ब्रेकिंग्: अपराधियों ने झामुमो नेता को गोली मारी, रिम्स रेफर


चन्द्रपुरा( डेस्क): चंद्रपुरा के दुग्धा बस्ती में रहने वाले झामुमो नेता मोहम्मद अब्वास खान को तीन अपराधियों ने 2 गोलियां मारी एक पेट में और एक कंधे में लगी है ।

 उन्हें तुरंत बीजीएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।

सीएम हेमंत सोरेन ने अंडमान-निकोबार के लेफ्टिनेंट गवर्नर से की मुलाकात

रांची : इस समय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंडमान निकोबार प्रवास पर हैं. इस 

 दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लेफ्टिनेंट गवर्नर एडमिरल डीके जोशी से मुलाकात की. यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी.

इस अवसर पर सीएम सोरेन ने उन्हें अंग बस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।सीएम सोरेन ने झारखण्डनकी संस्कृति और यहां की लोकजीवन की बहुत कुछ साम्यता अंडमान निकोबार से मिलता जुलता बताया।सी एम सोरेन ने इस पल को अविस्मरणीय बताते हुए इस पल के कुछ तस्बीर भी ट्वीटर पर शेयर की है.

कोलकाता से गिरफ्तार व्यवसायी दिलीप घोष और अमित अग्रवाल तीन दिनों तक रहेंगे ईडी की रिमांड पर


रांची: बीते कल कोलकाता से गिरफ्तार चाय बागान के मालिक दिलीप घोष और व्यवसायी अमित अग्रवाल तीन दिनों तक ईडी की रिमांड पर रहेंगे.इस दौरान राँची में सेना के जमीन की हेराफेरी से संबंधित पूछ ताछ होगी.

 बता दें कि ईडी ने 5 दिनों की रिमांड मांगी थी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी हुई थी.

रांची: सेना जमीन घोटाला मामले में ईडी ने कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को किया गिरफ्तार


राँची: झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन से जुड़े घोटाला मामले में ईडी कि रांची टीम ने बुधवार को देर शाम कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल और टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को अरेस्ट कर लिया। आज यानी गुरुवार को दोनों को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

रांची के बरियातू स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन और चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री का आरोप लगा है।

इस मामले में अब तक 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी 

गौरतलब है कि बुधवार को ईडी ने इनसे पूछताछ की थी। अब पर्याप्त सबूत होने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी ने इससे पहले रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। जमीन घोटाला में इनकी अहम भूमिका होने का आऱोप है। अभी तक रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित कुल दस गिरफ्तारियां हो गई हैं। 

फर्जी कागजात के आधार पर प्रदीप बागची नामक शख्स ने कोलाकाता के जगतबंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष को यह जमीन बेची थी। इस कंपनी में अमित अग्रवाल भी सहयोगी हैं। ईडी ने इस घोटाले में अब रांची के बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में हुई दो बड़ी गिरफ्तारियों से ईडी ने केस और मजबूत कर दिया है।

आर्मी लैंड स्कैम : अमित अग्रवाल और दिलीप घोष को कोर्ट ने भेजा जेल

राँची । परिवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद बिक्री के मामले में कोलकाता व्यवसाई अमित अग्रवाल एवं जगतबंधु टी एस्टेट के डायरेक्टर दिलीप घोष को बुधवार को गिरफ्तार किया था। दोनों को आज पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया गया।

ईडी दफ्तर में ही मेडिकल चेकअप करने के लिए सदर अस्पताल की मेडिकल टीम बुलाई गई। चेकअप के बाद दोनो को कोर्ट में पेश किया गया। जहां जस्टिस दिनेश राय की अदालत में दोनों की सुनवाई हुई ईडी की ओर से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि इस मामले में बीते महीने ईडी ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन समेत आठ लोग जिसमे रांची के बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर सेना के कब्जे वाली साढ़े चार एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज के आधार पर खरीद-फरोख्त में शामिल रहने का आरोप है।

प्यार में धोखा, 4 साल से रिलेशनशिप में रहने के बाद प्रेमी छोड़ कर भागा,अब न्याय के लिए प्रेमिका बैठी प्रेमी के घर के बाहर धरना पर


बोकारो। बोकारो के बेरमो में ब्वॉयफ्रेंड की बेवफाई से दुखी उसकी लिव इन पार्टनर उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई। मंगलवार से ही जारी गर्लफ्रेंड का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। धरना दे रही उसका कहना है कि लालधारी बास्की के साथ उसका 4 साल का रिलेशनशिप है। पिछले 3 महीने से वह लोग लिव-इन में रह रहे थे। अचानक एक दिन प्रेमी और उसके घरवालों ने उसे दुत्कार दिया। थक-हारकर आखिरकार उसे हक के लिए मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा है। 

यह मामला बोकारो के पेटरवार थानाक्षेत्र अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत का है। गौरतलब है कि वह पिछले 72 घंटों से प्रेमी के दरवाजे पर धरना दे रही और और प्रेमी सहित घरवाले फरार हैं।

बताया जाता है कि वह और लालधारी बास्की के बीच सुलह कराने के उद्देश्य से पंचायती भी हुई। पंचायत प्रतिनिधियों ने भरसक प्रयास किया परन्तु उसको न्याय नही मिला लेकिन प्रेमी और उसके घरवालों की हठधर्मिता के आगे किसी की नहीं चली। बोकारो के पिपराटांड़ रहने वाली है वह खेरहो के पूर्व पीडीएस डीलर स्वर्गीय हेमलाल बास्की के छोटे बेटे लालधारी बास्की के साथ 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा है।

 पीड़िता ने बताया कि पीडीएस दुकान में अनाज उठाव के लिए आने के दौरान लालधारी से उसका परिचय हुआ। धीरे-धीरे यह परिचय प्यार में बदल गया। पीड़िता का दावा है कि लालधारी 4 साल तक उसके घर में आकर रात में रूकता था। पीड़िता ने बताया कि नवंबर 2022 में लालधारी मुझे घर ले आया और मार्च 2023 तक मैं वहीं थी। युवती का आरोप है कि अप्रैल माह के शुरुआत में लालधारी के बड़े भाई और मां ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। घर से निकाल दिया।

पीड़िता का कहना है कि इस बीच उसका प्रेमी लालधारी कहीं चला गया और 2 महीने से उससे बातचीत नहीं हो रही है। उसका फोन भी नहीं लगता। युवती का कहना है कि वह न्याय की उम्मीद लेकर पेटरवार थाना भी गई थी। पुलिस ने लालधारी के बड़े भाई को थाने बुलाया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। 

वह बेरमो महिला थाना भी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, मामले में पेटरवार प्रमुख शारदा देवी और बीजेपी नेता देवी दास ने कहा कि युवती को हर हाल में न्याय मिलेगा। हम प्रयास कर रहे हैं।

ब्रेकिंग्/रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 40 हजार रुपये लूटा


रांची : पिठौरिया थाना अंतर्गत केला बागान के समीप से दो अज्ञात बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैस एंजेंसी स्टॉप (आलम इंडेन ग्रामीण वितरण पिठौरिया) हथियार के बल पर लगभग 40 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गया. पिथोरिया पुलिस जांच में जुटी है.

पाहन महासंघ कल बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ मनायेगा


रांची. पाहन महासंघ इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ मनायेगा. 

लोग शोभायात्रा के रूप में बिरसा मुंडा संग्रहालय, पुरानी जेल से संकल्प लेकर कोकर समाधि स्थल पहुंचेंगे. 

यह निर्णय रामदयाल सिंह मुंडा महासंघ की पार्क में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जगदीश पाहन ने की.

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का एडमिशन टेस्ट 2023 आज गुरुवार को हो रहा है


रांची. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का एडमिशन टेस्ट 2023 गुरुवार को होगा़ टेस्ट विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए होगा. 

होटल रेडिशन ब्लू में दो घंटे की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी. इससे पूर्व विद्यार्थियों को संस्था में संचालित कोर्स की जानकारी काउंसेलिंग के जरिये दी जायेगी.

डिग्री कॉलेजों से इंटर प्रभाग को हटाने के विरोध में शिक्षकों व कर्मियों ने निकाला मौन जुलूस


रांची. झारखंड के डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा आज सात जून को मौन जुलूस निकाला जा रहा है. दिन के दस बजे से यह जुलूस रांची विवि गेट से शुरू हुआ और राजभवन तक निकाला गया. यह जानकारी झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मोरचा की अध्यक्ष शालिनी नाग ने दी. 

उन्होंने कहा कि वह लोग अपनी सेवा सुरक्षा, समंजन और कॉलेजों में पूर्व की तरह नामांकन आरंभ करने की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल ने आश्वासन भी दिया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थी भी परेशान है.