*फेयर पर नहीं पड़ेगी मार्ट के जांच की आंच: जिलाधिकारी*
भदोही।इंदिरा मिल के पास लगभग 180 करोड़ की लागत से बनकर तैयार एक्सपो मार्ट में अक्टूबर माह में दूसरा फेयर होने वाला है। इसे लेकर जिला प्रशासन और कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी की ओर से तैयारियां तेजी से जारी है।
इस बीच मड़ियाहूं के अपना दल के विधायक डॉ आरके पटेल की ओर से मार्ट में हुए धांधली को लेकर निर्माण हुए धांधली को लेकर निर्माता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और जांच की मांग की गई है इस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। इससे आयोजन में किसी तरह की बाधा को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने साफ इनकार किया है।
उन्होंने कालीन निर्यातकों की चिंता का समाधान करते हुए कहा कि एक्स्पो मार्ट में होने वाले फेयर पर जांच का असर नहीं पड़ने वाला है। जांच और आयोजन दोनों अलग-अलग बातें हैं और दोनों अलग-अलग चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया कारपेट एक्सपो में तीन महीने से अधिक का समय है। उसके बाद भी एक्सपो के आयोजन में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने वाली है। इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां हो रही है। आयोजन करने वाली संस्था सीईपीसी को शासन और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा ।
8 से 11 अक्टूबर के बीच होना है फेयर
कारपेट एक्सपो मार्ट में आगामी 8 से 11 अक्टूबर के बीच कारपेट एक्सपो होने जा रहा है। यह जिले में दूसरा कालीन फेयर होगा। इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसमें से 200 से अधिक स्टाल बुक भी हो चुके हैं। इस फेयर में 60 देशों के कालीन खरीदार भी आएंगी इनके स्वागत की भी पूरी तैयारी जा रही है।
Jun 12 2023, 12:40