बिहार एक्टिविटी जोन के अरसद ,ऋशु राज और नरगिस खान ने बिहार स्टेट वुशु चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिला का नाम रौशन किया
नाइट एंजल वर्ल्ड स्कूल राजगीर नालंदा मे हुए 13वीं बिहार स्टेट वुशु चैम्पियनशिप 2023 में बिहार एक्टिविटी जोन नरकटिया गंज के अरसद ,नरगिस खान और ऋशु राज ने स्वर्ण पदक जीत कर एक कीर्तिमान स्थापित किया. इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने दी.
संस्था के सचिव सह प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने सूत्रों को बताया कि 9 जून से 11 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिला के 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 36 किलो वर्ग में अरशद खान(12 वर्ष),52 किलो वर्ग में नरगिस खान (13 वर्ष),एवं 20 किलो वर्ग में ऋशु राज (10 वर्ष) ने स्वर्ण पदक जीता.
संस्था के उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि नगर की यह एक मात्र संस्था है जहां के छात्र छात्रा ने प्रशिक्षक अभिषेक कुमार गुप्ता और नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार के देखरेख में अनेकों अंतरराज्यीय और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त करते आए हैं.
इस सबों के इस सफलता पर संस्था के,उप सचिव दिनेश जायसवाल,प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,प्रो0 अतुल कुमार, बबलू कुमार तिवारी नृत्य प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार, सुदीषट कुमार,चन्दन कुमार,सुमित कुमार गुप्ता,दीपशिखा राय आदि ने बधाई दी.
Jun 13 2023, 14:52