फंड में बढ़ोतरी कर दी गई है।

अब सभी विधायक हर साल चार करोड़ रू की योजनाओं की अनुशंसा कर सकेंगे। अब तक सभी विधायक-विधान पार्षद तीन करोड़ तक की योजनाओं की अनुशंसा करते थे।

दक्षिण और उत्तर बिहार के कुल 61 किमी सड़क निर्माण को लेकर 234 करोड़ तीस लाख रू की स्वीकृति दी गई है।

Bihar

Jun 12 2023, 14:10

दाखिल खारिज और परिमार्जन को लेकर आ रही शिकायत सुनकर परेशान हो उठे सीएम नीतीश कुमार, फौरन मुख्य सचिव को किया तलब

डेस्क : आज महीने का दूसरा सोमवार को सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार लगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद सीएम उन शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया। जनता दरबार में विभिन्न विभागों के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहें। 

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में दाखिल खारिज और परिमार्जन को लेकर आ रही शिकायत सुनकर परेशान हो उठे। लगातार मिल रही शिकायतों से टेंशन में आये सीएम नीतीश ने बड़े हाकिमों को तलब किया। मुख्यमंत्री की नजर जैसे ही मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पर पड़ी तो कहा, इधर आइए। इसके बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी समेत सीएम सचिवालय के तमाम बड़े अधिकारी नीतीश कुमार के सामने लाइन लगाकर खड़े हो गए। हालांकि बातचीत के क्रम में मुख्यमंत्री ने माइक बंद कर दिया। फिर सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। 

वहीं सहरसा से आये एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से कहा कि जमीन हमारी है और कब्जा कर रहे दबंग। फरियाद लेकर हर जगह गए कहीं से न्याय नहीं मिल रहा। दबंग पांच लाख रू रंगदारी मांगता है, थाना कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। दबंग थाने को पैकेट में रखने का दावा करता है। हमें न्याय दीजिए।फरियादी की शिकायत को सुनकर मुख्यमंत्री ने अधिकारी को फोन लगाया और कहा कि इस मामले को देखिए। बजाप्ता ये नाम भी बता रहे हैं। तुरंत देखिए और एक्शन लीजिए।

Bihar

Jun 12 2023, 13:30

बिहार के सीवान से होता था मनी लॉन्ड्रिंग का खेल, सउदी अरब से करोड़ों रुपये मंगवा पाकिस्तान, बांग्लादेश व इजरायल समेत अन्य देशों को विदेशी मुद्रा में बदलकर भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर धराए

सीवान जिले में हवाला कारोबार के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने भगवानपुर हाट थाने के ब्रह्मपुर गांव में छापेमारी कर इस रैकेट से जुड़े तीन शातिर को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सउदी अरब से करोड़ों रुपये मंगवाकर पाकिस्तान, बांग्लादेश व इजरायल समेत अन्य देशों को विदेशी मुद्रा में बदलकर भेजा करता था। पकड़े गए लोगों में शेख कलीम, राजेश कुमार व मनु कुमार सिंह शामिल हैं। युवकों के पास से हथियार, गोली, चार पहिया वाहन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नकदी आदि बरामद किए गए हैं।

सीवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि ब्रह़्मस्थान निवासी हरेंन्द्र सिंह के घर पर गोपालगंज जिले से आए कई लोग विदेशी मुद्रा का हिसाब कर रहे हैं। इसके बाद महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि इन लोगों ने एक दिन में केवल पाकिस्तान एक करोड़ रुपए भेजे हैं। एसपी ने बताया कि इस रैकेट के सरगना समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मास्टरमाइंड फरार 

पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हवाला करोबार का मास्टर माइंड राजकुमार व विश्वजीत कुमार हैं। हालांकि दोनों फिलहाल पुलिस की गिरफ्तार से दूर हैं। पुलिस राजकुमार, विश्वजीत व हरेन्द्र की तलाश कर रही है। पुलिस को विश्वास है कि तीनों की गिरफ्तारी के बाद इस घटना का अहम राज खुल सकेगा। सामान की बरामदगी और युवकों की गिरफ्तारी हरेंन्द्र सिंह के घर से हुई है।

राइफल-5 गोलियां, पासबुक, क्रेडिट कार्ड जब्त

पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक राइफल व पांच गोलियां, एक रिवाल्वर व 13 गोलियां, एक कार, 19 डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, दो लाख 67 हजार नकदी, छह मोबाइल, विभिन्न लोगों के बैंक पासबुक, एक स्वाइप मशीन, एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 18 सिमकार्ड, एक पैन कार्ड आदि मिले हैं। जब्त हथियार का लाइसेंस अरुणाचल से लिया हुआ है।

6% कमीशन पर काम करता था गिरोह

पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया है कि सभी हवाला के काम करते हैं। मास्टरमाइंड राज कुमार व विश्वजीत गांव के भोले-भाले लोगों को रुपये का प्रलोभन देकर उनके नाम पर खाता व डेबिट कार्ड फर्जी तरीके से बनवाते हैं। उन्हीं के खातों में विदेशों से करोड़ों रुपये मंगवाया जाता है और दूसरे देशों में भेजा जाता है। इसके बदले में गैंग छह फीसदी कमीशन वसूल करता हे। एसपी शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि इनका संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से तो नहीं है। विभिन्न जांच एजेंसियों की मदद भी ली जाएगी।

Bihar

Jun 12 2023, 12:52

23 जून को विपक्षी एकता की महाबैठक, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी बोले, न किसी को पीएम बनना है न ही किसी को सीएम, मकसद 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है


बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ 23 जून को विपक्षी एकजुटता की महाबैठक होने वाली है। जिसमें तमाम सियासी दलों के दिग्गज शामिल होंगे। वहीं इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ना किसी को पीएम बनना है और ना ही किसी को सीएम बनना है। हमारा मकसद 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना है। और फिरकापरस्त ताकतों को खत्म करना है। उन्होने कहा कि जो लोग देश के संविधान को बदलना चाहते हैं, जो देश खा इतिहास बदलना चाहते हैं, दंगा फसाद कराना चाहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ हमारी लड़ाई है। 

नीतीश पीएम कैंडिडेट नहीं- ललन सिंह

इससे पहले जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कर दिया था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं होंगे। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं अपील करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को लेकर पीएम पद का नारा न लगाएं। क्योंकि इससे विपक्षी एकता कमजोर पड़ेगी। ललन सिंह ने कहा कि 23 जून को होने वाली बैठक में 18 विपक्षी दल शामिल होंगे। जिसमें फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने भी सहमति दे दी है। 

ना पीएम, ना सीएम बनना है- तेजस्वी यादव

बता दें इससे पहले नीतीश कुमार खुद पार्टी कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर अपील कर चुके हैं कि उनका नाम लेकर पीएम पद का नारा न लगाएं। और अब ललन सिंह ने भी एक बार फिर से पार्टी कार्यकर्ताओं से वही अपील की है। जेडीयू के कार्यकर्ता अक्सर नीतीश फॉर पीएम के नारे लगाते रहते हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी साफ कर दिया है। कि ना किसी को पीएम बनना है और ना ही किसी को सीएम बनना है। विपक्षी एकता का मकसद सिर्फ बीजेपी को हराना है।

23 जून को विपक्षी एकता की महाबैठक

23 जून को होने वाली विपक्षी एकजुटता की बैठक में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे। तो वहीं आप की तरफ से अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, एनसीपी चीफ शरद पवार, शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन समेत कई नेता इस महाबैठक में शामिल होंगे।