*मार्कशीट में सुधार के लिए 12 से जीआईसी में लगेगा कैंप*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मार्कशीट में संशोधन कराने के लिए छात्र-छात्राओं को अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा। शासन के निर्देश पर 12 से 14 जून तक विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी कैंप करेंगे। जहां स्कूलों के प्रधानाचार्य संबंधित छात्र के अंकपत्र में संशोधन से जुड़ी सूची सौपेंगे।यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट में जन्मतिथि, नाम, माता-पिता के नाम में गलतियां होने पर छात्र-छात्राओं को पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। शासन के निर्देश पर यूपी बोर्ड ने पहली बार जिला स्तर पर कैंप लगाकर इस तरह की गलतियों को त्वरित निस्तारित करने का निर्णय लिया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय के एक अधिकारी और दो लिपिक 12 जून को जीआईसी ज्ञानपुर आएंगे। यहां तीन दिन रूककर मार्कशीट में संशोधन करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि 350 से अधिक छात्र-छात्राओं के मार्कशीट में सुधार होनी है। इसमें 2022-23 के अलावा पूर्व के भी छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिविर लगने से काफी सहूलियत मिलेगी।
Jun 10 2023, 13:52