शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से मतगणना कार्य सम्पन्न

बेतिया, नगरपालिका आम/उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर आज चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक मतगणना कार्य सम्पन्न हो गया।

विगत 09 जून को नरकटियागंज नगर परिषद अंतर्गत मुख्य पार्षद, वार्ड नंबर 04 के लिए वार्ड पार्षद, नगर परिषद, बगहा अंतर्गत वार्ड नंबर 08 एवं 13 हेतु वार्ड पार्षद तथा नगर पंचायत, मच्छरगँवा अंतर्गत वार्ड पार्षद, उप मुख्य पार्षद, मुख्य पार्षद हेतु मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई थी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में संचालित मतगणना कार्य का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बारी-बारी से मतगणना हेतु बनाये गए सभी हॉलों में भ्रमण किया गया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों से मतगणना की जानकारी प्राप्त की गई। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतों की गणना शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो गयी है। चुनाव में विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। मतों की गणना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया मेरा स्वाभिमान संस्था, रोजगार, बीमा, स्वास्थ्य सुरक्षा का लाभ देने के शात इनकी मदद के लिए सांस

सांसद-विधायक से किया आह्वान


बगहा : बीते दिनों ओडिशा के बालासोर मे भयंकर रेल ट्रेन दुघर्टना में सैकड़ो की संख्या में लोगों की जान चली गई। जिनमें बड़ी संख्या में बिहार के लोग भी शामिल थे। घटना में जान गंवा चुके पश्चिम चम्पारण के शामिल पीड़ित परिवारों की मदद करने के लिए चम्पारण के जमीन से जुड़ी सामाजिक संगठन संस्था मेरा स्वाभिमान उतर गयी है।

बता दें कि पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज के मंझरिया गांव में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में एक ही परिवार से शत्रुघ्न पासवान, उम्र 36 वर्ष,बजरंगी कुमार, उम्र 20 वर्ष चाचा -भतीजा की मृत्यु हो गई है। इस पीड़ित परिवार से मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल बुधवार को अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर दु:ख दर्द बांटते हुए संस्था द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य,शिक्षा तथा कृषि का लाभ दिया। 

उन्हें पता चला की मृतक अपने पीछे छोटे - छोटे चार बच्चों को छोड़ गए हैं। तत्काल उन्होंने उन चारों बच्चो को 2 लाख तक का स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया, इसके आलावा संस्था के  द्वारा दिया गया ' भविष्य में मेरा स्वाभिमान रोजगार योजना' के तहत उनको स्वयं पर आश्रित होने का स्वरोजगार योजना का लाभ दिया।इसके आलावा उनके परिवार के सभी सदस्यों को 2 लाख तक का दुर्घटना तथा मृत्यु बीमा का लाभ दिया।साथ ही पीड़ित परिवारों को इस योजना का लाभ देते हुए बताया की इन कठिन परिस्थिति में पूरे बिहार के मृतकों के परिजनों के साथ मेरा स्वाभिमान संस्था अपनी योजनाओं का लाभ देगा तथा समयानुसार उन सभी परिवारों के साथ मेरा स्वाभिमान संस्था हमेशा खड़ी रहेगी।

वहीं दिनेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया, कि वे अपने वेतन का एक हिस्सा दान करके शोक संतप्त परिवारों के मदद के लिए आगे आएं।

मौके पर महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार,मंत्री नितिन शाह,मंत्री राजीव कुमार,प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,प्रभारी विनय यादव ,सन्नी कश्यप सहित अन्य सदस्य मौंजूद रहें।

*बाढ़ सुरक्षा कार्य का जायजा लेने वाल्मीकिनगर पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दिए कई जरुरी निर्देश*

बेतिया : वाल्मीकि नगर,उत्तर-प्रदेश के भाजपा सरकार के जल शक्ति कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वाल्मीकि नगर स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि भवन में शुक्रवार की देर शाम पहुंचे। शनिवार की सुबह उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पडोसी देश नेपाल में चल रहे सुरक्षा बांध संबंधी कार्यों का जायजा लिया गया। 

बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर वाल्मीकि नगर स्थित गंडक बराज का निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नेपाल में चल रहे बाढ़ सुरक्षा का ए गैप, बी गैप, 12,15 और 16 नंबर ठोकर के साथ लिंक बांध आदि कार्यो में चल रहे सुरक्षा बांध कार्यों का निरीक्षण किया। चल रहे कार्यों का नक्शा से मिलान कर उपस्थित अभियंताओं से आवश्यक जानकारी ली। कार्य में लगे संवेदको और अभियंताओं को सुरक्षा बांध कार्यों से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस मौके पर खड्डा विधायक विवेकानंद पांडे, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल,उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चीफ इंजीनियर आलोक जैन, गंडक कार्यमंडल दो के अधीक्षण अभियंता कामिनी कांत राय (गोरखपुर), सिंचाई खंड 2 महाराजगंज के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल, सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह, कनीय अभियंता सुग्रीव मल्ल के अलावा कई अभियंता मौजूद थे।

बेतिया: रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारी एवं आम जनता के साथ ‘हर हाथ पौधा हर घर पौधा’ वितरण एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन

बेतिया: रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार बैठा के साथ रेलवे कर्मचारी एवं आम जनता के साथ हर हाथ पौधा हर घर पौधा वितरण कार्यक्रम एवं संकल्प दिलाया गया कार्यक्रम को निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन, भारतीय रेलवे बेतिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट बेतिया और सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य को-ऑर्डिनेटर डॉ. नीरज गुप्ता द्वारा हर हाथ हर घर पौधा कार्यक्रम किया गया एवं सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्तियों को संकल्प दिलाई गई । 

बेतिया स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार बैठा ने यह कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारे धरती का एक अनमोल रत्न है अगर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो मनुष्य भी नहीं रहेंगे और ना ही कोई जीव जंतु रह पाएगी इसलिए इस अनमोल रत्न को बचाने के लिए और इस भीषण गर्मी से बचने के लिए हम सभी धरती वासियों का कर्तव्य बनता है कि एक पौधा जरूर लगाएं दूसरे को उससे छांव के साथ हमारी धरती को वासियों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके । मैं इस संस्था से गुजारिश करूंगा कि रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार के पर्यावरण संबंधी सफाई संबंधी कार्यक्रम में बेतिया रेलवे आपको पूरी सहयोग करेगी । 

कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डॉ.नीरज गुप्ता ने पर्यावरण को बचाने हेतु आम जनता से अपील की कि हर व्यक्ति अपने द्वारा एक से दो पौधे जरूर लगाएं पौधे लगाने के कई फायदे होंगे सबसे पहले या प्राणवायु देता है, उस पेड़ से हमें फल फूल प्राप्त होते हैं, उस पेड़ से छांव मिलेगी, कितनी पक्षियों की चहचहाहट उस पेड़ पर होगी यह हमारे आत्मा को शांति प्रदान करती है और हम हैं एक नई दिशा और कई बीमारियों से बचाती हैं। वही मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 अमानउल हक हम सब को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की और पौधों के साथ प्लास्टिक कम से कम यूज करने करें और कपड़े का थैला बाजार लेकर जाएं। वही सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ एजाज अहमद ने बताया कि साफ-सफाई भी हमारे जीवन में बहुत जरूरी है इससे बीमारियां नहीं होगी हम स्वस्थ रहेंगे । 

        

कार्यक्रम में निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के द्वारा समाजसेवी पायल लोहिया को स्टेशन अधीक्षक के द्वारा उमंग लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही फकीराना सिस्टर सोसाइटी की सिस्टर एलिस को सुभाष चंद्र बोस गैलंट्री अवॉर्ड से निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया । 

कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन के कर्मचारी के साथ अनिल कुमार, जगदेव प्रसाद, अक्षय राज, अमित लोहिया, अमरीश पांडे रोशन कुमार के साथ कई सदस्य उपस्थित थे।

सफाई व नाला उड़ाही कार्य में मनमानी में फंसी एजेंसी के समर्थन में नगर आयुक्त व पार्षदगण के पत्र ने बढ़ा दी है एजेंसी पर कार्रवाई में महापौर की परेशानी


बेतिया: नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा है कि बीते साल उनको अवैधानिक तरीके से हटाने के बाद साफ सफाई और अन्यान्य स्तर पर नगर निगम प्रशासन की बिगड़ी हालत में सुधार में कदम कदम पर पेंच उजागर हो रही है। विगत 31 मई को संपन्न नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक में सफाई एजेंसी पाथेय के द्वारा सौंपे गए एक अनर्गल प्रतिवेदन पर पार्षदगण के साथ कुछ अन्य माननीय सदस्य के द्वारा भी बवेला खड़ा किया गया था। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा मेरे पद पर नहीं रहने के दौरान चयनित उक्त सफाई एजेंसी से उठाव वाले कचरे के वजन के आधार पर भुगतान का अनुबंध के विपरीत मानवबल की संख्या के आधार पर उक्त तथ्यहीन रिपोर्ट को आधार बनाकर बोर्ड की बहुमूल्य बैठक में घंटों बावेला मचाया गया। इतना से मन नहीं भरा तो सदन के ही अनेक सदस्यगण ने बिना किसी के हस्ताक्षर वाले उक्त कथित रिपोर्ट को आधार बनाकर नगर निगम में लाखों के कथित घोटाला उजागर करने के नाम पर भी खूब सुर्खियां बटोरी गईं।

 महापौर ने कहा कि उक्त मनगढ़ंत रिपोर्ट के ऊपर मेरे द्वारा 48 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश नगर आयुक्त के माध्यम से सफाई एजेंसी को दिया गया। उसके पूरे नौ दिन बाद नगर आयुक्त के माध्यम से मुझे लिखित रिपोर्ट सौंपी गई है। 

जिसमें सफाई एजेंसी के द्वारा मेरे पांच सवालों का तथ्यगत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के बजाय उक्त कथित रिपोर्ट को एक ड्राफ करार देते कुल 84 पन्ने में नगर निगम के साफ सफाई का विस्तृत ब्योरा सौंपा गया है। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि उक्त स्पष्टीकरण के साथ हमारे नगर निगम के ढाई दर्जन से भी ज्यादा माननीय पार्षदगण और वार्ड जमादार की अलग अलग तिथियों की तस्वीर सहित रिपोर्ट है। 

प्रायः सबने साफ सफाई की लिखित रूप में सहमति दी है। उसमें नगर निगम की सफाई पर सवाल उठाने और लाखों का घोटाला ठहराने वाले अनेक माननीय पार्षदगण भी शामिल हैं। 

यह भी कम बड़ी बात नहीं है कि खुद नगर आयुक्त श्री शंभू कुमार ने भी अपने मंतव्य में सफाई एजेंसी के कार्य के कार्यकलाप की लिखित सराहना की है। ऐसे में मेरे लिए यह अब बहुत जरूरी हो गया है कि अपने बोर्ड के माननीय सदस्यगण का सफाई एजेंसी पर कार्रवाई के बारे में स्पष्ट मंतव्य प्राप्त किया जाय। 

मैंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया है कि सभी माननीय पार्षदगण को सफाई एजेंसी पाथेय के द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण की प्रति सबको उपलब्ध कराते हुए सबसे अलग अलग और लिखित मंतव्य एक हफ्ते के अंदर ही उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाय। ताकि स्पष्टीकरण से साथ संलग्न पत्र का सत्यापन होने के साथ सफाई एजेंसी के विरुद्ध मेरे समझ से जरूरी कार्रवाई के निर्णय पर माननीय पार्षदगण का मंतव्य प्राप्त हो सके।

दो लोगों के विरुद्ध विधुत ऊर्जा चोरी मामले में एफआईआर दर्ज


बगहा। विद्युत ऊर्जा चोरी मामलें में विधुत आपूर्ति प्रशाखा चौतरवा के कनिय विधुत अभियंता अखिलेश कुमार ने विधुत ऊर्जा चोरी मामले में दो लोगों के विरुद्ध चौतरवा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।

दर्ज एफआईआर में कनिय विधुत अभियंता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विधुत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ के निर्देश के आलोक में विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी।

कनिय विधुत अभियंता के नेतृत्व में संपन्न छापेमारी अभियान में विधुतकर्मी सुधीर तिवारी व वीरेंद्र गिरि मौजूद रहे। 

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी बताया है कि विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध अभियान में झारमहुई गांव में छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी। इस दौरान उक्त गांव के मेराज अहमद व आजाद अहमद के द्वारा विधुत ऊर्जा चोरी की जा रही थी। चौतरवा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कामेंश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जूट गई है।

वाल्मीकिनगर में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली जब्त, ट्रैक्टर ट्राली मालिक गिरफ्तार।


वाल्मीकि नगर थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर लिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के दरदरी गांव के समीप पहाड़ी नदी से अबैध बालू आईसर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ले जाने के फिराक में थे।

वाल्मीकि नगर पुलिस ने मौके पर मौजूद ट्रैक्टर ट्राली के मालिक गृजेश मुसहर ग्राम नौरंगिया को वाल्मीकि नगर पुलिस ने अवैध बालू लदे आईसर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर दोनो को वाल्मीकि नगर थाना लाया।

उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में जिला खनन विभाग बेतिया को प्रतिवेदन-पत्र भेज दिया गया है। वही इस मामले में वाल्मीकि नगर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

बगहा में साइबर थाना का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

बगहा,पुलिस जिला बगहा में शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने फीता काटकर शुभारंभ किया है। मौके पर पुलिस एसपी ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में साइबर क्राइम थाना खोलने की घोषणा बिहार सरकार द्वारा की गई थी।

इससे पहले रेंज स्तर पर साइबर थाने बनाये गए थे। इसी कड़ी में अब जिला मुख्यालय पर भी साइबर क्राइम थाना का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन पश्चात एसपी ने भवन का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों को रख-रखाव व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। 

उन्होंने बताया कि साइबर थानाध्यक्ष बगहा राम सिदेश्वर आजाद समेत पुलिस अधिकारी व पुलिस बल शामिल हैं जो अब यहां 24 घंटे तैनात रहेंगे। उल्लेखनीय है कि साइबर थाने में जिले के साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे संबंधित मामले दर्ज कर उनकी जांच की जायेगी। एसपी द्वारा साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक को साइबर क्राइम थाने का प्रबंधक नियुक्त किया गया है। साथ ही लोगो की सुविधा को देखते हुए उनका कॉन्टैक्ट नंबर भी थाने में उपलब्ध कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस की सर्विस को और बेहतर करने के प्रयास लगातार जारी है।  

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से सांझा ना करें।इस मौके एसडीएम ड़ॉ अनुपमा सिह एसडीपीओ विभाष कुमार ए एसपी देवेश कुमार मिश्र इंस्पेक्टर आनद सिह अर्जुन कुमार नित्यानंद चौहान थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा नितेश कुमार शंभु माझी धर्मवीर कुमार भारती आदि पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहें।

आगामी लोकसभा चुनाव में गर्माहट शुरू, रेल राज्यमंत्री पहुंचे वाल्मीकिनगर

वाल्मीकिनगर ।आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ गई है। वाल्मिकी नगर में भी इसकी गर्माहट शुरू हो गयी है।इसी क्रम में भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार की रात्रि वाल्मीकिनगर पहुंचे।

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे मोदी सरकार के 09 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क महाभियान के तहत जन जन तक उनकी उपलब्धियों को पहुंचा रहे हैं।वाल्मीकिनगर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वे वीटीआर के घने जंगल में प्राचीन काल से अवस्थित विभिन्न मठ मंदिरो का दर्शन कर पूजन किया। 

बताते चलें की 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गयी है। सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पहुंचे है। इस अवसर उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा भारतीय मूल्यों, आदर्शों के प्रति समर्पित आमजन व कार्यकर्ताओं की पार्टी है।

आमजन के हित में किए गए कार्यों का श्रेय भी पार्टी को मिलना चाहिए, इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा सभी सांसद,राज्यसभा सांसद,विधायकों को जिम्मेवारी दी गई है की 9 वर्षों के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जाए।इसी के तहत मुझे चार लोक सभा क्षेत्र की जिम्मेवारी दी गई है।

इस दौड़े के दौरान मैं वाल्मीकिनगर पहुंचा हैं।उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में भारत की धमक पूरा विश्व देख रहा है। यह देशहित में प्रधानमंत्री मोदी के विजनरी नेतृत्व और परिश्रम का परिणाम है। हालत यह है कि अब संकट के समय दुनिया, भारत और पीएम मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देखती है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल में इनका पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट आदि सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।विकास के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने का आधार प्रदान किया है। उनका कार्यकाल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित है।

इस मौके पर इस मौके पर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के साथ बगहा विधायक राम सिंह जिला अध्यक्ष भुपनरायण तिवारी डाक्टर कृष्ण मोहन राय व भाजपा नेता व पूर्व परिवहन मंत्री राजेश सिंह मिडिया प्रभारी हदया दुबे जिला बगहा महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती विजया सिंह सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव में गर्माहट शुरू, जनता की मूड मांपने पहुंचे रेल राज्यमंत्री


वाल्मीकिनगर ।आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ गई है। वाल्मिकी नगर में भी इसकी गर्माहट शुरू हो गयी है।इसी क्रम में भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार की रात्रि वाल्मीकिनगर पहुंचे।

रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे मोदी सरकार के 09 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क महाभियान के तहत जन जन तक उनकी उपलब्धियों को पहुंचा रहे हैं।वाल्मीकिनगर पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वे वीटीआर के घने जंगल में प्राचीन काल से अवस्थित विभिन्न मठ मंदिरो का दर्शन कर पूजन किया। 

बताते चलें की 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी अभी से जुट गयी है। सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने के अभियान के तहत वाल्मीकिनगर पहुंचे है। इस अवसर उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा भारतीय मूल्यों, आदर्शों के प्रति समर्पित आमजन व कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आमजन के हित में किए गए कार्यों का श्रेय भी पार्टी को मिलना चाहिए, इसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा सभी सांसद,राज्यसभा सांसद,विधायकों को जिम्मेवारी दी गई है की 9 वर्षों के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जाए।इसी के तहत मुझे चार लोक सभा क्षेत्र की जिम्मेवारी दी गई है।इस दौड़े के दौरान मैं वाल्मीकिनगर पहुंचा हैं।उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल में भारत की धमक पूरा विश्व देख रहा है। यह देशहित में प्रधानमंत्री मोदी के विजनरी नेतृत्व और परिश्रम का परिणाम है। हालत यह है कि अब संकट के समय दुनिया, भारत और पीएम मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देखती है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल में इनका पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट आदि सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।विकास के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने का आधार प्रदान किया है। उनका कार्यकाल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित है।

इस मौके पर इस मौके पर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे के साथ बगहा विधायक राम सिंह जिला अध्यक्ष भुपनरायण तिवारी डाक्टर कृष्ण मोहन राय व भाजपा नेता व पूर्व परिवहन मंत्री राजेश सिंह मिडिया प्रभारी हदया दुबे जिला बगहा महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती विजया सिंह सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।