*सौ शैय्या चिकित्सालय में जल्द लगेगी सीटी स्कैन मशीन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।सरतपहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में जिले का पहला सीटी स्कैन मशीन लगाने का रास्ता साफ हो गया है। अस्पताल के ओपीडी भवन के एक कमरे में सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए बृहस्पतिवार को सर्वे टीम अस्पताल पहुंची। मशीन पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल के तहत लगाई जाएगी।जिले में स्वास्थ सुविधाओं को दुरुस्त किए जाने को लेकर शासन स्तर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ केन्द्रों, अल्ट्रासाउंड, फिजियोथेरेपी, एक्से रे जैसी सुविधाएं तो थीं, लेकिन सीटी स्कैन की सुविधा नहीं थी। इससे मरीजों को चोट इत्यादि लगने की स्थिति में सीटी स्कैन के लिए या तो निजी चिकित्सालयों में या फिर जिले से बाहर जाना होता था। ऐसे में मरीज और उनके तीमारदारों को आर्थिक परेशानी उठानी होती थी।
शासन की ओर से प्रदेश की 16 जिलों में पीपीटी मॉडल के तहत सीटी स्कैन मशीन लगाए जाने का निर्देश है। इसमें भदोही जिले का नाम भी शामिल है। लगभग छह महीनेपहले टीम जिले में जमीन के लिए सर्वे करने आई थी। टीम एमबीएस भदोही और जिला चिकित्सालय में जमीन का सर्वे करने पहुंची। जहां मानक 1000 स्क्वायर फीट से कम जमीन उपलब्ध हो पा रही थी। इसके बाद सीएमओ की ओर से सौ शैय्या चिकित्सालय में जमीन दिखाया गया। जहां सर्वे टीम ने अपनी मुहर लगाई।
विभाग की ओर से सीटी स्कैन मशीन के भवन निर्माण के लिए बजट नहीं मिल पाया है। ऐसे में मरीजों की सहूलियत को देखते हुए फिलहाल इसे अस्थायी रूप से ओपीडी के एक कमरे में संचालित किया जाएगा। भवन निर्माण होने के बाद उसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
वर्जन-
कार्यदायी संस्था ने हाल ही में सर्वे कार्य पूरा किया है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद ओपीडी के एक कमरे में अस्थायी रूप से सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। भवन निर्माण के बाद उसे वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी। -- डॉ. सुनील कुमार पासवान, सौ शैय्या अस्तपाल।
Jun 11 2023, 14:22