*गुलौरी रामपुर कायस्थान मार्ग बदहाल नवीनीकरण की मुखर हुई आवाज*
भदोही। डीघ विकास खंड के गुलौरी व औराई के रामपुर कायस्थान को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग पूरी तरह बदहाल पड़ी है लोक निर्माण विभाग की निगरानी मे आने वाली सड़क का नवीनीकरण तीन दशक पूर्व कराया गया थाl गोपीगंज नगर के रामपुर घाट मार्ग को जोड़ते हुए डीघ ब्लाक के सेमराधनाथ सीतामढ़ी औराई के ककराही माधोरमपुर आदि गांव से मीरजापुर रोड को जोड़ने वाली रामपुर कायस्थान गुलौरी मार्ग का निर्माण वर्षो पूर्व कराया गया थाl
लम्बे समय से उपेक्षित पड़ा सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैl जगह जगह गड्ढे में बदल गयी सड़क पर चलना खतरे से खाली नही हैlबारिश के मौसम मे स्थित और विकट हो जाती हैंl स्थानीय लोग लोक निर्माण विभाग से कई बार सड़क के नवीकरण की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही हो पा रही हैlग्रामीण दीपक तिवारी,शिवशंकर गुप्ता,रविन्द्र, योगेन्द्र ने जिला प्रशासन के साथ प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री व मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की हैl












Jun 12 2023, 13:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k