नंदिनी मिश्रा, विभूति कुमार मिश्र को हरिद्वार में आयोजित होने वाले जी 20 ग्लोबल कांफ्रेंस में किया गया आमंत्रित

मिर्जापुर। इस वर्ष भारत जी 20 देशों की होने वाली विभिन्न ग्लोबल कांफ्रेंस की मेज़बानी कर रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में ग्लोबल कांफ्रेंस का अयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में 17 जून 2023 से 19 जून 2023 तक आयोजित होने वाले ग्लोबल कांफ्रेंस ऑन एसडी 16+एंड प्रोमोटिंग सिविक स्पेस में भाग लेने हेतु जनपद मीरजापुर की सामाजिक संगठन महिला प्रबोधिनी फाउंडेशन की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा और निदेशक विभूति कुमार मिश्र को आमंत्रित किया गया है।

 यह जनपद के लिए गौरव का विषय है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विभूति कुमार मिश्र एवं नंदिनी मिश्रा के शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है। उक्त जी 20 ग्लोबल कांफ्रेंस में विभूति कुमार मिश्र एवं नंदिनी मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जनपद मीरजापुर की संस्कृति, मुख्य उद्योग, पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थलों से अवगत कराएंगे। विभूति कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद मीरजापुर का कालीन, पीतल पॉटरी, हस्तशिल्प प्रस्तर एवं काष्ठ कला उद्योग से तथा यहां की समृद्ध संस्कृति, प्राचीन धरोहरों, प्राकृतिक मनोरम पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी विश्व समुदाय को प्रदान करने का उन्हें अवसर मिला है। उससे उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्हें विश्वास है कि इससे जनपद के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही साठ यहां की संस्कृति एवं पर्यटन स्थलों से विश्व समुदाय अवगत होंगें तो निश्चित रूप से यहां के पर्यटन उद्योग क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे।

*मिलिट्री में लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार गांव आने पर अभिषेक का हुआ जोरदार स्वागत*


अहरौरा, मिर्जापुर। जमालपुर विकास खंड क्षेत्र के पसही गांव निवासी किसान अरविंद गिरी के पुत्र अभिषेक गिरी के सैन्य अधिकारी बनकर मंगलवार को गांव आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। डवक बस स्टैंड पर पहुंचने पर ग्राम प्रधान दीपक कन्नौजिया एवं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गाजे बाजे की धुन पर मालाओं से लाद दिया।गांव आने पर सबसे पहले तारकेश्वर महादेव मंदिर में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।

अभिषेक गिरी की इंटर की परीक्षा वर्ष 2018-19 में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेलगांव कर्नाटक से हुई।तीन वर्षीय एनडीए कोर्स खड़कवासला पुणे से कर वर्ष 20-22 में आईएमए देहरादून से ट्रेनिंग पूरी किया।दस जून को पास आउट परेड के बाद मिलिट्री में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ। अभिषेक ने देश की रक्षा करना अपना लक्ष्य बताया एवं अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां शांति देवी एवं पिता को दिया। इस दौरान मनोहर त्रिपाठी, गोरखनाथ गिरी, कौशल्या देवी,महिमा, आर्यन, टुनटुन पांडेय, पुष्पशंकर पांडेय, माया गिरी, मंजू गिरी, पंकज गिरी, मनोज गिरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*पुलिस अधीक्षक ने थाना चुनार का किया वार्षिक निरीक्षण,सम्बन्धितों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश*


मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना चुनार का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम सलामी में लगी गार्द का मान-प्रणाम ग्रहण कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान थाना कार्यालय, परिसर, बैरक व मेस आदि का भ्रमण कर परिसर में माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव एवं परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य बिन्दुओं पर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा कार्यालय भ्रमण के दौरान सीसीटीएनएस कक्ष, साइबर, महिला हेल्प डेस्क, जन-सुनवाई डेस्क आदि का निरीक्षण कर उपकरणों एवं अभिलेखों के सही रख-रखाव तथा आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र व सद्व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

थाना कार्यालय निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टरों एवं महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहनता से अवलोकन करते हुए अभिलेखों के अद्यावधिक रखने एवं उचित रखरखाव के निर्देश दिए गये। थाना कार्यालय, परिसर, मालखान व शस्त्रागार सहित विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सैनिक सम्मेलन कर उपस्थित पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये तथा पुलिस कर्मियों को आवंटित क्षेत्र सम्बन्धित बीट बुक को चेक कर किया गया तथा पुलिस कर्मियों से प्रश्नोत्तरी कर उनकी क्षेत्र तथा पुलिसिंग के सम्बन्ध जानकारी की गयी।

थाना चुनार पर नियुक्त ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी कर उन्हें उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति जागरूक करते हुए ग्राम प्रहरियों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधि एवं थाना चुनार क्षेत्र के संभ्रान्त व गणमान्य लोगो के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा पुलिस के हर सम्भव सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया तथा समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार सहित पुलिस के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहें।

*जिसके लिये सेवा में आये हैं उसे पूरी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ न्याय दिलाने का कार्य करे कर्मचारी: जिलाधिकारी*


मिर्जापुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश मीरजापुर शाखा के द्वारा आज स्थानीय सिचाई विभाग के विश्व सरैय्या सभागार में द्विवार्षिक अधिवेशन, चुनाव का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम सभी लोग जो जिस पद पर जिसके सेवा के लिये आये है उसे पूरी पारदिर्शता व निष्ठा के साथ कार्य करते हुये उसे न्याय दिलाने का कार्य करें यही हम सबका मूल कर्तव्य हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर व पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है जो भी दूर दराज गांव से गरीब व पीड़ित व्यक्ति आये उसकी पूरी बातो को सुनते हुये समाधान सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने जनपद के कर्मचारियों अधिकारियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि निर्वाचन, नवरात्रि मेला, वीआईपी आगमन व अन्य विकट परिस्थितियों व सीमित संशाधनों में हमारे कर्मचारियों के बेहतर व अच्छा कार्य किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि आगे भी पारदर्शिता व निष्ठा के साथ कार्य करते हुये जनपद को देश में अच्छा स्थान दिलाया जाय। अधिवेशन के दौरान उन्होंने सभी शुभकामना व बधाई देते हुये कहा कि संगठन के पदाधिकारी व कोई भी कर्मचारी जिसे भी कही कोई समस्या आती है तो वह आकर मिल सकमा है उसका समाधान कराया जायेगा। द्विवार्षिक अधिवेशन में सर्व सम्मति विनोद कुमार तिवारी वरिष्ठ लेखा सहायक सिचाई विभाग को जिला अध्यक्ष, प्रशान्त कुमार मिश्र लुघ सिचाई विभाग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राकेश कुमार तिवारी ग्राम विकास अधिकारी को जिला मंत्री पूनम सिंह कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल मीरजापुर सम्प्रेक्षक, बृजेश सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी को संयुक्त मंत्री तथा संतोष कुमार ट्यूबेल प्रखण्ड को संगठन मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया।

सम्पूर्ण चुनावी प्रकिया निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र त्रिपाठी उर्फ लल्लू तिवारी व प्रान्तीय पर्यवेक्षक चन्द्र शेखर मिश्र की देख रेख मे सम्पन्न हुआ। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ प्रान्तीय पर्यवेक्षक द्वारा दिलायी गयी। अधिवेशन में मीरजापुर के विभिन्न सेवा संगठनों के अध्यक्ष, मंत्री सहभाग किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लल्लू तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पूर्व प्राचार्य जेएस जुबली कालेज राजेन्द्र तिवारी, सिचाई विभाग के सहायक अभिन्ता के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित लोग उपस्थित रहें।

*चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 को गिरफ्तार कर भेजा जेल*


ड्रमंडगंज/मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना पुलिस ने आटो में सवारियों को बैठाकर सामान और रूपये चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में बीते रविवार को मध्य प्रदेश के हनुमना क्षेत्र के लटियार गांव जा रहे प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के टिकरी अकोढ़ा गांव निवासी रामबाबू यादव व उनकी पत्नी रीता देवी को बैठाकर जा रहे आटो चालक व खलासी ने उनके बैग में रखे रूपए और गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए सघन अभियान के क्रम में सीओ लालगंज मंजरी राव के पर्यवेक्षण में सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्जनीपुर मोड़ से थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने मय हमराह आटो और बाइक पर बैठकर सवारियों का इंतजार कर रहे गिरोह के सदस्यों मोहम्मद ताजीब निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, करीम निवासी करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, आमीर निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, घनश्याम भारतीया निवासी बेउहरा थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज, अकबर करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, उमेशकुमार वैश्य निवासी मानस नगर जसरा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज कोे घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से बीते 11 जून को दंपति के बैग से चोरी किए गए रूपए और गहने बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

गिरोह के सदस्यों के पास से एक आटो और एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गिरोह में शामिल एक आरोपी नन्हकू पुत्र अब्दुल हादी निवासी पुरवा खास थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों का एक गैंग गिरोह है जो सुनियोजित ढंग से आटो में सवारियों को बैठाकर उनका सामान और रूपये चोरी करते हैं और बेचते हैं। पकड़े गए आरोपित मीरजापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़ व मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गिरोह बनाकर आटो में सवारियों को बैठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं तथा कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार चल रहे एक आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में ने बताया कि गैंग बनाकर आटो में सवारियों को बैठाकर सामान और रूपये चोरी करने वाले प्रयागराज जिले के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है फरार चल रहे एक आरोपित की तलाश की जा रही है।

*लाइसेंसी बंदूक से साले को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौत*


मिर्जापुर। जिले के सीखड़ विकास खंड अंतर्गत प्रेमापुर निवासी दिनेश शर्मा (42 वर्ष) पुत्र बालकृष्ण शर्मा की शादी वाराणसी के लोहता थाना अंतर्गत बखरियां गांव में राजेश सिंह के यहां हुआ था। कुछ वर्षों पहले दिनेश शर्मा के द्वारा कुछ पैसा अपने ससुराल वालों को दिया गया था। कई वर्ष बीत जाने पर भी ससुराल पक्ष द्वारा उसको पैसा वापस नहीं किया गया। मंगलवार को वह अपने ससुराल गया था जहां कहासुनी के बाद उसने अपने लाइसेंसी बंदूक से अपने साले गोपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह के उपर गोली चला दी और वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में उसकी हो गई।

घटना के थोड़ी देर बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी भी मौत हो गई। युवक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था और वाराणसी में ही परिवार के साथ रहता था। उसका एक भाई मीरजापुर अपने परिवार सहित रहता है और सबसे छोटे भाई की पिछले साल मौत हो चुकी है। छोटे भाई का परिवार युवक के मां बाप के साथ प्रेमापुर स्थित पैतृक घर में रहता है।युवक को एक बेटा और एक बेटी है।

*मिर्जापुर: कार का शीशा तोड़कर बीस हजार से अधिक की छिनैती,दो हिरासत में*


मिर्जापुर।जिगना थाना क्षेत्र के हरगढ़ बाजार के बगल नहर की पुलिया के समीप अंडा मुर्गा की दुकान पर बीती रात कार चालक का सीसा तोड़कर मारपीट के बाद 20 हजार सात सौ नकद समेत आधार पेन कार्ड आदि छिनौती की वारदात हुई है। पुलिस ने मुर्गा व अंडा की दुकान संचालक दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जिगना थाना क्षेत्र के दुगौली गांव निवासी जितेश चंद्र साहनी पुत्र बालचंद साहनी हरगढ़ बाजार अंडा खाने आया हुआ था। रात्रि लगभग दस बजे नहर की पुलिया के पास अंडा की दुकान के सामने चार की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने जबरन कार रोककर लोहे की रॉड से कार का सीसा तोड़ दिया। कार में रखे हुए पर्स से 20 हजार सात सौ नकद छिनौती कर लिया। घटना से भयभीत जितेश ने बताया कि चार की संख्या में छिनौती की घटना को अंजाम देने आए थे। कार के सारे शीशे तोड़ने के बाद पैसा छीनकर भाग निकले।

पीड़ित ने बताया कि रात में ही एक सिपाही को सूचना दिए तो उन्होंने सुबह आने के लिए कहते हुए घर भेज दिया था। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि कार का शीशा तोड़ने व नकदी छीनने की तहरीर मिली है। दुकानदार सहित दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

*मिर्ज़ापुर में अनियन्त्रित बाइक फोरलेन डिवाइडर से टकराई, दो घायल*


मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित मिलिट्री कैंपस के पास मंगलवार को दोपहर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मिर्जापुर से लालगंज की तरफ जा रहे थे कि अनियंत्रित होकर फोरलेन डिवाइडर से टकराकर सड़क पर गिर गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सेवा 108 से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया।

बताया गया कि लालगंज थाना क्षेत्र के राकेश पटेल निवासी बरकछ व कैलाश पटेल निवासी नदगहना एक बाइक पर सवार होकर मिर्जापुर से लालगंज की तरफ जा रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग के मिलिट्री कैंपस के पास अत्यधिक धूप के कारण आंख पर झपकी आई और अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकरा गए। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पर उपचार के लिए भेजा जहां पर दोनों का उपचार हो रहा है।

*आटो में सवारियों को बैठाकर चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, छह लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल*


मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना पुलिस ने आटो में सवारियों को बैठाकर सामान और रूपये चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में बीते रविवार को मध्य प्रदेश के हनुमना क्षेत्र के लटियार गांव जा रहे प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र के टिकरी अकोढ़ा गांव निवासी रामबाबू यादव व उनकी पत्नी रीता देवी को बैठाकर जा रहे आटो चालक व खलासी ने उनके बैग में रखे रूपए और गहनों पर हाथ साफ कर दिया था पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए सघन अभियान के क्रम में सीओ लालगंज मंजरी राव के पर्यवेक्षण में सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दुर्जनीपुर मोड़ से थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक उदय नारायण सिंह,हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, मिथिलेश पांडेय संतोष पटेल कांस्टेबल श्रीनिवास यादव कृष्ण कुमार पाण्डेय ने आटो और बाइक पर बैठकर सवारियों का इंतजार कर रहे गिरोह के सदस्यों मोहम्मद ताजीब निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज,करीम निवासी करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज,आमीर निवासी बुदांवा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, घनश्याम भारतीया निवासी बेउहरा थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज, अकबर करमा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज,उमेशकुमार वैश्य निवासी मानस नगर जसरा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज कोे घेराबंदी करते हुए धर दबोचा पुलिस ने आरोपितों के पास से बीते 11 जून को दंपति के बैग से चोरी किए गए रूपए और गहने बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया गिरोह के सदस्यों के पास से एक आटो और एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

गिरोह में शामिल एक आरोपी नन्हकू पुत्र अब्दुल हादी निवासी पुरवा खास थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया कि हम लोगों का एक गैंग गिरोह है जो सुनियोजित ढंग से आटो में सवारियों को बैठाकर उनका सामान और रूपये चोरी करते हैं और बेचते हैं। पकड़े गए आरोपित मीरजापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़ व मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गिरोह बनाकर आटो में सवारियों को बैठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं तथा कई बार जेल भी जा चुके हैं। पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार चल रहे एक आरोपित की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गैंग बनाकर आटो में सवारियों को बैठाकर सामान और रूपये चोरी करने वाले प्रयागराज जिले के गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है फरार चल रहे एक आरोपित की तलाश की जा रही है।

*लोगों को नहीं मिल पा रही मूलभूत सुविधाएं, जिम्मेदार मौन*


मिर्जापुर। समय खिसकता गया बस, शहर रहा रहा जस का तस। जिले की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही हैं। नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। इसके लिए किसी को दोष देने के बजाय अब संघर्ष करने की जरूरत है।

आज भी हलिया, मड़िहान और लालगंज में बसे लोगों को प्यास बुझाने के लिए जीवनदायी पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है। इससे बड़ी अव्यवस्था क्या होगी। उक्त उद्गार नगर के मोर्चाघर गोसांई तालाब मोहल्ले में राष्ट्रवादी मंच के आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ नेता मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी जिले की प्रतिभाओं को अभावों के बीच अपने दम पर संघर्ष करना पड़ रहा है। युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए कोई सरकारी सुविधा नहीं है । जिससे वह अपनी प्रतिभा निखार सकें। कहा कि अपने अधिकारों के लिए किसी को दोष देने की जरूरत नही है, बल्कि एकजुट होकर संघर्ष की जरूरत है।

राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष एवं भाजपा के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का ढोल पीटा जा रहा है। वह मेडिकल कॉलेज नहीं मौत के सौदागरों की फैक्ट्री है। जहा बिना समुचित शिक्षा के डाक्टर बनाने का दावा किया जा रहा है। जब योग्य शिक्षक ही नहीं होंगे तो पढ़ाई क्या होगी। केवल फीस वसूलने और डिग्री बांटने से कोई चिकित्सक नहीं हो जाता। ज्ञान के लिए गुरु की जरूरत होती हैं जिसका बज रहे ढोल के बीच अभाव है।

जनपद के प्रतिभावान नेशनल महिला फुटबॉल एवं दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद कहा कि दशकों से खिलाड़ियों को सुविधा देने के लिए भिस्कुरी में आधे अधूरे स्टेडियम का दावा किया जा रहा है। दावों के बीच बिना रास्ता वाला पहाड़ पर बन रहा स्टेडियम हाथी का दांत बन गया है। जो आज भी रुपया पी रहा है। जहा इंडोर के अलावा कोई व्यवस्था नहीं है।

जहा जाने के लिए आज भी कच्चे रास्तों से गुजरना पड़ता है । खिलाडी खेत, खलिहान और खाली पड़ी जमीनों पर प्रैक्टिस कर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं । मैं उनके हौसले को सलाम करता हूं जिन्होंने आंधियों के बीच अपना मुकाम हासिल किया है ।

कहा कि महिला एवं दिव्यांग खिलाड़ियों का जज्बा हमें निरंतर संघर्ष की प्रेरणा देता है। समस्याओं को लेकर रोने के बजाय उसके लिए लड़ने की जरूरत है । सरकार की तमाम योजनाएं होने के बावजूद जिले के खिलाड़ी और आम जनता उससे वंचित है । इस पर सोचने की जरूरत है । इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पहचानने और उन्हें सबक सिखाने की आवश्यकता है।

कहा कि बिना मांगे कुछ नहीं मिलने वाला। केवल जुबानी वादों से विकास नहीं होता । कहा कि सपनों को साकार करने के लिए मंजिल की ओर खुद कदम बढ़ाना पड़ता है।

कहा कि जिले का विकास खुद के प्रयास से संभव हैं। जनपद के इतिहास व भूगोल से अपरिचित बाहरी लोग गाल बजा सकते है लेकिन आपको राहत नहीं दे सकतें।

नगर की बदहाल सड़कें व सड़कों के नाम पर मची लूट जारी है। इसी के साथ समस्या भी खड़ी है। चारों तरफ उड़ता धूल दावों को हवा में उड़ा रहा है।

समारोह में डा. विशाल खत्री, रमा शंकर सोनी, रवि शंकर साहू, पंकज दुबे, मनोज दमकल, आलोक दुबे, विवेक गुप्ता, जागृति गुप्ता, अफजल अहमद, बंगाली, मनोज दमकल, कृतार्थ बंसल, संजय अग्रवाल, संजय साहू, दीपक गुप्ता, जमुना साहू, सभासद पति शशिधर साहू,विशाल जायसवाल, शंकर केशरी, राम गुप्ता, सुजीत श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा एवं जमुना प्रसाद साहू समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश सिन्हा,शिल्पी मिश्रा और धन्यवाद अभिनव श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।