न्यूज अपडेट :बिहार नवादा से आ रही जमशेदपुर बस चांडिल के शहरबेड़ा एन एच 33 हाइवे में दुर्घटनाग्रस्त, 5 यात्री गंभीर रूप से घायल, दो गंभीर


सरायकेला:- सरायकेला खरसावाँ जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 स्थित चिलगू शहरबेड़ा में शुक्रवार तड़के सुबह 3:40 बजे बिहार नवादा से टाटा लौट रही शिव शक्ति बस ने ट्रेक के पीछे से सीधे जोरदार टक्कर हो गया । बस के आगे चल रहे टिप ट्रेलर से होने के चलते बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । जिससे बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है सभी घायल को एम जीएम हॉस्पिटल भेजा गया शिव शक्ति बस की चालक फसे रहे सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू करके निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादा से चलकर शिव शक्ति बस टाटा की ओर आ रही थी इस बीच चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH33 चिलगू शहर बेड़ा के पास तेज रफ्तार बस ने पीछे से टिप ट्रेलर में जोरदार टक्कर मारी । टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए ।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में कुल 45 यात्री सवार थे । प्रयास लगाए जा रहे हैं कि तड़के सुबह ड्राइवर को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ होगा । घटना की सूचना मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को १०८ एंबुलेंस द्वारा जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। 

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया ।

केबिन में सवार यात्री हुए गंभीर रूप से घायल

घटना के संबंध में पुलिस द्वारा बताया गया है कि बस के केबिन में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि घटना के बाद सभी घायलों का इलाज कर जा रहा है और बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरे बस के माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाया गया है।

आज करेगें सराईकेला समाहरणालय में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव बैठक


सरायकेला : आज पूर्वाहन 4:30 बजे समाहरणालय स्थित सभागार में सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार की अध्यक्षता में कृषि विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गयी है।

आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा में माहवारी सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण

पटमदा : पटमदा प्रखंड के +2 आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा में बुधवार को छात्राओं केबीच माहवारी सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान माहवारी के बारे में जमशेदपुर से आये पैडमैन के नाम से प्रसिद्ध तरुण कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। 

तरुण ने माहवारी के दौरान होनेवाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन के बारे में बताते हुए कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक नियम है। उन्होंने छात्राओं को माहवारी के दिनों में साफ-सफाई पर ध्यान रखने को कहा। क्योंकि साफ सफाई नहीं रखने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

 उन्होंने माहवारी के दौरान छात्राओं को पौष्टिक आहार युक्त भोजन करने को कहा

इस दौरान प्रोजेक्टवाला कंपनी द्वारा विद्यालय के छात्राओं के बीच 100 रियूजेबल पैड दान किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार, विवेकानंद दरीपा, रथुनाथ महतो, जयंत रजक, प्राण कृष्ण कुंभकार, स्वेता महतो, तिलोकतमा कुमारी व नम्रता कुमारी आदि उपस्थित थे।

सरायकेला :: टाटा रांची हाईवे पर बिहार से जमशेदपुर आ रही शिव शक्ति ट्रेवल्स यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल,चालक को भी लगी चोट


सराईकेला: टाटा -रांची हाईवे पर शिव शक्ति ट्रेवल्स यात्री बस बिहार से जमशेदपुर जाने के क्रम मे एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।इस सीधे टक्कर में दर्जनों यात्री घायल हो गए। सभी को एमजीएम हॉस्पिटल स्थानीय लोगो के सहयोग से भर्ती कराया गया ।इस दुर्घटना के बाद चालक गाड़ी में आधे घंटे तक फसे रहे ।जिसे रेस्क्यू करके निकलता गया।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार से शिव शक्ति ट्रेवल्स बस जमशेदपुर आ रही थी इसी के दौरान यह घटना घटी। आज सुबह तड़के 4.,20 मिनट के आसपास चांडिल थाना क्षेत्र में एन एच 33 शहरबेडा दलमा मोड़ के पास चालक ने ट्रक को जोरदार टक्कर मारी जिससे बस के सामने की हिस्सा को काफी ओर क्षति पहुंची।

आगे बैठे यात्री ज्यादा घायल हो गए ।इस भीषण सड़क दुर्घटना में दर्जनों लोगो घायल हो गए चालक भी गाड़ी में फसे रहे । चांडिल थाना हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंच कर जानमाल की सुरक्षा में लगे रहे तथा सभी घायल यात्री को जमशेदपुर एमजीएम हॉस्पिटल भेजा गया ।

मन का मिलन पखवाड़ा में दो बिछड़े दंपती एक हुए , दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर साथ रहने का वचन दिया


सरायकेला : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा आयोजित मन का मिलन पखवाड़ा के तहत मिडियेटर कृष्णा जी प्रसाद ने डालसा कार्यालय में गुरूवार को दो बिछड़े हुए परिवार को मिडियेशन द्वारा मिलवाने का काम किया । ये दोनो नव दंपति पिछले दो साल पूर्व प्रेम विवाह किए थे और बाद में दोनों के परिवार के सहमति से भी हिन्दू रीति रिवाज से शादी की मान्यता दी गई थी । लेकिन शादी के चार माह बाद से ही दोनों के बीच आपस में उत्पन्न कुछ विवाद के चलते दोनों एक साथ न रहकर अलग अलग रह रहे थे । विवाद इतना बढ़ गया था कि इनका मामला कोर्ट तक पहुंच गया । 

मन का मिलन पखवाड़ा में कोर्ट से यह मामला मिडियेशन के लिए न्याय सदन में भेजा गया , जहां डालसा सचिव नीतिश निलेश सांगा के सफल निर्देशन में और मिडियेटर कृष्णा जी प्रसाद के सकारात्मक प्रयास से दोनों पक्षों को आपसी समझौता द्वारा विवाद को समाप्त कराया गया। अंततः दोनो पछों की उपस्थिति में नव दंपति आपसी मतभेद को भूलकर एक साथ रहने को राजी हुए। लड़का, लड़की ने न्याय सदन में ही एक दूसरे को फूल माला पहनाकर पति, पत्नी के रुप में एक साथ रहने की सहमति जताई और इस खुशी में दोनों ने एक दूसरे को मिठाई भी खिलाए । 

लड़का पक्ष जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि लड़की पक्ष वाले रांची जिला अन्तर्गत सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । वहीं लड़का व लड़की का नाम क्रमशः संतोष कुमार गुप्ता एवम निधि गुप्ता है ।

सराईकेला: चौका मंडल के नवतनडीह में भाजयुमो ने किया नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन


सांसद संजय सेठ,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी व बिनोद राय ने किया नव मतदाताओं को प्रेरित

सरायकेला : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरुवार को चौका मंडल के झाबरी पंचायत अंतर्गत नवतनडीह में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रांची लोकसभा के सांसद संजय सेठ व विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद संजय सेठ ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष के बारे में बताया व अभिभाषण में नवयुवा मतदाताओं को प्रेरित किया और उन्हें नवीनतम राजनीतिक मुद्दों के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया।

 भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नव मतदाताओं को राजनीति में भागीदारी लेने की आवश्यकता है। युवा शक्ति हमारे देश की सबसे मूल्यवान संपदा है और भाजपा युवा मोर्चा उन्हें सशक्त बनाने का संकल्प रखती है। हमारा लक्ष्य है कि हर नव मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझे और सक्रियता से शामिल होकर देश के विकास में योगदान दें। 

नव मतदाता सम्मेलन के प्रदेश संयोजक सह भाजपा नेता बिनोद राय ने कहा कि हम युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है और खासकर नव मतदाताओं को क्योंकि आप सबने भली-भांति देखा यह कैसे झामुमो और कांग्रेस सरकार ने सांठगांठ करके युवाओं को नौकरी व रोजगार भत्ता देने के नाम पर ठगा है । उनकी सरकार को 4 वर्ष होने वाले हैं लेकिन युवाओं के लिए कुछ नहीं किया।

 उन्होंने कहा हमेशा नया नया पेच में युवाओं को फसाया है अगर इनका बस चले तो युवाओं को कटोरा देकर भीख मांगने को कह कर हेमंत सरकार रोजगार का नाम दे देगी। इस अवसर पर भाजयुमो नेता विनोद राय, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, मंडल अध्यक्ष मोतीलाल कुम्भकार, कैलाशपति पांडेय, मिलन सिन्हा, सुश्री श्वेता, कैलाश प्रमाणिक, पतिराम मांझी, आकाश महतो, शिव शंकर महतो, विनय कृष्ण राजू आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व हजारों नव मतदाता उपस्थित थे।

दिवंगत पत्रकार के 11वीं पुण्यतिथि पर सामाजिक दायित्व विषय पर होगा परिचर्चा का आयोजन

सरायकेला : दिवंगत पत्रकार सुभाष जी की 11वीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों के सामाजिक दायित्व विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है। चांडिल बाजार स्थित होटल राहुल पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद परिचर्चा का आयोजन होगा।

 चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पत्रकारों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, राजनीतिक दलों के नेता व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को चांडिल में पत्रकारों की बैठक पत्रकार सुमंगल कुंडू की अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 जून रविवार को सुबह नौ बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।परिचर्चा में जनप्रतिनिधियों के अलावा राजनीतिक दलाें के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिक व पत्रकार भी अपने विचार रखेंगे। बैठक में पत्रकार विश्वरूप पंडा, प्रकाश, जगन्नाथ चटर्जी व दिलीप कुमार शामिल थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न


बैठक में उपायुक्त नें विभन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का किया समीक्षा

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी से उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कृषि, पशुपालन,मत्स्य, भूमि संरक्षण, मनरेगा योजना, आवास योजना एवं प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का क्रमवार समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में गति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने , विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य में गति लाने तथा सरकार के जन कल्याणकारी योजना के तहत छूटे लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करने के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने आवास योजना अंतर्गत (2016-2023) तब तक 3048 पेंटिंग आवास निर्माण कार्य में गति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करने तथा लाभुक को लंबित कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा लक्ष्य निर्धारित कर आवास निर्माण के लंबित कार्य को पूर्ण करें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करें ताकि योजनाएं निर्धारित समयावधि में पूर्ण की जा सके। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कुचाई एवं कुकड़ू प्रखंड के सुदूर गाँव में मनरेगा योजना के संबंध में जानकारी दें छूटे हुए लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने ऑनगोइंग स्कीम के तहत पूर्व की योजनाओं में पेमेंट स्टेटस डालकर क्लोज करने की बात कही, वही पेंडिंग स्कीम के तहत छोटे-छोटे योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा लंबित कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त नें कहा योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक करे साथ ही विभिन्न योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुनवता की जानकारी ले ताकि योजनाओ को समयावधी में पूर्ण कर सरकार के उदेश्य को पूर्ण किया जा सके।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न पंचायतों में 5 से अधिक योजनाएं संचालित कर मानव सृजन की संख्या बढ़ाने, अमृत सरोवर योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत सभी प्रखंड, पंचायतो में अभियान चलाकर शेष बचे लाभुकों को चिन्हित कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 अन्तर्गत चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


सरायकेला :- उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत "चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो" अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान प्रैजेन्टेशन के माध्यम से किशोरियों एवं महिलाओं विशेषकर 10 से 19 आयु वर्ग की किशोरियों में महावारी के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियों से सभी को अवगत कराया गया। 

जिलास्तरीय कार्यशाला को उप विकास आयुक्त नें संबोधित करते हुए कहा कि चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना है। स्वच्छता पर आधारित इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को स्वच्छ रहने की आदतों के प्रति जागरूक किया जायेगा तभी महिलाएं स्वस्थ्य रहेगी। 

आगे उन्होंने कहा कि हम सभी यह जानते हैं कि माहवारी हमारी समाज का अभिन्न अंग है इसे कैसे अपने समाज व परिवार में प्रोपर प्रबंधन की जानकारी होनी चाहिए। चुप्पी तोड़ो स्वस्थ्य रहो अभियान का मुख्य उदेश्य है कि इसके बारे में बात करते हुए कैसे महिलाओं खासकर 10 से 19 वर्ष की किशोरियों को जागरूक की जाए उन्हें साफ-सफाई हाईजिन के अलावा सैनेट्री पैड के उपयोग, उपलब्धता, एफोर्डेबल एवं रिसाईकल कैसे कर सकते हैं या नहीं इस पर कार्य करने की आवश्यकता है। 

आज किशोरियों एवं महिलाओं में सबसे ज्यादा एनिमिया की शिकायत पायी जाती है क्योंकि प्रोपर बिटामिन भोजन व न्युट्रिशियन उन्हें नहीं मिल पाता है। वर्तमान में हम सभी देखते हैं कि घर की महिलाएं सभी सदस्यों के भोजन करने के बाद भोजन करती है। ऐसे मे आवश्यक है कि सभी साथ में बैठकर भोजन करें, ताकि सही पोषण के साथ उन्हें मान-सम्मान मिले। 

वहीं दूसरी ओर दहेज कूप्रथा को खत्म करने में हम सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है और बेटियों को स्वावलंबी व शिक्षित बनाने की जरूरत है। आज एकदिवसीय कार्यशाला एक बैठक न बनकर सिमित रहे बल्कि जमीनी स्तर पर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, एएनएम की टीम को सक्रिय करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सही मायने में महिलाओं को जागरूक किया जा सके।

कार्यशाला के दौरान श्री गागराई नें कहा की किशोरियों एवं महिलाओं में माहवारी संबंधी स्वच्छता के स्तर पर अभी भी काफी सुधार की आवश्यकता है। ऐसे में इस अभियान के माध्यम से घर-घर जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया जाय। 

उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में इस विषय पर आज भी महिलाए बात नही करती है तथा उन्हें इस विषय पर जानकारी देने वाले को भी आधी-अधूरी जानकारी होती है। ज्यादातर किशोरी लड़कियां सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रथाओं से अनभिज्ञ रहती है जिसके कारण असुरक्षित एवं गलत माहवारी प्रथाओं को अनजाने में अपना लेती है जिसके गंभीर हानिकारक प्रभाव किशोरियों पर पड़ता है। ’’चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो’’ अभियान के अंतर्गत तिथिवार गतिविधियों को सुनिश्चित कर महावारी संबंधित गतिविधियों को जिला स्तर, प्रखण्ड स्तर व पंचायत स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ कर जागरूक करें।

कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त नें सभी को दिलाया माहवारी स्वच्छता शपथ ।

हम झारखण्ड के निवासी अपने राज्य की सभी किशोरियों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य और कुशल जीवनशैली को प्रभावी बनाने के लिए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरुकता, ज्ञान और सुविधाओं तक उनकी पहुंच को महत्त्वपूर्ण मानते हैं। चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो, अभियान में अपनी सक्रीय भूमिका और भाजीवरी सुनिश्चित करते हुए हम यह लेते हैं की

ऽ किशोरियों और महिलाओं को हर संभव प्रयासों से जागरूक करेंगे। 

ऽ माहवारी के दौरान उन तक नियमित रूप से सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता तथा सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करेंगे।

ऽ अपने आस-पास, अपने परिवार तथा समुदाय में माहवारी से जुडी भ्रांतियां और मिथक को हर संभव प्रयास से तोड़ते हुए सही ज्ञान और जागरूकता फैलाने में पूर्णत सहयोग प्रदान करेंगे। 

ऽ हम किशोरियों और महिलाओं को माहवारी ठोस कचरे का उचित निपटान हेतु जागरूक करेंगे।

ऽ हम माहवारी के दौरान सभी किशोरियों और महिलाओं में नियमित तौर से साबुन के द्वारा हाथ धुलाई को प्राथमिकता देंगे। 

ऽ हम माहवारी में सही खान पान तथा पोषण को महत्व देंगे।

ऽ हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठ और ईमानदारी से करेंगे।

 

ऽ हम अपने समुदाय और जिला में स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण का निर्माण के सपने को साकार करने के लिए तन-मन से योगदान करेंगे और अभियान को सफल बनाएंगे।

ऽ हम अपने जिले की सभी किशोरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के प्रति समर्पित हैं।

इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ कार्यपालक अभियंता, सरायकेला श्री रंजीत ठाकुर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित रहे।

सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा सरायकेला सदर अस्पताल के परिसर के अंदर नेक नागरिक (Good Samaritan) एवम हिट एंड रन के प्रति जागरूक किया गया

सरायकेला :- जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला खरसावां श्री दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सदर अस्पताल परिसर में नेक नागरिक (Good Samaritan) एवम हिट एंड रन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान 

*Good Samaritan के बारे में बिंदुवार जानकारी साझा करते हुए बताया गया की मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुचाने वाले नेक नागरिक (Good Samaritan) को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित राशि के रूप में 2,000/-(दो हजार) रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। 

साथ ही किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को जानचोपरान्त परिवाहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा (Good Samaritan) को सम्मान राशि के रूप में पांच हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का भी प्रावधान किया गया है। 

बताया गया की इसके लिए दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है। उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत सम्मानित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की बिंदुवार विस्तार पूर्वक जानकारी साझा कर योजनाओं के तहत अन्य लोगो को भी जुड़ने हेतु प्रेरित करने की अपील की गईं साथ ही साथ हिट एंड रन के बारे में बिस्तर पूर्वक जानकारी दी गईं। बताया गया की किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000 (दो लाख ) एवम गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) मुआवजा का प्रावधान है साथ ही लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट और भारी वाहन चालक को सीट बेल्ट पहने की नसीहत दी गई। 

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा,सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह , सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार शामिल थे।