विशिष्ट दत्तक ग्रहण स्ंस्थान द्वारा 7 माह की बालिका लक्ष्मी कुमारी को उनके भावी माता-पिता को सौंपा गया

मोतिहारी : आज 9 जून को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा बरियारपुर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण स्ंस्थान , मोतिहारी के तत्वाधान में एक बालिका लक्ष्मी कुमारी, उम्र-07 माह को उनके भावी माता-पिता को सौंपा गया।

 बालिका के भावी माता-पिता कोलकाता के निवासी हैं । पिता प्राईवेट स्कूल में शिक्षक एवं माता गृहिणी है।

इस वर्ष का यह पांचवा बच्चा है, जिसे दत्तक ग्रहण हेतु सौंपा गया । वर्तमान में 0- 6 वर्ष के आयु वर्ग के अभी 10 शिशु विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मोतिहारी में आवासित हैं।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालन एवं निबंधन संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए, खोये शिशु को उनके अपने-माता-पिता से मिलाने हेतु खोजबीन करने में पुलिस मदद का आश्ववासन दिया गया। 

इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित थे।

वरीय प्रभारी पदाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या मे पहुंचे फरियादी

मोतिहारी : आज दिनांक 09 जून 2023 को वरीय प्रभारी पदाधिकारी वृंदा लाल की अध्यक्षता में डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार ,मोतिहारी में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

 जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से आए 97 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई।

फरियादियों से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को शीघ्र ही विधिसंगत निदान किया जाएगा।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

 इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

कोर्ट में पेशी के दौरान दो विचाराधीन कैदी हुए फरार, मचा हड़कंप

मोतिहारी : जिले में दो विचाराधीन कैदी कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गए। दोनों आरोपियों को NDPS एक्ट में 19 जनवरी को बंजरिया थाना क्षेत्र से चरस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही दोनों नेपाली नागरिक मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद थे। लेकिन जब उन्हे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया तो दोनों भाग निकले। इस मामले में एसपी ने पुलिसकर्मियों पर तत्काल एक्शन लिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए दो बंदी सिपाही को धमकाकर फरार हो गए। दोनों आरोपियों को 10 किलो चरस के साथ बंजरिया थाने से पकड़ा गया था। 

गुरुवार को पेशी के लिए जब कोर्ट लाया गया तभी ये दोनों बंदियों ने सिपाहियों को हथकड़ी के रस्सी से बांध कर कैदी हाजत के बाथरुम में बंद कर दिया और भाग गए। हालांकि कोई भी अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

फरार हुआ एक बंदी नेपाल के बारा जिले स्थित कलेया थाना क्षेत्र के पनटोका भेलिया गांव का रहने वाला राकेश यादव है। वहीं, दूसरा परसा जिला स्थित लंगरी थाना क्षेत्र के भिसवा गांव का रहने वाला राजेश यादव है। दोनों 20 जनवरी से जेल में थे। 

बंदियों के फरारी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। फरार बंदियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ में सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है।पुलिस जगह-जगह पर जांच अभियान चला रही है। 

एसपी कांतेश मिश्रा ने बंदियों के सिविल कोर्ट से फरार होने की घटना की जांच की जिम्मेवारी सदर एसडीपीओ आईपीएस श्रीराज को दिया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से बंदियों के साथ आए सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। जबकि हाज़त प्रभारी को शोकॉज नोटिस दिया गया है।

महिला थाना कैंपस मोतिहारी में साइबर थाना का एसपी ने किया उद्घाटन

मोतिहारी : महिला थाना कैंपस में जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने आज शुक्रवार को साईबर थाना का उद्घाटन फीता काटकर किया|

इस दौरान मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि साईबर थाना खुलने से साइबर फ्रॉड में कमी आएगी व साइबर फ्रॉडो पर निगरानी भी होगी। 

एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से साइबर फ्रॉड के मामले में तेजी आई है उस पर रोक लगाने के लिए मुख्यालय के द्वारा सभी पुलिस जिला में साइबर थाना खोला गया है। इस दौरान मोतिहारी में भी उद्घाटन किया गया है। तत्काल साईबर थाना का प्रभार मुख्यालय डीएसपी को दिया गया साथ में एक इंस्पेक्टर,दो सब इंस्पेक्टर,दो टेक्नीशियन और एएसआई लगाए गए हैं।

कहा कि ऐसा नहीं है कि साईबर थाना खुल जाने के बाद अन्य थानों में केस नहीं होगा। जिस क्षेत्र में घटना होगी वहां के नजदीकी थाना में भी केस दर्ज किया जाएगा। लेकिन अनुसंधान साइबर थाना के सहयोग से होगा व समय रहते फ्रॉडो को पकड़ा जा सकेगा।

उद्घाटन के मौके पर सदर एसडीपीओ राज, अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार आदि मौजूद थें।

मोतिहारी से सनोज

नगरपालिका आम/उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लिए डीएम-एसपी ने पदाधिकारियों को किया ब्रीफ

मोतिहारी : आज दिनांक 8 जून 2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका)-सह- जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की अध्यक्षता में नगरपालिका आम /उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर नगर परिषद ,ढाका में मतदान, स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु सेक्टर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग बिहार के आदेशानुसार नगरपालिका आम /उप निर्वाचन- 2023 की मतदान पूर्वी चंपारण जिले के नगर निगम, मोतिहारी, नगर परिषद, ढाका एवं नगर पंचायत, केसरिया में दिनांक 9 जून 2023 को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक निर्धारित है। मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से व्यापक पैमाने पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए नगर निगम, मोतिहारी एवं नगर परिषद, ढाका हेतु मोबाइल नंबर- 9264457295 एवं नगर पंचायत, केसरिया हेतु मोबाइल नंबर- 9264457291 पर संपर्क किया जा सकता है ।

नगर पालिका आम/उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मतदान वाले नगर निकाय में दंड प्रधान संहिता की धारा 144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई है । निषेधाज्ञा के अंतर्गत शस्त्र लेकर चलने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में अभ्यर्थियों द्वारा बूथ की स्थापना पर रोक लगाई गई है।

नगर परिषद ,ढाका में मतदान केंद्रों की संख्या - 46 ,नगर पंचायत, केसरिया में मतदान केंद्रों की संख्या -20, नगर निगम मोतिहारी में मतदान केंद्रों की संख्या -4, जिलेभर में मतदान केंद्रों की कुल संख्या -70 है। मतदान समाप्ति के पश्चात सभी मतदान केंद्रों के पोल्ड ईवीएम सुरक्षित रुप से वज्रगृह में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

नगर पालिका आम /उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग, पटना द्वारा कोविड-19 के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किया गया है । निर्वाचन कार्य में संबद्ध सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं पुलिस बल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य ससमय अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे ।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी ढाका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ढाका, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच साईबर अपराधी को किया गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस द्वारा डुप्लीकेट ए0टी0एम0 कार्ड का प्रयोग कर ठगी करने वाले साईबर गिरोह के 05 अपराधियों को 58 एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड मशीन एक ही व्यक्ति के 03 अधार कार्ड सहित अवैध हथियार एवं गोली के साथ किया गया गिरफ्तार। 

वहीं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया की 07.06.2023 को समय करीब 3 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ढ़ाका थाना क्षेत्र में कुछ साईबर अपराधी फर्जी ए०टी०एम० कार्ड एवं ए०टी०एम० स्वैप मशीन का प्रयोग कर ठगी के कार्य में संप्लित रहते हैं। 

प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिकरहना के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये साईबर अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए ढ़ाका थाना क्षेत्र स्थित बैरगनिया मोड़ के पास से 05 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र व गोली सहित दूसरे के नाम से निर्गत 58 एटीएम कार्ड एटीएम कार्ड मशीन एक ही व्यक्ति के नाम से निर्गत 03 आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया हैं। 

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बरामद सामानों के संबंध में बताया गया कि बरामद एटीएम कार्ड कार्ड स्वीप मशीन का उपयोग कर सीधे-साधे लोगों को विश्वास में लेकर उनके खाते से अवैध रूप से रूपये की निकासी करने का कार्य करते है तथा थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। 

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी पूर्व में भी जेल जा चूके हैं। बरामद आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के संबंध में ढ़ाका थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। वही गिरफ्तार अपराधी दीपक कुमार सहनी पे०- सुरेश सहनी, मनीष कुमार पे०- उमाशंकर सहनी, हेमन्त कुमार पे० - सोहरत सहनी, गूड्डू कुमार रजक पे० - लखीन्द्र रजक,सुनील कुमार पे०- नरेश राय, को गिरफ्तार किया गया है।

वही उसके पास से देशी कट्टा एक कारतूस एक एटीएम कार्ड 58 एटीएम कार्ड स्वीप मशीन एक मोटरसाईकिल तीन मोबाईल फोन पांच आधार कार्ड तीन (एक ही व्यक्ति का) बरामद किया गया है। 

वही छापामारी टीम में श्री राज, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर मोतिहारी अशोक कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, ढ़ाका मुकेश चन्द्र कुअर, पु०नि० - सह - थानाध्यक्ष, ढ़ाका थाना जिला आसूचना इकाई ढ़ाका थाना सशस्त्र बल मौजूद थे।

श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक महा कैंप का किया गया आयोजन, सभी योजनाओं की दी गई जानकारी

 

मोतिहारी : आज 6 जून को श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में संयुक्त श्रम भवन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक महा कैंप का आयोजन किया गया! उक्त कैंप के विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर, नगर निगम प्रीति कुमारी एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी श्री लालबाबू प्रसाद थे! 

सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा उक्त कैंप में श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई और श्रम अधीक्षक द्वारा मेयर और उपमेय नगर निगम मोतिहारी से अनुरोध किया गया कि अपने स्तर से भी उक्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान की जाए ताकि निर्माण श्रमिकों एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सभी प्रकार की चलाई जा रही योजनाओं से आच्छादित कराया जा सके! 

उक्त कार्यक्रम में मेयर और उप मेयर नगर निगम मोतिहारी के अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कल्याणपुर सरफराज अहमद खान, व्यवसायिक संघ के प्रतिनिधि, विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि तथा श्रमिक गण उपस्थित थे! उक्त कार्यक्रम में बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 के अंतर्गत आच्छादित किए गए 2 लाभुकों को मेयर एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी के द्वारा डमी चेक प्रदान किया गया! 

साथ ही मेयर एवं उप मेयर, नगर निगम मोतिहारी के हाथों से संयुक्त श्रम भवन, मोतिहारी के कैंपस में पौधारोपण किया गया!

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर जिला एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 6 जून 2023 को जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार में राजस्व विभाग से संबंधित विषयों पर जिला एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

समीक्षा के क्रम में राजस्व से संबंधित मामलों यथा दाखिल खारिज /परिमार्जन /जमाबंदी अपडेशन/ सी डब्ल्यू जे सी/ एम जे सी/भू -अर्जन /भूमि की उपलब्धता/ जमाबंदी स्कैनिंग एवं अतिक्रमण वाद आदि कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि भू-अर्जन की योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए।

अपर समाहर्ता महोदय ने बताया कि जिला राजस्व विभाग द्वारा कार्य प्रगति की उपलब्धि निम्नवत् है:-

म्यूटेशन 94.14% 

परिमार्जन 99.61% 

एलपीसी 99.03%

उन्होंने बताया कि कोर्ट मामले 117 वाद में से 86 लंबित है। लंबित वादों के निष्पादन के पश्चात राज्य में मोतिहारी जिले का स्थान प्रथम हो जाएगा। लोक भूमि अतिक्रमण ऑनलाइन अपडेशन में प्राप्त परिवाद 449, निष्पादन 355 ,लंबित 94 सार्वजनिक जल संरचना तालाब, पाईन, आहर ,नहर, ट्रेच को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त किया गया । 5288 में से 4565 पूर्ण, उपलब्धि 87.5% जमाबंदी अपडेशन 347285 में से 322406 का निष्पादन । अवशेष 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने एवं कब्रिस्तान घेराबंदी मामले का निष्पादन हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी जिले में भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित 4 कमरों का सुसज्जित निरीक्षण भवन का किया गया उद्घाटन

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों द्वारा उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के तहत मोतिहारी जिले में भवन निर्माण विभाग द्वारा नवनिर्मित 4 कमरों का सुसज्जित निरीक्षण भवन का उद्घाटन किया गया ।

निरीक्षण भवन, जिला खेल भवन, मोतिहारी के समीप स्थित है ।

इसके अतिरिक्त 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया:-

1-आईटीआई भवन ,अरेराज, लागत  ₹27 करोड़ ।

2- सद्भाव मंडप, छौड़ादानों ,लागत 70 लाख रुपया ।

 3- केंद्रीय कारा परिसर ,मोतिहारी में 50 बेडेड पुरुष कक्षपाल बैरक निर्माण, लागत दो करोड़ 45 लाख ।

 4- केंद्रीय कारा परिसर , मोतिहारी में 30 बेडेट का महिला कक्षपाल बैरक निर्माण, एक करोड़ 62 लाख ।

5- तुरकौलिया में 520 बेडेड अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण, लागत ₹44 करोड़।

डकैती लूट की योजना बना रहे 05 अपराधकर्मी हथियार,गोली एवं लूटी गई मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार

 

मोतिहारी। 

16:00 बजे सूचना प्राप्त हुआ की रक्सौल-घोड़ासहन कैनॉल रोड़ के उत्तर स्थित फुलवारी में कुछ अपराधकर्मी हथियार गोली से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एकत्रित हो रहे हैं।

प्राप्त सूचना के सत्यापन कि आदापुर थानाक्षेत्र हेतु कान्तेश कुमार मिश्रा, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,रक्सौल एवं आस-पास के थानो को अलर्ट करते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए रक्सौल-घोड़ासहन कैनॉल के उत्तर स्थित प्रवीण सिंह के फुलवारी का चारो ओर से घेराबन्दी करते

फुलवारी में उपस्थित 05 अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र, गोली एवं लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा पूछताछ के दौरान थानाक्षेत्र में दिनांक-29.04.2023 घटित लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुये बरामद मोटरसाईकिल को हथियार के बल पर

लूटने की बात स्वीकार किया गया हैं।

उक्त संदर्भ में आदापुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा हैं। वही गिरफ्तार अपराधी सन्नी कुमार, राजा पासवान, साबीर अली, कृष्णा कुमार, विक्की कुमार, पे०-पिन्टु पासवान, सा०-बड़ा बरियारपुर, थाना-छतौनी,कांडो का उद्भेदन आदापुर थाना कांड संख्या-123/2023, दिनांक-01.05.2023 (लूट की घटना) दर्ज है वही अपराधी के पास के देशी कट्टा दो कारतूस चार लूटी गई हिरो स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल एक खटका चाकू एक बरामद किया गया है।