जिला प्रशासन के पहल पर सीएसआर के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 7 ओपन जिम बनकर तैयार

खुली हवा में आधुनिक उपकरणों के साथ जिले वासी रख सकेंगे अपनी सेहत का ख्याल

रामगढ़:उपायुक्त, रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं जिला प्रशासन की पहल से सीएसआर के तहत रामगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 7 जगहों पर ओपन जिम का निर्माण कराया गया है। इसके लिए पूर्व में जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं सीसीएल, दरभंगा हाउस, रांची के द्वारा एमओयू किया गया था जिसके उपरांत लगातार समन्वय कर बेहद कम समय में जिलेवासियों के लिए सभी 7 ओपन जिम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

सीएसआर के तहत मांडू प्रखंड अंतर्गत बड़गांव पंचायत भवन के समीप, मांडूचट्टी बाजारटांड़ एवं कुज्जू पब्लिक हाई स्कूल, पतरातू प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा पंचायत भवन के समीप, सयाल हिल व्यू स्टेडियम के समीप, मयूर स्टेडियम रिवर साइड बुध बाजार एवं चितरपुर प्रखंड अंतर्गत अर्पणा वाटिका में ओपन जिम का निर्माण कराया गया है।

निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत उपायुक्त द्वारा आधिकारिक रूप से जल्द से जल्द जिलेवासियों के लिए ओपन जिम का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया है वही संचालन शुरू होने के उपरांत जिलेवासी खुली हवा में आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर अपनी सेहत का ख्याल रख सकेंगे। इस संबंध में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सीएसआर के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 7 ओपन जिम अधिष्ठापित करने के लिए सीसीएल दरभंगा हाउस रांची का धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान समय में लोग इतने व्यस्त हैं कि अपनी सेहत के लिए समय नहीं निकाल पाते वही अधिक व्यस्तता से तनाव भी उत्पन्न होता है।

उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में जहां बच्चे मनोरंजन के लिए ज्यादा समय खेल मैदानों में बिताते थे वही आज के दौर में बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल इस्तेमाल करने पर दे रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। ओपन जिम का निर्माण करने का उद्देश्य सभी आयु वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य के लिए पहल करना है। जहां लोग तनाव कम करने के लिए सुबह या शाम के वक्त टहलते हैं उसी जगह उन्हें अगर आधुनिक उपकरण उपलब्ध होंगे तो कहीं ना कहीं वे टहलने के साथ कसरत भी कर सकेंगे। साथ ही बच्चे आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल से मनोरंजन के साथ-साथ अपना स्वास्थ्य भी अच्छा रख सकेंगे। गौरतलब हो कि ओपन जिम में सीट अप बोर्ड, चेस्ट प्रेस कम सीटेड पुलर, डबल स्टैंडिंग ट्विस्टर, सीट अप बेंच, पैरलल बार, मंकी बार, लेग प्रेस, ताईची(2इन1), क्रॉस ट्रेनर, ट्रिपल स्टैंडिंग ट्विस्टर, 3 इन 1 एयर वॉकर सोल्डर बिल्डर एवं लेग प्रेस सहित अन्य आधुनिक उपकरण lउपलब्ध होंगे।

सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ में शुरू किया महा जनसम्पर्क अभियान,कहा-मोदी सरकार के 9 साल रहे सबके साथ, सबके विकास


रामगढ़: सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति के सदस्य जयंत सिन्हा ने 2 जून 2023 को रामगढ़ स्थित पतरातू में महा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। उन्होंने पतरातू के पीवीयूएनएल में आयोजित 'विकास तीर्थ' कार्यक्रम में जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पिछले 9 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में देश की सूरत बदली है, वैसे ही हज़ारीबाग व रामगढ़ में भी कई विकास कार्य हुए हैं। पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट उनमें से एक है। इस विराट परियोजना ने हज़ारों की संख्या में स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार का सृजन हुआ है।

जयंत सिन्हा ने रामगढ़ सदर अस्पताल व पटेल चौक में निर्मित पुल का निरीक्षण कर अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रामगढ़ ट्रामा सेण्टर में कोरोना समेत अन्य मरीज़ों के लिए यहाँ बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गयी हैं।

डीएमएफटी के द्वारा यहाँ मेडिकल स्टाफ्स की बहाली भी की गयी है। क्षेत्र में सभी मोर्चों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। मरीज़ों को उच्चस्तरीय इलाज मिले इसके लिए प्रयासरत हैं।

इसके उपरान्त जयंत सिन्हा ने मांडू स्थित कृषि अनुसन्धान केंद्र में किसानों से संवाद किया। मोदी सरकार की योजनाओं ने किसान भाई-बहनों का जीवन बदला है। आज किसानों को बीज से लेकर बाज़ार तक सुविधाएँ मुहैया करवाई जा रही हैं। किसान अपनी आय में वृद्धि कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। श्री जयंत सिन्हा जी ने हज़ारीबाग बरही एक्सप्रेसवे का भी निरीक्षण कर जनसंवाद किया। क्षेत्र में यातायात को निरंतर सुगम व सुरक्षित बनाया जा रहा है। सड़क व राजमार्ग सम्बन्धी कई परियोजनाएं क्रियान्वित हैं। हज़ारीबाग लोकसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

भाजपा द्वारा शुरू किया गया जनसम्पर्क अभियान जून भर चलाया जायेगा। इसमें अलग-अलग क्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। हज़ारीबाग लोकसभा की सभी विधानसभाओं में जयंत सिन्हा विशिष्ट व्यक्तियों व परिवारों से संपर्क कर उन तक मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुचायेंगे। 'विकास तीर्थ' कार्यक्रम के जरिये घर-घर तक विकास कार्यों की सूचना दी जाएगी। इसके साथ ही लाभार्थी सम्मेलनों, विशाल जनसभाओं, संयुक्त मोर्चा सम्मेलनों, व्यापारी सम्मेलनों, प्रबुद्ध सम्मेलनों, प्रेस वार्ताओं व घर-घर संपर्क अभियानों के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जायेगा।

जयंत सिन्हा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में यह 9 साल सबके साथ, सबके विकास व सबके विश्वास के रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। मोदी सरकार की नीतियों व सुशासन के कारण ही भारत दोगुनी रफ़्तार से प्रगति की ओर बढ़ रहा है। हज़ारीबाग लोकसभा मोदी सरकार की योजनाओं से निरंतर लाभान्वित हो रही है। यह मेरा सौभाग्य है कि हज़ारीबाग लोकसभा की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। उनकी सेवा में मैं दिन-रात कार्यरत हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता 2024 में भी भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएगी और देश व झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनेगी।

रामगढ़: सोनडीहा में मण्डा मेला 3 जून को, तैयारियां अंतिम चरण पर

रामगढ़:- माण्डू प्रखंड अंतर्गत सोनडीहा मण्डा पूजा व मेला का आयोजन आगामी 3 जून को होना तय हुआ यह हैं,इस मेला में मुख्य अतिथि के रुप में सोनडीहा पंचायत मुखिया तरुणा देवी,वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में सोनडीहा पंचायत समिति सदस्य यशोदा कुमारी उपस्थित होंगे। अतिथियों के द्वारा रात्रि 9.00 बजे फीता काट कर मण्डा मेला का शुभारंभ किया जाएगा। 

वहीं छऊ नृत्य हेतु पुरुलिया से सुनिता महतो और बाघमुंडी से रोहन कालिंदी की टीम द्वारा झारखंडी संस्कृति परम्परा का प्रदर्शन संपूर्ण रात्रि पहर तक दिखाया जाएगा,वहीं सोनडीहा मण्डा मेला में मुख्य आकर्षण का केन्द्र सोनडीहा शिव मंदिर,मीना बाजार संबंधी झूला वाला,और छऊ नृत्य की महती भूमिका रहेगी। 

मण्डा मेला को सफल बनाने में समिति के सक्रिय सदस्य द्वारिका महतो,मनोहर महतो, राधेश्याम महतो,दीपक पटेल, दिनेश महतो,जीबलाल महतो, अरविंद कुमार,राजेश कुमार उर्फ वीरा,श्रवन सुण्डी,कुंजबिहारी महतो, रामेश्वर महतो,जागेश्वर महतो,बच्चन महतो,मनोज कुमार,मुकेश कुमार,प्रीतम कुमार,पंकज कुमार,ओम प्रकाश साहु,धनेश्वर तुरी, प्रवीण कुमार,सुनिल कुमार,अजय कुमार,चेतलाल महतो,विक्की कुमार,जयदीप कुमार,फलजीत कुमार, रंजित कुमार,दिनेश तुरी,चंद्रदेव तुरी,जद्दोजेहद से तत्पर हैं।

भाजपा कार्यालय रामगढ़ में संपन्न हुई हजारीबाग एवं धनबाद लोकसभा की संयुक्त बैठक,प्रदेश अध्यक्ष रहें उपस्थित।

कार्यकर्ताओं के सहयोग और जनता के समर्थन से सफल होगा महा संपर्क अभियान,भाजपा बहुमत से जीतेगी 2024 का चुनाव:- दीपक प्रकाश

रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश द्वारा निर्देशित महा जन 3सम्पर्क अभियान के निमित्त रामगढ़ भाजपा कार्यालय में हजारीबाग एवं धनबाद लोकसभा की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश उपस्थित हुए।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ मंचस्थ सांसद धनबाद पीएन सिंह, मांडू विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल,हजारीबाग सदर विधायक मनीष जयसवाल,धनबाद विधायक राज सिन्हा,पूर्व सांसद गिरिडीह रविंद्र पाण्डे,पूर्व विधायक बरही मनोज यादव,प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मनोज सिंह,प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह,प्रवक्ता सरोज सिंह,जिला प्रभारी रामगढ़ शशिभूषण भगत,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व भाजपा प्रत्यासी रामगढ़ विधानसभा रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,पूर्व प्रत्यासी झरिया रागिनी सिंह,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा इत्यादि अतिथियों ने संयुक्त रूप से महापुरुषों की तश्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित एवं राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मनोज सिंह,मंच संचालन खिरोधर साहू एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक यादव ने किया।

कार्यक्रम के। मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश ने संयुक्त बैठक में उपस्थित दोनो लोकसभा के पांच जिले क्रमश: रामगढ़,हजारीबाग,बोकारो,धनबाद ग्रामीण तथा धनबाद महानगर की टोलियों के 8 सदस्यीय पदाधिकारियों और सभी उपस्थित पांचों जिले के जिलाध्यक्ष एवं प्रभारियों को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पुराने और वरिष्ट कार्यकर्ताओं के साथ हीं आम जनता को केंद्र द्वारा निर्धारित महा-सम्पर्क अभियान से जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा की आज भाजपा की मूल ताकत उनके समर्पित कार्यकर्ता ही है,43 जिनके बदौलत हम मात्र दो सीट से तीन सौ तीन सीटों के बहुमत वाले आंकड़ों के साथ सरकार बनाने में सफल हुए।

 देशहित में कई निर्णय लिए गए जिसके कारण आज भारत विश्वशक्ति बनकर उभरा है जिसकी तारीफ विश्व के ताकतवर देश भी करते है।

उन्होंने दोनो लोकसभा के सभी पांच जिलाध्यक्षों से महा-संपर्क अभियान की तैयारियों का वृत्त लेते हुए चयनित सभी जिला टोलियों में उन्हीं कार्यकर्ताओं को दायित्व देने का निर्देश दिया जो एक महीना पूर्ण रूपेण पार्टी को समय देने के साथ समर्पित भाव से अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अपनी पूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाते हों।

उन्होंने अपने वक्तव्य में भाजपा और मोदी के समर्थक चाहे वो पार्टी के पूर्व पदाधिकारी हों अथवा पूर्व कार्यकर्ता हों जिन्होंने अपने व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से दूरी बना लिया हो उन सभी को पार्टी और मोदी जी द्वारा शुरू किए गए जनकल्याण योजनाओं से अवगत करवाते हुए पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया।

उन्होंने मोदी समर्थक सोशल मीडिया,प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा की आज डिजिटल भारत में पार्टी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में इनका बहुत योगदान है ।

उन्होंने हर मंडल में पचास विशिष्ट व्यक्तियों की सूची बनाने पर भी जोर देते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव एक तरह का महाभारत का युद्ध के समान है जिसमें हमें हर उस व्यक्ति का समर्थन लेना है जो इस धर्मयुद्ध में हमारा समर्थक हो । इसमें सभी स्वतंत्रता सेनानी,प्रभावशाली डॉक्टर्स,शिक्षकों,किसानों एवं व्यवसाइयों को पार्टी के साथ जोड़ने के साथ उनका समर्थन लेने पर जोर देते हुए 9090902024 पर मिस्ड कॉल करवाने का आग्रह किया साथ हीं कहा की जनता के उत्थान के लिए जनधन योजना,आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हर घर नल हर घर जल,वंदे भारत एवम करोना काल में अस्सी करोड़ गरीब नागरिकों को दो वर्षों तक मुफ्त अनाज जैसे मोदी जी की जनहित कार्य हमारी भ्रष्टाचार रहित उपलब्धि है,जो हमे आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सहयोग करेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह,ज्ञानरंजन सिंह,अभियान टोली के संयोजक सह वरीय उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,सह संयोजक अखिलेश प्रसाद,रंजन फौजी,मंत्री सह मुखिया राजेंद्र कुशवाहा,दिलीप सिंह,रमेश वर्मा,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,कमलेश राय,संजय त्यागी,जयदेव राय,रोशनाथ उपाध्याय,सुनील साहू,ललन मिश्रा,राजेंद्र सहाय,श्रवण राय इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित हुए।

दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए किया गया रोजगार मेला का आयोजन ,200 प्रशिक्षु छात्र हुए चयनित

रामगढ़:- राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं प्रशिक्षु विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।

इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के कौशल पदाधिकारी देव कुमार प्रसाद एवं कौशल विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। विभिन्न कंपनी जैसे- साही एक्सपोर्ट, पर्ल ग्लोबल, केयर एट होम, वोल्टाज इत्यादि द्वारा लगभग 200 प्रशिक्षुओं का चयन कर उन्हें रोजगार पत्र उपलब्ध कराया गया।

राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के अध्यक्ष सह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बैजनाथ शाह जी ने सभी चयनित प्रशिक्षुओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सह राधा गोविंद विश्वविद्यालय के वित्त लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, ट्रस्ट के सदस्य अजय कुमार, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल मंडल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, पी-एच.डी. को-ऑर्डिनेटर डॉ. रश्मि, विकास केंद्र की प्लेसमेंट अधिकारी अर्चना कुमारी, कौशल विकास केंद्र के सभी प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।

डिजिटल ज्ञान से महिलाएं आजिविका से जुड़ कर स्वालंबन बनेंगी : ममता देवी

रामगढ़: गोला डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन के तत्वाधान में कोल 500 के सौजन्य गोला अकाश होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का अयोजन किया गया । चर्च क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई।

10 ग्राम में पहुंचने पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का फाउंडेशन के द्वारा स्वागत किया गया। फाउंडेशन द्वारा उक्त प्रशिक्षण रांची जिला के सोनाहातू , अनगड़ा ,बोकारो जिला के पेटरबार , बोकारो , रामगढ़ जिला के चितरपुर ,दुलमी ,गोला के चयनित 65 महिला एवम दिव्यांग युवा अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अंजर रजा एवम सुरेश के द्वारा डिजीटल लिट्रेसी में फ़ोन की बेसिक जानकारी डिजिटल मार्केटिंग वित्तीय समावेशन , साइबर सुरक्षा संबंधित उपस्थित महिला उद्यमी को इसकी वृहत जानकारी दी गई । वही यह प्रशिक्षण एक माह का है जिसमे ऑनलाईन प्रत्येक दिन दो घंटा दी जाने के बाद सप्ताह में एक दिन समीक्षा कर पुराणावृति कराई जायेगी वही महिलाए ऑनलाईन टेलीग्राम के माध्यम से स्किल बूट के द्वारा कोर्स कंप्लीट करेंगी।

प्रशिक्षित महिलाओं को सेंटर में सेटअप का अवसर मिलेगा , वही महिला उद्यमी के रूप में अजिबिका को अपनाकर परिवार का भरण पोषण कर खुशहाली आएगी।

एक्वेंचर एकुल एबल प्रॉजेक्ट के तहत 18 सूचना पेनियोर को मिला स्मार्ट टैब

प्रशिक्षण के समापन के पश्चात चयनित सुचना पेनियर के बीच मुख्य अथिति पूर्व विधायक ममता देवी के द्वारा दर्जनों टैब का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभियार्थीयो संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल एंपॉरमेंट फाउंडेशन के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब महिलाओं एवम दिव्यांग युवाओं को डिजिटल डिजिटली लिटरेट, साउंड करते हुए उन्हें स्वालम्बी बनाने को लेकर डिजीटल टूल्स टेक्नोलॉजी मुहैया विगत कई वर्षो से कराकर उन्हें आजीविका से जोड़ने की जो कार्य कर रही है वह काफ़ी सराहनीय कदम है।

आज की मांग है कि गांव की हर वर्ग की लोगो को डिजिटल लिट्रेट एल साउंड करें ताकि वह सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभ ले सके । साथ ही दुसरे को दिलाने में मददगार साबित हो रहा है। इतना ही नहीं खुद आजीविका से जुड कर परिवार की आथिर्क स्थिति में सुधार लाने में कामयाब हो रहे हैं इस तरह की नेक कार्य को लेकर डीईएफ में शामिल सभी को धन्यावाद देती हूं साथ ही मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने को अवसर दिया जिससे मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं आपको जब भी हमारी आवस्यकता होगी आप आवाज दीजिए हम आपके साथ है। कार्यक्रम को बीस सूत्री अध्यक्ष राम विनय महतो जिला बीस सूत्री सदस्य एहतेसा मुद्दीन अंसारी , प्रखंड बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो ने सम्बोधित किया ।

मौके पर सुषमा कुमारी, नमिता कुमारी ,मोनिका कुमारी, निशा कुमारी, कालिका देवी , किरण देवी आरती कुमारी , सम्पा देवी , सकुंतला देवी , सुदामा महतो , बसंत बिहारी सिंह, गीता देवी, अनिता कुमारी, बिस्तु महतो , राधिका कुमारी सावित्री कुमारी , संजू कुमारी , तमन्ना परवीन , अंजुम शाहीन , सहित 65 प्रतिभागी एवं अन्य लोग शामिल थे।

जनसेवको के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस


झारखण्ड राज्य जनसेवक संघ के आह्वान पर राज्य भर कजनसेवक ग्रेड पे कम कर दिये जाने के विरोध में एवं अपने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। वर्तमान समय में पूरे राज्य के सभी प्रखंडों में जनसेवकों के हड़ताल में चले जाने से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विकास के कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है।

गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने सदर प्रखंड कार्यालय के निकट चल रहे हड़ताल स्थल पहुंच कर हड़ताल कर रहे जनसेवकों को अपना समर्थन दिया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: जनसेवक सरकार के मुख्य अंग है, जो सरकार के विकास कार्यो को गति देते हैं, आज एक एक जनसेवक पूरी निष्ठा और लगन से चार चार लोगो के बराबर कार्य कर रहे हैं ऐसे में इनका हक मारा जाना कहीं से सही नही है।

इन जनसेवकों की मांग बिल्कुल जायज है। अतः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मांग है कि अविलंब इनकी मांगो को पूरा किया जाए अन्यथा हमलोग जनसेवकों के समर्थन में सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

रामगढ़:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संयोजक राजेश ठाकुर में स्टेट टॉपर छात्रा दिव्या कुमारी को दी बधाई

रामगढ़:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संयोजक राजेश ठाकुर में स्टेट टॉपर छात्रा दिव्या कुमारी को राजेश ठाकुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी की किताब देकर दिव्या कुमारी को बधाई और शुभकामनाएं दिया गया और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।

श्री ठाकुर ने बताया कि हर सफलता के पीछे त्याग तपस्या और संघर्ष होती है यह दिव्या से छात्र छात्राओं को सीख लेनी चाहिए श्री ठाकुर ने बताया कि दिव्या के बड़े भाई गौरव विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रह चुके हैं और एक अच्छे कार्यकर्ता थे और हम लोगों के साथ कॉलेज कैंपस में छात्रों के बीच छात्रों की समस्याओं के लिए रहते थे।

आज उनकी छोटी बहन दिव्या झारखंड टॉपर हुई है हम सभी लोग बहुत हतोत्साहित हैं या अपनी एक अच्छे कार्यकर्ता की बहन स्टेट टॉपर हुई है बधाई देने वालों में जिला संगठन मंत्री विक्रम राठौर पूर्व जिला संयोजक राहुल शाह उपस्थित थे।

रामगढ़: 16 मई से 30 मई तक पीवीयूएन,पतरातु में "स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया जाएगा

रामगढ़:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का आह्वान किया। 'स्वच्छ भारत अभियान' एक विशाल जन आंदोलन है जो स्वच्छ भारत बनाने की कोशिश करता है।

'स्वच्छ भारत अभियान' के एक भाग के रूप में, 16 मई से 30 मई तक पीवीयूएन,पतरातु में "स्वच्छता पखवाड़ा" मनाया जा रहा है। रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन) ने सभी कर्मचारियों और श्रमिकों की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन किया।

इस पखवाड़े के एक भाग के रूप में, पीवीयूएन ने स्वच्छता अभियान के साथ शुरुआत की। इस ड्राइव के पहले दिन एस.के. पांडा, जी.एम. (परियोजना), अन्य कर्मचारियों और श्रमिकों के साथ श्रमदान के लिए आगे आए। सभी ने समर्पण भाव से प्रशासनिक भवन के सामने वाले क्षेत्र की सफाई की।

इसके बाद, स्पर्श ई-वॉयस के सदस्यों, पीवीयूएन कर्मचारियों और श्रमिकों ने एसएस +2 हाई स्कूल, पतरातु में स्वच्छता अभियान जारी रखा। ड्राइव के दौरान, बच्चों को अच्छी स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और बताया गया कि कैसे अपने आस-पास को साफ रखना भी आवश्यक है। स्कूल प्रशासन और छात्रों ने श्रमदान में सक्रिय रूप से भाग लिया और स्कूल के आसपास सफाई की।

इसके अलावा, यह अभियान स्थानीय बाजारों, रेलवे स्टेशन, साइटों और परियोजना के आवासीय क्षेत्रों में जारी रहेगा।

रामगढ़ के गोला गेरेवाटांड में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने की वट सावित्री की पुजा

रामगढ़:- रामगढ़ गोला गेरेवाटांड में रामगढ़ विधानसभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने वट सावित्री की पुजा की ।

साथ ही पूर्व विधायक ने कहा की वट सावित्री व्रत करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।इस व्रत के साथ पौराणिक मान्यता जुड़ी हुई है। इसी दिन सावित्री माता अपने पति सत्यवान के प्राणों को यमराज से छुड़ाकर वापस ले आईं थी।

वट वृक्ष के नीचे ही सत्यवान को फिर से नया जीवन मिला था। यही वजह है कि महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास करती हैं और वट वृक्ष की विशेष पूजा की जाती है।

वट सावित्री के पवित्र व्रत पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं मौके पर शलिनी प्रिया गंगोत्री देवी यशोदा देवी सहित मोहल्ला के दर्जनों महिला शामिल थी!