नालंदा - संतोष मांझी के इस्तीफे पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी मान सम्मान के उठाया सही कदम

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी द्वारा नीतीश कुमार के कैबिनेट से इस्तीफा दिए जाने के बाद बिहार की राजनीतिक गरमा गई है । मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि यह तो होना ही था । आगे आगे देखिए होता है क्या ? संतोष जी ने सुझबुझ का परिचय देते हुए समय से पहले इस्तीफा दे दिया है । जिस जगह पर मान सम्मान नहीं मिले उस जगह पर रहने से क्या फायदा । 

रहुई में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहा कि नीतीश जी की तो पुरानी आदत है कि दूसरे के पार्टी को तोड़कर अपने में मिला लेना । इसके पहले उन्होंने लोजपा के बसपा के विधायक को तोड़ कर अपनी पार्टी में मिला लिया था। जीतन राम मांझी को लगा होगा कि नीतीश कुमार अगर हमारी पार्टी को अपनी पार्टी में मिला लेंगे तो हमारी पार्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा । इसलिए उनके पुत्र ने यह कदम उठाया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश भर में घूम घूम कर विपक्षी एकता को एकजुट करने की बात कह रहे हैं । मगर घर के लोगों को एकजुट नहीं रख पा रहे हैं । अब बिहार में महागठबंधन मजबूत नहीं है । नीतीश कुमार के साथ कोई विचारधारा के आधार पर या कोई कार्यक्रम के आधार पर साथ देने नही आ गया था। उन्होंने साथ इसलिए लेकर चलने का फैसला लिया ताकि वे मुख्यमंत्री के कुर्सी पर बने रह सके । ऐसे में कब किसके साथ धोखा हो जाए यह कहना मुश्किल है । 23 जून को होनेवाले विपक्षी एकता में देख लीजिएगा कौन किसके साथ है। उनका पीएम बनाने का सपना कभी पूरा नहीं होगा । इस मौके पर बीजेपी नेता मुन्ना सिद्दकी के अलावा कई लोग मौजूद थे ।

मुर्गी फार्म में सो रहे युवक की अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा :- जिले में आज मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी है। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काको विगहा गांव का है। मृतक दुलारचंद यादव का (18) वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। वह अपने मुर्गी फार्म में सो रहा था तभी अज्ञात बदमाशों के द्वारा गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई है।

दुलारचंद यादव ने बताया कि दोपहर में उनका बेटा मुर्गी फार्म में ही सो रहा था। बेटे से मिलने के उपरांत वे घर लौट गए हैं। जब कुछ घंटों के बाद वह वापस मुर्गी फॉर्म में आते हैं तो देखते हैं कि उनके बेटे की पहले रस्सी से गला दबाने का प्रयास किया गया इसके उपरांत गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई और शव के ऊपर गमछा रख दिया गया है।

फिलहाल मृतक के परिजन हत्या के कारणों का स्पष्ट वजह नहीं बता रहे हैं। हत्या किसने और क्यों की है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं दिनदहाड़े हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

घटना की सूचना मिलने के उपरांत सदर एसडीपीओ दीपनगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। एसडीपीओ डॉ शिवली नोमानी ने बताया कि उन्हें परिजनों के द्वारा सूचना मिली की मुर्गी फॉर्म में युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

नालंदा से राज

मांझी के बेटे के नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर बोले ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

नालन्दा :- नीतीश कैबिनेट से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से सियासी गलियारे में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। बिहारशरीफ के सर्किट हाउस में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जितना सम्मान उन्हें नीतीश सरकार में मिला है उतना सम्मान उन्हें कोई और नहीं दे सकता है। संतोष मांझी के हम पार्टी को जदयू में विलय वाले बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार जी क्यों किसी पार्टी को कहेंगे कि हमारी पार्टी में विलय कर जाएं।

संतोष मांझी के मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार के कमजोर हो जाने के प्रश्न पर श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार कमजोर नहीं हुए है।नीतीश कुमार जी का क्रेज बढ़ रहा है उनका डिमांड बढ़ रहा है। राजनीति में कभी खुशी कभी गम आते रहता है। नीतीश कुमार और ज्यादा मजबूत हुए नितीश कुमार पूरे भारत देश में जितनी भी विपक्षी पार्टियां है सब को गोलबंद करने में लगे हुए हैं।

श्रवण कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वह मंत्रिमंडल पद से इस्तीफा देंगे। क्योंकि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनता दरबार लगाया गया था जिसमें वह खुद भी वहां मौजूद थे। पूर्णम नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों दिया है। इस बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,प्रदेश अध्यक्ष या पार्टी के प्रवक्ता ही कुछ बता सकते हैं।

कहा कि राजगीर में 1 महीने पूर्व अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में संतोष कुमार सुमन को निर्विरोध पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने उस वक्त यह संदेश दे दिया था कि अगर आगामी चुनाव के समय में पार्टी और कार्यकर्ताओं का सम्मान का ख्याल नहीं रखा गया तो वे महागठबंधन से अपना नाता तोड़ सकते है। साथ ही जीतन राम मांझी ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार ने हमको बहुत सम्मान देने का काम किया है क्योंकि नीतीश कुमार के द्वारा ही हम को मुख्यमंत्री के पद पर बिठाया गया था। लेकिन राजनीति में कोई कसम नहीं होती है मान सम्मान के साथ समझौता हुआ तो कसम तोड़ी भी जा सकती हैं।

नालंदा से राज

ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक में मिला शव, परिजनों का आरोप जहर की सुई देकर मार डाला

नालंदा :- जिले में संदिग्ध अवस्था में बीती रात झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक के अंदर एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है। मामला बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत कथराही गांव का है। मृतक रामबली यादव का (40) वर्षीय पुत्र संजीत यादव है। मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया।

संजीत यादव के भाई ने बताया कि संजीत यादव के पैर में जख्म था। जिसका इलाज कराने वह सोमवार की शाम गांव के ही बिपिन यादव के यहाँ गया था। काफी देर बीत जाने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटा तो खोजबीन की जाने लगी। विपिन यादव के क्लीनिक के पास भी जाकर देखा गया। क्लीनिक बाहर से बंद था और अंदर की लाइट और पंखे चल रहे थे। संदेह होने के उपरांत तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो क्लीनिक का ताला तोड़ा गया। जिसके उपरांत अंदर बेंच पर संजीत यादव का शव पड़ा हुआ था। 

परिजन जहर वाला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं। संदीप यादव बीहटा-सरमेरा टू- लेन पर जनरल स्टोर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक की तीन बेटियां एवं दो बेटे हैं। बड़ी बेटी की शादी की बात भी चल रही थी। वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। 

बिंद थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि उन्हें परिजनों के द्वारा सूचना मिली। इसके बाद वे विपिन यादव के क्लीनिक के पास पहुंचे, जहां क्लीनिक का ताला तोड़ा गया। अंदर बेंच पर शव पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

नालंदा से राज

करंट लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

नालंदा : जिले के बेन थाना इलाके के जनारो गांव में करंट की चपेट में आने से बकरी चरा रहे बुजुर्ग दंपति समेत एक बकरी की मौत । 

 मृतक के पुत्र कपिल चौहान,पुन्नू चौहान ने बताया मेरे माँ गिरजा देवी एव पिता किशोरी चौहान प्रति दिन सुबह बकरी चराने जाया करते थे आज भी शुबह बकरी को लेकर गांव के उत्तर तरफ चराने गए थे। 

रविवार को तेज आधी पानी आने के कारण एलटी 440 वोल्ट का बिजली प्रवाहित ताड तीन फेज में से एक फेज जमीन पर गिरा हुया था। बकरी चरते चरते बिजली के ताड़ की चपेट में आ गई। उसी को बचाने 60 वर्षीय गिरजा देवी गई उन्हें भी करंट लग गया। 

कुछ देर बाद अपनी पत्नी व बकरी को जमीन पर गिरा देख 65 वर्षीय किशोरी चौहान बचाने गए वह भी बिजली के ताड़ से स्पर्श हो गया जिस से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  

मृतक के पुत्र व घटना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरबाही के कारण मेरे पिता माता की मौत हो गई। दोनो बकरी चरा कर किसी तरह अपना भरण पोषण करते थे।

अकौना पंचायत के सरपंच कुमारी रंजु वर्मा, पुर्व सरपंच बृजनन्दन प्रसाद,चमरू पाल,रितिक पाल सहित कई लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है जिसके कारण आये दिन घटना दुर्घटना का शिकार किसान मजदुर हुआ करती है। 

उन्होंने दुःख प्रकट करते हुय सरकारी नियमानुसार पीड़ित परिवार को सरकारी मुआबजा देने की मांग की। 

इस सम्बंध में सिलाव बिजली विभाग के कनिय अभियंता काशिम रेड्डी एवं राजगीर बिजली विभाग के सहायक अभियंता इंतजार अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है घटना बहुत ही दुखद है इसकी जांच करा कर उचित करवाई करने की बात कही। 

इस सम्बंध में बेन थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमास्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है। जांच कर दोषी लोगों पर करवाई करने की बात कहा। 

इस घटना ने आम आवाम को झकझोर दिया है। इसलिये की सभी जगह बिजली का ताड़ जमीन से लक्ष्मण झूला झूलते देखा जाता है जिसके कारण कभी इंसान के साथ साथ पशु भी शिकार हो जाता है । लोगों ने बिजली का पोल ताड़ ठिक करने की मांग की है।

नालंदा से राज

शराब बेचने से मना करने पर पूर्व जिप सदस्य को मारी गोली, पुलिस बता रही है भूमि विवाद में मारपीट

नालंदा : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ला में रविवार को रास्ते में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने पूर्व जिप सदस्य की पिटाई करते हुए उन्हें गोली मार दिया। 

जख्मी दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव निवासी किशोरी पासवान के 52 वर्षीय पुत्र विमल पासवान को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं। थाना पुलिस घटना से अनजान है।

अधेड़ को गोली दाहिने जांघ में लगी है। घटना का कारण शराब बेचने का विरोध करना बताया जा रहा है।

जख्मी ने बताया कि वह बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे। उसी दौरान सर्वोदय नगर मोहल्ला के गली में पूर्व से घात लगाए शराब धंधेबाज टिंकू पासवान व उसके सहयोगियों ने उन्हें जबरन रोक लिया। फिर लाठी डंडे से पिटाई करने लगा। 

मारपीट के बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वह जख्मी हो गए। वे लोग बदमाशों पर 3 राउंड फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। 

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है । जख्मी के ऊपर भी कई अपराधिक मामले दर्ज है । गोलीबारी की घटना हुई है या नहीं इसकी जांच की जा रही है ।

नालंदा से राज

महागठबंधन की सरकार में अपराधियों से त्रस्त है व्यवसायी : तारकिशोर प्रसाद

नालंदा : बिहारशरीफ के टाउन हॉल में केंद्र के नौ वर्ष बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यवसायी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद , पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, विधायक डॉ सुनील कुमार समेत कई बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया। 

इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ साल में भारत तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने भारत को विकसित राष्ट की ओर ले जाने का काम किया है। यही कारण है कि पूरे दुनिया में भारत का डंका बज रहा हैं। कई उद्योग धंधे लगाए गए हैं , व्यवसायियों का भी विकास हुआ है। जिस वक्त बिहार में हमारी सरकार थी कई कल कारखाने लगाए गए व्यवसाय बड़े आराम से यहां अपना व्यवसाय करते थे। मगर जब से महागठबंधन की सरकार आई है व्यवसायी काफी त्रस्त हैं हर दिन व्यवसाईयों पर हमले हो रहे हैं । व्यवसाय कुमार के बढ़ावा को लेकर जब भी सम्मेलन हुआ है मुख्यमंत्री उसे सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेते हैं यही कारण है कि लोग बिहार में व्यवसायी नहीं करना चाहते हैं। अब तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घूम-घूम कर प्रधानमंत्री बनने का मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जो कभी पूरा नहीं हो सकता। 

पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जदयू का सुपड़ा साफ हो जाएगा । जिस सगुफा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में राजनीति कर रहे हैं वो कभी पूरा नहीं होगा। 

मौके पर जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह, जिला महामंत्री शैलेंद्र कुमार, लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार सिंह ,कार्यक्रम संयोजक उपेंद्र कुमार विभूति, संजीव कुमार बबलू ,राजीव रंजन राजू ,संजय कुमार सिंह, जिला प्रभारी नवीन केसरी, लोकसभा प्रभारी कुमार राघवेंद्र की अलावे कई लोग मौजूद थे।

नांलदा से राज

कड़ी सुरक्षा के बीच राजगीर, सिलाव और इस्लामपुर नगर निकाय का मतगणना जारी

नालंदा : जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नालंदा कॉलेज में राजगीर, सिलाव व इस्लामपुर नगर निकाय चुनावों के वोटों की गिनती जारी है। राजगीर के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व पार्षदों के वोटो की गिनती के लिए 10-10 टेबल बनाये गये हैं। जबकि, इस्लापुर में सभी पदों के लिए पांच-पांच टेबल की व्यवस्था की गयी है। 

नगर परिषद राजगीर के 32 वार्डों के लिए चुनाव हुआ है। इसमें 170 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा । जबकि मुख्य पार्षद पद के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डंटे थे। उप मुख्य पार्षद में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इसमें भी मुन्नी देवी व टून्नी देवी में सीधा मुकाबला दिख रहा है। हालांकि इसमें निर्मला चौधरी व साबो देवी भी रेस में आ सकती हैं। 

इसके अलावा विभिन्न वार्डों में पार्षद पद के लिए 151 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। हालांकि कई वार्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया है | जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव स्वयं मतगणना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं।

नालंदा से राज

नालंदा: सड़क हादसा में बाइक सवार एक युवक की मौत, एक जख्मी

नालंदा: बिंद थाना क्षेत्र के उतरथू गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।

मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है जबकि जख्मी दरियापुर निवासी अरुण बिंद है ।

प्रत्यक्ष प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर रहुई से बिंद की ओर जा रहे थे इसी दौरान उतरथू गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी हालत में दोनों को इलाज के लिए बिहार शरीफ से सदर अस्पताल लाया गया जान चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया । जबकि दूसरे युवक को इलाज के बाद चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया।

बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है । शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है।

नालंदा मे पहले साइबर थाना का एसपी ने किया उद्घाटन, 1 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर समेत होंगे 15 पुलिसकर्मी

नालंदा : साइबर अपराधों के रोकथाम के लिए जिले में पहला साइबर थाना की शुरुआत की गई। आज शुक्रवार को एसपी अशोक मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया।

इस साइवर थाने में एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर समेत कुल 15 पुलिसकर्मी की तैनाती की गयी है। ज्योति शंकर को जिले का पहला साइबर डीएसपी बनाया गया है। 

थाने में एक डीएसपी, चार इंस्पेक्टर, तीन दारोगा, एक प्रोग्रामर, दो सिपाही, तीन डाटा सहायक व एक चालक सिपाही होंगे। 

इस मौके पर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बढ़ रहे साइबर अपराधों के देखते हुए इस थाना की शुरुआत की गयी है। इनका काम साइबर एफआईआर, अनुसंधान व छापेमारी करने के अलावा जागरूकता फैलाना व बचाव के उपाय बताना भी इनका होगा। कांडों की जांच इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी करेंगे। 

पर्यवेक्षण डीएसपी या थानाध्यक्ष करेंगे। साइबर थाना खुलने से कुछ हद तक साइबर फ्रॉड पर लगाम लग सकता है। 

इस मौके पर डीएसपी ज्योति शंकर , सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी , नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के आलावा कई लोग मौजूद थे।

नालंदा के लिए बहुत जरुरी था साइबर थाना

नालंदा के लिए साइबर थाना बहुत जरुरी था। साइबर अपराधों की बात करें तो झारखंड का जामताड़ा व नालंदा का कतरीसराय पूरी दुनिया में बदनाम है। 

माना जाता है कि साइबर अपराधों की शुरुआत इन्हीं दो स्थानों से हुई। अब तो जिले के लगभग सभी प्रखंडों के अलावा आसपास के जिलों में भी इसका जाल फैल गया है। पढ़े-लिखे युवा भी इस अपराध के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। हर महीने दूसरे राज्यों की पुलिस यहां छापेमारी के लिए आती है। अब तक जिले के हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी हो चुकी है। इक्का-दुक्का मामलों का ही उद्भेदन हो पाया है। 

साइबर थाना खुलने से यह उम्मीद बढ़ गयी है कि अब लोगों के रुपये सुरक्षित रहेंगे।

नालंदा से राज