Bhadohi

Jun 12 2023, 13:03

*32 फर्मो ने जमा की 3.25 करोड़ रुपये जीएसटी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सरकारी राजस्व की चोरी करने वाली 32 फर्मों ने आखिरकार तीन करोड़ 25 लाख की जीएसटी जमा कर दिया। चार साल तक आनाकानी करने वाली फर्मों पर जब शिकंजा कसा तो वह सरेंडर हो गई।

कोरोना महामारी से पूर्व परिषदीय स्कूलों में यूनिफार्म वितरण का कार्य कुछ फर्में देखती थीं। छह ब्लॉकों में 15 से 20 फर्मों को वितरण की जिम्मेदारी दी जाती। डेढ़ से दो लाख बच्चों के यूनिफार्म पर करीब आठ से 10 करोड़ खर्च होता। 2015 से लेकर 2020 तक वितरण करने वाली फर्मों ने जीएसटी जमा नहीं किया था। इसको लेकर डीएम गौरांग राठी और सेलटैक्स विभाग ने सख्त रूख अपनाया और ऐसी फर्मों को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी। तो वह जीएसटी जमा कर दी।

वाणज्यिकर विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो 2015 से लेकर 2020 तक बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी 32 फर्मों ने तीन करोड़ 24 लाख राजस्व जमा किया। इसी तरह यूनिफार्म सिलाई करने वाली नौ संस्था ने जुलाई 2017 से अब तक चार लाख 23 हजार जमा किया। असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर संजय कुमार सिंह ने कहा कि जीएसटी की चोरी करना आसान नहीं है। पूर्व में फरार हो चुकी 32 फर्मों ने तीन करोड़़ 25 लाख का राजस्व जमा किया।

Bhadohi

Jun 12 2023, 12:41

*गुलौरी रामपुर कायस्थान मार्ग बदहाल नवीनीकरण की मुखर हुई आवाज*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। डीघ विकास खंड के गुलौरी व औराई के रामपुर कायस्थान को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल पड़ी है लोक निर्माण विभाग की निगरानी मे आने वाली सड़क का नवीनीकरण तीन दशक पूर्व कराया गया थाl गोपीगंज नगर के रामपुर घाट मार्ग को जोड़ते हुए डीघ ब्लाक के सेमराधनाथ सीतामढ़ी औराई के ककराही माधोरमपुर आदि गांव से मीरजापुर रोड को जोड़ने वाली रामपुर कायस्थान गुलौरी मार्ग का निर्माण वर्षो पूर्व कराया गया थाl

लम्बे समय से उपेक्षित पड़ा सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैl जगह जगह गड्ढे में बदल गयी सड़क पर चलना खतरे से खाली नही हैlबारिश के मौसम मे स्थित और विकट हो जाती हैंl स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग से कई बार सड़क के नवीकरण की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पा रही हैlग्रामीण दीपक तिवारी,शिवशंकर गुप्ता,रविन्द्र, योगेन्द्र ने जिला प्रशासन के साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री व मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की हैl

Bhadohi

Jun 12 2023, 12:40

*अभ्युदय कोचिंग से जुड़ेंगे ज्ञानालय*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । 95 ग्राम पंचायतों में बनकर तैयार ज्ञानालय को अभ्युदय कोचिंग से जोड़ा जाएगा। नवनिर्वाचित 50 ज्ञानालयों का शुभारंभ एक सप्ताह बाद होगा। इसमें सप्ताह में एक दिन डीएम,एसपी और जिले के आला अधिकारी कक्षा लेंगे।

जिले की 546 ग्राम पंचायतों में ज्ञानालय भवन बनाए जा रहे हैं। इसमें लाइब्रेरी को आकार दिया जा रहा है। इसमें ग्राम पंचायत निधि से स्मार्ट टीवी लगाने की तैयारी चल रही है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि 95 ग्राम पंचायतों में ज्ञानालय तैयार हो चुका है। एक सप्ताह बाद 50 ज्ञानालयों का डीएम शुभारंभ करेंगे।

पहले चरण में 50 ज्ञानालय में स्मार्ट टीवी लगाया जाएगा बताया कि ज्ञानालय को काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित अभ्युदय कोचिंग से जोड़ा जाएगा। इससे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुटे ग्रामीण युवाओं को मदद मिलेगी।

Bhadohi

Jun 12 2023, 12:39

*फेयर पर नहीं पड़ेगी मार्ट के जांच की आंच: जिलाधिकारी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।इंदिरा मिल के पास लगभग 180 करोड़ की लागत से बनकर तैयार एक्सपो मार्ट में अक्टूबर माह में दूसरा फेयर होने वाला है। इसे लेकर जिला प्रशासन और कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी की ओर से तैयारियां तेजी से जारी है।

इस बीच मड़ियाहूं के अपना दल के विधायक डॉ आरके पटेल की ओर से मार्ट में हुए धांधली को लेकर निर्माण हुए धांधली को लेकर निर्माता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और जांच की मांग की गई है इस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। इससे आयोजन में किसी तरह की बाधा को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने साफ इनकार किया है।

उन्होंने कालीन निर्यातकों की चिंता का समाधान करते हुए कहा कि एक्स्पो मार्ट में होने वाले फेयर पर जांच का असर नहीं पड़ने वाला है। जांच और आयोजन दोनों अलग-अलग बातें हैं और दोनों अलग-अलग चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया कारपेट एक्सपो में तीन महीने से अधिक का समय है‌‌। उसके बाद भी एक्सपो के आयोजन में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने वाली है। इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां हो रही है। आयोजन करने वाली संस्था सीईपीसी को शासन और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा ‌।

8 से 11 अक्टूबर के बीच होना है फेयर

कारपेट एक्सपो मार्ट में आगामी 8 से 11 अक्टूबर के बीच कारपेट एक्सपो होने जा रहा है। यह जिले में दूसरा कालीन फेयर होगा। इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसमें से 200 से अधिक स्टाल बुक भी हो चुके हैं। इस फेयर में 60 देशों के कालीन खरीदार भी आएंगी इनके स्वागत की भी पूरी तैयारी जा रही है।

Bhadohi

Jun 11 2023, 14:22

*डॉक्टर के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से फर्जी तरीके से अस्पताल संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। औराई थाने में ऐसे ही चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीएचसी औराई के अधीक्षक डॉ प्रगति कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के जीटी रोड नटवां सामने एक व्यक्ति बिना पंजीकरण के ही अस्पताल संचालित कर रहा था।

मामले से आला अधिकारी को अवगत कराया गया था। उनके आदेश पर थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:29

*लापरवाही: कूड़े का निस्तारण से पनप रही बीमारी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते कूड़ा का निस्तारण समय से नहीं चलते कूड़ा का निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है,पनप रही संक्रामक बीमारियों से लोग परेशान हैं। वार्ड के लोगों की ओर से क‌ई बार शिकायत कर नियमित कूड़ा उठान कर सफाई करने की मांग के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया।

आरोप है कि नगर में सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या है। कागजों में सफाई भी चाक - चौबंद है लेकिन हकीकत में धरातल पर गंदगी का अंबार है। इकठ्ठा कूड़ा निस्तारण प्रतिदिन न किए जाने से से गंदगी से संक्रामक बीमारी फैल रही है।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:28

*तीन साल से जमे ग्राम सचिवों का होगा तबादला*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।ग्राम पंचायतों में तीन साल से कार्यरत ग्राम सचिवाें का जल्द ही तबादला होगा। पंचायती राज विभाग ने सभी ब्लॉक से ग्राम सचिवाें की सूची मांगी है। जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 80 ग्राम सचिव तैनात हैं। एक सचिव पर चार से 10 गांव की जिम्मेदारी है। भदोही के पिपरिस, सुरियावां के जमुनीपुर अठगवां, डीघ के डीघ ग्राम पंचायतों में तीन वर्ष से अधिक समय से ग्राम सचिव का स्थानान्तरण नहीं हुआ है। डीपीआरओ राकेश कुमार यादव ने कहा कि ब्लॉकों से ग्राम सचिवों की सूची मांगी गई है। इनमें तीन साल से अधिक समय से एक स्थान पर तैनात ग्राम सचिवों का कार्यक्षेत्र बदला जाएगा।

कई विभागों में तबादला नीति का नहीं हो रहा है पलान

स्थानांतरण नीति का कई विभाग पालन नहीं कर रहे है। कई साल से अधिकारियों से लेकर लिपिकों तक के पटल नहीं बदले गए है। वे एक पटल पर कार्यरत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, मत्स्य विभाग, तहसील में बाबूओं का वर्षों से तबादला नहीं हुआ हैं।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:27

*सौ शैय्या चिकित्सालय में जल्द लगेगी सीटी स्कैन मशीन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सरतपहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में जिले का पहला सीटी स्कैन मशीन लगाने का रास्ता साफ हो गया है। अस्पताल के ओपीडी भवन के एक कमरे में सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए बृहस्पतिवार को सर्वे टीम अस्पताल पहुंची। मशीन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत लगाई जाएगी।जिले में स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने को लेकर शासन स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

स्वास्थ केन्द्रों, अल्ट्रासाउंड, फिजियोथेरेपी, एक्से रे जैसी सुविधाएं तो थीं, लेकिन सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी। इससे मरीजों को चोट इत्यादि लगने की स्थिति में सीटी स्कैन के लिए या तो निजी चिकित्सालयों में या फिर जिले से बाहर जाना होता था। ऐसे में मरीज और उनके तीमारदारों को आर्थिक परेशानी उठानी होती थी।

शासन की ओर से प्रदेश की 16 जिलों में पीपीटी मॉडल के तहत सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने का निर्देश है। इसमें भदोही जिले का नाम भी शामिल है। लगभग छह महीनेपहले टीम जिले में जमीन के लिए सर्वे करने आई थी। टीम एमबीएस भदोही और जिला चिकित्सालय में जमीन का सर्वे करने पहुंची। जहां मानक 1000 स्क्वायर फीट से कम जमीन उपलब्ध हो पा रही थी। इसके बाद सीएमओ की ओर से सौ शैय्या चिकित्सालय में जमीन दिखाया गया। जहां सर्वे टीम ने अपनी मुहर लगाई।

विभाग की ओर से सीटी स्कैन मशीन के भवन निर्माण के लिए बजट नहीं मिल पाया है। ऐसे में मरीजों की सहूलियत को देखते हुए फिलहाल इसे अस्थायी रूप से ओपीडी के एक कमरे में संचालित किया जाएगा। भवन निर्माण होने के बाद उसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

वर्जन-

कार्यदायी संस्था ने हाल ही में सर्वे कार्य पूरा किया है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद ओपीडी के एक कमरे में अस्थायी रूप से सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। भवन निर्माण के बाद उसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी। -- डॉ. सुनील कुमार पासवान, सौ शैय्या अस्तपाल।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:26

*एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर निकाले 72 हजार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला औराई कोतवाली क्षेत्र का है। जालसाज ने एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 72 हजार रुपए निकाल लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

घोसिया निवासी इमामुद्दीन ने कोतवाली में तहरीर दी बताया कि कुछ दिन पहले एटीएम से पैसा निकालने के दौरान वहां पहले से मौजूद हो गया। उसके मोबाइल पर खाते से 72 हजार रुपए निकालने का मेसेज आने पर भुक्तभोगी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Bhadohi

Jun 10 2023, 15:38

*ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं में रोष*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। बिजली विभाग की मनमानी में उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है। दिन में तो किसी तरह लोग समय काट ले रहे हैं। लेकिन रात्रि में बिन बिजली जीना दुश्वार हो जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है।

रात्रि में बत्ती गुल होते ही पुरूष व युवा घर के बाहर संकड़ों पर निकल जा रहे हैं। लेकिन छोटे बच्चे व महिलाएं घर में उमस भरी गर्मी से बेहाल हो जा रही है। गर्मी से व्याकूल हुए छोटे बच्चे रोते - रोते बीमार पड़ जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में तो लोग घर के बाहर बैठकर समय काट ले रहे हैं। जबकि नगरीय इलाके में लोग घर में ही कैद होकर गर्मी से बिलबिला रहें हैं। नगर पंचायत ज्ञानपुर में ही बिजली आपूर्ति व कटौती का कोई मानक नहीं है। उपभोक्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की‌ है।