lucknow

Jun 11 2023, 16:52

*जीत के बाद मतदाता के द्वार पहुंचे पार्षद,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत,लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे*


लखनऊ। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 से पार्षद अरुण राय ने जीत के बाद मुस्लिम मतदाताओं के बुलावे पर मल्हौर रोड स्थित नवाब एनक्लेव कॉलोनी में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने पार्षद का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही अपनी समस्याओं से पार्षद को रूबरू कराया।

पार्षद अरुण राय ने मौके पर ही मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के नारे के साथ कार्य किया जा रहा है। बीते 5 वर्षों से लगातार कार्य किया जा रहा है और इस बार भी जीत से पहले हमने जो वादे किए थे। उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा। साथ ही पार्षद अरुण राय ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। यह सुनकर वहां के मतदाताओं ने पार्षद अरुण राय के सुर में सुर मिलाते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।

इस अवसर पर भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुरारी वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता नरसिंह नारायण पांडे, स्वार्थी मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद शोएब रजिया बेगम, भाभी परवेज अहमद, जमाल सफीक,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जावेद, रिजवान, फैजान तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हफीज समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

lucknow

Jun 11 2023, 16:50

महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम ने लिए आज से प्रदेशभर में चलेगा अभियान : डीजीपी


लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा आज महिला बीट कान्सटेबल व महिला हेल्प डेस्क द्वारा कम्युनिटी आॅउटरीच एंड महिला सोसाइटी के विषय में प्रारम्भ होने वाले 15 दिवसीय अभियान के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई। जिसमें समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी। जिसमें मुख्यतः महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा की दिशा में ’महिला बीट व वीमेन हेल्प डेस्क’ को और संवेदनशील बनाकर महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव-गांव/मुहल्लों में महिलाओं से मिलकर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व सम्मान के संबंध में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम विषयक सोमवार से 15 दिवसीय अभियान के संबंध में आहूत की गयी।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान महिला बीट व वीमेन हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को मोटीवेटर के रूप में कार्य करने की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपरोक्त के संबंध में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा तैयार की गयी एसओपी पुलिस महानिदेशक द्वारा लॉन्च की गयी तथा महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिशन शक्ति के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों से संबंधित पम्पलेट (सूचना विभाग द्वारा तैयार) के बारे में भी गांव स्तर पर महिला बीट आरक्षियों द्वारा प्रचारित-प्रसारित कराने पर बल दिया गया। एसओपी के साथ एक फीडबैक फार्म भी जनपदों को प्रेषित किया जा रहा है जिसके आधार पर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक व विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था द्वारा पूर्व में निर्गत निर्देशों के क्रम में न्यायालय परिसरों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था, पुलिस उप महानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपर पुलिस अधीक्षक सोशल मीडिया सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।

lucknow

Jun 11 2023, 16:39

*जीत के बाद मतदाता के द्वार पहुंचे पार्षद,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया भव्य स्वागत,लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे*


लखनऊ। चिनहट वार्ड प्रथम वार्ड संख्या 50 से पार्षद अरुण राय ने जीत के बाद मुस्लिम मतदाताओं के बुलावे पर मल्हौर रोड स्थित नवाब एनक्लेव कॉलोनी में जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुस्लिम मतदाताओं ने पार्षद का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही अपनी समस्याओं से पार्षद को रूबरू कराया।

पार्षद अरुण राय ने मौके पर ही मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी की सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास के नारे के साथ कार्य किया जा रहा है। बीते 5 वर्षों से लगातार कार्य किया जा रहा है और इस बार भी जीत से पहले हमने जो वादे किए थे। उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करने का प्रयास करूंगा। साथ ही पार्षद अरुण राय ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। यह सुनकर वहां के मतदाताओं ने पार्षद अरुण राय के सुर में सुर मिलाते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए।

इस अवसर पर भाजपा चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडे, अधिवक्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह, मुरारी वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता नरसिंह नारायण पांडे, स्वार्थी मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद शोएब रजिया बेगम, भाभी परवेज अहमद, जमाल सफीक,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद जावेद, रिजवान, फैजान तथा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हफीज समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

lucknow

Jun 11 2023, 12:54

*हत्या के बाद शव को बंद पड़े स्कूल में जलाया*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के बेवाना थानाक्षेत्र में हत्या के बाद शव को एक बंद पड़े स्कूल में जला दिया। यह घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बेवाना थाना क्षेत्र के भितरीडीह गांव का है। सुबह कुछ लोगों ने खंडहर में तब्दील बंद पड़े स्कूल से धुआं निकलता देखा तो उधर गए।

पुलिस टीम भी पहुंची तो वहां पूरी तरह जला शव मिला। एसपी अजीत सिन्हा समेत अन्य अधिकारी पहुंचे हुए हैं। शव महिला का होने की आशंका जताई जा रही है। एएसपी संजय राय के मुताबिक कि शव पुरुष का है या महिला का यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके। इस संबंध में गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है। ताकि सच्चाई सामने आ सके।

lucknow

Jun 11 2023, 12:52

*खड़ी कार में डंपर ने मारी टक्कर, आजमगढ़ के दो युवकों की मौत*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज हाउस के सामने एक डंपर ने रविवार की सुबह सड़क पर खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और आजमगढ़ निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मुबारकपुर के पुरारानी मुहल्ले से हज पर जा रहे लोगों को छोड़ने के लिए लखनऊ गए थे। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मौत की सूचना मिलते ही मचा कोहराम

मुबारकपुर के मोहल्ला पुरारानी निवासी हाजी जहीरूल हसन पुत्र स्वर्गीय मुफ्ती अब्दुल मन्नान आजमी अपने पुत्र मोहम्मद आसिफ (28) और अपनी मां को हज यात्रा पर रवाना करने के लिए लिए फिरोज अनवर (45) पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अमीन कार से लखनऊ गए थे। आसिफ व फिरोज अपने परिजनों को हज हाउस में छोड़ कर बाहर खड़ी कार में बैठे थे। रविवार को भोर में तीन बजे के लगभग तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में आसिफऔर फिरोज की मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुचते ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया। परिवार के अन्य लोग लखनऊ रवाना हो गए हैं।

lucknow

Jun 11 2023, 11:42

*जी-20 सम्मेलन में वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, दलित के घर किया नाश्ता*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाली बैठक की अध्यक्षता के लिए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दौरे पर हैं। रविवार की सुबह विदेश मंत्री ने भाजपा नेताओं के साथ अनुसूचति जाति के अध्यक्ष सुजाता के आवास पर नाश्ता किया। मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा कि नाश्ता काफी स्वादिष्ट था। बताया कि आज से जी-20 सम्मेलन के कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं।

चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री

चार दिवसीय यात्रा पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि काशी तो बाबा की नगरी है, यहां आना सौभाग्य की बात है। काशी में कदम रखते ही मन गदगद हो गया। भव्य स्वागत व तैयारी यह दर्शाती है कि काशी का आतिथ्य दुनिया में सर्वमान्य है। वह लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने संवाद कर रहे थे। देशहित में भारतीय विदेश नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सख्त लहजे में सीधी बात रखने वाले विदेशमंत्री शनिवार को प्रफुल्लित दिखे।

बूथ अध्यक्ष सुजाता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग एक दिन पहले से ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के स्वागत की तैयारियों में लगा हुआ था। मेरा पूरा परिवार घर की साफ-सफाई में जुटा था। उनके जैसी शक्तिशाली हस्ती हमारे घर आई, मुझे काफी खुशी है। विदेश मंत्री आज दोपहर काशी विद्यापीठ स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित भारतीय विदेश नीति उद्देश्य व विशेषताएं विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।विदेश मंत्री की पत्नी क्योको भी इस बार काशी आई हैं। विदेश मंत्री का बाबा की नगरी में दूसरी बार आना हुआ है। इससे पहले वे तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए 10 दिसंबर 2022 को आए थे।

lucknow

Jun 10 2023, 19:17

*राजकीय आईटीआई लखनऊ में 12 जून को रोजगार मेले का आयोजन*


लखनऊ- 12 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के आने की सम्भावना है।

एमए खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि जो मात्र केवल हाईस्कूल/केवल इण्डटमीडिएट/केवल आईटीआई/केवल कौशल विकास केवल स्नातक/ केवल डिप्लोमा से पास अभ्यर्थी विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के पात्र होंगे। जिसमें आयुसीमा 18 से 40 वर्ष एवं वेतन 8000 से 18000 रुपये प्रति माह, पीएफ, ईएसआईसी कैन्टीन एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में पुरूष/महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनियों कुल लगभग 4000 पदों पर चयन किया जायेगा।

अभ्यर्थी 12 जून को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रातः 9 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर सेवायोजित हो सकते है।

lucknow

Jun 09 2023, 16:10

*राहत भरी खबर : यूपी में पांच साल तक के सभी ट्रैफिक चालान निरस्त, यह नियम सभी प्रकार के वाहनों पर होगा लागू*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रहने वाले वाहन चालकों के लिए राहत बड़ी खबर है। चूंकी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के निजी और कामर्शियल वाहन स्वामियों को बड़ी सौगात दी है। योगी सरकार ने यूपी में लंबे समय से वाहन चालान का भुगतान न करने वाले मालिकों को रियायत देते हुए उनका चालान निरस्त कर दिया है। सीएम योगी के इस फैसले से प्रदेश के लाखों वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है। यह उन वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है जिनके अलग-अलग ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटे थे। ऐसे में जितने भी उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के बीच चालान काटे गये हैं। उनके सभी चालान निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही जो विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। यह सभी वाहनों पर लागू होते हैं।

शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यायालय में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर इन चालानों को पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएं। यूपी सरकार के इस कदम से बाकी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश सभी संभागीय परिवहन कार्यालयों में भेज दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि न्यायालय में लंबित चालान की सूची प्राप्त कर ई चालान पोर्टल से इसे हटा दिया जाए। आदेश के मुताबिक, एक जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि में काटे गए चालानों को निरस्त किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 2 जून 2023 के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की गई है कि पुराने लंबित चालान निरस्त करा दिए जाएं। मालूम हो कि नोएडा में किसान इस तरह से चालान को निरस्त करने की मांग करते हुए धरना दे रहे थे। इससे पूरे उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोगों के चालान माफ होने का रास्ता साफ हो गया है।

आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं

जानकारी के लिए बता दें कि वहीं, इस अवधि के बाद वाले वाहन चालकों को घबराने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भर सकते हैं। यूपी ट्रैफिक पुलिस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी एकत्रित कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ गाड़ी का नंबर पता होना चाहिए। खास बात यह है कि गलत चालान पर आप यहीं से शिकायत भी कर सकते हैं। हालांकि, वाहन का चालान कटने पर मोबाइल नंबर पर भी मैसेज जाता है।

lucknow

Jun 09 2023, 14:48

*लखनऊ में विधानसभा के सामने एक परिवार ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस कर्मियों ने समय रहते लिया रोक*


लखनऊ । जमीन विवाद के मामले में सुनवाई न होने से उन्नाव का आक्रोशित परिवार शुक्रवार को विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात सुरक्षा बलों ने आत्मदाह करने से रोक लिया। इस प्रकार से एक बड़ी घटना सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी की चलते टल गई। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इसके बाद जनपद की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

पड़ोसियों से जमीन विवाद के मामले में सुनवाई न होने से पूरा परिवार क्षुब्ध

एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मौरावां निवासी किसान बलजीत शुक्रवार पत्नी, मां, बच्चों और बहन संग विधानभवन के पास पहुंचा। पुलिस कर्मियों के पूछताछ करने पर पता चला कि मौरावां पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए आत्मदाह करने आए हैं। यह बात पता चलते ही किसान के परिवार को महिला सिपाहियों की मदद से हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया।

एसीपी के मुताबिक बलजीत का आरोप है कि पड़ोसी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर गुरुवार को घर में घुस कर मारपीट की गई शिकायत लेकरमौरावां पहुंचने पर पुलिस ने बात नहीं सुनी। एसीपी ने बताया कि किसान बलजीत के परिवार संग लखनऊ आने की जानकारी मौरावां पुलिस को देते हुए उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

lucknow

Jun 09 2023, 13:13

*7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री योगी ने वितरित किया नियुक्ति पत्र*


लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के लिए अब राहत भरी खबर है। एएनएम की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाओं को देने में जो दिक्कत आ रही थी वह मुख्यमंत्री के प्रयास से आसान होने जा रहा है। वह ऐसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते छह साल में स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल एवरेज से अच्छा काम किया है। दिमागी बुखार पर पूरी तरह नियंत्रण किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित किया

स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से यह संभव हुआ। अंतर्विभागीय समन्वय से आगामी दो तीन साल में इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह उन्मूलन कर देंगे। यह स्वास्थ्य विभाग का बड़ा मॉडल है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित किया। गांव गांव में जाते थे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्केनिंग करती थी। फील्ड में हेल्थ वर्कर ने काम किया तो कोरोना को नियंत्रण करने का मॉडल पेश किया। विभाग में पारदर्शिता से चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे हैं।

नवचयनित स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि गांव गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं

नवचयनित स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि गांव गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं। नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में सही आंकड़े फीड होने चाहिए। नेशनल औसत से अच्छा काम होना चाहिए नही तो लोग कहेंगे कि यूपी नही सुधरेगा। सरकार ने एक जिला एक मेडिकल कॉलेज को खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है। 600 से ज्यादा हेल्थ एटीएम के माध्यम स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है। अब स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में कोई दम नही तोड़ सकता। दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। लोग गाली दे, यही नारकीय जीवन है और लोग सम्मान दें यही स्वर्ग है।