Bhadohi

Jun 09 2023, 12:46

*अस्पताल संचालकों पर केस दर्ज करने का निर्देश*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के चार निजी अस्पताल संचालकों पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने कार्रवाई की‌। उन्होंने मानक के खिलाफ चल रहे चारों निजी अस्पतालों के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। अवैध तरीके से चल रहे निजी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग अभियान चला रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने औराई, भदोही, गोपीगंज और जंगीगंज के चार निजी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए संबंधित सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिया है। इसके पहले मुख्य चिकित्साधिकारी ने आठ अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई की थी। सीएमओ ने बताया कि जांच में मानक के विपरित मिलने पर चार निजी चिकित्सालयों के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश दिया गया है।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:43

*मानसून ने एक हफ्ते की देरी के साथ केरल में दस्तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून तक आने के आसार*


नितेश श्रीवास्तव

मानसून ने निर्धारित तिथि से सात दिन के विलंब के साथ बृहस्पतिवार को केरल में दस्तक दे दी। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि केरल के ज्यादातर हिस्सों तथा दक्षिण तमिलनाडु में मानसूनी बारिश दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों के दौरान मानसून के पूर्वोत्तर में भी दस्तक देने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा, जिस रफ्तार से मानसून ने केरल में दस्तक दी है। वह देश के अन्य हिस्सों में मानसून के पहुंचने के अच्छे संकेत हैं।

हालांकि अगले एक सप्ताह के दौरान बनने वाली स्थितियां मानसून की प्रगति तय करती है। मौसम विभाग का कहना है कि केरल में मानसून के देरी से आगमन का उत्तर भारत में उसके पहुंचने से सीधा संबंध नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून दक्षिण अरब सागर के शेष हिस्सों और मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों तथा समूचे लक्षद्वीप क्षेत्र, केरल के अधिकतर क्षेत्र, दक्षिण तमिलनाडु के अधिकतर हिस्सों,मन्नार की खाड़ी और दक्षिण पश्चिम, मध्य एवं उत्तर पूर्व बंगाल की ओर बढ़ रहा है।

कहां कब मानसून दे रहा दस्तक

केरल 08 जून, महाराष्ट्र 10 जून,झारखंड 15 जून,बिहार 15 जून,उत्तराखंड 20 जून,पूर्वी उत्तर प्रदेश 20 जून,पश्चिमी उत्तर प्रदेश 25 जून,दिल्ली 28 जून,हरियाणा 30 जून

तक मानसून दस्तक दे देगा।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:40

राहत भरी खबर : प्री - मानसून की दस्तक 11 जून के बाद होगी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में आगामी सप्ताह में प्री - मानसून का असर 11 से 16 जून के बाद देखा जा सकता है क्योंकि केरल में मानसून का एंट्री एक सप्ताह की देरी से बृहस्पतिवार को हुआ है। जिले में मानसून की तिथि जून के तीसरे सप्ताह में किसी समय हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि केरल तट पर बादलों का बनाना शुरू हो गया है। 10 जून से बंगाल की खाड़ी से सटे क्षेत्रों में दबाव क्षेत्र कम होगा। इससे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के क्षेत्रों में तापमान और हवाओं की दिशा में बदलाव देखा जाएगा। बताया कि जिले में 11 से 16 जून के बीच प्री - मानसून की बारिश होगी।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:38

*सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की बढ़ी भीड़*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम में तल्खी और सहालग की वजह से भागदौड़ बढ़ने पर लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वजह है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। जिसके चलते मरीजों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।

शुक्रवार को महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल की ओपीडी में 816 मरीजों ने इलाज कराया। इनमें पेट दर्द, उल्टी - दस्त और बुखार पीड़ितों की संख्या ज्यादा थी। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि इस मौसम में बेहद संयमित भोजन करना और खूब पानी पीना चाहिए।

Bhadohi

Jun 09 2023, 12:27

*धूप से झूलस रही सब्जी की फसल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।तपती धूप से मौसमी सब्जी की फसल झूलस जा रही है। तीखी धूप व पर्याप्त पानी न मिलने से खेतों में चौराई,पालक, भिंडी,करैला व कदू की सफल सूख जा रही है।

सिंचाई के दो - चार दिन बाद ही खेतों में दरारें फटना शुरू हो जा रहा है। कंदा की फसल झूलसती जा रही है। कृषकों की मानें तो धूप इतना तेज हो रहा है कि सिंचाई में थोड़ा विलंब हुआ नहीं कि फसल झूलसने लग जा रही है।

Bhadohi

Jun 08 2023, 14:40

*लू और तपिश से बढ़े डायरिया के मरीज*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। चुभती गर्मी व लू के थपेड़ो ने अब अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पारे के लगातार बढ़ने से बच्चों व बुजुर्गो की सेहत पर ज्यादा असर पड़ है। लोग वायरल बुखार व डिड्राड्रेशन से पीड़ित होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। हालात यह है कि वर्तमान में अस्पताल ऐसे मरीजों से पटे पड़े हैं। 

ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देख चिकित्सक भी हलकान है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय हो सीएचसी - पीएचसी हर जगह इन बीमारियों से ग्रसित काफी संख्या में मरीज भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं। वायरल बुखार व त्वचा से पीड़ित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ प्रदीप कुमार की मानें तो जून माह में भीषण गर्मी पड़ने से लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 

अस्पताल के वार्ड में एक दर्जन से ज्यादा ज्यादा डायरिया से पीड़ित हैं। ये उल्टी, दस्त, डायरिया, पेट दर्द,व बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा विभिन्न रोगो से परेशान ढाई सौ से तीन सौ मरीजों का रोजना पंजीकरण हो रहा है।

ऐसे करें रोगी से बचाव

घर से बाहर निकलते समय सिर पर टोपी या रुमाल रखें। पानी तरल पदार्थ का सेवन बराबर करते हैं। मौसम फल संग तरबूजा, ककड़ी व खीरा का सेवन करें। काम करते समय पानी की बोतल पास में रखें। दही व लस्सी का भरपूर उपयोग करें। पानी में नमक डालकर पीएं। बच्चे डायरिया की चपेट में आते हैं तो ओआर‌एस का घोल देते रहें।

डायरिया के ये हैं लक्षण

सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि जी मिचलाना, पेट में मरोड़ आना,लूज मोशन,सूजन बुखार आना ये सब डायरिया के लक्षण है। इस बीमारी से बचाव के लिए खूब पानी पिएं तीखी धूप में घर से बाहर निकलने से बचें

Bhadohi

Jun 08 2023, 13:50

*कारपेट एक्सपो के निर्माण में धांधली की हाेगी जांच*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।एक तरफ कारपेट एक्सपो मार्ट में अक्तूबर में होने वाले फेयर की तैयारी तेजी चल रही है। वहीं, दूसरी तरफ कारपेट एक्सपो मार्ट के निर्माण में धांधली की शिकायत की गई है। मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने शासन से कारपेट एक्स्पो मार्ट में निर्माण में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को संज्ञान में लेकर संयुक्त आयुक्त उद्योग (हस्त एवं निर्यात प्रोत्साहन) सर्वेश्वर शुक्ला ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है।

भदोही के कालीन निर्यातकों को बेहतर मंच देने के लिए 31 दिसंबर 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारपेट एक्स्पो मार्ट का उद्घाटन किया गया था। बीते साल इस मार्ट में ही जिले का पहला फेयर कराया गया था। अब इसके निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए मड़ियाहूं विधायक ने बीते साल दिसंबर में शासन से शिकायत की थी। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

इसमें संयुक्त आयुक्त उद्योग मिर्जापुर मंडल को अध्यक्ष और उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र भदोही को सदस्य सचिव नामित किया है। वहीं, सदस्य के रूप में मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रतिनिधि बीडा, भदोही, प्रबंध निदेशक यूपीएसआईसी कानपुर और कोषाधिकारी प्रतिनिधि भदोही को सदस्य बनाया गया है। संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला ने जांच समिति से मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, भदोही उमेशचंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। कमेटी जल्द ही जांच कर आख्या प्रस्तुत करेगी।

Bhadohi

Jun 08 2023, 13:43

*10-11 जून को आंधी के आसार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी 10 और 11 जून को प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य अंचल में कहीं - कहीं धूल भरी आंधी और गरज - चमक के साथ छिटपुट बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा अन्य दिनों में पश्चिमी, पूर्वी, मध्य और बुन्देलखण्ड अंचलों में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा।

दिन व रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है। प्रदेश के विंध्य और बुन्देलखण्ड के कुछ जिलों में आज से 10 जून के बीच लू चलने तथा पूर्वी, पश्चिमी, और मध्य उत्तर प्रदेश के अंचलों में उत्तर पश्चिमी हवाएं औसत से तेज रफ्तार से चलने के आसार हैं।

Bhadohi

Jun 08 2023, 13:33

*जिले में रोपे जाएंगे 14 लाख पौधे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।मानसून सत्र में बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर कालीन नगरी हरी-भरी बनाई जाएगी। इस बार जिले में करीब 14 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग की 18 नर्सरियों में 20 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। वहीं, 27 विभागों को पौधरोपण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बार जुलाई में पूरे जिले में 13 लाख 95 हजार 60 पौधे लगाए जाएंगे।

पिछले साल की अपेक्षा इस बार दस हजार अधिक पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसको लेकर वन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। वन विभाग के तीन रेंज ज्ञानपुर, भदोही और औराई के अधीन 18 नर्सरियों में 25 प्रजातियों के करीब 20 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। मानसून आने के 20 दिन बाद पौधरोपण का काम शुरू होगा। सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वन विभाग पौधे उपलब्ध कराएगा। ग्राम्य विकास विभाग को सबसे ज्यादा पांच लाख 31 हजार पौधे रोपने का लक्ष्य मिला है। इसके बाद वन विभाग 3.50 लाख और कृषि विभाग 1.60 लाख पौधे लगाएगा।

Bhadohi

Jun 07 2023, 19:15

*डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण जताया नाराजगी चिकित्सकों को लगाई फटकार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने आज अचानक जिला अस्पताल में पहुंचकर इमरजेंसी व ओपीडी वालों का निरीक्षण किया इस दौरान खामियां मिलने पर जहां नाराजगी जताई तो वही चिकित्सकों को करा फटकार भी लगाया है कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने दवा स्टोर रूम को भी देखा और बाहर की दवाइयां न लिखने का सख्त निर्देश दिया।

बता दें कि डीएम गौरांग राठी ज्ञानपुर नगर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए जहां पर हड़कंप की स्थिति बन गई और डीएम ने ओपीडी दवा पर्ची एवं इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली जीत पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सकों को फटकार लगाई और कहा कि अगर इस तरह से दोबारा गलती पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने सीएमओ डॉ संतोष चक को निर्देश दिया कि जो चिकित्सक अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और अस्पताल में जो चिकित्सक लंबे समय से छुट्टी लिए हैं उनके प्रति भी नाराजगी जताई है डीएम के अस्पताल में निरीक्षण चिकित्सकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।