*राज्य सरकार पर्यटन इकाइयों के लिये भूमि उपलब्ध करायेगीः जयवीर सिंह*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये नयी पर्यटन नीति 2022 के तहत पर्यटन इकाइयों को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।

पर्यटन मंत्री ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिये चिन्हित की गयी उपयुक्त भूमि को पृथक से पर्यटन विभाग के लिये आरक्षित रखा जायेगा।

ऐसे भूमि बैंक की जानकारी संबधित स्थानीय निकाय, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग तथा पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी।

जयवीर सिंह ने बताया कि ऐसी भूमि का आवंटन विहित प्रक्रियानुसार संबधित क्षेत्र में तत्समय प्रभावी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित ब्याज दरों पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत उपलब्ध करायी गयी भूमि का उपयोग कम से कम 30 वर्षों के लिये आवंटन प्रयोजन से इतर किसी अन्य उद्देश्य के लिये नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार वर्तमान प्रक्रिया के अनुसार सभी प्रकार की पर्यटन इकाइयों की स्थापना और विकास के लिये भूमि उपलब्ध कराने में सहायता भी प्रदान करेगी।

*महानिदेशक अभिलेखागार ने छह दिवसीय अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ*


लखनऊ। राजकीय अभिलेखागार लखनऊ में आयोजित 6 दिवसीय अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज महानिदेशक राष्ट्रीय अभिलेखागार नई दिल्ली, भारत सरकार अरूण सिंघल ने विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न जनपदों से आने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को 6 दिन तक लगातार विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा रिकार्ड्स के बेहतर रख रखाव के बारे में जानकारी दी जायेगी।

इसके साथ ही बदलते परिवेश में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके किस तरह से लम्बे समय तक प्राचीन रिकार्ड एवं अन्य दुर्लभ अभिलेखों को सुरक्षित रखा जा सकता है।इसके बारे में भी प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षित होकर अधिकारी अपने जनपदों में अभिलेखों को नई तकनीकी के अनुसार संरक्षित करने का प्रयास करेंगे।

श्री सिंघल ने कहा कि 25 वर्ष से अधिक संरक्षित पुराने ऐतिहासिक महत्व के अभिलेखों को स्थानान्तरित करने के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार लखनऊ को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के 63वें सत्र से सम्बंधित पुस्तक का विमोचन भी किया। इसके उपरान्त उत्तर प्रदेश की संरचना विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगरा, मैनपुरी, मथुरा, बलरामपुर, सहारनपुर, श्रावस्ती, झांसी, जालौन, ललितपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, चंदौली, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, कौशाम्बी, बिजनौर, वाराणसी, हरदोई, देवरिया, मुरादाबाद, फतेहपुर, सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी कार्यालयों के रिकार्ड रूम में कार्य करने वाले नायब तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी, उप जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, एआरकेपीपी, राजस्व अभिलेखपाल, प्रबंध लिपिक, नायब राजस्व, मोहर्रिर, वीडर, अरेंजर सहित लगभग 125 अधिकारियों/कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है।

निदेशक अभिलेखागार उमा द्विवेदी ने बताया कि इन अधिकारियों व कर्मचारियों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभिलेखों के रख-रखाव से सम्बंधित विभिन्न विषयों के सम्बंध में प्रशिक्षित किया जायेगा जो भविष्य में इनकी कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने में सहायक होगा। इसके साथ ही सभी प्राचीन रिकार्ड विधिवत संरक्षित हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अभिलेख कक्ष का प्रबंधन एवं संरक्षण, इलेक्ट्रानिक अभिलेखों का परिरक्षण, अभिलेखों की माइक्रोफिल्मिंग, अभिलेखों के रख रखाव की आधुनिक विधियों (ताम्र पत्र, भोज पत्र, पेंटिंग आदि के सम्बंध में), अभिलेखागार एवं संदर्भ पुस्तकालय आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थी संरक्षण की आधुनिक विभिन्न तकनीकों से लाभान्वित होंगे, जो उनके जनपद अभिलेखागार में अभिलेखों के रख रखाव में उपयोगी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर महानिदेशक अरूण सिंघल का अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर अभिलेखागार के अधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

*कठौता झील व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सोमवार को चिनहट स्थित भरवारा झील, कठौता झील और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि झील सिल्ट की साफ-सफाई तेजी से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मेन पावर/मशीनों की संख्या की बढ़ोतरी करा ली जाए। जिससे कार्यो को तेजी से कराते हुए ससमय झीलों में जलभराव कराया जा सके। उक्त के पश्चात उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (पंपिंग स्टेशन) का भी जायजा लिया।

मंडलायुक्त को सबंधित अधिकारीयो द्वारा अवगत कराया गया कि भरवारा झील की 365 एमएलडी पानी स्टोरेज की क्षमता है, कठौता झील 845 एमएलडी पानी स्टोरेज की क्षमता है। जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि झील की साफ-सफाई के लिए एस्टीमेट बना लिया गया है। झील की साफ-सफाई कार्य प्रारंभ करते हुए तत्काल जलभराव कराया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (विनम्र खंड गोमती नगर) के सामने की सड़क टूटी-फूटी मिलने पर मंडलायुक्त ने तत्काल लखनऊ विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को दूरभाष से वार्ता कर के निर्देश दिया कि तत्काल संबंधित सड़क की मरम्मत करा ली जाए।

*काशी की स्प्रिट भारत को टाइमलेस काम करने के लिए ऊर्जा देती है : प्रधानमंत्री मोदी*


लखनऊ । काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रही है। काशी की स्प्रिट भारत को टाइमलेस काम करने के लिए ऊर्जा देती है। इसमें भारत की विविध विरासत का सार है। यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए रूपांतरण बिंदु के रूप में काम करती है। मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए ऐसा नहीं कह रहा हूं। काशी की गंगा आरती, सारनाथ आपको प्रेरित करती है।विकास को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है। दुनिया के विकास में भारत हरसंभव मदद को तैयार है। भारत अपने अनुभव बांटने को तैयार है। दुनिया को बचाने के लिए पर्यावरण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। हम नदियों, पेड़ों का सम्मान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कई देशों से आए मेहमानों का किया स्वागत

उक्त बातें उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संबोधन के दौरान कहीं। उन्होंने कई देशों से आए मेहमानों का स्वागत किया। पीएम ने भारत के विजन के बारे में बताया। साथ ही, काशी का ऊर्जा का जिक्र किया। पीएम ने कहा- मुझे खुशी है कि जी-20 के विकास एजेंडा काशी तक भी पहुंच गया।पीएम ने कहा कि दुनिया में दक्षिण के देशों के लिए विकास एक प्रमुख मुद्दा है। यह देश कोविड से गंभीर रूप से प्रभावित थे। भू-राजनीतिक तनाव के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट ने एक और झटका दिया है। ऐसी परिस्थितियों में आप जो निर्णय लेते हैं उसका बहुत महत्व होता है।

जी-20 में दो सौ से ज्यादा डेलीगेट्स बैठक में शामिल

सोमवार को विदेशी डेलीगेट्स के साथ पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में डेवलपमेंट मिनिस्टर्स के बीच बहुपक्षीय और द्विपक्षीय वार्ता होगी। जी-20 सम्मलेन में आज 20 देशों के 200 से ज्यादा डेलीगेट्स आने वाले 100 साल के विकास की दिशा-दशा पर मंथन करेंगे। इस सम्मेलन में लिए गए फैसले को सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल शिखर सम्मेलन में रखा जाएगा।बैठक में फाइनेंशियल क्राइसिस, डेब्ट क्राइसिस, क्लाइमेट चेंज, बढ़ती गरीबी और असमानता, फूड सिक्योरिटी एंड एनर्जी कंजर्वेशन, महामारी, आतंकवाद, जीवन यापन, ग्लोबल सप्लाई चेन में बाधा, जियो पॉलिटिकल डिस्प्यूट और युद्ध जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।

*सांसद मनोज तिवारी पहुंचे लखनऊ, सुबह मार्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर मोदी सरकार की बताई उपलब्धियां*


लखनऊ । आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि बीजेपी के नेता व मंत्री शहर व गांव में जाकर अभी से ही मोदी सरकार की उपलब्धियाें का बखान करना शुरू दिया है। ताकि मोदी को जनता का भरपूर समर्थन मिल सके। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने लोगों से मिलकर मोदी सरकार के कार्यों को गिनाया।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और लखनऊ कलेक्टर के प्रभारी मनोज तिवारी बॉटनिकल गार्डन में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से मिलने पहुंचे। मनोज तिवारी ने लोगों से मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बात की। इसके साथ ही बुजुर्गों महिलाओं को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। देश में एक बार फिर क्यों मोदी सरकार जरूरी है इस पर जनता से बात की।

*रहीमाबाद थाना भ्रष्ट है कहकर छात्र ने लगा ली फांसी*


लखनऊ । राजधानी में इन दिनों पुलिस नये-नये कारनामे कर रही है। यही वजह है कि लोग पुलिस से परेशान होकर गलत कदम उठा ले रहे है। ऐसा ही कुछ रहीमाबाद के रहने वाले प्रतियोगी छात्र के साथ हुआ। पुलिस की फर्जी कार्रवाई से परेशान आकर छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र में फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें कहा कि रहीमाबाद थाना भ्रष्ट है। मुझपर झूठा केस दर्ज किया। जिससे परेशान होकर खुदकुशी करने जा रहे है। जिसका जिम्मेदार रहीमाबाद थाना है। यह सुसाइड नोट मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में देर रात तीनों पुलिसकर्मियों समेत पांच के खिलाफ आत्महत्या का मुकदमा दर्ज करने केबाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह को सौंपी गई है। जांच के बाद इनपर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक छात्र के कमरे से मिला दो पन्ने का सुसाइड नोट

बता दें कि रविवार की दोपहर थानाक्षेत्र के गहदों निवासी मयंक रावत ने पुलिस को सूचना दिया कि उसके भाई आशीष कुमार उम्र 22 वर्ष ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कमरे से एक सुसाइड नोट दो पन्ने का मिला। जिसमें दो दरोगा व एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया गया था। वहीं, आशीष की मां सुशीला ने थाने में तहरीर देकर दरोगा राजमणि पाल व लल्लन प्रसाद पाल और सिपाही मोहित शर्मा के साथ ही बकतौरीपुर निवासी नंदू विश्वकर्मा व श्यामलाल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। भाई मयंक ने बताया कि आशीष सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी कर रहा था। इसमें उसने लिखा कि हमने इनसे ( दरोगा राजमणि पाल, लल्लन प्रसाद पाल व सिपाही मोहित शर्मा) कहा कि हमारे घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनको चेक कर लो। धोखे से हम सब भाइयों को थाने पर बुलाकर सादे कागज व आधार कार्ड पर दस्तखत करा लिए...। मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। रहीमाबाद थाना पूरा भ्रष्ट है...।

पचास हजार रुपये दे दो तो मुकदमा खत्म कर दूंगा, परिजन का आरोप

परिजनों का आरोप है कि दरोगा राजमणि पाल, लल्लन प्रसाद पाल व सिपाही मोहित शर्मा ने आशीष व मयंक पर दर्ज केस में अंतिम रिपोर्ट लगाने की बात कही। इसके लिए तीनों ने 50 हजार रुपये की मांग की। कहा कि, रुपये दे दो मुकदमे को खत्म कर दूंगा। रुपये देने से इनकार करने पर धमकी देने लगे। इसके बाद दूसरे पक्ष से मिलकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। परिजनों के मुताबिक केस में चार्जशीट लगने के बाद आशीष डिप्रेशन में चला गया। उसे हर वक्त यही चिंता सताती रहती कि इसकी वजह से उसे सरकारी नौकरी मिलने में दिक्कत होगी। वह अक्सर कमरे में गुमसुम बैठा रहता या रोता रहता था। चूंकि वह सिविल सेवा में जाना चाहता था।

यह था पूरा मामला, जिसकी वजह से आशीष ने दी जान

सुशीला के मुताबिक 8 दिसंबर 2018 को आशीष पिता महादेव के साथ नंदू विश्वकर्मा की दुकान पर ट्राॅली खरीदने गया था। वहां पर किसी बात पर नंदू से कहासुनी हो गई। इसपर नंदू के मजदूरों ने आशीष के सिर पर सरिया से वार कर घायल कर दिया था। पिता महादेव ने नंदू व उसके मजदूरों पर माल थाने में केस दर्ज कराया था। इस मुकदमे में समझौते के लिए नंदू लगातार आशीष व उसके पिता महादेव पर दबाव बना रहा था।

सुशीला का आरोप है कि समझौता नहीं करने पर नंदू ने शिवपुरी निवासी अपने मित्र श्यामलाल से रहीमाबाद थाने में 28 सितंबर 2022 को एक तहरीर दिलवाई। इसमें श्यामलाल ने बताया कि वह महादेव के घर में स्थित मौरंग व गिट्टी की दुकान में सामान खरीदने गया था। वहां खरीदारी के दौरान आशीष व उसके भाई मयंक ने मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। तब दरोगा राजमणि पाल ने दुकान व घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद मामले को रफादफा करने की बात कही थी।

*कृतियों के लोकार्पण संग अनेक विभूतियां सम्मान*

लखनऊ। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ.प्र. एवं तुलसी शोध संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में प्रख्यात प्रवासी हिन्दी साहित्यकार रामदेव धुरंधर मारीशस के जन्म दिवस के अवसर पर आज तुलसी सभागार ऐशबाग रामलीला लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2023 में कृतियों के लोकार्पण संग अनेक विभूतियां सम्मानित हुईं।

कार्यक्रम में क्षय मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित राजेश कुमार सिंह "श्रेयस" कृत उपन्यास तुमसे क्या छुपाना की समीक्षा सहित रामदेव धुरंधर की दो कृतियां प्रवासी नाटक संग्रह प्रवर्तन एवं कहानी संग्रह अपने अपने जन्म तथा धुरंधर जी के ऐतिहासिक उपन्यास पथरीला सोना पर आधारित अमित कुमार गुप्त एवं बिना चिक बड़ाईक द्वारा संपादित कृति रामदेव धुरंधर कृत : पथरीला सोना में भारतीय मजदूरों एवं उनकी सन्तानो का यथार्थ चित्रण का लोकार्पण किया गया ।

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में जयपुर के साहित्यकार प्रदीप मिश्र "दानिस" कृत दोहासंग्रह मै तो केवल शून्य हूँ का लोकार्पण तथा प्रख्यात व्यंग्यकार अनूप श्रीवास्तव एवं श्रेष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय द्वारा सम्पादित लोकप्रिय हास्य व्यंग पत्रिका अट्टहास का रामदेव धुरंधर पर आधारित विशेषानांक भी प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के क्षेत्रीय क्षय नियंत्रण प्रबंधन अधिकारी डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने कहा की भारत को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त किये जाने के इस महाअभियान एवं जनजागरुकता फैलाने में साहित्यकार वर्ग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकतें है।

राजेश कुमार सिंह "श्रेयस" कृत क्षय मुक्त भारत की संकल्पना पर आधारित उपन्यास तुमसे क्या छुपाना इसका एक बड़ा उदाहरण है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवासी साहित्य पर आयोजित यह कार्यक्रम स्वयं में अनूठा, सारगर्भित एवं विशेष रहा।

*पंडित रामप्रसाद बिस्मिल विचार मंच ने उठाई जीपीओ पर प्रतिमा लगाने की मांग*


लखनऊ। आम जन की मांग जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखा जाये :126वीं जन्म जयन्ती पर याद किये गये काकोरी क्रान्ति के प्रमुख पं राम प्रसाद बिस्मिलपण्डित रामप्रसाद बिस्मिल विचार मंच के तत्वावधान में आज जीपीओ स्थित काकोरी स्मृति शिलालेख पर पं राम प्रसाद बिस्मिल की 126वीं जन्म जयन्ती पर दीपदान एवं ऑनलाइन संगोष्ठी कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। विचार मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन परिचर्चा में उप्र सरकार और मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से माँग की गई कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में और पं राम प्रसाद बिस्मिल के 126वीं जन्म जयन्ती वर्ष में जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रख दिया जाये और जीपीओ में पं राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा लगाई जाये।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ऑल इण्डिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने पं राम प्रसाद बिस्मिल के यशस्वी क्रांतिकारी जीवन की कई घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि ब्रिटिश हुकूमत पं राम प्रसाद बिस्मिल से इतना खौफ खाती थी कि उनके ऊपर कत्ल का कोई इल्जाम न होते हुए भी उन्हें फाँसी की सजा दी गई। अंग्रेज जज हेमिल्टन ने अपने फाँसी के आदेश में कहा कि यह कोई साधारण ट्रेन डकैती नहीं, अपितु ब्रिटिश साम्राज्य को उखाड़ फेंकने की एक सोची समझी साजिश है। हालाँकि इनमें से कोई भी अभियुक्त अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये इस योजना में शामिल नहीं हुआ परन्तु चूँकि किसी ने भी न तो अपने किये पर कोई पश्चाताप किया है और न ही भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों से स्वयं को अलग रखने का वचन दिया है अतः जो भी सजा दी गयी है सोच समझ कर दी गयी है और इस हालत में उसमें किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा कि पं राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेन्द्र लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह को फाँसी की सजा इसी जीपीओ में सुनाई गई थी जिसका नाम रिंग थीएटर था और इसे अस्थायी कोर्ट बनाया गया था। पं राम प्रसाद बिस्मिल और अन्य क्रांतिकारियों को लखनऊ जिला जेल में रखा गया था और मुकदमे की सुनवाई के लिये उन्हें पुरानी जेल से केकेसी के सामने से होते हुए जीपीओ लाया जाता था। पुरानी जेल रोड का नाम भी पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर रखा जाए ।अतः आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जीपीओ का नाम पं राम प्रसाद बिस्मिल के नाम पर किये जाने और जीपीओ में उनकी प्रतिमा स्थापित किये जाने की माँग सर्वथा उचित है।

ऑनलाइन परिचर्चा और दीप दान कार्यक्रम का संचालन पंडित रामप्रसाद बिस्मिल विचार मंच की महामंत्री रीना त्रिपाठी ने किया। उन्होने कहा युवा पीढ़ी को महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के व्यक्तित्व से अनुशासन का पाठ जरूर सीखना चाहिए।पं राम प्रसाद बिस्मिल के क्रांतिकारी जीवन पर प्रमोद शुक्ल, सूर्यकांत पवार,विजेंदर सिंह लांबा, राघवेन्द्र पांडे, शिव प्रकाश दीक्षित,निशा सिंह, विजय त्रिपाठी, सरोजबाला सोनी, शिविता गोयल, गीता वर्मा, अर्चना सिंह, मृदुला शर्मा, सुमन दुबे, रेनू त्रिपाठी, अमिता सचान, एम के मजूमदार, अनिल सिंह करुणा शंकर दीक्षित, धनंजय द्विवेदी, प्रथमेश दीक्षित , अशोक कुमार राय और कई अन्य लोगों ने विचार रखे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, बुद्धिजीवी और आम लोग उपस्थित थे।

*सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा राम नगर अयोध्या*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में स्थित राम नगरी अयोध्या सोलर सिटी के रूपमें विकसित हो रही है। यहां कलेक्ट्रेट से लेकर अस्पताल तक तक को सौर ऊर्जा से बिजली देने की तैयारी है। नगर निगम क्षेत्र में सोलर ट्री, ई रिक्शा, सोलर बोट, वाटर कियोस्क, हाई मास्ट लाइट सहित सभी सौर ऊर्जा आधारित की जा रही है। पांच साल में पूरी होने वाली इस परियोजना के लिए वर्ष 2023 में 982 किलोवाट सौर ऊर्जा का इंतजाम किया जा रहा है। प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में अयोध्या को विकसित किया जा रहा है। इसके तहत सभी सरकारी भवनों पर सोलर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

अब तक इन सरकारी भवनों में हो चुका है प्रयोग

अब तक कलेक्ट्रेट भवन पर 50 किलोवाट, तहसील भवन पर 20 किलोवाट, जिला संयुक्त अस्पताल में 300 किलोवाट, विकास भवन पर 30 किलोवाट, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय पर पांच किलोवाट, अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड भवन में 110 किलोवाट के सोलर लगाएगए हैं। इसी तरह नगर निगम प्रशासनिक भवन पर 25, बिजली व पानी के लिए 25, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 25, मुख्य अभियंता भवन 30, कमिश्नर कैंप आफिसर 30, राम कथा म्यूजियम 58, परिवहन निगम आफिसर 25, ट्रेजरी आफिस 30, जिला अदालत 12 रुम पर 35 और जिला अदालत के 24 रूम पर 70, मत्स्य विभाग में 65 किलोवाट का सौर प्लांट लगाया जा चुका है। इसी तरह माध्यमिक स्कूल में 50 और एएनडी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में 150 एवं आरएमएल यूनिवर्सिटी में 250 मेगावाट सौर प्लांट का कार्य पूरा हो चुका है।

निजी भवनों पर 25 मेगावाट और एक हजार लोगों के लिए सोलर किचन की स्थापना होगी

अयोध्या में स्मार्ट सोलर लाइट, हेरीटेज हाई मास्ट, रोड क्रासिंग लाइट, सोलर बोट, ई रिक्शा, ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, सोलर किचन सहित अन्य कार्यों में करीब 40 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। इसके अलावा कामर्शियल भवनों पर पांच मेगावाट, रूफटॉप योजना में निजी भवनों पर 25 मेगावाट और एक हजार लोगों के लिए सोलर किचन की स्थापना निजी निवेशकों के जरिए कराई जाएगी। अयोध्या सोलर सिटी में 50 किलोवाट के जरिए 40 से 50 दुकानों को सोलर ऊर्जा से लाइट दी जाएगी। नेडा के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसडी दुबे ने बताया कि सोलर सिटी के तहत पर्यटन स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थल पर सोलर ट्री लगाया जा रहा है। अयोध्या में अब तक 40 सोलर ट्री लगाए गए हैं। इसमें एलईडी लाइटें लगी हैं। मोबाइल और लैपटॉप चार्ज की भी व्यवस्था की गई है। सोलर से चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है।

पूरे मार्ग पर दुधिया लाइटें लगाई जाएंगी

वरिष्ठ परियोजना अधिकारी एसडी दुबे ने बताया कि अयोध्या का परिक्रमा मार्ग सोलर लाइट से जगमाएगा। इससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। इसके लिए आठ स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस पूरे मार्ग पर दुधिया लाइटें लगाई जाएंगी। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए 40 ई रिक्शा चलाए जाएंगे। चार सीट वाले इस ई रिक्शा से श्रद्धालु विभिन्न धार्मिक स्थल पर जा सकेंगे। ई रिक्शा के लिए 140 किलोवाट के आठ चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन परिक्रमा मार्ग पर ही बनाने की तैयारी है। यहां इनकी पार्किंग के लिए भी जगह तय कर दी गई है। पीने के पानी के लिए लगने वाले 40 कियोस्क के पंप पूरी तरह से सोलर आधारित हैं। ये परिक्रमा मार्ग, बस स्टेशन एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर लगाए जाएंगे। हर पंप पर 5000 लीटर पीने का पानी इकट्ठा किया जाएगा। यह पेयजल आरओ वाटर होगा। इसी तरह 100 सोलर हाईमास्ट लगाए जा चुके हैं।

अब तक अध्योध्या में 12 सोलर ट्री विकसित किए गए

अयोध्या में सोलर पार्क ट्री के जरिए पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। अब तक अयोध्या में 12 पार्क सोलर ट्री से विकसित किए गए हैं। अब इनकी संख्या बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसमें पार्क के चारो तरफ हाईमास्ट लाइटों के साथ छोटी-छोटी लाइटें लगाई जाएंगी। इन लाइटों के जरिए पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यूपीनेडा निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि अयोध्या को प्रदेश के पहले सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पहले ही साल में तमाम कार्य पूरे किए जा चुके हैं। कुछ पर कार्य चल रहा है। सोलर सिटी की इस परियोजना को निर्धारित समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि आयोध्या के स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिल सके।

*जीत के बाद मतदाता के द्वार पहुंचे पार्षद,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत,लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे*


लखनऊ। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 से पार्षद अरुण राय ने जीत के बाद मुस्लिम मतदाताओं के बुलावे पर मल्हौर रोड स्थित नवाब एनक्लेव कॉलोनी में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने पार्षद का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही अपनी समस्याओं से पार्षद को रूबरू कराया।

पार्षद अरुण राय ने मौके पर ही मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के नारे के साथ कार्य किया जा रहा है। बीते 5 वर्षों से लगातार कार्य किया जा रहा है और इस बार भी जीत से पहले हमने जो वादे किए थे। उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा। साथ ही पार्षद अरुण राय ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। यह सुनकर वहां के मतदाताओं ने पार्षद अरुण राय के सुर में सुर मिलाते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।

इस अवसर पर भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुरारी वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता नरसिंह नारायण पांडे, स्वार्थी मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद शोएब रजिया बेगम, भाभी परवेज अहमद, जमाल सफीक,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जावेद, रिजवान, फैजान तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हफीज समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।