Katihar

Jun 10 2023, 12:02

कटिहार में भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत,आधा दर्जन से अधिक लोग घायल।

 मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारी पुर चौक के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनिहारी के तरफ से यात्रियों को लेकर आ रहे ऑटो और हाईवे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया,स्थनीय लोगों के माने तो हाईवा ट्रक रुक हुआ था, 

इस दौरान यात्रियों से भरे ऑटो तेज रफ्तार से आकर हाईवा ट्रक में ठोकर मार दिया, जिससे पूरा ऑटो का परखच्चे उड़ गया, स्थानीय लोग एक महिला की मौत की पुष्टि और आधा दर्जन लोग घायल होने की बात बता रहे हैं।

 मनिहारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गया है, वही स्थानीय लोगों के पहल से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Katihar

Jun 09 2023, 15:20

बाथरूम की टंकी से सेटरिग खोलने के दौरान दम घुटने से 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

कटिहार : जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना ओपी के नंदसूरी महादेवपुर गांव में निर्माणाधीन बाथरूम की टंकी से सेटरिग खोलने के दौरान तीन लोगों का दम घुटने से हालत गंभीर हो गया। 

परिजनों द्वारा तीनों व्यक्तियों को आनन फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों की टीम ने महादेवपुर नंदसूरी गांव निवासी सिंघेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

वही घायल गणेश सिंह और संतोष सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है। 

वह इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हाल हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 09 2023, 13:29

कटिहार के गोबराही दियारा के जंगल में लगी भीषण आग, इलाके मे दहशत

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कुर्सेला थाना क्षेत्र के गोबराही दियारा के जंगल में भीषण आग लगी है।

स्थानीय लोगों की माने तो आग धीरे-धीरे फैलता जा रहा है और यह आग एक दिन पहले से ही लगा हुआ है।

गंगा नदी के उस पार जंगल नुमा पूरा दियारा इलाके में पहुंचने का एकमात्र जरिया केवल नाव ही है और इस इलाके में लोगों का बसेरा भी बेहद कम है, इसलिए आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है।

कुछ लोगों की माने तो दियारा के लोगों के द्वारा ही जंगल सफाई करने के लिए आग लगाया गया था जो आग फैलने लगा है। गंगा नदी के पार कुर्सेला नगर पंचायत से भी आग की लपटे देखे जा सकते हैं।

लोग बताते हैं इस इलाके में बड़ी संख्या में नीलगाय और जंगली सूअर है। जंगल में आग लगने के कारण इन जानवरों में भागदौड़ की स्थिति मच हुआ है। धीरे-धीरे आग के लपटे उठते रहने के कारण पूरे इलाके में दहशत बना हुआ है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 08 2023, 18:35

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4.5 किलो चांदी और जेवरात के साथ 3 चोर को दबोचा

कटिहार : जिले की पुलिस ने चोरी के मामले का उद्भेदन किया है। वहीं पुलिस ने साढ़े 4 किलो चांदी और जेवरात के साथ तीन चोर को गिरफ्तार किया है। 

अमदाबाद थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि दुकाननुमा घर से नगद और चांदी की चोरी हो गया था। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी इन सामानों का बटवारा किया जा रहा है, इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ चोरी के साढ़े 4 किलो चांदी और कुछ जेवरात बरामद कर लिया है।  

चंद घंटे के अंदर चोरी की वारदात के उद्भेदन कटिहार पुलिस के लिए अच्छी उपलब्धि है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 08 2023, 17:48

कटिहार पहुंची राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल, हुआ भव्य स्वागत

कटिहार : राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल कटिहार पहुंची। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। 

वही राजद महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह 55 दिन के यात्रा पर निकली हुई हैं। इस यात्रा में वह बिहार के सभी जिला के साथ-साथ महानगरपालिका और नगर पालिका तक पहुंचने की कोशिश करेंगीं। उन्होंने कहा कि अब लोग समझ चुके हैं कि राजद में ही महिलाओं के सम्मान है। 

इस मौके पर कटिहार जिला अध्यक्ष इशरत परवीन के साथ-साथ बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 08 2023, 17:46

महज 4 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी गई बाइक को किया बरामद, जीपीएस ट्रैकर से मिली सफलता

कटिहार : जिले में मोटरसाइकिल में लगे जीपीएस ट्रैकर के माध्यम से नगर थाना पुलिस ने चोरी के महज 4 घंटे के अंदर मोटरसाइकिल को बरामद किया है। 

नगर थाना में दर्ज मामले को लेकर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल में लगे जीपीएस को ट्रैक करते हुए मनिहारी पागल बाड़ी के अभियुक्त सोनू कुमार सिंह के गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी के मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। 

गिरफ्तार दोनो आरोपियों के अपराधिक इतिहास भी है। चंद घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी पुलिस के लिए अच्छा उपलब्धि माना जा रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 07 2023, 09:41

लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मारकर किया घायल, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

कटिहार : जिले में लूटपाट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं लूट का विरोध करने पर अपराधी जानलेवा हमला करने से भी गुरेज नहीं कर रहे। ऐसी घटना को अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र में बीती रात अंजाम दिया। 

अपराधियो ने बहन के घर से लौट रहे युवक के साथ लूटपाट की। वहीं विरोध करने पर उसे गोली मार दी। हालांकि युवक की किशमत अच्छी थी कि गोली उसके पैर में लगी। घायल युवक को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

नगर थाना क्षेत्र के चन्नाडीह रेलवे फाटक के पास हुए इस घटना के बारे में घायल युवक मोहम्मद अब्दुल और उनके परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने मोटरसाइकिल से डंडखोरा थाना क्षेत्र के मुकुरजान अपने बहन के घर गया था और रात में वहीं से लौट रहा था।  

ट्रेन आने के कारण रेलवे फाटक बंद था जिस कारण वह रुक गया। इसी दौरान चार से पांच की संख्या में आये युवकों ने उनका मोबाइल और नगद छीन लिया, इस पर मोहम्द अब्दुल द्वारा विरोध करने पर अज्ञात अपराधियों ने मोहम्मद अब्दुल के पैर में गोली मार दिया। 

घटना में घायल युवक को पहले सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज कराया गया। उसके बाद अब्दुल को बेहतर इलाज के लिए फिलहाल कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Jun 04 2023, 16:51

कटिहार: बिजली विभाग हालात में नहीं हुआ सुधार तो शहर में होगा बड़ा आंदोलन

कटिहार: बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर शहर के लोग हल्ला बोल करने के मुड़ में है,एक तरफ गर्मी फुल है और बिजली गुल है ऐसे में शहर के व्यवसाई से लेकर घर के गृहणी और तमाम लोग परेशान हैं।

बिजली की इसी परेशानी को लेकर आज एमजी रोड के व्यवसायियों ने सामाजिक कार्यकर्ता अजय साह के नेतृत्व में आवाज बुलंद करते हुये कहा कि जल्द अगर बिजली विभाग हालात में सुधार नहीं हुआ हैं तो शहर में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Katihar

Jun 04 2023, 16:49

कटिहार: लगभग एक सौ युवा एवं नौजवानो ने थामा राजद का दामन

कटिहार: राजद के महासचिव समरेन्द्र कुणाल की मौजूदगी में लगभग एक सौ युवा एवं नौजवानो ने राजद का दामन थामा, रेलवे क्षेत्र के लंगड़ा बागान यूथ क्लब द्वारा आयोजित की सदस्यता अभियान में गुलशन झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या युवाओं ने राजद ज्वाइन किया।

 इस मौके पर प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि लोगों में खासकर युवाओं में राजद के प्रति आस्था बढ़ रहा है, इसलिए लोग राजद का दामन थाम रहे राजद ज्वाइन करने वाले युवाओं ने ही इस मौके पर खुशी जताया।

Katihar

Jun 04 2023, 09:40

नेशनल मूवमेंट फॉर आल पेंशन स्कीम के तत्वाधान मे एक दिवसीय पेंशन सत्याग्रह कार्यक्रम हुआ आयोजन

कटिहार के नगर भवन में नेशनल मूवमेंट फॉर आल पेंशन स्कीम के तत्वाधान मे एक दिवसीय पेंशन सत्याग्रह कार्यक्रम का हुआ।

 पेंशन सत्याग्रह रथ दिनांक 01 जून को चम्पारण से शुरु होकर विभिन्न जिला होते हुए पहुँचा कटिहार, इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष श्री विजय वंधू जी ने कहा की ये हमारे संघर्ष का हीं परिणाम है की आज पांच राज्यों मे पुरानी पेंशन व्यवस्था लागु हुआ है। 

पुरानी पेंशन से हीं सरकारी कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक कल्याण होगा। 

पुरानी पेंशन हीं सरकारी कर्मचारीयो के बुढ़ापे का सहारा है, इसलिए सरकार को इसे जल्द लागू करना होगा, नहीं तो इस मुद्दे को लेकर अब आर-पार की लड़ाई होगी।