Bhadohi

Jun 10 2023, 15:38

*ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं में रोष*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो गई है। बिजली विभाग की मनमानी में उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है। दिन में तो किसी तरह लोग समय काट ले रहे हैं। लेकिन रात्रि में बिन बिजली जीना दुश्वार हो जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर को ताक पर रखकर आपूर्ति की जा रही है।

रात्रि में बत्ती गुल होते ही पुरूष व युवा घर के बाहर संकड़ों पर निकल जा रहे हैं। लेकिन छोटे बच्चे व महिलाएं घर में उमस भरी गर्मी से बेहाल हो जा रही है। गर्मी से व्याकूल हुए छोटे बच्चे रोते - रोते बीमार पड़ जा रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में तो लोग घर के बाहर बैठकर समय काट ले रहे हैं। जबकि नगरीय इलाके में लोग घर में ही कैद होकर गर्मी से बिलबिला रहें हैं। नगर पंचायत ज्ञानपुर में ही बिजली आपूर्ति व कटौती का कोई मानक नहीं है। उपभोक्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की‌ है।

Bhadohi

Jun 10 2023, 13:52

*कालीन नगरी में 16 तक प्री मानसून देगा दस्तक*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कालीन नगरी के लोग तीन माह से गर्मी की मार झेल रहे हैं। अभी इससे निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अरब सागर के ऊपर हवा के कमजोर पड़ने के कारण जनपद में प्री - मानसून की एंट्री 16 जून तक होगी। ऐसे में आम आदमी के साथ ही अन्नदाताओं की मुसीबतें बढ़नी तय है। उधर, ग्रामीणों ने धान फसल की तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल मार्च महीने से ही भीषण गर्मी का कम्र शुरू हुआ था।

इसके कारण गेहूं की फसल अच्छी होने के बाद भी करीब 40 फीसदी उत्पादन में कमी देखने को मिली थी। उसका कारण बेमौसम बारिश थी। उसके बाद से मौसम के तल्ख रुप का असर अप्रैल से भी रहा। म‌ई से शुरू हुआ भीषण उमस व गर्मी का प्रकोप अभी तक जारी है। पहले 12 जून तक मानसून के आने की भविष्यवाणी हुई थी लेकिन अभी तक उसका अता पता नहीं है। तीखी धूप के कारण आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है।

Bhadohi

Jun 10 2023, 12:43

*मार्कशीट में सुधार के लिए 12 से जीआईसी में लगेगा कैंप*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए छात्र-छात्राओं को अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा। शासन के निर्देश पर 12 से 14 जून तक विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी कैंप करेंगे। जहां स्कूलों के प्रधानाचार्य संबंधित छात्र के अंकपत्र में संशोधन से जुड़ी सूची सौपेंगे।यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट में जन्मतिथि, नाम, माता-पिता के नाम में गलतियां होने पर छात्र-छात्राओं को पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड ने पहली बार जिला स्तर पर कैंप लगाकर इस तरह की गलतियों को त्वरित निस्तारित करने का निर्णय लिया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी और दो लिपिक 12 जून को जीआईसी ज्ञानपुर आएंगे। यहां तीन दिन रूककर मार्कशीट में संशोधन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि 350 से अधिक छात्र-छात्राओं के मार्कशीट में सुधार होनी है। इसमें 2022-23 के अलावा पूर्व के भी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिविर लगने से काफी सहूलियत मिलेगी।

Bhadohi

Jun 10 2023, 12:41

*मुख्यालय के पास 12 बिस्वा में बनेगा सूचना संकुल*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जिले में सूचना संकुल की स्थापना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में सूचना संकुल की स्थापना के लिए जमीन चिह्नित कर लिया गया है। मुख्यालय के पास लगभग 12 बिस्वा जमीन चिहिकर ली गई है। जिसपर सूचना संकुल बनाया जाएगा।इस दौरान उन्होंने सूचना संकुल के संचालन के साथ ही उसकी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की।

निर्देश दिया कि अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारी को इसकी कार्ययोजना तैयार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार शासन को भेजी जाएगी। जहां से धनराशि आवंटित होते ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि सूचना संकुल के निर्माण को लेकर तेजी से प्रक्रिया जारी है।

जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि तीन मंजिला सूचना संकुल में भूतल पर जिला सूचना कार्यालय और प्रथम 250 लोगों की क्षमता का मीडिया सेंटर और शौचालय के साथ ही द्वितीय तल पर प्रेस क्लब, वाचनालय और रेस्ट रूम की स्थापना की जाएगी।

Bhadohi

Jun 10 2023, 12:40

*बारिश में फिर भारी पड़ेगी जलभराव की समस्या*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर में इस वर्ष फिर से बारिश लोगों की दुश्वारियां बढ़ाएगी देखा जाए तो भदोही कालीन नगरी को जल निकासी की समस्या से निपटने के लिए मास्टर प्लान की दरकार है लेकिन अब तक शासन ही ऐसा कुछ नहीं मिल सका है। नगर पालिका ने नालों और नालियों की सिल्ट सफाई तो शुरू कर दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि इससे स्टेशन रोड पर होने वाले जलभराव में कोई लाभ नहीं मिलेगा।

भदोही नगर में बारिश में जलभराव की समस्या दो दशक पुरानी है। आबादी अनुपात में संसाधन बढ़े नहीं, जिससे हर वर्ष जलभराव की समस्या बढ़ती रही है। जलभराव की समस्या मुख्य रुप से स्टेशन रोड पर होती है और इसी रोड दो दर्जन बैंक और मुख्य राजकीय और निजी प्रतिष्ठान व कार्यालय है‌। आशीष सेठ की दुकान स्टेशन रोड पर है। उन्होंने बताया कि एक घंटे की बारिश में भी सड़क पर पानी लगना आम बात है।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:46

*अस्पताल संचालकों पर केस दर्ज करने का निर्देश*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के चार निजी अस्पताल संचालकों पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कार्रवाई की‌। उन्होंने मानक के खिलाफ चल रहे चारों निजी अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अवैध तरीके से चल रहे निजी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने औराई, भदोही, गोपीगंज और जंगीगंज के चार निजी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिया है। इसके पहले मुख्य चिकित्साधिकारी ने आठ अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई की थी। सीएमओ ने बताया कि जांच में मानक के विपरित मिलने पर चार निजी चिकित्सालयों के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश दिया गया है।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:43

*मानसून ने एक हफ्ते की देरी के साथ केरल में दस्तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून तक आने के आसार*


नितेश श्रीवास्तव

मानसून ने निर्धारित तिथि से सात दिन के विलंब के साथ बृहस्पतिवार को केरल में दस्तक दे दी। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि केरल के ज्यादातर हिस्सों तथा दक्षिण तमिलनाडु में मानसूनी बारिश दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों के दौरान मानसून के पूर्वोत्तर में भी दस्तक देने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा, जिस रफ्तार से मानसून ने केरल में दस्तक दी है। वह देश के अन्य हिस्सों में मानसून के पहुंचने के अच्छे संकेत हैं।

हालांकि अगले एक सप्ताह के दौरान बनने वाली स्थितियां मानसून की प्रगति तय करती है। मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून के देरी से आगमन का उत्तर भारत में उसके पहुंचने से सीधा संबंध नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों तथा समूचे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकतर क्षेत्र, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों,मन्नार की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम, मध्य एवं उत्तर पूर्व बंगाल की ओर बढ़ रहा है।

कहां कब मानसून दे रहा दस्तक

केरल 08 जून, महाराष्ट्र 10 जून,झारखंड 15 जून,बिहार 15 जून,उत्तराखंड 20 जून,पूर्वी उत्तर प्रदेश 20 जून,पश्चिमी उत्तर प्रदेश 25 जून,दिल्ली 28 जून,हरियाणा 30 जून

तक मानसून दस्तक दे देगा।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:40

राहत भरी खबर : प्री - मानसून की दस्तक 11 जून के बाद होगी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में आगामी सप्ताह में प्री - मानसून का असर 11 से 16 जून के बाद देखा जा सकता है क्योंकि केरल में मानसून का एंट्री एक सप्ताह की देरी से बृहस्पतिवार को हुआ है। जिले में मानसून की तिथि जून के तीसरे सप्ताह में किसी समय हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि केरल तट पर बादलों का बनाना शुरू हो गया है। 10 जून से बंगाल की खाड़ी से सटे क्षेत्रों में दबाव क्षेत्र कम होगा। इससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के क्षेत्रों में तापमान और हवाओं की दिशा में बदलाव देखा जाएगा। बताया कि जिले में 11 से 16 जून के बीच प्री - मानसून की बारिश होगी।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:38

*सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की बढ़ी भीड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम में तल्खी और सहालग की वजह से भागदौड़ बढ़ने पर लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वजह है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। जिसके चलते मरीजों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।

शुक्रवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में 816 मरीजों ने इलाज कराया। इनमें पेट दर्द, उल्टी - दस्त और बुखार पीड़ितों की संख्या ज्यादा थी। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि इस मौसम में बेहद संयमित भोजन करना और खूब पानी पीना चाहिए।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:27

*धूप से झूलस रही सब्जी की फसल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।तपती धूप से मौसमी सब्जी की फसल झूलस जा रही है। तीखी धूप व पर्याप्त पानी न मिलने से खेतों में चौराई,पालक, भिंडी,करैला व कदू की सफल सूख जा रही है।

सिंचाई के दो - चार दिन बाद ही खेतों में दरारें फटना शुरू हो जा रहा है। कंदा की फसल झूलसती जा रही है। कृषकों की मानें तो धूप इतना तेज हो रहा है कि सिंचाई में थोड़ा विलंब हुआ नहीं कि फसल झूलसने लग जा रही है।