ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया मेरा स्वाभिमान संस्था, रोजगार, बीमा, स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ देने के शात इनकी मदद के लिए सांस
सांसद-विधायक से किया आह्वान
बगहा : बीते दिनों ओडिशा के बालासोर मे भयंकर रेल ट्रेन दुघर्टना में सैकड़ो की संख्या में लोगों की जान चली गई। जिनमें बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी शामिल थे। घटना में जान गंवा चुके पश्चिम चम्पारण के शामिल पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए चम्पारण के जमीन से जुड़ी सामाजिक संगठन संस्था मेरा स्वाभिमान उतर गयी है।
बता दें कि पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज के मंझरिया गांव में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में एक ही परिवार से शत्रुघ्न पासवान, उम्र 36 वर्ष,बजरंगी कुमार, उम्र 20 वर्ष चाचा -भतीजा की मृत्यु हो गई है। इस पीड़ित परिवार से मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल बुधवार को अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर दु:ख दर्द बांटते हुए संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य,शिक्षा तथा कृषि का लाभ दिया।
उन्हें पता चला की मृतक अपने पीछे छोटे - छोटे चार बच्चों को छोड़ गए हैं। तत्काल उन्होंने उन चारों बच्चो को 2 लाख तक का स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया, इसके आलावा संस्था के द्वारा दिया गया ' भविष्य में मेरा स्वाभिमान रोजगार योजना' के तहत उनको स्वयं पर आश्रित होने का स्वरोजगार योजना का लाभ दिया।इसके आलावा उनके परिवार के सभी सदस्यों को 2 लाख तक का दुर्घटना तथा मृत्यु बीमा का लाभ दिया।साथ ही पीड़ित परिवारों को इस योजना का लाभ देते हुए बताया की इन कठिन परिस्थिति में पूरे बिहार के मृतकों के परिजनों के साथ मेरा स्वाभिमान संस्था अपनी योजनाओं का लाभ देगा तथा समयानुसार उन सभी परिवारों के साथ मेरा स्वाभिमान संस्था हमेशा खड़ी रहेगी।
वहीं दिनेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया, कि वे अपने वेतन का एक हिस्सा दान करके शोक संतप्त परिवारों के मदद के लिए आगे आएं।
मौके पर महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मंत्री नितिन शाह,मंत्री राजीव कुमार,प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,प्रभारी विनय यादव ,सन्नी कश्यप सहित अन्य सदस्य मौंजूद रहें।
Jun 11 2023, 21:08