Bhadohi

Jun 11 2023, 14:22

*डॉक्टर के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से फर्जी तरीके से अस्पताल संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। औराई थाने में ऐसे ही चिकित्सक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीएचसी औराई के अधीक्षक डॉ प्रगति कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के जीटी रोड नटवां सामने एक व्यक्ति बिना पंजीकरण के ही अस्पताल संचालित कर रहा था।

मामले से आला अधिकारी को अवगत कराया गया था। उनके आदेश पर थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:29

*लापरवाही: कूड़े का निस्तारण से पनप रही बीमारी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते कूड़ा का निस्तारण समय से नहीं चलते कूड़ा का निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है,पनप रही संक्रामक बीमारियों से लोग परेशान हैं। वार्ड के लोगों की ओर से क‌ई बार शिकायत कर नियमित कूड़ा उठान कर सफाई करने की मांग के बावजूद ध्यान नहीं दिया गया।

आरोप है कि नगर में सफाई कर्मियों की पर्याप्त संख्या है। कागजों में सफाई भी चाक - चौबंद है लेकिन हकीकत में धरातल पर गंदगी का अंबार है। इकठ्ठा कूड़ा निस्तारण प्रतिदिन न किए जाने से से गंदगी से संक्रामक बीमारी फैल रही है।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:28

*तीन साल से जमे ग्राम सचिवों का होगा तबादला*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।ग्राम पंचायतों में तीन साल से कार्यरत ग्राम सचिवाें का जल्द ही तबादला होगा। पंचायती राज विभाग ने सभी ब्लॉक से ग्राम सचिवाें की सूची मांगी है। जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 80 ग्राम सचिव तैनात हैं। एक सचिव पर चार से 10 गांव की जिम्मेदारी है। भदोही के पिपरिस, सुरियावां के जमुनीपुर अठगवां, डीघ के डीघ ग्राम पंचायतों में तीन वर्ष से अधिक समय से ग्राम सचिव का स्थानान्तरण नहीं हुआ है। डीपीआरओ राकेश कुमार यादव ने कहा कि ब्लॉकों से ग्राम सचिवों की सूची मांगी गई है। इनमें तीन साल से अधिक समय से एक स्थान पर तैनात ग्राम सचिवों का कार्यक्षेत्र बदला जाएगा।

कई विभागों में तबादला नीति का नहीं हो रहा है पलान

स्थानांतरण नीति का कई विभाग पालन नहीं कर रहे है। कई साल से अधिकारियों से लेकर लिपिकों तक के पटल नहीं बदले गए है। वे एक पटल पर कार्यरत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, मत्स्य विभाग, तहसील में बाबूओं का वर्षों से तबादला नहीं हुआ हैं।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:27

*सौ शैय्या चिकित्सालय में जल्द लगेगी सीटी स्कैन मशीन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।सरतपहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में जिले का पहला सीटी स्कैन मशीन लगाने का रास्ता साफ हो गया है। अस्पताल के ओपीडी भवन के एक कमरे में सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए बृहस्पतिवार को सर्वे टीम अस्पताल पहुंची। मशीन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत लगाई जाएगी।जिले में स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने को लेकर शासन स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

स्वास्थ केन्द्रों, अल्ट्रासाउंड, फिजियोथेरेपी, एक्से रे जैसी सुविधाएं तो थीं, लेकिन सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी। इससे मरीजों को चोट इत्यादि लगने की स्थिति में सीटी स्कैन के लिए या तो निजी चिकित्सालयों में या फिर जिले से बाहर जाना होता था। ऐसे में मरीज और उनके तीमारदारों को आर्थिक परेशानी उठानी होती थी।

शासन की ओर से प्रदेश की 16 जिलों में पीपीटी मॉडल के तहत सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने का निर्देश है। इसमें भदोही जिले का नाम भी शामिल है। लगभग छह महीनेपहले टीम जिले में जमीन के लिए सर्वे करने आई थी। टीम एमबीएस भदोही और जिला चिकित्सालय में जमीन का सर्वे करने पहुंची। जहां मानक 1000 स्क्वायर फीट से कम जमीन उपलब्ध हो पा रही थी। इसके बाद सीएमओ की ओर से सौ शैय्या चिकित्सालय में जमीन दिखाया गया। जहां सर्वे टीम ने अपनी मुहर लगाई।

विभाग की ओर से सीटी स्कैन मशीन के भवन निर्माण के लिए बजट नहीं मिल पाया है। ऐसे में मरीजों की सहूलियत को देखते हुए फिलहाल इसे अस्थायी रूप से ओपीडी के एक कमरे में संचालित किया जाएगा। भवन निर्माण होने के बाद उसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

वर्जन-

कार्यदायी संस्था ने हाल ही में सर्वे कार्य पूरा किया है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद ओपीडी के एक कमरे में अस्थायी रूप से सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। भवन निर्माण के बाद उसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी। -- डॉ. सुनील कुमार पासवान, सौ शैय्या अस्तपाल।

Bhadohi

Jun 11 2023, 12:26

*एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर निकाले 72 हजार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला औराई कोतवाली क्षेत्र का है। जालसाज ने एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर 72 हजार रुपए निकाल लिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।

घोसिया निवासी इमामुद्दीन ने कोतवाली में तहरीर दी बताया कि कुछ दिन पहले एटीएम से पैसा निकालने के दौरान वहां पहले से मौजूद हो गया। उसके मोबाइल पर खाते से 72 हजार रुपए निकालने का मेसेज आने पर भुक्तभोगी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Bhadohi

Jun 10 2023, 15:38

*ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं में रोष*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। बिजली विभाग की मनमानी में उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है। दिन में तो किसी तरह लोग समय काट ले रहे हैं। लेकिन रात्रि में बिन बिजली जीना दुश्वार हो जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है।

रात्रि में बत्ती गुल होते ही पुरूष व युवा घर के बाहर संकड़ों पर निकल जा रहे हैं। लेकिन छोटे बच्चे व महिलाएं घर में उमस भरी गर्मी से बेहाल हो जा रही है। गर्मी से व्याकूल हुए छोटे बच्चे रोते - रोते बीमार पड़ जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में तो लोग घर के बाहर बैठकर समय काट ले रहे हैं। जबकि नगरीय इलाके में लोग घर में ही कैद होकर गर्मी से बिलबिला रहें हैं। नगर पंचायत ज्ञानपुर में ही बिजली आपूर्ति व कटौती का कोई मानक नहीं है। उपभोक्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की‌ है।

Bhadohi

Jun 10 2023, 13:52

*कालीन नगरी में 16 तक प्री मानसून देगा दस्तक*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कालीन नगरी के लोग तीन माह से गर्मी की मार झेल रहे हैं। अभी इससे निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अरब सागर के ऊपर हवा के कमजोर पड़ने के कारण जनपद में प्री - मानसून की एंट्री 16 जून तक होगी। ऐसे में आम आदमी के साथ ही अन्नदाताओं की मुसीबतें बढ़नी तय है। उधर, ग्रामीणों ने धान फसल की तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल मार्च महीने से ही भीषण गर्मी का कम्र शुरू हुआ था।

इसके कारण गेहूं की फसल अच्छी होने के बाद भी करीब 40 फीसदी उत्पादन में कमी देखने को मिली थी। उसका कारण बेमौसम बारिश थी। उसके बाद से मौसम के तल्ख रुप का असर अप्रैल से भी रहा। म‌ई से शुरू हुआ भीषण उमस व गर्मी का प्रकोप अभी तक जारी है। पहले 12 जून तक मानसून के आने की भविष्यवाणी हुई थी लेकिन अभी तक उसका अता पता नहीं है। तीखी धूप के कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है।

Bhadohi

Jun 10 2023, 12:43

*मार्कशीट में सुधार के लिए 12 से जीआईसी में लगेगा कैंप*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए छात्र-छात्राओं को अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा। शासन के निर्देश पर 12 से 14 जून तक विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी कैंप करेंगे। जहां स्कूलों के प्रधानाचार्य संबंधित छात्र के अंकपत्र में संशोधन से जुड़ी सूची सौपेंगे।यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट में जन्मतिथि, नाम, माता-पिता के नाम में गलतियां होने पर छात्र-छात्राओं को पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड ने पहली बार जिला स्तर पर कैंप लगाकर इस तरह की गलतियों को त्वरित निस्तारित करने का निर्णय लिया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी और दो लिपिक 12 जून को जीआईसी ज्ञानपुर आएंगे। यहां तीन दिन रूककर मार्कशीट में संशोधन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि 350 से अधिक छात्र-छात्राओं के मार्कशीट में सुधार होनी है। इसमें 2022-23 के अलावा पूर्व के भी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिविर लगने से काफी सहूलियत मिलेगी।

Bhadohi

Jun 10 2023, 12:41

*मुख्यालय के पास 12 बिस्वा में बनेगा सूचना संकुल*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जिले में सूचना संकुल की स्थापना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में सूचना संकुल की स्थापना के लिए जमीन चिह्नित कर लिया गया है। मुख्यालय के पास लगभग 12 बिस्वा जमीन चिहिकर ली गई है। जिसपर सूचना संकुल बनाया जाएगा।इस दौरान उन्होंने सूचना संकुल के संचालन के साथ ही उसकी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।

निर्देश दिया कि अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारी को इसकी कार्ययोजना तैयार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार शासन को भेजी जाएगी। जहां से धनराशि आवंटित होते ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि सूचना संकुल के निर्माण को लेकर तेजी से प्रक्रिया जारी है।

जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि तीन मंजिला सूचना संकुल में भूतल पर जिला सूचना कार्यालय और प्रथम 250 लोगों की क्षमता का मीडिया सेंटर और शौचालय के साथ ही द्वितीय तल पर प्रेस क्लब, वाचनालय और रेस्ट रूम की स्थापना की जाएगी।

Bhadohi

Jun 10 2023, 12:40

*बारिश में फिर भारी पड़ेगी जलभराव की समस्या*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर में इस वर्ष फिर से बारिश लोगों की दुश्वारियां बढ़ाएगी देखा जाए तो भदोही कालीन नगरी को जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए मास्टर प्लान की दरकार है लेकिन अब तक शासन ही ऐसा कुछ नहीं मिल सका है। नगर पालिका ने नालों और नालियों की सिल्ट सफाई तो शुरू कर दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि इससे स्टेशन रोड पर होने वाले जलभराव में कोई लाभ नहीं मिलेगा।

भदोही नगर में बारिश में जलभराव की समस्या दो दशक पुरानी है। आबादी अनुपात में संसाधन बढ़े नहीं, जिससे हर वर्ष जलभराव की समस्या बढ़ती रही है। जलभराव की समस्या मुख्य रुप से स्टेशन रोड पर होती है और इसी रोड दो दर्जन बैंक और मुख्य राजकीय और निजी प्रतिष्ठान व कार्यालय है‌। आशीष सेठ की दुकान स्टेशन रोड पर है। उन्होंने बताया कि एक घंटे की बारिश में भी सड़क पर पानी लगना आम बात है।